बंधन बैंक होम लोन कैसे ले Bandhan Bank Home Loan Kaise Le

Last updated on July 9th, 2024 at 10:59 am

बंधन बैंक होम लोन कैसे ले Bandhan Bank Home Loan Kaise Le

अगर आप घर बना रहे है लेकिन आपके पास पैसो की कमी है तो होम लोन के साथ जुड़कर अपने घर के सपने को पूरा कर सकते है | लेकिन Home Loan के लिए Apply करने से पहले हमे बहुत कुछ जानना जरुरी होता है जैसे की बंधन बैंक होम लोन क्या है , इस लोन के तहत हम कितने Loan Amount तक होम लोन ले सकते है , इस लोन पर interest rate देना होता है , इस होम लोन के लिए Documents , Eligibility आदि |

बैंक ऑफ इंडिया होम लोन

बंधन बैंक लिमिटेड एक भारतीय बैंकिंग और वित्तीय सेवा कंपनी है , जिसका मुख्यालय कोलकाता, पश्चिम बंगाल में है। बंधन बैंक भारत के 36 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में से 34 में मौजूद है, जिसमें 5,618 बैंकिंग आउटलेट और 2.43 करोड़ से अधिक ग्राहक हैं। 17 जून 2015 को, भारतीय रिजर्व बैंक ने बंधन बैंक को सार्वभौमिक बैंकिंग लाइसेंस प्रदान किया।

उसी वर्ष , 23 अगस्त को , बैंक ने 501 शाखाओं , 50 एटीएम और 2,022 डीएससी के साथ परिचालन शुरू किया। 30 सितंबर 2021 तक बैंक ने ₹81,898 करोड़ से अधिक जमा राशि जुटाई है और इसकी कुल अग्रिम राशि ₹81,661 करोड़ है।

बंधन बैंक होम लोन ब्याज दरें

Bandhan Bank Home Loan Interest Rates :- नीचे सारणी , कार्यकाल , अधिकतम ऋण राशि और बंधन बैंक में आवास ऋण पर लागू प्रसंस्करण शुल्क की दर दिखा रही है :

ब्याज दर 8.00% – 12.00%
प्रसंस्करण शुल्क ऋण राशि का 1% , न्यूनतम , रु 5000/- प्लस लागू कर
ऋण कार्यकाल 30 साल तक
ऋण की राशि अधिकतम राशि आवेदक प्रोफाइल और अन्य कारकों पर निर्भर करती है।

 

होम लोन लेने से पहले आपको उसकी Home Loan Interest Rate के बारे में जानकारी होना बहुत जरुरी है | बंधन बैंक होम लोन की ब्याज दरें समय समय पर बदलती रहती है | इसलिए होम लोन की ब्याज दरो के बारे में जानकारी के लिए आप समय समय पर बैंक की ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करते रहें |

आईसीआईसीआई बैंक होम लोन कैसे लें

वर्तमान समय में बंधन बैंक होम लोन की ब्याज दर 8.5% प्रतिवर्ष से शुरू होती है | जैसा ही हमने आपको बताया की यह बैंक आपको कई प्रकार के home loan scheme प्रदान करता है | अलग अलग होम लोन में ब्याज दर भी अलग अलग प्रकार से है | बंधन बैंक की तरफ से प्रदान किये जाने वाले विभिन्न बैंक लोन के नाम निम्न है :

लोन का नाम न्यूनतम ब्याज दर अधिकतम ब्याज दर
सुरक्षा होम लोन 8.5% 11.75 %
सजावत होम लोन 9.25% 11.75%
सु-आवास होम लोन 11.5% 13.5 %
सुविधा होम लोन 8.75% 12%

बंधन बैंक की तरफ से प्रदान किये जाने वाले विभिन्न बैंक लोन के फॉर्म निम्न है :

  1. सुरक्षा होम लोन :- Click Here
  2. सजावत होम लोन :- Click Here
  3. सु-आवास होम लोन :- Click Here
  4. सुविधा होम लोन :- Click Here

बंधन बैंक होम लोन ऑनलाइन के लिए आवेदन 

Online Apply for Bandhan Bank Home Loan :-  बंधन बैंक होम लोन के लिए, आप ऑनलाइन या ऑफ़लाइन तरीकों से आवेदन कर सकते हैं। ऑफ़लाइन के लिए आपको बैंक शाखा में जाना होगा। ऑनलाइन के लिए, आप इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भर सकते हैं, अपनी मूलभूत जानकारी भर सकते हैं और बैंकों से 2 मिनट के भीतर उद्धरण प्राप्त कर सकते हैं और ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

एक्सिस बैंक होम लोन कैसे लें

बंधन बैंक होम लोन के लिए पात्रता 

Eligibility for Bandhan Bank Home Loan :-  नीचे ऐसी स्थितियां हैं जो आपको ऋण के लिए योग्य बनाती हैं :

  1. होम लोन पात्रता विभिन्न कारकों पर निर्भर करती है जैसे कि मासिक आय, निश्चित मासिक दायित्व, वर्तमान आयु, सेवानिवृत्ति की आयु
  2. बंधन बैंक गृह ऋण आवेदन व्यक्तिगत रूप से या संयुक्त रूप से किया जाता है। संपत्ति के सभी प्रस्तावित मालिकों को सह-आवेदक होना होगा।
  3. ऋण की पुनर्भुगतान की अधिकतम अवधि टेलीस्कोपिक पुनर्भुगतान विकल्प के लिए 30 साल तक होगी जो केवल वेतनभोगी / स्व-नियोजित व्यक्तियों पर समायोज्य दर गृह ऋण के तहत लागू होती है।
  4. ऋण का कार्यकाल आवेदक की प्रोफ़ाइल, ऋण की परिपक्वता पर आवेदक की आयु, ऋण परिपक्वता पर संपत्ति की आयु, विशेष पुनर्भुगतान योजना के आधार पर और बंधन बैंक के प्रचलित मानदंडों के अधीन लागू होने वाले किसी भी अन्य शर्तों के आधार पर आवेदक की आयु पर भी आधारित है। ।

वेतनभोगी के लिए बंधन बैंक होम लोन दस्तावेज़

Bandhan Bank Home Loan Documents for Salaried :-

  • ऋण के लिए प्रलेखन प्रक्रिया सरल है और नीचे पढ़ा जा सकता है:
  • फोटो के साथ आवेदन पत्र का विधिवत हस्ताक्षर करें
  • वैध आईडी और निवास सबूत
  • पिछले 6 महीने के बैंक स्टेटमेंट्स
  • पिछले 3 महीने की सैलरी-स्लिप
  • नवीनतम फॉर्म -16
  • प्रोसेसिंग फीस की चेक

केनरा बैंक होम लोन कैसे लें

स्व-नियोजित के लिए आवश्यक बंधन बैंक होम लोन दस्तावेज़

Bandhan Bank Home Loan Documents Required for Self Employed :- 

  • फोटो के साथ आवेदन पत्र का विधिवत हस्ताक्षर करें
  • मान्य आईडी कार्ड और निवास सबूत
  • पिछले 6 महीने के बैंक स्टेटमेंट्स
  • प्रोसेसिंग फीस की चेक
  • शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र और व्यवसाय का सबूत
  • व्यापार प्रोफाइल और पिछले 3 साल आयकर रिटर्न (स्वयं और व्यवसाय)
  • पिछले 3 साल लाभ / हानि और बैलेंस शीट

पंजाब एंड सिंध बैंक से होम लोन कैसे लें

बंधन बैंक होम लोन के लाभ और विशेषताएं

Features of Bandhan Bank Home Loan :-

  • कोई भी व्यक्ति बंधन बैंक से होम लोन के लिए आवेदन कर सकता है |
  • बंधन बैंक के होम लोन की ब्याज दरें 8.5% प्रतिवर्ष से शुरू होती है |
  • कोई भी व्यक्ति घर खरीदने, घर की मरमत कराने या घर बनाने के लिए बंधन बैंक होम लोन के लिए Apply कर सकते है |
  • बंधन बैंक आपको 30 साल तक के समय के लिए होम लोन प्रदान करता है |
  • होम लोन की राशी आपकी आय और आपके Credit Score के आधार पर आपको प्रदान की जाती है |
  • कोई व्यक्ति जिसकी आयु 21 वर्ष या इससे अधिक है वो बंधन बैंक होम लोन के लिए Apply कर सकता है |
  • बंधन बैंक कई प्रकार की Home Loan Scheme प्रदान करता है और अलग अलग के लिए Eligibility भी अलग अलग जिन्हें आप इस Article में आगे देख सकते है |

यदि आपको यह  Bandhan Bank Home Loan 2020 Hindi की जानकारी पसंद आई या कुछ सीखने को मिला तब कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Twitter और दुसरे Social media sites share कीजिये |

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *