Last updated on April 18th, 2024 at 01:15 pm
Ashok Leyland डीलरशिप कैसे ले Ashok Leyland Dealership Kaise Le Hindi
Ashok Leyland एक भारतीय Automobile कंपनी है जिसका मुख्यालय Chennai, India में है। इसका स्वामित्व Hinduja Group के पास है यह भारत में दूसरा सबसे बड़ा Commercial Vehicle निर्माता है यह कंपनी सन 1948 में शुरु की गयी थी और यह कंपनी दुनिया में बसों की चौथी सबसे बड़ी Manufacturer कंपनी है और दुनिया भर में ट्रकों की 10वी सबसे बड़ी ट्रक बनाने वाली कंपनी है आज यह कंपनी 9 प्लांट चला रही है और Ashok Leyland industrial and marine applications के लिए spare parts और engines बनाती है |
इस कंपनी ने वित्त वर्ष 2016 में लगभग 140,000 वाहन (M & HCV + LCV) बेचे और FY 2016 में इस कंपनी Market Share 32.1% था अशोक लीलैंड बस सेगमेंट में एक मार्केट लीडर है। ट्रक सेगमेंट में अशोक लीलैंड मुख्य रूप से 16 से 25-टन रेंज पर केंद्रित है तो यदि इस कंपनी की डीलरशिप लेकर बिज़नस किया जाये तो यह एक फायदे वाला बिज़नस है आज इस artical में हम आपको Ashok Leyland Showroom & Authorized Service Centre डीलरशिप के बारे में विस्तार से बतायेंगे|
Maruti Suzuki डीलरशिप कैसे ले Maruti Suzuki Dealership Hindi
Ashok Leyland Dealership Hindi What Is Ashok Leyland Dealership Hindi Dealership या Franchise के बारे में तो आप जानते होगे यदि नही जानते तो हम थोडा सा बता बता देते है बहुत बड़ी बड़ी कंपनी अपने नेटवर्क को बढ़ाना चाहती है लेकिन वह सभी जगह खुद काम नही कर सकती है तो वह अपने नाम से Branch से ओपन करवाती है और अपने प्रोडक्ट या सेवाओं को बेचने के लिए प्राधिकरण देती है इसे Dealership कहते है इसी तरह Ashok Leyland भी अपनी एजेंसी ओपन करने के लिए Dealership दे रही है
अशोक लीलैंड Truck and Bus सेल और स्पेयर Part और Truck and Bus सर्विसेज के लिए डीलरशिप देती है और अच्छा कमिशन कंपनी देती है यह कंपनी आज दुनिया में बहुत बड़े लेवल पर बिज़नस करती है और बहुत सी जगह यह कंपनी अपनी एजेंसी ओपन करवाती है |
Asian Paints डीलरशिप कैसे ले Asian Paints Dealership Hindi
अशोक लीलैंड Ashok Leyland Dealership Type Hindi Ashok Leyland कई प्रकार की डीलरशिप देती है क्योकि कंपनी का बिज़नस मॉडल इतना अच्छा है की यह अपने कस्टमर की अच्छी से अच्छी सुविधा देना चाहती है इसलिए यह कंपनी सभी प्रोडक्ट और सर्विस के हिसाब से अलग अलग डीलरशिप देती है जैसे :-
Ashok Leyland Truck & Bus Agency :- यदि कोई भी व्यक्ति Ashok Leyland की Bus & Truck डीलरशिप लेकर एजेंसी ओपन करना चाहता है तो कंपनी Bus & Truck डीलरशिप अलग से देती है |
अशोक लीलैंड Ashok Leyland Spare Part Dealership:- कंपनी Bus & Truck के स्पेयर part की डीलरशिप भी देती है यदि किसी के पास कम इन्वेस्टमेंट है तो यह डीलरशिप ले सकते है |
Ashok Leyland Authorized Service Centre :- कंपनी सर्विस सेण्टर की डीलरशिप भी देती है यदि कोई इस कम्पनी का सर्विसेज सेण्टर भी ओपन कर सकते है |
Note:- कोई भी व्यक्ति यदि सभी चीज की डीलरशिप एक साथ लेना चाहे तो कंपनी से एक साथ सभी चीज की डीलरशिप ले सकता है |
Investment Required For Ashok Leyland Dealership Cost यदि कोई भी Ashok Leyland की truck या bus की डीलरशिप लेना चाहता है तो इसके लिए अच्छी इन्वेस्टमेंट की जरुरत पड़ती है और लागत और लोकेशन के उपर निर्भर करती है क्योकि यदि जमीन की बात करे तो जमीन खुद की है तो बहुत से पैसे बच जायेंगे और जमीन खरीदनी पड़ जाये या किराये पर लेनी पड़ जाये तो बहुत बड़ी इन्वेस्टमेंट करनी पड़ जाएगी और लोकेशन की बात करे तो यदि किसी सिटी के अन्दर एजेंसी ओपन करते है तो वंहा जमीन ज्यादा महंगी मिलेगी और किराया भी ज्यादा देना पड़ेगा
Acer Laptop डीलरशिप कैसे ले Acer Laptop Dealership Hindi
तो ये दो चीजे लागत को कम या ज्यादा कर सकती है इनके साथ कंपनी Brand Security या Security fees भी लागत को प्रभावित करती है और एजेंसी के अन्दर सभी चीजो के लिए अलग cost होती है जैसे :-
Fixed Investment :-
Variable Investment:-
Apollo Tyres एजेंसी कैसे खोले Apollo Tyres Dealership Hindi
Note:- Ashok Leyland Dealership Cost उसके उपर निर्भर करती है की आप किस प्रकार की डीलरशिप लेना चाहते है उपर आपको सभी डीलरशिप एक साथ लेते है उसकी लागत के बारे में बताया है ज्यादा जानकारी के लिए कंपनी से कांटेक्ट कर सकते है |
Ashok Leyland Dealership Area Requirement Hindi यदि Ashok Leyland की truck या bus के की डीलरशिप लेते है इसके अन्दर जमीन बहुत अच्छी लोकेशन और कंपनी के According होनी चाहिए company बहुत ज्यादा जमीन की डिमांड करती है जैसे आप किसी भी कार एजेंसी के अन्दर देखते है सब चीजे मिलती है जैसे ; पार्किंग सर्विस सेण्टर, customer के बेठने की जगह सेल्स एरिया आदि तो Ashok Leyland की truck या bus की एजेंसी के अन्दर भी यही चीजे होती है और company इन सभी चीजो के लिए जगह देखती है जिस से कस्टमर को अच्छी सुविधा प्रदान कर सके तो यदि अच्छी जगह सही लोकेशन के उपर है तभी Ashok Leyland Dealership मिल सकती है
जमीन से सबंधित Company Rule
Dabur डिस्ट्रीब्यूटरशिप कैसे ले Dabur Distributorship Hindi
Document Requirement of Ashok Leyland Dealership :-
Personal Document (PD) :- Personal Document के अन्दर बहुत से डॉक्यूमेंट होते है जैसे :
Property Document (PD) :- Property Document के डॉक्यूमेंट चेक किये जाते है
How to Apply for Franchise / Dealership for Ashok Leyland यदि Ashok Leyland डीलरशिप के लिए रजिस्ट्रेशन करना कहते है तो इसके लिए online और ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते है ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना चाहते है तो निचे स्टेप by स्टेप बतायेंगे की कैसे आप ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते है :
Ashirvad Pipes डीलरशिप कैसे ले Ashirvad Pipes Dealership Hindi
3. फिर आपके सामने एक Page ओपन होगा निचे की तरफ एक Contact का फॉर्म और एक Download का आप्शन मिलेगा अब आपको कंपनी से डीलरशिप कांटेक्ट करना है तो आप फॉर्म के अन्दर सारी डिटेल भरे और डीलरशिप के लिए फॉर्म अप्लाई करना है तो डाउनलोड के OPTION पर क्लिक करे |
4. Download आप्शन पर क्लिक करते ही रजिस्ट्रेशन फॉर्म ओपन होगा उसको डाउनलोड करे
5. Form पूरा भरे और डाउनलोड आप्शन के ऊपर एक ईमेल दी गयी है उस भरे हुए फॉर्म के साथ सभी डॉक्यूमेंट उस ईमेल पर भेज दे |
5. कुछ दिन के बाद कंपनी आपसे कांटेक्ट कर लेगी यदि कंपनी को आपको लोकेशन सही लगी तो
Profit margin in Ashok Leyland dealership Hindi यदि प्रॉफिट मार्जिन की बात करे तो कंपनी प्रोडक्ट के उपर अलग प्रॉफिट देती है और सर्विस के उपर अलग प्रॉफिट मार्जिन देती है तो इसके बारे में ज्यादा जानकारी के लिए आपको कंपनी से कांटेक्ट करना पड़ेगा आपको निचे जोन के हिसाब से टोल फ्री नंबर दिए गये है आप कंपनी से कांटेक्ट कर सकते है |
यदि आप Ashok Leyland से और कोई जानकारी लेना चाहते है तो आप इनके टोल फ्री नंबर पर कॉल करके ज्यादा जानकारी ले सकते है निचे इनका एड्रेस भी दिया गया है |
Head Office (South Zone): Ashok Leyland, Network Development, No.1 Sardar Patel Road, Guindy, Chennai 600 032.
Contact: 09094040990 / 9840851402 / 044 – 22206401 / 044 – 22206296
UP and Rajasthan (North Zone): Zonal Manager – North, Leyland House – IV Floor, Plot no.76, Institutional Area, Sector 32, Gurgaon 122 001
Phone: 0124 4264950 /4629022/4629000.
Goa (West Zone): Zonal Manager – West, Electric Mansion, Appa Saheb Marathe Marg, Prabhadevi, Mumbai 400 025, Maharashtra.
Ph No: 022-24305460/24305093.
Odisha, North East (East Zone): Regional Manager – Kolkata, 1, Auckland Palace, Kolkata 700 017.
Phone no: 033-22831674 / 22831675 / 22831808.
Prince Pipes की डीलरशिप कैसे ले Prince Pipes Dealership Hindi
Top Stocks to Buy :- ये लार्ज कैप स्टॉक्स बना देंगे करोड़ोंपति | Top Stocks…
BSNL Mobile Tower kaise lagaye: मिला टाटा का साथ Online Apply 2024 BSNL Tower kaise…
Maza Ladka Bhau Yojana 2024 पाएं ₹10,000 महीने, जानिए फॉर्म भरने की प्रक्रिया महाराष्ट्र की…
इस Railway स्टॉक को मिला ₹187 करोड़ का बड़ा ऑर्डर, 1 साल में दिया 344%…
राजस्थान बेरोजगारी भत्ता 2024 Rajasthan Berojgari Bhatta Yojana Online Apply 2024- 25 Rajasthan Berojgari Bhatta…
PM Kisan 17th Installment Date 2024: पीएम किसान 17वीं किस्त जारी, यहाँ जानें आपको राशि…