Last updated on November 11th, 2023 at 03:31 pm
बीकॉम कोर्स और बीकॉम ऑनर्स क्या है और इसके प्रकार , सब्जेक्ट्स और योग्यता पूरी जानकारी What is B.Com and B.Com Honors ? Its Types , Subjects and Qualification Information | B Com Course Details Hindi
B Com Course Details Hindi :- जब कोई विद्यार्थी Class 12th पास कर लेता है तो उसके मन में भिन्न भिन्न सवाल आते हैं की अब उसे आगे कौन सा कोर्स करना चाहिए जिससे की उसे एक अच्छी सी नौकरी मिल जाये और अपना Future Secure कर सकें |
अपने भविष्य के बारे में सोचना और जो नौकरी या बिजनेस आप करना चाहते हैं उसे हासिल करने के लिए आपको शुरू से ही किसी एक दिशा को चुनना होगा और उसके लिए काम करते रहना होगा | आज की हमारी इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको बतायेंगे की आप Class 12th के बाद बीकॉम कर सकते है और कैसे अपना Career बना सकते हैं | B Com Course Details Hindi
जिला कलेक्टर कौन होता है | जिला कलेक्टर बनने के लिए एग्जाम की तैयारी कैसे करें
बीकॉम क्या है ?
बीकॉम ( B.Com ) का पूरा नाम बैचलर ऑफ़ कॉमर्स ( Bachelor of Commerce ) होता है। यह एक Under Graduation डिग्री कोर्स है बीकॉम किया जा सकता है बीकॉम में आपको Accounting Course , Banking , Finance , तथा Income Tax , Business आदि से सम्बंधित Syllabus होता है जो की पढ़ाया जाता है। बीकॉम कोर्स को करने के बाद Accounting Banking तथा Business Field में अपना करियर आसानी से बनाया जा सकता है।
बीकॉम कोर्स कम्पलीट करने के बाद छात्र ग्रेजुएट हो जाते है। इस कोर्स को पूरा करने के बाद आप M.com कर सकते है बीकॉम एक Professional Degree Course है | यह 3 साल और 6 सेमेस्टर में विभाजित है। हर सेमेस्टर का एग्जाम देना होता है। और उसे पास करना होता है बीकॉम 12वी में Science या Commerce Stream से पास स्टूडेंट कर सकते है।
इस कोर्स को करने के लिये 12th पास होना ज़रूरी है। उसके बाद किसी B.Com College में Admission लेना होगा। और रेगुलर पढाई करके इस कोर्स को पास कर सकते है और डिग्री प्राप्त कर सकते है उसके बाद Finance , Bank , Business या किसी भी Business Startup में करियर बना सकते है।
बीकॉम फुल फॉर्म
B.com Full Form :- Bachelor of Commerce होता है वही हिंदी में इसे वाणिज्य में स्नातक करना होता है बीकॉम का हिंदी मतलब वाणिज्य स्नातक होता है बीकॉम एक डिग्री कोर्स है। जो की Graduation Degree के लिये किया जाता है। इस कोर्स के साथ विद्यार्थी को Money Management , बैंक से जुडी जानकारी , पैसो के लेनदेन , Accounts , Income Tax , और PF की जानकरी आसानी से समझ आ जाती है।
बीकॉम ऑनर्स कोर्स क्या है ?
इस कोर्स का पूरा नाम Bachelor of Commerce ( Honours ) है। यह एक Under Graduate Degree Course है। इस कोर्स में एडमिशन लेने के लिए 12वीं पास होना आवश्यक है | इसमें यह बात भी मुख्य रूप में देखि जाति है की आपने 12वीं कक्षा Commerce से अस की हो। यहां आपको यह भी बता दें कि बीकॉम ऑनर्स में छात्रों को उनके द्वारा चुने हुए विषय की बहुत ही ज्यादा गहराई से और बारीकियों से पढ़ाई करवाई जाती है।
बता दें की इसमें वही स्टूडेंट्स एडमिशन लेते हैं जिनको किसी एक Subject में Specialisation करना होता है। इस प्रकार से 3 साल के इस Graduate Program को पूरा करने के बाद छात्रों को नौकरी के काफी अच्छे मौके मिल जाते हैं। बीकॉम ऑनर्स के सबसे ज्यादा प्रचलित सब्जेक्ट निम्न है :- B Com Course Details Hindi
- बीकॉम इन इकोनॉमिक्स ( B.Com in Economics )
- बीकॉम इन टैक्सेशन ( B.Com in Taxation )
- बीकॉम इन मार्केटिंग ( B.Com in Marketing )
- बीकॉम इन ह्यूमन रिसोर्सेज ( B.Com in Human Resources )
- बीकॉम इन अकाउंट्स एंड फाइनेंस ( B.Com in Accounts and Finance )
- बीकॉम इन इन्वेस्टमेंट मैनेजमेंट ( B.Com in Investment Management )
12वीं के बाद बीकॉम ऑनर्स कोर्स की अवधि 3 साल की होती है। जानकारी के लिए बता दें कि इन 3 वर्षों में बैचलर ऑफ कॉमर्स (ऑनर्स) में कुल 6 सेमेस्टर होते हैं। बता दें कि हर सेमेस्टर में अलग-अलग सब्जेक्ट की पढ़ाई छात्रों को करवाई जाती है लेकिन ये सभी सब्जेक्ट आपके द्वारा चुने गये स्पेशल सब्जेक्ट से ही सम्बंधित होते हैं।
बीकॉम ऑनर्स कोर्स के लिए प्रवेश परीक्षा
जो विद्यार्थी 12वीं के बाद बीकॉम ऑनर्स कोर्स करना चाहते हैं इसके लिए उन्हें एंट्रेंस टेस्ट देना पड़ता है। आपको बता दें कि हमारे देश में बीकॉम ऑनर्स के लिए जो सबसे Popular Selection Exams कॉलेजों और यूनिवर्सिटीज के द्वारा करवाये जाते हैं उनके नाम इस प्रकार से हैं –
- बीएचयू यूईटी बीकॉम ( BHU UET B.Com )
- क्राइस्ट यूनिवर्सिटी बीकॉम एग्जाम ( Christ University B.Com exam )
- आईपीयू सीईटी बीकॉम ऑनर्स एग्जाम( IPU CET B.Com hons. exam )
- जेएमआईईई ( JMIEE )
- जेयूईटी – जम्मू यूनिव र्सिटी एंट्रेंस टेस्ट बीकॉम ऑनर्स ( JUET- Jammu University entrance test B.Com Hons. )
बीकॉम ऑनर्स कोर्स के लिए प्रवेश प्रक्रिया क्या है ?
जो छात्र बीकॉम ऑनर्स कोर्स में 12वीं के बाद दाखिला लेना चाहते हैं इसके लिए उन्हें निम्नलिखित प्रोसेस को फॉलो करना होता है –
- बीकॉम ऑनर्स कोर्स में बहुत से कॉलेज एंट्रेंस टेस्ट लेने के बाद ही एडमिशन देते हैं तो वहीं कुछ कॉलेजों में छात्रों के 12वीं के अंकों के आधार पर दाखिला हो जाता है।
- यहां बता दें कि सबसे पहले स्टूडेंट को चाहिए कि वह यह डिसाइड करें कि उसको कौन से कॉलेज में एडमिशन लेना है।
- उसके बाद उसे चाहिए कि वह अपने चुने हुए कॉलेज में एग्जाम के लिए अप्लाई कर दें।
- इस प्रकार से कैंडिडेट को फिर बीकॉम ऑनर्स की प्रवेश परीक्षा में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया जाता है।
- जो भी छात्र एंट्रेंस टेस्ट में सफल हो जाते हैं उन सभी की एक कट ऑफ लिस्ट तैयार की जाती है जिसके आधार पर उन्हें कॉलेज में दाखिला मिलता है। B Com Course Details Hindi
बीकॉम ऑनर्स कोर्स के लिए योग्यता
यहां आपको हम बता दें कि बीकॉम ऑनर्स में दाखिला लेने के लिए किसी भी छात्र में निम्नलिखित योग्यता होनी बहुत जरूरी है –
- कैंडिडेट ने किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं कक्षा पास की हो।
- 12वीं क्लास में छात्र ने कॉमर्स विषय में पढ़ाई की हो।
- 12वीं क्लास में Mathematics , Business Studies , Accountancy , English और Economics छात्र के मेन सब्जेक्ट रहे हो
- 12वीं में विद्यार्थी की परसेंटेज काफी हाई होनी चाहिए क्योंकि तभी उसे अच्छे कॉलेज में दाखिला मिलता है। लेकिन कुछ कॉलेजों में सीट खाली रहने के कारण 45 परसेंट अंकों के आधार पर भी दाखिला दे दिया जाता है।
- स्टूडेंट ने एंट्रेंस टेस्ट क्लियर किया हो।
बीकॉम ऑनर्स में एडमिशन लेने से पहले आप जिस कॉलेज या यूनिवर्सिटी में एडमिशन लेने के इच्छुक है उस कॉलेज या यूनिवर्सिटी की फीस का पता कर लें तो आपके लिए बेहतर रहेगा क्योंकि जो फीस देनी होती है वह सभी कॉलेज और यूनिवर्सिटी की अलग अलग होती है। आपको इस बात का तो पता ही होगा की जितने भी प्राइवेट कॉलेज है वहां पर बहुत ज्यादा फीस ली जाती है।
यूपीएससी क्या है | यूपीएससी एग्जाम की तैयारी कैसे करें
बीकॉम कैसे करे ?
आज की हमारी इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको बीकॉम कैसे कर सकते हैं और इसके अंदर क्या योग्यता चाहिए होती है और कौन कौन से Subjects होते है | बीकॉम करने के लिये सबसे पहले आप 12th पास करे 12th Commerce या Science Side से पास करके B.Com में Admission ले सकते है। दोस्तों आपको बता दें की बीकॉम को आप Regular और Distance दोनों तरह से कर सकते हैं लेकिन अगर बीकॉम रेगुलर क्लास करके ही किया जाये तो बेहतर होगा।
Regular Class करने से आपको इस विषय में अधिक ज्ञान होगा क्योंकि इसमें बहुत सी चीजें है जिसे आपको बारीकी से समझना होता है और उसके लिए अगर आप रेगुलर कॉलेज जाकर क्लास लगाते है तो वह आपके लिए फायदेमंद होगा | किसी भी कॉलेज में एडमिशन ज्यादातर Merit Based ही होते है लेकिन बहुत से कॉलेज आपको ऐसे भी मिलेंगे जिसमें आपको Entrance Exam देने की आवश्यकता होती है। इस लिए आप 12वी पास करके अलग अलग यूनिवर्सिटी और कॉलेज के एंट्रेंस एग्जाम की तैयारी करके एग्जाम दे सकते हैं |
B.com Entrance Exam Syllabus :-
- Accountancy
- Mathematics
- Business Studies
- Current Affairs
- Basic Computer Question
- Verbal and Local Reasoning
बीकॉम कॉलेजों के एंट्रेंस एग्जाम की लिस्ट –
कॉलेजों में प्रवेश के लिए कॉलेज/यूनिवर्सिटी लेवल की प्रवेश परीक्षा आयोजित करते हैं , जबकि शेष मेरिट सूची/कट-ऑफ सूची के आधार पर प्रवेश देते हैं। कॉलेजों के द्वारा बीकॉम में लिए जाने एडमिशन से पहले से एंट्रेंस एग्जाम लिया जाता है नीचे दी गई सूची उनके पूरे नाम के साथ हैं:
- IPU CET – Indraprastha University Common Entrance Test
- AJEE – AISECT Joint Entrance Exam
- UGAT – Under Graduate Aptitude Test
- JET – Joint Employment Test
- BHU UET – Banaras Hindu University Undergraduate Entrance Test
- CUEE – Centurion University Entrance Examination
- SAEEE – Special Agent Entrance Exam
- TSLAWCET – Telangana State Law Common Entrance Test
- Amity JEE– Amity Joint Entrance Examination
- GAT – UGTP– GITAM Admission Test
- CUET – Christ University Entrance Test
- AUMAT – Alliance Undergraduate Management Aptitude Test
- GOT – GIM Online Test
- SPSAT – Sir Padampat Singhania Admission Test
- SVUCET – Sri Venkateswara University Common Entrance Test
- NIMSEE– NIMS Entrance Exam
- MUEE – Mewar University Entrance Examination
- ITM NEST– ITM National Entrance and Scholarship Test
- ACET – Actuarial Common Entrance Test
- DSAT – Dayananda Sagar University Admission Test
- JSAT – Jindal Scholastic Aptitude Test
- VijaybhoomiSAT – Vijaybhoomi Scholastic Aptitude Test
- ATMA – AIMS Test for Management Admissions
- MHT CET – Maharashtra Common Entrance Test
- LPU NEST – Lovely Professional University National Entrance and Scholarship Test
बीकॉम के लिए शैक्षणिक योग्यता
Educational Qualifications for B.Com :- जैसा के हम सभी जानते हैं की बीकॉम एक Under Grduation Degree Course है इस से यह पता चलता है की इसे 12th के बाद ही किया जा सकता है। 12th , 50% Marks से पास करके बीकॉम में प्रवेश पा सकते है। 12वी आप Commerce या PCM , PCB से भी पास कर सकते हैं | यदि आप Commerce से 12th की पढाई करते है तो आपके लिए बेहतर हो सकता है।
बैंक मैनेजर कैसे बनें योग्यता ,कोर्स
बीकॉम कोर्स के विषयों के नाम –
कॉमर्स सब्जेक्ट बीकॉम में बारीकियों के साथ पढ़ाया जाते है। इसके अलावा भी कई विषय बीकॉम कोर्स में पढ़ाये जाते है जो अलग अलग यूनिवर्सिटी में पढ़ाये जाते है। जिस भी विश्वविद्यालय से आप बीकॉम करना चाहते है , आपको वहां पर निम्न विषय देखने को मिलेंगे जिनमें से आपको अपनी पसंद के विषय चुनने होंगे :- B Com Course Details Hindi
- इकोनॉमिक्स ( Economics )
- बैंकिंग ( Banking )
- बिज़नेस लॉ ( Business Law )
- टैक्सेशन ( Taxation )
- कम्पनी लॉ ( Company law )
- फाइनेंसियल एकाउंटिंग ( Financial Accounting )
- कॉस्ट एकाउंटिंग ( Cost Accounting )
- इनकम टैक्स ( Income Tax )
- मैनेजमेंट ( Management )
- बिज़नेस आर्गेनाईजेशन ( Business Organization )
वैकल्पिक विषयों की सूची :-
List of Elective Subjects :- College और University में जो सब्जेक्ट आपको रेगुलर होते है उनके साथ साथ कुछ वैकल्पिक सब्जेक्ट भी होते है जिनको आप अपनी पसंद के अनुसार चुन सकते हैं | नीचे हमनें वैकल्पिक विषयों की सूची दी है जिनको आप चुन सकते हैं :-
- Accelerated Mathematics
- Enterprise Resource Planning
- Financial Risk Management (FRM)
- Understanding Consumer Behavior
- Portfolio Management
- International Finance
- Technology Related to Banking Sector
- Intellectual Property Law
- Management Science
- Tourism Management and Marketing
- Supply Chain Management
भारत सरकार की ग्रेड अनुसार नौकरियां
बीकॉम की फीस कितनी है?
आपको बता दें की बीकॉम की फीस उस कॉलेज या यूनिवर्सिटी पर निर्भर करता है , जिसमें आपको एडमिशन लेना है। क्योकि सभी कॉलेज और यूनिवर्सिटी की फीस अलग अलग होती है। लेकिन एक अनुमानित सरकारी कॉलेज की फीस 10 हजार से लेकर 30 हजार रूपये तक सालाना हो सकती है। अगर बात करें प्राइवेट कॉलेज या यूनिवर्सिटी की तो 20 हजार से लेकर 1 लाख रूपये तक हर साल की फीस हो सकती है। किसी भी कॉलेज में एडमिशन लेने से पहले आप फीस ज़रूर पता कर लें |
बीकॉम के बाद क्या करे ?
बीकॉम कोर्स करने के बाद आप किसी कम्पनी में Accountant की Job कर सकते है और अगर आपको बीकॉम के बाद आगे पढाई करनी है। तो बीकॉम के बाद पढाई करने के लिये कई रास्ते खुल जाते है। जिसमे से मुख्य है की आप मास्टर डिग्री हासिल कर सकते है। मास्टर डिग्री के लिये आप M.Com , MBA , M.ca , जैसे कोर्स में आप एडमिशन ले सकते है और इन कोर्सो को पूरा करने के बाद आपको मास्टर डिग्री मिल जाएगी और आप इसे करने के बाद Post Graduate हो जायेंगे। आप की Post Graduation हो जाने के बाद आपके पास मास्टर डिग्री होगी जिस से की आपको बड़ी बड़ी कंपनियों में नौकरी के अवसर प्राप्त होंगे |
बीकॉम के बाद सरकारी नौकरी – B Com Course Details Hindi
B.com Course पूरा करने के बाद सरकारी नौकरी के लिए कई विकल्प विद्यार्थी के पास रहते है। बैंकिंग सेक्टर के अलावा आयकर विभाग में बीकॉम स्टूडेंट करियर बना सकते है। इसके अतरिक्त बहुत सारे करियर ऑप्शन बीकॉम कोर्स पूरा करने के बाद स्टूडेंट को मिलते है।
- अकाउंटेंट ( Accountant )
- बैंकिंग और इन्शुरन्स ( Banking and Insurance )
- टैक्स कंसलटेंट ( Tax Consultant )
- कंपनी सेक्रेटरी ( Company Secretary )
- चार्टर्ड अकाउंटेंट ( Chartered Accountant )
- एचआर ( HR )
- स्टॉक ब्रोकरेज ( Stock Brokerage )
- इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ( Income Tax Department )
- इंडियन रेलवे ( Indian Railway )
- इंडियन नेवी ( Indian Navy )
- सिविल सर्विस में नौकरी ( Job in Civil Service )
- इंडियन आर्मी ( Indian Army )
- इंडियन एयरफोर्स ( Indian Airforce )
नर्स कैसे बनें योग्यता, कोर्स, फीस
यदि आपको यह What is B.Com and B.Com Honors ? Its Types , Subjects and Qualification Information Details in Hindi की जानकारी पसंद आई या कुछ सीखने को मिला , तब कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook , Twitter और दुसरे Social Media Sites पर Share कीजिये |