Last updated on December 5th, 2023 at 04:44 pm
ऑटोटेक ऑटोमोबाइल सर्विसेज सेण्टर फ्रैंचाइज़ी कैसे ले Autotech India Franchise Hindi
ऑटोटेक इंडस्ट्रीज (इंडिया) प्राइवेट लिमिटेड ऑटोमोटिव कंपोनेंट्स बनाती है। कंपनी इंजन, ट्रांसमिशन, क्लच, एक्सल, फ्यूल सिस्टम, चेसिस, और हाइड्रोलिक कंपोनेंट्स पेश करती है ऑटोटेक इंडस्ट्रीज (भारत) वैश्विक स्तर पर ग्राहकों को सर्विसेज प्रोवाइड करती है ऑटोटेक इंडिया के डीलरों और फ्रेंचाइजी का एक नेटवर्क पूरे भारत में विभिन्न शहरों में स्थित है |
पीटर इंग्लैंड शोरूम फ्रेंचाइजी कैसे ले
यह कंपनी ऑटोमोटिव कंपोनेंट्स का प्रोडक्शन करती है और उन्हें सप्लाई करती है कंपनी धीरे धीरे अपना नेटवर्क बढ़ा रही है और नई नई आउटलेट्स ओपन कर रही है जिसके लिए कंपनी अपनी फ्रैंचाइज़ी दे रही है तो कोई भी person यदि अपना ऑटोमोबाइल का बिज़नेस करना चाहते है तो Autotech India Franchise Hindi ले सकता है और अपना बिज़नेस शुरु कर सकता है |
ये भी देखे :- GoMechanic फ्रैंचाइज़ी कैसे ले
Autotech India Franchise Hindi :- What Is Autotech India Franchise Hind या Franchise के बारे में तो आप जानते होगे यदि नही जानते तो हम थोडा सा बता बता देते है बहुत बड़ी बड़ी कंपनी अपने नेटवर्क को बढ़ाना चाहती है लेकिन वह सभी जगह खुद काम नही कर सकती है तो वह अपने नाम से Branch से ओपन करवाती है और अपने प्रोडक्ट या सेवाओं को बेचने के लिए प्राधिकरण देती है इसे Dealership कहते है इसी तरह Autotech India भी अपनी एजेंसी ओपन करने के लिए Franchise दे रही है
Bike सेल और स्पेयर Part और Bike सर्विसेज के लिए Franchise देती है और अच्छा कमिशन कंपनी देती है यह कंपनी आज इंडिया में बहुत बड़े लेवल पर बिज़नस करती है और बहुत सी जगह यह कंपनी अपनी एजेंसी ओपन करवाती है | Autotech India spare parts franchise
Autotech India Franchise Requirement :- यदि कोई भी Autotech India Franchise लेते है तो बहुत सी चीजो की जरुरत पड़ती है जैसे :-
Investment Required For Autotech India Franchise :- यदि कोई भी Autotech India की Franchise लेना चाहता है तो इसके लिए अच्छी इन्वेस्टमेंट की जरुरत पड़ती है और लागत और लोकेशन के उपर निर्भर करती है क्योकि यदि जमीन की बात करे तो जमीन खुद की है तो बहुत से पैसे बच जायेंगे और जमीन खरीदनी पड़ जाये या किराये पर लेनी पड़ जाये तो बहुत बड़ी इन्वेस्टमेंट करनी पड़ जाएगी और लोकेशन की बात करे तो यदि किसी सिटी के अन्दर एजेंसी ओपन करते है तो वंहा जमीन ज्यादा महंगी मिलेगी और किराया भी ज्यादा देना पड़ेगा
तो ये दो चीजे लागत को कम या ज्यादा कर सकती है इनके साथ कंपनी Brand Security या Security fees भी लागत को प्रभावित करती है और एजेंसी के अन्दर सभी चीजो के लिए अलग cost होती है जैसे :-
Fixed Investment :-
Investment Required For Autotech India Franchise :- यदि Autotech India Franchise लेते है इसके अन्दर जमीन बहुत अच्छी लोकेशन और कंपनी के According होनी चाहिए company बहुत ज्यादा जमीन की डिमांड नही करती है जैसे ;
Document Requirement of Autotech India Franchise :-
Personal Document (PD) :- Personal Document के अन्दर बहुत से डॉक्यूमेंट होते है जैसे :
Property Document (PD) :- Property Document के डॉक्यूमेंट चेक किये जाते है
रेमंड शोरूम फ्रैंचाइज़ी कैसे ले
How to Apply for Castrol BikeZone Franchise :- यदि Autotech India Franchise के लिए रजिस्ट्रेशन करना कहते है तो इसके लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते है |
1. सबसे पहले Autotech India की ऑफिसियल website पर जाये |
2. होमपेज पर contact के आप्शन के ऊपर क्लिक करे फिर एक फॉर्म ओपन होगा |
3. फॉर्म के अन्दर सभी डिटेल भरे और सबमिट करे
4. फिर कंपनी कुछ दिन के बाद कांटेक्ट कर लेगी |
इस कंपनी द्वारा अपनी फ्रैंचाइज़ी के अन्दर कमीशन सर्विसेज के हिसाब से देती है तो आपको लाभ के बारे में ज्यादा जानकारी चाहिए तो आपको हम इनका टोल फ्री नंबर निचे दे रहे है कॉल करके ज्यादा जानकारी ले सकते है Autotech India Franchise Hindi
Autotech Industries (India) Pvt., Ltd
SP-114, Ambattur Industrial Estate,
Chennai – 600 058.
India.
Tel: +91 44 2625 9151
+91 44 2652 0890
Fax: +91 44 2635 7827
Email: autotech@md3.vsnl.net.in
Sun फार्मा फ्रैंचाइज़ी कैसे ले Sun Pharma Franchise Business Hindi
यदि आपको ये Autotech India Franchise Hindi in India की जानकारी पसंद आई या कुछ सीखने को मिला तब कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Twitter और दुसरे Social media sites share कीजिये
Top Stocks to Buy :- ये लार्ज कैप स्टॉक्स बना देंगे करोड़ोंपति | Top Stocks…
BSNL Mobile Tower kaise lagaye: मिला टाटा का साथ Online Apply 2024 BSNL Tower kaise…
Maza Ladka Bhau Yojana 2024 पाएं ₹10,000 महीने, जानिए फॉर्म भरने की प्रक्रिया महाराष्ट्र की…
इस Railway स्टॉक को मिला ₹187 करोड़ का बड़ा ऑर्डर, 1 साल में दिया 344%…
राजस्थान बेरोजगारी भत्ता 2024 Rajasthan Berojgari Bhatta Yojana Online Apply 2024- 25 Rajasthan Berojgari Bhatta…
PM Kisan 17th Installment Date 2024: पीएम किसान 17वीं किस्त जारी, यहाँ जानें आपको राशि…