Last updated on December 4th, 2023 at 04:09 pm
Bajaj Allianz Two Wheeler Insurance की जानकारी हिंदी में Bajaj Allianz Insurance HIndi
Bajaj Allianz Insurance HIndi आज कोई भी नया व्हीकल लेता है तो उसके ऊपर बहुत सा पैसा लगता है उसको खरीदने में और उसके ऊपर भी बहुत सा खर्चा होता हैतो कोई भी इतना खर्चा करके कोई व्हीकल खरीदता है तो उसे थोड़े से पैसे लगा के उसका इन्शुरन्स जरुर करवा लेना चाहिए क्योकि की बहुत से लोग भूल करते है की कोई व्हीकल तो खरीद लेते है लेकिन थोड़े से पैसो के लिए उसका इन्शुरन्स नही करवाते है और यदि किसी कारण vehicle एक्सीडेंट हो जाये तो पूरा खर्चा खुद को उठाना पड़ता है जैसे ;physical damage, theft, third party liabilities and/or injury etc.
LIC Health Insurance प्लान की पूरी जानकारी
हेडफोन बनाने का बिजनेस कैसे शुरु करे Headphone Manufacturing Business Hindi
तो यदि आप कोई भी Two Wheeler Vehicle लेते है तो उसी टाइम उसका इन्शुरन्स लेना चाहिए क्योंकि यदि किसी करना कुछ होता हैतो सारा खर्चा कंपनी उठती है और आज बहुत सी कंपनी बहुत से अच्छे अच्छे प्लान ऑफर करती है जैसे: आज हम बात करते है बजाज एलियांज की तो यह कंपनी बहुत अच्छे अच्छे प्लान प्रोवाइड करती है यह कंपनी Two Wheeler Insurance की भी पालिसी प्रोवाइड करती है यह Two Wheeler के इन्शुरन्स के लिए बेस्ट प्लान ऑफर करती है यह कंपनी आपके Two Wheeler के लिए physical damage, theft, third party liabilities and/or injury coverage प्रोवाइड करती है Bajaj Allianz Insurance HIndi
ये भी देखे :- Insurance क्या होता है इसके क्या फायदे और नुकसान
Features & Benefits Of Bajaj Allianz Two Wheeler Insurance
- इसके अन्दर Quick claim settlement होती है |
- Insurance online purchase कर सकते है |
- Account payment ke uper 75% cashless facility available है |
- Existing 50% Claim Bonus किसी another insurance provider को transferred कर सकते है |
- इसमें time to time प्लान के बारे SMS से updates मिलती रहती है |
डाटा केबल बनाने का बिज़नेस Data Cable Manufacturing Business Hindi
Bajaj Allianz Two Wheeler Insurance कौन कौन Coverage मिलती है |
- Man-made calamities; आपका two wheeler किसी reason से Damage होने से जैसे burglary, riot, theft, malicious act, accident या third-party से strike, vandalism, terrorist activity, any damage से होने वाले Loss के लिए कवरेज मिलती है
- Natural calamities; कोई भी natural resource jaise; fire, explosion, self-ignition or lightning, flood, earthquake, typhoon, storm, hurricane, tempest, cyclone, inundation, hailstorm, landslide, frost and rockslide.etc से यदि आपका two wheeler डैमेज होता है तो उसके लिए कवरेज मिलती है
- Third Party Legal Liability; यदि आपके व्हीकल से किसी third-party की property कुछ Loss हो जाता है तो कंपनी इसके लिए करेंगे देती है.
- Personal Accident Cover; personal accident के लिए इसके अंदर Rs.1लाख तक की कवरेज मिलती है. Bajaj Allianz Insurance HIndi
Bajaj Allianz Claims Process
इंडस्ट्रियल शेड बनाने का बिज़नेस कैसे शुरू करे Industrial Sheds Manufacturing Business Hindi
- सबसे पहले क्लेम को रजिस्टर करने के लिए आपको अपने two wheeler को रिपेयर के लिए एक ऐसे गेराज में लेके जाना है जिसके अंदर cashless facility available है |
- और यदि आपका Two Wheeler चोरी (theft,) हो जाता है तो आपको सबसे पहले police complaint करनी चाहिए और आपको इन्शुरन्स कंपनी को भी complaint फाइल की एक कॉपी सबमिट करवाए.
- एक बार यह करने पर फिर आपको officially register के लिए कस्टमर केयर सेंटर में कॉल करके या वह जाकर कुछ बेसिक इनफार्मेशन कंपनी को प्रोवाइड करनी होगी.
- Next step में कंपनी द्वारा Survey and Claim Settlement की जाती है |
- और आपके डॉक्यूमेंट की एक कॉपी garage/dealer को सबमिट करवाए और use originals के साथ वेरिफ़िएड करवाये और अपने उस गेराज में जितनी भी पेमेंट की है पूरी कंपनी प्रोवाइड करेगी.
Claim Settlement के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट
Bajaj Allianz में आसान claims procedureहै.और यह कंपनी अपने कस्टमर को 24/7 two wheeler इन्शुरन्स पर क्लेम्स सपोर्ट करती है और अदि अपने two wheeler का insurance Bajaj Allianz से करवाना है और आपको क्लेम लेना है तो आपको कुछ जरूरी डॉक्यूमेंट की जरुरत पड़ती है.
एसबीआई लाइफ पेंशन प्लान एन्युटी प्लस डिटेल्स हिंदी SBI Life Pension Plan Annuity Plus Hindi
- Claims form
- Policy and copy of cover note
- Two-wheeler registration book की एक कॉपी
- Two-wheeler copy repairs estimate की एक कॉपी
- Policyholder के driving license की एक कॉपी
- Injury/death या third party KI liabilities के case में FIR or Panchnama की एक कॉपी
- Total loss declared होने के बाद आपको original insurance policy, RTO transfer papersलेने के लिए financier को No-Objection certificate (NOC) प्रोवाइड करना होगा.
Personal Accident Cover for Policyholder
Nature of injury | Compensation scale |
Loss of one limb/eyesight in one eye | 50% |
Loss of two limbs/eyesight in both eyes | 100% |
Death | 100% |
Permanent disability due to injury sustained during the accident | 100.00% |
Depreciation Rate
Age of the vehicle | Depreciation % |
Less than 6 months | Nil |
More than 6 months old but less than 1 year | 5% |
More than 1 year old but less than 2 years | 10% |
More than 2 years old but less than 3 years | 15% |
More than 3 years old but less than 4 years | 25% |
More than 4 years old but less than 5 years | 35% |
More than 5 years old but less than 10 years | 40% |
More than 10 years old |
ICICI Prudential के एंडोमेंट प्लान: ICICI Future Perfect की पूरी जानकारी
तो यदि आप भी कोई Two-wheeler खरीदा है तो आपको उसका इन्शुरन्स जरूर लेना चाहिए और आपको अच्छी कंपनी से इन्शुरन्स लेना चाहिए.और अच्छी जानकारी से लेना चाहिए हमने इस आर्टिकल में बहुत सी जानकारी प्रोवाइड की है.जैसे; bajaj allianz two wheeler insurance copy ,bajaj allianz two wheeler insurance contact ,bajaj allianz two wheeler insurance claim form pdf , bajaj allianz two wheeler insurance copy download ,bajaj allianz two wheeler insurance certificate, bajaj allianz two wheeler insurance details ,bajaj allianz two wheeler insurance renewal bajaj allianz two wheeler insurance soft copy ,bajaj allianz two wheeler insurance claim form ,bajaj allianz two wheeler insurance review etc.
उम्मीद है की हमारे द्वारा दी गई जानकारी आपके काम आएगी और जानकारी अच्छी लगे तो अपने दोस्तों को भी शेयर करे और कमेंट करे.