Last updated on November 12th, 2023 at 03:18 pm
बीएएमएस डिग्री कोर्स क्या है ? इसके सब्जेक्ट , योग्यता और फीस सम्बन्धी जानकारी What is BAMS Degree course ? Information related to its subjects , qualifications and fees | BAMS Degree Course Hindi
About BAMS :- Bachelor of Ayurveda , Medicine and Surgery (BAMS) एक Graduate Degree Program है जिसे छात्रों को आयुर्वेद की अवधारणाओं से परिचित कराने और रोगियों के उपचार के लिए उनका उपयोग करने के लिए डिज़ाइन किया गया है। बीएएमएस आधुनिक दवाओं के विचारों के साथ आयुर्वेद को शामिल करता है, और छात्रों को पाठ्यक्रम पाठ्यक्रम के हिस्से के रूप में दोनों का संयोजन सिखाया जाता है। आयुर्वेद चिकित्सा की सबसे पुरानी प्रणालियों में से एक है और इसकी जड़ें वैदिक काल से हैं। यह जड़ी-बूटियों के उपचारात्मक गुणों पर आधारित है ,
एम कॉम कोर्स क्या होता है ? इसके सब्जेक्ट , योग्यता और फीस सम्बन्धी जानकारी
और इसके उपचार उनमें मौजूद प्राकृतिक तत्वों के लिए जाने जाते हैं। एक वैकल्पिक उपचार पद्धति के रूप में माना जाता है, आयुर्वेद चिकित्सा प्रणाली न केवल एक बीमारी को ठीक करती है और रोकती है बल्कि उस आवृत्ति को भी कम करती है जिसके साथ मानव शरीर में बीमारियां प्रवेश करती हैं। यह शरीर की स्व-उपचार प्रणाली का उपयोग करता है। वर्तमान में , उपचार के इस वैकल्पिक तरीके को दुनिया भर के लोग स्वीकार कर रहे हैं। यहां तक कि World Health Organization ने भी आयुर्वेद जैसी पारंपरिक चिकित्सा प्रणालियों को बढ़ावा देने के लिए एक विश्वव्यापी मंच प्रदान किया है। इसलिए, Bachelor of Ayurveda , Medicine and Surgery (BAMS) ने एक पाठ्यक्रम के रूप में छात्रों के लिए कई आशाजनक अवसर खोले हैं।
भारतीय कॉलेजों/विश्वविद्यालयों में बीएएमएस पाठ्यक्रम को आगे बढ़ाने के लिए, उम्मीदवारों को पीसीबी (भौतिकी , रसायन विज्ञान , जीव विज्ञान) विषयों के साथ विज्ञान स्ट्रीम में बारहवीं कक्षा पास करनी चाहिए। ज्यादातर मामलों में, बीएएमएस पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए पात्र होने के लिए बारहवीं कक्षा में छात्रों का न्यूनतम प्रतिशत 50% से 60% है। हालांकि, कॉलेज/विश्वविद्यालय नीति के आधार पर न्यूनतम प्रतिशत मानदंड बदल जाते हैं। कुछ विश्वविद्यालयों में उनके BAMS पात्रता मानदंड के रूप में न्यूनतम आयु सीमा भी हो सकती है।
उपरोक्त पात्रता मानदंडों को पूरा करने वाले उम्मीदवारों को National Eligibility cum Entrance Test (NEET) के लिए उपस्थित होना होगा और इसके लिए योग्यता प्राप्त करनी होगी। बीएएमएस पाठ्यक्रम में प्रवेश NEET Merit List के आधार पर केंद्रीकृत परामर्श के माध्यम से होता है।
NEET का उपयोग BAMS में प्रवेश निर्धारित करने के लिए किया जाता है। BAMS सहित कई चिकित्सा कार्यक्रमों के लिए अब इस प्रवेश परीक्षा की आवश्यकता है। NEET के बाद , BAMS उम्मीदवार अपने परिणामों के आधार पर एक कॉलेज का चयन करने के लिए एक Centralized Consultation Invitation प्राप्त करने के पात्र होंगे। उसके बाद, कॉलेज उम्मीदवारों को और कम करने के लिए एक व्यक्तिगत साक्षात्कार दौर आयोजित कर सकते हैं।
एम ए कोर्स क्या है ? इसके सब्जेक्ट , योग्यता और फीस सम्बन्धी जानकारी
बीएएमएस कोर्स के लिए प्रवेश परीक्षा
किसी भी कोर्स में एंट्रेंस एग्जाम होना एक साधारण सी बात है | तो दोस्तों अगर आप BAMS कोर्स करना चाहते है तो आपको इस से सम्बंधित प्रवेश परीक्षा पास करनी अनिवार्य है | नीचे हमनें इससे सम्बंधित आयोजित करवाई जाने वाली प्रवेश परीक्षा के बारे में बताया है :-
BAMS पाठ्यक्रम कोई विशेषज्ञता प्रदान नहीं करता है। आयुर्वेद चिकित्सा और सर्जरी में स्नातकोत्तर कार्यक्रमों के लिए उम्मीदवारों को डोमेन चुनने की आवश्यकता होती है। आयुर्वेद से एमएस (मास्टर ऑफ सर्जरी) और आयुर्वेद से ही एमडी (डॉक्टर ऑफ मेडिसिन) ये दो मुख्य कार्यक्रम हैं। एमएस (आयुर्वेद) और एमडी (आयुर्वेद) कार्यक्रमों में , उम्मीदवार नीचे उल्लिखित विशेषज्ञताओं में से चुन सकते हैं :-
एमएससी साइंस बॉटनी कोर्स क्या है ? इसके सब्जेक्ट , योग्यता और फीस सम्बन्धी जानकारी
BAMS एक ऐसा कोर्स है जिसे करने के बाद आप डॉक्टर बन जाते हैं | जहां आप मरीज का इलाज करने के अलावा भी कई अन्य कार्य कर सकते है वही इसके अलावा आप यदि आगे पढ़ाई जारी रखना चाहते है तो आप मास्टर डिग्री के लिए भी आगे जा सकते है जहां MBA , M.P.H , M.D/MS जैसे कोर्स कर सकते है। आप BAMS करने के बाद खुद का क्लिनिक खोल सकते है वही इसके अलावा आप चाहते हैं तो जूनियर डॉक्टर के तौर पर शुरुआत कर सकते है। इसके अलावा Lecturer, Therapist, Ayurvedic Pharmacist, Scientist, Medical Sales Representative, Junior Clinical Trial Coordinator इत्यादि के तौर पर भी कार्य कर सकते है।
एमएमएस कोर्स क्या है ? इसके सब्जेक्ट , योग्यता और फीस सम्बन्धी जानकारी
वही इसके साथ ही आप चाहे तो UPSC की तैयारी भी कर सकते है आप इसमें CHO बन सकते है। आप चाहे तो किसी भी Short Term Course कर के हर्बल प्रोडक्ट जैसे साबुन,अन्य क्रीम इत्यादि बनाना सिख सकते है वही BAMS करने के बाद आप योग कोर्स भी कर सकते है। इसके अलावा भी BAMS के बाद बहुतों तरह के कोर्स है जिसे करने के बाद आप अन्य क्षेत्रों में अपना करियर बना सकते है।
एमसीए कोर्स क्या है ? इसके सब्जेक्ट , योग्यता और फीस सम्बन्धी जानकारी
जैसा की हम सभी जानते है पढ़ाई कभी आपको नुकसान नहीं देता है इस तरह यदि आप BAMS कोर्स करते है तो इसके भी कुछ अपने फायदे है तो जानते है BAMS Karne Ke Fayde.
यदि आपको यह What is BAMS (Bachelor of Ayurveda , Medicine and Surgery) Course ? Information related to its subjects , qualifications and fees in Hindi की जानकारी पसंद आई या कुछ सीखने को मिला , तब कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook , Twitter और दुसरे Social Media Sites पर Share कीजिये |
Top Stocks to Buy :- ये लार्ज कैप स्टॉक्स बना देंगे करोड़ोंपति | Top Stocks…
BSNL Mobile Tower kaise lagaye: मिला टाटा का साथ Online Apply 2024 BSNL Tower kaise…
Maza Ladka Bhau Yojana 2024 पाएं ₹10,000 महीने, जानिए फॉर्म भरने की प्रक्रिया महाराष्ट्र की…
इस Railway स्टॉक को मिला ₹187 करोड़ का बड़ा ऑर्डर, 1 साल में दिया 344%…
राजस्थान बेरोजगारी भत्ता 2024 Rajasthan Berojgari Bhatta Yojana Online Apply 2024- 25 Rajasthan Berojgari Bhatta…
PM Kisan 17th Installment Date 2024: पीएम किसान 17वीं किस्त जारी, यहाँ जानें आपको राशि…