Ashok Leyland डीलरशिप कैसे ले Ashok Leyland Dealership Kaise Le Hindi

Last updated on April 18th, 2024 at 01:15 pm

Ashok Leyland डीलरशिप कैसे ले Ashok Leyland Dealership Kaise Le Hindi

Ashok Leyland एक भारतीय Automobile कंपनी है जिसका मुख्यालय Chennai, India में है। इसका स्वामित्व Hinduja Group के पास है यह भारत में दूसरा सबसे बड़ा Commercial Vehicle निर्माता है यह कंपनी सन 1948 में शुरु की गयी थी  और यह कंपनी दुनिया में बसों  की चौथी सबसे बड़ी  Manufacturer कंपनी है और दुनिया भर में ट्रकों  की 10वी सबसे बड़ी ट्रक बनाने वाली कंपनी है आज यह कंपनी 9  प्लांट चला रही है और Ashok Leyland industrial and marine applications के लिए spare parts और engines बनाती है |

इस कंपनी ने वित्त वर्ष 2016 में लगभग 140,000 वाहन (M & HCV + LCV) बेचे और FY 2016 में इस कंपनी Market Share 32.1% था अशोक लीलैंड बस सेगमेंट में एक मार्केट लीडर है। ट्रक सेगमेंट में अशोक लीलैंड मुख्य रूप से 16 से 25-टन रेंज पर केंद्रित है तो यदि इस कंपनी की डीलरशिप लेकर बिज़नस किया जाये तो यह एक फायदे वाला बिज़नस है आज इस artical में हम आपको Ashok Leyland Showroom & Authorized Service Centre डीलरशिप  के बारे में विस्तार से बतायेंगे|

Maruti Suzuki डीलरशिप कैसे ले Maruti Suzuki Dealership Hindi

Ashok Leyland डीलरशिप क्या है ( Ashok Leyland Dealership Hindi)

Ashok Leyland Dealership Hindi What Is Ashok Leyland Dealership Hindi Dealership या Franchise के बारे में तो आप जानते होगे यदि नही जानते तो हम थोडा सा बता बता देते है बहुत बड़ी बड़ी कंपनी अपने नेटवर्क को बढ़ाना चाहती है लेकिन वह सभी जगह खुद काम नही कर सकती है तो वह अपने नाम से Branch से ओपन करवाती है और अपने प्रोडक्ट या सेवाओं को बेचने के लिए प्राधिकरण देती है इसे Dealership कहते है इसी तरह Ashok Leyland भी अपनी एजेंसी ओपन करने के लिए Dealership दे रही है 

अशोक लीलैंड Truck and Bus सेल और स्पेयर Part और Truck and Bus सर्विसेज के लिए डीलरशिप देती है और अच्छा कमिशन कंपनी देती है यह कंपनी आज दुनिया में बहुत बड़े लेवल पर बिज़नस करती है और बहुत सी जगह यह कंपनी अपनी एजेंसी ओपन करवाती है |

Asian Paints डीलरशिप कैसे ले Asian Paints Dealership Hindi

Ashok Leyland डीलरशिप के प्रकार ( Ashok Leyland Dealership Type Hindi)

अशोक लीलैंड Ashok Leyland Dealership Type Hindi Ashok Leyland कई प्रकार की डीलरशिप देती है क्योकि कंपनी का बिज़नस मॉडल इतना अच्छा है की यह अपने कस्टमर की अच्छी से अच्छी सुविधा देना चाहती है इसलिए यह कंपनी सभी प्रोडक्ट और सर्विस के हिसाब से अलग अलग डीलरशिप देती है जैसे :-

Ashok Leyland Truck & Bus Agency :- यदि कोई भी व्यक्ति Ashok Leyland की Bus & Truck डीलरशिप लेकर एजेंसी ओपन करना चाहता है तो कंपनी Bus & Truck डीलरशिप अलग से देती है |

  अशोक लीलैंड Ashok Leyland Spare Part Dealership:- कंपनी Bus & Truck के स्पेयर part की डीलरशिप भी देती है यदि किसी के पास कम इन्वेस्टमेंट है तो यह डीलरशिप ले सकते है |

Ashok Leyland Authorized Service Centre :- कंपनी सर्विस सेण्टर की डीलरशिप भी देती है  यदि कोई इस कम्पनी का सर्विसेज सेण्टर भी ओपन कर सकते है |

Note:- कोई भी व्यक्ति यदि सभी चीज की  डीलरशिप एक साथ लेना चाहे तो कंपनी से एक साथ सभी चीज की डीलरशिप ले सकता है |

Ashok Leyland डीलरशिप के लिए निवेश (Ashok Leyland dealership Cost )

Investment Required For Ashok Leyland Dealership Cost यदि कोई भी Ashok Leyland की truck या bus की डीलरशिप लेना चाहता है तो इसके लिए अच्छी इन्वेस्टमेंट की जरुरत पड़ती है और लागत और लोकेशन के उपर निर्भर करती है क्योकि यदि जमीन की बात करे तो जमीन खुद की है तो बहुत से पैसे बच जायेंगे और जमीन खरीदनी  पड़ जाये या किराये पर लेनी पड़ जाये तो बहुत बड़ी इन्वेस्टमेंट करनी पड़ जाएगी और लोकेशन की बात करे तो यदि किसी सिटी के अन्दर एजेंसी ओपन करते है तो वंहा जमीन ज्यादा महंगी मिलेगी और किराया भी ज्यादा देना पड़ेगा

Acer Laptop डीलरशिप कैसे ले Acer Laptop Dealership Hindi

तो ये दो चीजे लागत को कम या ज्यादा कर सकती है इनके साथ कंपनी Brand Security या Security fees भी लागत को प्रभावित करती है और एजेंसी के अन्दर सभी चीजो के लिए अलग cost होती है जैसे :-

Fixed Investment :-

  • Land Cost  = Around  Rs.1 Crore Lakhs To 1.5 Crore (यदि जमीन खुद है तो यह पैसे नही लगेंगे)
  • Agency Building Cost = Around Rs. 30 Lakhs To 40 Lakhs
  • Security Fee  =  Around Rs.10 Lakhs To 20 Lakhs

Variable Investment:-

  • Stock = Depand On Your Budget minimum = Rs.1 Crore Lakhs To 1.5 Crore
  • Staff Salery =  Around Rs.5 Lakh To 10 Lakhs Per Month
  • Other Charge = Minimum Rs. 10 Lakhs

Apollo Tyres एजेंसी कैसे खोले Apollo Tyres Dealership Hindi

Note:- Ashok Leyland Dealership Cost उसके उपर निर्भर करती है की आप किस प्रकार की डीलरशिप लेना चाहते है उपर आपको सभी डीलरशिप एक साथ लेते है उसकी लागत के बारे में बताया है ज्यादा जानकारी के लिए कंपनी से कांटेक्ट कर सकते है |

Ashok Leyland डीलरशिप के लिए Area Requirement

Ashok Leyland Dealership Area Requirement Hindi यदि Ashok Leyland की truck या bus के की डीलरशिप लेते है इसके अन्दर जमीन बहुत अच्छी लोकेशन और कंपनी के According होनी चाहिए company बहुत ज्यादा जमीन की डिमांड करती है जैसे आप किसी भी कार एजेंसी के अन्दर देखते है सब चीजे मिलती है जैसे ; पार्किंग सर्विस सेण्टर, customer के बेठने की जगह सेल्स एरिया आदि तो Ashok Leyland की truck या bus की एजेंसी के अन्दर भी यही चीजे होती है और company इन सभी चीजो के लिए जगह देखती है जिस से कस्टमर को अच्छी सुविधा प्रदान कर सके तो यदि अच्छी जगह सही लोकेशन के उपर है तभी Ashok Leyland Dealership मिल सकती है

  • Lounge = 1000 Square Feet. To  1500 Square Feet
  • Work Area = 2000 Square Feet. To  2500 Square Feet
  • Parking Area For Bikes = 1500 Square Feet. To  2000 Square Feet
  • Space For Performance truck या bus = 2000 Square Feet. To  3000 Square Feet
  • Total Space = 8000 Square Feet. To  12000 Square Feet

जमीन से सबंधित Company Rule

  • जमीन के उपर कोई भी Government Objections नही होना चाहिए |
  • land On Road होनी चाहिए |
  • गाँव के अन्दर कंपनी Franchise Dealership नही देती है|

Dabur डिस्ट्रीब्यूटरशिप कैसे ले Dabur Distributorship Hindi

Ashok Leyland  डीलरशिप के लिए  जरुरी  Document

Document Requirement of Ashok Leyland Dealership :-

Personal Document (PD) :- Personal Document के अन्दर बहुत से डॉक्यूमेंट होते है जैसे :

  • ID Proof :- Aadhaar Card , Pan Card , Voter Card
  • Address Proof :- Ration Card , Electricity Bill ,
  • Bank Account With Passbook
  • Photograph Email ID , Phone Number ,
  • Other Document  

Property Document (PD) :- Property Document के डॉक्यूमेंट चेक किये जाते है

  • Complete Property Document With Title & Address
  • Lease Agreement
  • NOC

Ashok Leyland डीलरशिप के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे

How to Apply for Franchise / Dealership for Ashok Leyland यदि Ashok Leyland डीलरशिप के लिए रजिस्ट्रेशन करना कहते है तो इसके लिए online और ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते है  ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना चाहते है तो निचे स्टेप by स्टेप बतायेंगे की कैसे आप ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते है :

Ashirvad Pipes डीलरशिप कैसे ले Ashirvad Pipes Dealership Hindi

  1. सबसे पहले आप Ashok Leyland की ऑफिसियल वेबसाइट  https://www.ashokleyland.com/en/dealer-opportunity पर जाये |
  2. Home page के ऊपर आपको Network का आप्शन मिलेगा उसके उपर क्लिक करे |

3. फिर आपके सामने एक Page ओपन होगा निचे की तरफ एक Contact का फॉर्म और एक Download का आप्शन मिलेगा अब आपको कंपनी से डीलरशिप कांटेक्ट करना है  तो आप फॉर्म के अन्दर सारी डिटेल भरे और डीलरशिप के लिए फॉर्म अप्लाई करना है तो डाउनलोड के OPTION पर क्लिक करे |

4. Download आप्शन पर क्लिक करते ही रजिस्ट्रेशन फॉर्म ओपन होगा उसको डाउनलोड करे

5. Form पूरा भरे और डाउनलोड आप्शन के ऊपर एक ईमेल दी गयी है उस भरे हुए फॉर्म के साथ सभी डॉक्यूमेंट उस ईमेल पर भेज दे |

5.  कुछ दिन के बाद कंपनी आपसे कांटेक्ट कर लेगी यदि कंपनी को आपको लोकेशन सही लगी तो

Ashok Leyland डीलरशिप के अन्दर प्रॉफिट मार्जिन

Profit margin in Ashok Leyland dealership Hindi यदि प्रॉफिट मार्जिन की बात करे तो कंपनी प्रोडक्ट के उपर अलग प्रॉफिट देती है और सर्विस के उपर अलग प्रॉफिट मार्जिन देती है तो इसके बारे में ज्यादा जानकारी के लिए आपको कंपनी से कांटेक्ट करना पड़ेगा आपको निचे जोन के हिसाब से टोल फ्री नंबर दिए गये है आप कंपनी से कांटेक्ट कर सकते है |

Ashok Leyland  Dealership Contact Number

यदि आप Ashok Leyland से और कोई जानकारी लेना चाहते है तो आप इनके टोल फ्री नंबर पर कॉल करके ज्यादा जानकारी ले सकते है निचे इनका एड्रेस भी दिया गया है |

Head Office (South Zone): Ashok Leyland, Network Development, No.1 Sardar Patel Road, Guindy, Chennai 600 032.
Contact: 09094040990 / 9840851402 / 044 – 22206401 / 044 – 22206296

UP and Rajasthan (North Zone): Zonal Manager – North, Leyland House – IV Floor, Plot no.76, Institutional Area, Sector 32, Gurgaon 122 001
Phone: 0124 4264950 /4629022/4629000.

Goa (West Zone): Zonal Manager – West, Electric Mansion, Appa Saheb Marathe Marg, Prabhadevi, Mumbai 400 025, Maharashtra.
Ph No: 022-24305460/24305093.

Odisha, North East (East Zone): Regional Manager – Kolkata, 1, Auckland Palace, Kolkata 700 017.
Phone no: 033-22831674 / 22831675 / 22831808.

Prince Pipes की डीलरशिप कैसे ले Prince Pipes Dealership Hindi

Ashok Leyland की डीलरशिप Expansion Location ( Ashok Leyland की डीलरशिप  Dealership Hindi)

  • North :- Delhi, Jammu and Kashmir, Uttar Pradesh, Haryana, Himachal Pradesh,  Punjab, and Uttaranchal
  • South :- Kerala, Karnataka, Tamil Nadu, Andhra Pradesh
  • East :-Assam, Meghalaya, Mizoram, Tripura, Arunachal Pradesh, Manipur, Nagaland, West Bengal, Sikkim, Odisha
  • West :-Gujarat, Rajasthan, Maharashtra, Goa
  • Central :-Chhattisgarh, Madhya Pradesh, Bihar, Jharkhand
  • Union Territories :-Pondicherry, Chandigarh, Lakshadweep, Daman and Diu

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top