Last updated on February 22nd, 2024 at 02:34 pm
Balaji Wafers डिस्ट्रीब्यूटरशिप कैसे ले Balaji Wafers Distributorship Agency Kaise Le Hindi
Balaji Wafers and Namkeen Group एक Indian नमकीन कंपनी है जो इंडिया के अन्दर बहुत बड़े लेवल पर Namkeen और Potato Chips का प्रोडक्शन करती है बालाजी कंपनी की शुरुआत 1976 में Gujarat के Rajkot से हुई थी और इंडिया की कुछ टॉप लेवल की नमकीन कंपनी में से एक है कंपनी के पास 51+ प्रोडक्ट रेंज और 93+ SKU हैं।
Hyper Supermarket Grocery Store फ्रैंचाइज़ी कैसे ले
800+ डीलर के साथ कंपनी के पास बहुत अच्छा डिस्ट्रीब्यूटर नेटवर्क है जिसके साथ यह कंपनी अपने प्रोडक्ट को अपने कस्टमर तक पंहुचती है अब कंपनी धीरे धीरे नये नये प्रोडक्ट मार्किट के अन्दर लेकर आ रही है और अपना नेटवर्क बढ़ा रही हैतो यदि कोई भी person यदि नमकीन या Potato Chips का होलसेल का बिज़नेस करना चाहता है तो Balaji Wafers डिस्ट्रीब्यूटरशिप लेकर बिज़नेस कर सकता है क्योकि यह सदाबहार चलने वाला बिज़नेस है और छोटी सी इन्वेस्टमेंट के साथ बिज़नेस किया जा सकता है |
Yellow Diamond डिस्ट्रीब्यूटरशिप कैसे ले
What Is Balaji Wafers Distributorship Dealership या Distributorship के बारे में तो आप जानते होगे यदि नही जानते तो हम थोडा सा बता बता देते है बहुत बड़ी बड़ी कंपनी अपने नेटवर्क को बढ़ाना चाहती है लेकिन वह सभी जगह खुद काम नही कर सकती है तो वह अपने नाम से Branch से ओपन करवाती है या अपने डीलर बनाती हैऔर अपने प्रोडक्ट या सेवाओं को बेचने के लिए प्राधिकरण देती है
इसे Dealership या Distributorship कहते है इसी तरह Balaji Wafers भी अपने प्रोडक्ट को अपने कस्टमर तक पंहुचाने के लिए अपनी Distributorship देती है तो कोई भी यदि Snacks का बिज़नेस करना चाहता है तो Balaji Wafers की Distributorship लेकर कर सकते है |
Big Mart Supermarket फ्रैंचाइज़ी कैसे ले Big Mart Franchise Hindi
Investment For Balaji Wafers Agency Hindi यदि Yellow Diamond Agency के लिए investment की बात करे तो इसके अन्दर इन्वेस्टमेंट बिज़नेस और जमीन के ऊपर निर्भर करती है क्योकि जितना बड़ा बिज़नेस उतनी ज्यादा इन्वेस्टमेंट और जितना छोटा बिज़नेस उतनी कम इन्वेस्टमेंट और बात जमीन की करे तो इसके अन्दर खुद की जमीन है
तो बहुत सारे पैसे बच जायेंगे और खुद की जमीन नही है और जमीन किराये पर ले रहे है या जमीन खरीद रहे है तो बहुत बड़ी इन्वेस्टमेंट की जरुरत पड़ती है उसके बाद Diamond Distributorship fee देनी पड़ती है Storage Godown बनाना पड़ता है इसके बाद Vehicle खरीदने पड़ते है |
Total Investment :- Rs. 10 Lakhs To Rs. 15 Lakhs
Haldiram फ्रेंचाइजी कैसे ले Haldiram Ki Franchise Kaise Le Hindi
Land For Balaji Wafers Distributorship Hindi यदि Balaji Wafers Distributorship के लिए जमीन की बात करे तो आपको बता दे इसके अन्दर जमीन business के ऊपर निर्भर करती है यदि अच्छे स्टॉक के साथ बड़ा बिज़नेस करते है तो ज्यादा जमीन की जरुरत पड़ती है और थोड़े स्टॉक के साथ छोटा बिज़नेस करते है तो थोड़ी जमीन की जरुरत पड़ती है इसके अन्दर कंपनी Storage/Godown और office के लिए जमीन की डिमांड करती है लेकिन जमीन की लोकेशन अच्छी होनी चाहिए तभी Balaji Wafers Distributorship मिल सकती है |
Other Space :- 1500 Square Feet To 1700 Square Feet
Document Requirement for Wafers Distributorship Dealership :-
Personal Document (PD) :- Personal Document के अन्दर बहुत से डॉक्यूमेंट होते है जैसे :
ITC Limited प्रोडक्ट Distributorship कैसे ले ITC Limited Distributorship Hindi
How To Registration For Balaji Wafers Distributorship यदि कोई भी Balaji Wafers Distributorship के लिए रजिस्ट्रेशन करने चाहते है तो निचे दिए गये स्टेप को फॉलो करे |
2. Home पेज पर एक फॉर्म मिलेगी |
3. इस फॉर्म के अन्दर सभी डिटेल्स भरे और सबमिट करे दे |
4. अब कंपनी आप से कांटेक्ट कर लेगी |
Reliance JIO DTH फ्रेंचाइजी कैसे ले JIO DTH Franchise Hindi
Balaji Wafers Dealership के अन्दर प्रॉफिट मार्जिन की बात करे तो इसके अन्दर सभी प्रोडक्ट पर अलग अलग प्रॉफिट मार्जिन दिया जाता है क्योकि कंपनी बहुत से प्रकार के प्रोडक्ट बनती है तो सभी के ऊपर अलग अलग प्रॉफिट मार्जिन दिया जाता है और प्रॉफिट मार्जिन के बारे जब डीलरशिप दी जाती है उस टाइम बताया जाता है तो कंपनी से कांटेक्ट करके इसके बारे में जानकारी ले सकते है |
BALAJI WAFERS PRIVATE LIMITED
Vajdi (Vad), Kalawad Road,
Ta. Lodhika, Dist. Rajkot – 360021,
State : Gujarat (India).
Phone : +91-281-2783755/56
+91- 7069014141
E-mail : contact@balajiwafers.com
एसीसी लिमिटेड सीमेंट एजेंसी (डीलरशिप ) कैसे खोले ACC Cement Agency Hindi
Q . Balaji Wafers Company का मालिक कौन है?
Ans. ऐसी ही एक कंपनी है बालाजी वेफर्स (Balaji Wafers)। यह गुजरात की गलियों से निकलकर फेमस नमकीन ब्रांड (Balaji Wafers) बन चुकी है। इसके फाउंडर चंदूभाई विरानी (Chandubhai Virani) ने कभी हार नहीं मानी। एक साधारण परिवार में जन्मे चंदूभाई विरानी को जीवन में काफी संघर्ष करना पड़ा है।
Q .Balaji Wafers Company किसकी है?
Ans. ऐसा ही एक ब्रांड है बालाजी नमकीन, जो गुजरात की गलियों से निकलकर चर्चित नमकीन ब्रांड बना गया है। चंदूभाई विरानी गुजरात के एक सफल बिजनेसमैन हैं, जिन्होंने कई विफलताओं के बाद भी हार नहीं मानी और आज वे 1500 करोड़ की कंपनी के मालिक हैं।
Q .Balaji Wafers Company में कितने उत्पाद हैं?
Ans. देश में बालाजी की 4 फैक्ट्रियां थीं, जिनमें रोजाना 65 लाख करोड़ आलू के वेफर्स, 1 करोड़ किलो नमकीन तैयार की जाती है. तीसरी फैक्ट्री की शुरुआत 2008 में गुजरात के वलसाड़ में हुई. यहां हर घंटे 9 हजार किलो आलू के चिप्स तैयार किए जाते हैं.
Q .बालाजी वेफर कब शुरू हुआ था?
Ans. चंदूभाई और उनके भाइयों – भीखूभाई और कनुभाई ने 1982 में राजकोट के एक छोटे से कमरे से आलू के चिप्स बनाकर बालाजी वेफर्स की शुरुआत की।
यदि आपको यह Balaji Wafers Franchise in India Hindi की जानकारीपसंद आई या कुछ सीखने को मिला तब कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Twitter और दुसरे Social media sites share कीजिये.
Top Stocks to Buy :- ये लार्ज कैप स्टॉक्स बना देंगे करोड़ोंपति | Top Stocks…
BSNL Mobile Tower kaise lagaye: मिला टाटा का साथ Online Apply 2024 BSNL Tower kaise…
Maza Ladka Bhau Yojana 2024 पाएं ₹10,000 महीने, जानिए फॉर्म भरने की प्रक्रिया महाराष्ट्र की…
इस Railway स्टॉक को मिला ₹187 करोड़ का बड़ा ऑर्डर, 1 साल में दिया 344%…
राजस्थान बेरोजगारी भत्ता 2024 Rajasthan Berojgari Bhatta Yojana Online Apply 2024- 25 Rajasthan Berojgari Bhatta…
PM Kisan 17th Installment Date 2024: पीएम किसान 17वीं किस्त जारी, यहाँ जानें आपको राशि…
View Comments
Sir kam chahiye
Sir kam chahiye bala ji ka
Distributorship baran Rajasthan
Sir kam Chanute bala ji ka
Sir dealership chahie muje
Send me the contract for dealership
Send me the contact no for dealership
I am interested in taking dealership . Send me contact no. Of yours for chattishgarh state
I want a distributor in up gorakhpur
I want a distributor in karnataka kolar district bangarpet town