Last updated on July 9th, 2024 at 10:59 am
How to start Bangles Store buisness चूड़ी की दुकान का व्यवसाय कैसे शुरू करें | Bangles Store Buisness Hindi
चूड़ियों का नाम सुनते ही हरी, लाल, नीली, पीली काँच और लाख की चूड़ियों की तस्वीर सामने आती है | भारतीय सभ्यता और समाज में चूड़ियों का महत्वपूर्ण स्थान है। इसका भारत में बहुत बड़ा कारोबार है | चूड़ी-कंगन औरत के श्रृंगार का एक बहुत महत्वपूर्ण हिस्सा है | क्योंकि भारत में औरतें अपने श्रृंगार में चूड़ियों के ऊपर बहुत ज्यादा ध्यान देती है | भारत के अलग अलग प्रांतों में भिन्न भिन्न प्रकार की चूड़ी पहनने की प्रथा है।
कहीं हाथीदाँत की, कहीं लाख की, कहीं पीतल की, कहीं प्लास्टिक की, कहीं काच की, आदि। आजकल अमीर लोगों के द्वारा सोने चाँदी की चूड़ियाँ अपने घरकी ओरतों को पहनाने की प्रथा भी बढ़ रही है। इन सभी प्रकार की चूड़ियों में अपने विविध रंग रूपों और चमक दमक के कारण काच की चूड़ियों का महत्वपूर्ण स्थान है। सभी धर्मों एवं संप्रदायों की स्त्रियाँ काच की चूड़ियों का अधिक प्रयोग करने लगी हैं। जिस तरह भारतीय घरों में चूड़ियों का महत्व बहुत अधिक है, वे लाभ के लिए भी एक बड़ा बाजार हैं |
डे स्पा और मसाज पार्लर कैसे शुरू करें
चूड़ियाँ पारंपरिक रूप से कठोर कंगन हैं जो आमतौर पर धातु, लकड़ी, कांच या प्लास्टिक से बने होते हैं। ये गहने ज्यादातर भारतीय उपमहाद्वीप, दक्षिणपूर्वी एशिया और अफ्रीका में महिलाओं द्वारा पहने जाते हैं।
Requirements for Bangles Store Business :- इस बिज़नेस को शुरु करने के लिए बहुत सी चीजो को जरुरत पड़ती है लेकिन चीज की जरुरत बिज़नेस के आकार पर निर्भर करती है क्योकि ये बिज़नेस छोटे लेवल से शुरु करते है तो ज्यादा चीजो की जरुरत नही पड़ती है और बिज़नेस बड़े लेवल पर शुरु करते है तो बहुत सी Requirements होती है |
कांटेदार तार बनाने का बिज़नेस कैसे शुरु करे
Investments For Bangles Store Business :- इस बिज़नेस के अन्दर निवेश इस Business और जमीन के ऊपर निर्भर करता है क्योकि यदि बड़ा Business शुरु करते है तो ज्यादा इन्वेस्टमेंट (Investment) करनी पड़ती है और छोटा बिज़नेस शुरु करते है | तो उसके अन्दर कम इन्वेस्टमेंट (Investment) करनी पड़ती है और खुद की जमीन है तो कम पैसो में काम चल सकता है और यदि जमीन किराये पर लेते है या खरीदते है तो उसके अन्दर ज्यादा इन्वेस्टमेंट (Investment) करनी पड़ती है |
इस बिजनेस में इन्वेस्टमेंट से सम्बन्ध चूड़ियाँ बनाने के लिए इस्तेमाल होने वाले समान और चूड़ी बनाने के लिए कच्चा माल के उपर भी निर्भर करता है की आप किस गुणवत्ता का समान लेके आते है और किस डिजाईन में चूड़ियाँ बनाई गयी है | आज के समय में किसी भी वस्तु विशेष की गुणवत्ता से ज्यादा उसके दिखावे के उपर ज्यादा पैसा खर्च किया जाता है यही वजह है की आज भारत में चूड़ियों का एक बहुत बड़ा बाजार है | आपको चूडियो की गुणवत्ता के हिसाब से उन पर किया जाने वाला खर्च का निर्धारण करना होगा |
Land for Bangle Store Business :- बैंगल स्टोर बिजनेस के लिए जब जगह का चयन करते है हमें वहाँ पर चीजो का ध्यान रखना होता है जैसे की आप अपना store ऐसी जगह पर बनाएं जहाँ पर लोगो का आना जाना ज्यादा हो और इसके साथ ही आप को इस बात का भी ध्यान रखना होगा की आप जिस जगह पर store बनाये वह जगह इतनी होनी चाहिए जिसमे आप एक store में होने वाले सारे प्रोडक्ट्स को आसानी से रख सके |
आपको अपने store में शीशे के काउंटर और शीशा लगी हुई अलमारी की व्यवस्था करनी होगी जिस से की आपके स्टोर में रखे हुए समान को ग्राहक देख सके | अगर आप स्टोर खोलने के लिए बाजार की जगह देखते है तो वह महंगी हो सकती है लेकिन उसमे आपको मुनाफा कमाने के बेहतर अवसर होंगे | जहाँ पर लोगों का आना जाना लगा रहता हो | सभी शहरों में ऐसी कोई ना कोई जगह जरुर होती है जहाँ पर केवल महिलाओं से संबंधित समान ज्यादा होता है दुकानों में , तो आपको अपने store के लिए ऐसी जगह का चयन काफी फायदेमंद साबित हो सकता है |
जगह (Space) :- 150 Square Feet से 200 Square Feet
लेपटॉप ,कंप्यूटर स्पेयर पार्ट्स की शॉप कैसे खोले
Business plan for Bangle Store Business :- आपको इस बात का पूर्ण ज्ञान होना चाहिए की बैंगल स्टोर की मार्किट तक आपकी पहुंच क्या होगी। यदि आप अपना स्टोर सिर्फ एक ऑफ़लाइन माध्यम से चाहते हैं या एक ऑनलाइन साइट के साथ यह करना चाहते हैं ? आपके व्यवसाय का आकार क्या होने जा रहा है , इसके लिए एक योजना बनाएं।
जब आप बाजार में store संबंधित बातों का पता करेंगे तभी आपको मार्किट के कम्पिटीशन के बारें में ज्यादा अच्छे से पता चलेगा तभी आपके store का विकास होगा और चूड़ी की दुकान को निवेश और समय की जरूरत होती है क्योंकि आप इस बात की उम्मीद ना करें की आप एक ही दिन में सारा स्टॉक बेच देंगे या फिर आपके सभी उत्पाद एक दिन में बिक जाएंगे।
Machine for Bangle Store Business :- जब बात बैंगल स्टोर के लिए बैंगल बनाने की आती है तब आपको यह देखना होगा की आप अगर हाथ के कारीगर से यह काम कराते है तो उसमे आपकी कितनी लागत आती है और अगर आप इसके लिए मशीन लगाते है आपके बजट पर इसका क्या असर पड़ता है ?
आज मार्किट में भिन्न भिन्न प्रकार की नये नये डिजाईन के साथ चूड़ियाँ आई हुयी है तो उन्हें जिस प्रकार आधुनिक तकनीक से बनाया जाता है आप भी कोशिश करे की आपकी बनाई हुई चूड़ियाँ बेहतर हो और सफाई से तैयार करी हुई हो | आप अच्छी गुणवत्ता वाली मशीन अपने बिजनेस के लिए ले के आये क्योंकी अच्छी मशीनें काम को बेहतर तरीके से कर पाएंगी और आपको कंही भी उसमें कोई दोष देखने के लिए नहीं मिलेगा |
यहाँ कुछ समान और मशीन बताई गयी है जो आपके बिजनेस में आपके लिए जरूरी होगा :-
मशीन ( Machine ) की लागत :- कम से कम 2000 रूपये से लेकर के आप अधिकतम 20,000 रूपये तक की मशीन ले सकते है |
नमकीन बनाने का बिज़नेस कैसे करे
Electricity, Water Facility for Bangle Store Business :- आपको अपने Bangle Store में बिजली और पानी की सुविधा का पूर्ण इन्तेजाम करना होगा | आप अपने Store के लिए रंग बिरंगी चमक वाली लाइट्स का इन्तेजाम कर सकते है | आपको एक काउंटर की आवश्यकता होगी छोटे डिब्बों के साथ अलमारियों , अलमारियों के लिए ग्लास कवर।
बुनियादी प्रकाश व्यवस्था के साथ, प्रत्येक डिब्बे में एलईडी और परी रोशनी जैसी अतिरिक्त रोशनी का उपयोग करें | आप अपनी दुकान को अपने बजट के आधार पर पारंपरिक या फैंसी तरीके से सजा सकते हैं। चूड़ियों की चमक पर जब लाइट्स पड़ती है तब वे और ज्यादा चमकती है | इसलिए आप अपने store में लाइट्स का पूर्ण प्रबंध करें | आप अपने store में शीशे की अलमारी और मेज बनवाये जिस से की आपके store पर आने वाले लोगों को आपकी दूकान का समान आसानी से दिख सके |
Raw Material for Bangle Store Business :-
Document For Bangle Store Business :- कोई भी Business शुरु करते है तो कुछ पर्सनल डॉक्यूमेंट की जरुरत पड़ती है और कुछ Business से सबंधित लाइसेंस की जरुरत पड़ती है जैसे ;
Personal Document (PD) :- Personal Document के अन्दर बहुत से डॉक्यूमेंट होते है जैसे :
Business Document (PD) :- Business Document के अन्दर बहुत से डॉक्यूमेंट होते है जैसे :-
यदि आपको यह Bangle Store Business Hindi की जानकारी पसंद आई या कुछ सीखने को मिला , तब कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Twitter और दुसरे Social media sites share कीजिये | Bangle Store Business
Top Stocks to Buy :- ये लार्ज कैप स्टॉक्स बना देंगे करोड़ोंपति | Top Stocks…
BSNL Mobile Tower kaise lagaye: मिला टाटा का साथ Online Apply 2024 BSNL Tower kaise…
Maza Ladka Bhau Yojana 2024 पाएं ₹10,000 महीने, जानिए फॉर्म भरने की प्रक्रिया महाराष्ट्र की…
इस Railway स्टॉक को मिला ₹187 करोड़ का बड़ा ऑर्डर, 1 साल में दिया 344%…
राजस्थान बेरोजगारी भत्ता 2024 Rajasthan Berojgari Bhatta Yojana Online Apply 2024- 25 Rajasthan Berojgari Bhatta…
PM Kisan 17th Installment Date 2024: पीएम किसान 17वीं किस्त जारी, यहाँ जानें आपको राशि…