Last updated on November 11th, 2023 at 08:51 am
बीएससी कोर्स क्या है और इसके प्रकार , सब्जेक्ट्स और योग्यता पूरी जानकारी What is B.Sc course ? Its Types , Subjects and Eligibility
B.Sc Course Details Hindi :- जब कोई विद्यार्थी Class 12th पास कर लेता है तो उसके मन में भिन्न भिन्न सवाल आते हैं की अब उसे आगे कौन सा कोर्स करना चाहिए जिससे की उसे एक अच्छी सी नौकरी मिल जाये और अपना Future Secure कर सकें | अपने भविष्य के बारे में सोचना और जो नौकरी या बिजनेस आप करना चाहते हैं उसे हासिल करने के लिए आपको शुरू से ही किसी एक दिशा को चुनना होगा और उसके लिए काम करते रहना होगा | आज की हमारी इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको बतायेंगे की आप Class 12th के बाद बीएससी कर सकते है और कैसे अपना Career बना सकते हैं |
B.Sc एक Professional Graduation Course है जो 3 वर्ष का होता है और यह 6 सेमेस्टर में बटा हुआ होता है | इस के एग्जाम सेमेस्टर के अनुसार ना होकर बल्कि वार्षिक होता है | अगर इसके Importance के बारे में बात करे तो यह इंडिया के उन सभी ग्रेजुएशन कोर्सो में एक है जिसका लोकप्रियता बहुत ही ज्यादा है |
बीएससी क्या है ? B.Sc Course Details Hindi
B.Sc Program को आगे दो श्रेणियों जैसे B.Sc Honours और B.Sc General में वर्गीकृत किया जाता है | क्योंकि , यह कोर्स पूरी तरह विषयों पर आधारित होता है | BSc को Honours Subject पर अधिक ध्यान केंद्रित करने के लिए डिज़ाइन किया जाता है , और इसमें छात्रों द्वारा चुने गए वैकल्पिक विषयों या पेपर भी शामिल होते हैं | B.Sc Honours Program का अध्ययन करने का उद्देश्य छात्रों में Theoretical , Practical और Research Skillsविकसित करना होता है.
बीएससी एक 3 साल का स्नातक कोर्स है जिसका अध्ययन स्कूल स्तर पर विज्ञान विषयों वाले छात्रों द्वारा किया जाता है | Physical Science , Applied Science , Chemistry , Mathematics , Economics , Biology , Agriculture , Horticulture और Animation बीएससी कोर्स का प्रमुख विषय है | बीएससी जनरल कार्यक्रम छात्रों को प्रमुख विज्ञान विषयों का बुनियादी ज्ञान प्रदान करता है , जिसमे सैद्धांतिक और व्यावहारिक दोनों घटक शामिल होते है.
बीएससी कोर्स की जानकारी हिंदी में –
BSc Full Form | Bachelor of Science ( विज्ञान स्नातक ) |
BSc Courses | BSc Physics , BSc Nursing , BSc Computer Science , BSc Geography , BSc IT , BSc Biology , BSc Forensic Science , etc. |
BSc Duration | 3 Years |
BSc Eligibility | साइंस स्ट्रीम में 12वीं कक्षा 50% अंकों के साथ |
BSc Admission | मेरिट सूची और प्रवेश परीक्षा के माध्यम से |
BSc Fees | INR 20,000 – 2,00,000 |
BSc Salary | INR 3-5 लाख प्रति वर्ष |
BSc Colleges | Delhi University , Madras Christian College , Christ University , Stella Maris College , Presidency University , etc. |
BSc Entrance Exams | IISER , UPSEE , KCET , etc. |
BSc Scope | Masters Degree आदि |
BSc Jobs | Scientist , Research Associate , Professor , Lab Chemist , Statistician , etc. |
बीएससी का फुल फॉर्म क्या होता है ?
B.Sc का पूरा नाम बैचलर ऑफ़ साइंस (Bachelor Of Science) होता है जो बेहद ही आकर्षक कोर्स है | इसीलिए , अधिकतर स्टूडेंट्स इससे Graduate होना पसंद करते है | बीएससी सबसे ज्यादा Popular Course है , जो इंडिया में 75% विद्यार्थियों द्वारा 12th पास करने के बाद किया जाता है | BA और B.Com से ज्यादा इस कोर्स की मांग है , क्योकि जॉब कोर्स के लिए सबसे अच्छा माना जाता है | इस कोर्स को वो विद्यार्थी आसानी से कर सकते है जो इसे अपना पैशन समझकर फॉलो करते है | इसके साथ कोई भी विद्यार्थी Post Graduate और Master Degree भी आसानी से पूरी कर सकते है |
बीएससी कैसे करे ?
जैसा की आपको पता है की B.Sc की Value India में सबसे ज्यादा है | क्योकि B.Sc से Graduate होने का मतलब है कि Education के Field में एक नया वैल्यू अपने नाम के साथ जोड़ना | क्योकि ज़्यदातर Government Entrance Exam और Private Companies में Graduation का ही Demand ज्यादा होता है इसलिए इंडिया में उन सभी Graduation Courses में से इसका मांग थोड़ा ज्यादा है |
बीएससी किसी भी व्यक्ति द्वारा की जा सकती है जिसने न्यूनतम पात्रता मानदंड हासिल किया हो , ऐसे छात्र जिन्होंने किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से अपने प्रमुख subject combination के रूप में PCM ( Physics – Chemistry – Math ) के साथ न्यूनतम 50% या CGPA के साथ अपनी कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षा उत्तीर्ण की है |
बीएससी प्रवेश परीक्षाएं
पूरे भारत में कई राष्ट्रीय स्तर , राज्य स्तर और संस्थान स्तर की प्रवेश परीक्षाएं आयोजित की जाती हैं जिनकी सूची इस प्रकार है :-
- JET
- NPAT
- BHU UET
- SUAT
- CUCET
बीएससी की एडमिशन प्रक्रिया
अगर अपना 12वीं पूरी करने के बाद B.Sc से Graduate होना चाहते है , तो इसके लिए आपके पास 12वीं में कम से कम 40 से 50% Marks होने चाहिए जो की कम से कम है अगर आप एक अच्छे कॉलेज में एडमिशन लेना चाहते हैं तो आपको अच्छे नंबरों से पास होना होगा | इसके आलावा , अगर बात Entrance Exam की हो , तो इंडिया में बहुत ऐसे College है जो B.Sc में एडमिशन लेने के लिए Entrance Exam लेती है और उस Exam को पास करने के बाद ही किसी स्टूडेंट्स का एडमिशन हो पाता है | लेकिन इसके साथ साथ , इंडिया में ऐसे भी बहुत सारे कॉलेज है जो बीएससी में आपके मार्क्स Percentage के Merit के आधार पर Admission लेती है |
ये Facilities उन स्टूडेंट्स के लिए बहुत सही है जो Entrance Exam न देकर अपने Marks Percentage के Merit पर Admission लेना चाहते है जो एक तरह से बिल्कुल सही है | 12th के बाद B.Sc में एडमिशन लेने के लिए हमें Category Choose करनी पड़ती है , जैसे 12th Science With ( PCM , PCB और PCMB ) में होता है | 12th में Groups होते है लेकिन यहाँ Category होता है | इसके सभी सब्जेक्ट अलग – अलग होते है आप यहाँ किसी एक सब्जेक्ट को अपना Honors बना सकते है | जिस से आप ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन करके डिग्री प्राप्त कर सकते हैं |
बीएससी के मुख्य सब्जेक्ट – B.Sc Course Details Hindi
बीएससी में मुख्य विषय निम्नलिखित होते है:
- बायोलॉजी ( Biology )
- बॉटनी ( Botany )
- बायो – केमिस्ट्री ( Biochemistry )
- कंप्यूटर साइंस ( Computer Science )
- केमिस्ट्री ( Chemistry )
- इलेक्ट्रॉनिक्स ( Electronics )
- मैथमेटिक्स ( Mathematics )
- एनवायरनमेंट साइंस ( Environmental Science )
- जूलॉजी ( Zoology )
- फिजिक्स ( Physics )
बीएससी ऑनर्स सब्जेक्ट लिस्ट –
इस Course का उद्देश्य Mathematics , Physics , Chemistry , Biology , Computer Science आदि के क्षेत्रों में सैद्धांतिक और व्यावहारिक ज्ञान दोनों प्रदान करना है | IT , Nursing , Agriculture , Biotechnology , Marine Science जैसे चुनने के लिए विभिन्न विशेषज्ञताएं भी उपलब्ध हैं | नीचे हमनें बीएससी ऑनर्स की विषय सूची दी है :-
1 . Mathematics :-
- Analysis
- Vector Analysis
- Probability Theory
- Algebra
- Linear programming and optimization
- Calculus
2 . Physics :-
- Thermal Physics
- Solid state Physics
- Mathematical Physics
- Waves and Optics
- Quantum Mechanics and application
- Electromagnetic theory
3 . Chemistry :-
- Industrial Chemistry
- Green chemistry
- Polymer chemistry
- Material Science and Nanotechnology
- Pharmaceutical Chemistry
- Energy and Fuel cells
4 . Computer Science :-
- Computer Organization
- Linux
- Python Programming
- Data structures
- HTML Programming
- Operating system
5 . Zoology :-
- Cell Biology
- Immunology
- Animal Biology
- Microbiology
- Genetics
- Biotechnology
बीएससी में किये जाने वाले प्रसिद्ध कोर्सेज
नीचे हमनें कुछ सब्जेक्ट केटेगरी की लिस्ट है , इसमें आप अपनी इच्छा अनुसार कोई सी भी Category Choose कर के अपने एजुकेशन को और आगे बढ़ा सकते हैं | आप हमेशा उसी Subject और Stream को चुने जिसमे आपका इंटरेस्ट हो और आपको ऊसमें अधिक जानने और पढने की इच्छा हो :-
- B.Sc in Mathematics Hons
- B.Sc in Physics Hons
- B.Sc in Chemistry Hons
- B.Sc in Botany Hons
- B.Sc in Computer Science
- B.Sc in Zoology Hons
- B.Sc in Agriculture
- B.Sc in Food Technology
- B.Sc in Microbiology
- B.Sc in Animation
- B.Sc in Multimedia
- B.Sc in Nursing
- B.Sc in Genetics
- B.Sc in Information Technology
- B.Sc in Physical Science
- B.Sc in Electronics. Etc
बीएससी के बाद करियर B.Sc Course Details Hindi
किसी भी कोर्स को करने के बाद हमेशा ही 2 Option तो जरुर ही होते हैं पहला जॉब करना या दूसरा आगे की पढाई जारी रखना | B.Sc डिग्री पूरा करने के बाद आप चाहे तो आगे की स्टडी जारी रख सकते है | M.Sc , MBA और MCA इत्यादि करके Post Graduation जैसे कोर्स जारी रख सकते हैं | बीएससी के बाद M.Sc और Ph.D जैसे कोर्स करके भी आप Professor और Principal बनकर अपना जीवन यापन कर सकते है | बीएससी के बाद Professor बनना एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है | बीएससी पूरी करने के बाद और भी बहुत सारे Career Options के रास्ते खुल जाते है | Professional और Academic दोनों तरह के जॉब Opportunities Available होते है कुछ के नाम निम्न है :-
- मेडिकल इंडस्ट्री ( Medical Industry )
- एग्रीकल्चर ( Agriculture )
- एजुकेशन इंडस्ट्री ( Education Industry )
- रिसर्च लैब्स ( Research Lab )
- फार्मास्यूटिकल कम्पनीज ( Pharmaceutical Companies )
- रिसर्च एंड डेवलपमेंट ( Research and Development )
- एकेडेमिक एंड एजुकेशनल इंस्टीट्यूशन्स ( Academic and Educational Institutions )
- ब्रॉडकास्टिंग ( Broadcasting )
- एंटरटेनमेंट ( Entertainment )
- रिसर्च एंड डेवलपमेंट ( Research and Development )
- डाटा कम्युनिकेशन ( Data Communication )
- प्राइवेट सेक्टर इलेक्ट्रॉनिक्स मैनुफैक्चरर्स ( Private Sector Electronics Manufacturers )
- बैंकिंग इंडस्ट्री ( Banking Industry )
- फाइनेंसियल सर्विसेज ( Financial Services )
- ब्रोकिंग इंडस्ट्रीज ( Broking Industries )
- एकाउंटिंग एंड फाइनेंस ( Accounting and Finance )
- एकेडेमिक एंड एजुकेशनल इंस्टीट्यूशन्स ( Academic and Educational Institutions )
बीएससी के बाद सैलरी पैकेज
Salary Package in B.Sc :- कोर्स पूरा करने के बाद सैलरी पैकेज निम्न केटेगरी में इस प्रकार हो सकता है :
- Research Scientist – 3-6 lakh
- Laboratory Technician – 2-5 lakh
- Research Assistant – 2-6 lakh
- Biochemist – 3-6 lakh
- Computer Programmers – 2-4 lakh
- Food Scientists – 3-6 lakh
- Software Developer – 3-7 lakh
- Forensic Pathologist – 4-8 lakh
- Ecologist – 4-6 lakh
- Assistant Manager – Plantation – 3-4 lakh
यदि आपको यह What is B.Sc course ? Its Types , Subjects and Eligibility in Hindi की जानकारी पसंद आई या कुछ सीखने को मिला , तब कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook , Twitter और दुसरे Social Media Sites पर Share कीजिये |