Last updated on November 11th, 2023 at 03:50 pm
बार स्टॉक एक्सचेंज फ्रैंचाइज़ी कैसे लें The Bar Stock Exchange Franchise kaise Le | The Bar Stock Exchange Franchise india hindi
About The Bar Stock Exchange :- हमारे बदनाम शेयर बाजार की अवधारणा पर संकल्पित , TBSE मजेदार, अद्वितीय और अत्याधुनिक बार अवधारणा है जो ग्राहकों को भोजन और शराब में व्यापार करने की अनुमति देता है, जिसकी कीमतें MRP कीमतों जितनी कम से शुरू होती हैं! भारत की पहली Stock Market Based Pub Chain जहां वास्तविक समय की मांग के आधार पर पेय की कीमतें बदलती हैं, TBSE शेयर बाजार में व्यापार के समान एक अनुभव प्रस्तुत करता है –
इसे खुशनुमा घंटों के रूप में सोचें जहां आप सभी पेय की कीमतों को नियंत्रित करते हैं, कभी भी, हर समय! ग्राहक विशेष रूप से विकसित ऐप (एंड्रॉइड और आईओएस) के माध्यम से भी ऑर्डर दे सकते हैं जो आपको वास्तविक समय में कीमतों और ऑर्डर की निगरानी करने देता है। ब्रांड ने लोगों को तहस-नहस कर दिया है और मौज-मस्ती करने वालों के लिए ‘खास जगह’ बन गया है और विदेशी प्रवासियों और पर्यटकों की ‘मस्ट-गो- टू’ सूची में भी जोड़ा जा रहा है।
House Of Cafe फ्रैंचाइज़ी कैसे लें
बार स्टॉक एक्सचेंज फ्रैंचाइज़ी क्या है ?
फ्रैंचाइज़ी लेने के लाभ The Bar Stock Exchange Franchise india Hindi
Benefits of Taking a Franchise :- किसी भी कंपनी की Franchise Outlet लेने के लिए आपको सबसे पहले उस कंपनी की Official Website को चेक करना होता है या आपको उनसे संपर्क करना होता है जिससे कि आप उस कंपनी की Franchise लेने से संबंधित सभी जरूरी जानकारियों को समझ सके | Franchise लेने के क्या लाभ है इसके बारे में जानकारी निम्न है :-
- Franchise लेने में आपके पास एक पुरानी और स्थापित कंपनी का Product होता है |
- इसमें एक निर्धारित Investment Plan होता है जो की आपके बजट के अंतर्गत आता है |
- जिस भी कंपनी की आप Franchise लेते है वह कंपनी आपके बिजनेस को ऊपर उठने में सहयोग करती है |
- इसमें किसी भी प्रकार का Risk नहीं होता क्योंकि कंपनी हर कदम पर सहयोग देने के लिए आपके साथ होती है |
- अगर आप कोई भी स्वयं का बिजनेस करते है तो उसमे आपका ज्यादा Effort लगता है लेकिन अगर आप किसी कंपनी की Franchise लेते है तो यह कम हो जाता है |
- इसके माध्यम से Marketing और Advertising पर किये जाने वाले खर्च को कंपनी द्वारा किया जाता है |
- टीम वर्क किसी भी कंपनी के लिए उसकी रीढ़ होती है। Loyal, Committed और Well Trained वर्कर्स के द्वारा विकास में एक बड़ी भूमिका निभाई जाती है।
7- इलेवन स्टोर फ्रेंचाइजी कैसे ले
बार स्टॉक एक्सचेंज की फ्रैंचाइज़ी के लिए जरुरी चीजे
Requirement for The Bar Stock Exchange Franchise :- यदि कोई भी The बार स्टॉक एक्सचेंज फ्रेंचाइजी लेते है तो बहुत सी चीजो की जरुरत पड़ती है जैसे :-
- Space requirement :- इसके अन्दर Space की जरुरत पड़ती है क्योकि इसके अन्दर एक Kitchen बनाना पड़ता है और Parking के लिए भी जगह का होना आवश्यक है |
- Documentation required :– The Bar Stock Exchange की Franchise फ्रैंचाइज़ी के लिए कुछ डॉक्यूमेंट की जरुरत पड़ती है
- Worker requirement :– The Bar Stock Exchange की Franchise के अंदर आप अपनी Need के हिसाब से Workers रख सकते हैं Business ideas hindi
- Investment requirement :- Investment के बिना कोई बिज़नेस नही किया जा सकता है और बार स्टॉक एक्सचेंज फ्रेंचाइजी के लिए भी अच्छी Investment की जरुरत पड़ती है |
बार स्टॉक एक्सचेंज फ्रैंचाइज़ी के लिए इन्वेस्टमेंट
Investment For The Bar Stock Exchange Franchise :- यदि कोई भी The Bar Stock Exchange की Franchise लेना चाहते है तो इसके अन्दर Investment एक Store के लिए करनी पड़ती है और कंपनी को Security Fees देनी पड़ती है इन सभी के लिए अलग अलग Investment करनी पड़ती है और इसके अन्दर Investment जमीन और बिज़नेस के ऊपर निर्भर करती है , क्योकि यदि खुद की जमीन के अन्दर Building/Shop बनाकर बिज़नेस करते है तो इसके अन्दर कम Investment से काम चल जायेगा और जमीन खरीदनी पड़ जाये तो इसके अन्दर बहुत बड़ी Investment करनी पड़ेगी | The Bar Stock Exchange Franchise india Hindi
- Investment – 2 – 3 Crore
- Royalty/Commission – 5 – 10 %
- Likely pay back period of capital for a Unit Franchise – 2-3 Years
- Other investment requirements – Interior Cost , Equipment Cost , Brand Promotion , Licenses Cost , Franchise Fee , Initial Raw Material Cost , Marketing Cost Etc .
1 . सरकार के नियम के अनुसार प्रत्येक भुगतान पर GST लागू होगा |
2 . Interior Cost परिवर्तनशील है , जो Design और Area के Size (Sq.Ft.) पर निर्भर करता है।
बार स्टॉक एक्सचेंज की फ्रैंचाइज़ी के लिए जमीन
Space for The Bar Stock Exchange Franchise :- इसके अन्दर Space की जरुरत आप पर निर्भर करती है | इसमें आपके Restaurent पर निर्भर करता है की आप किस स्तर से शुरू करना चाहते है जैसे की आप अपने Restaurent को कितना बड़ा या कितना छोटा रखना चाहते है | यह आप पर निर्भर करता है की आप इसमें Kiosk , Fine Dine या Casual Dine आदि में से कौन सा Model की Service प्रदान करते है तो इस से आपकी Investment कम या अधिक होती है |
- 4000 Sqft
बार स्टॉक एक्सचेंज फ्रेंचाइजी के लिए दस्तावेज
Document For The Bar Stock Exchange Franchise in Hindi :- कोई भी कार्य शुरू करते हैं तो उसमें आप से आपके और आपके द्वारा शुरू किये जाने वाले कार्य से सम्बंधित और आपके Personal Documents को जरुर देखा जाता है फिर चाहे आप कोई Private काम कर रहें हो या फिर कोई सरकारी कार्य हो | आज की हमारी इस पोस्ट के माध्यम आपको हम बतायेंगे की आपको बार स्टॉक एक्सचेंज फ्रेंचाइजी के लिए कौन कौन से Documents की जरूरत होगी | Personal Document (PD) :- Personal Document के अन्दर बहुत से डॉक्यूमेंट होते है जैसे :
- ID Proof :- Aadhaar Card , Pan Card , Voter Card
- Address Proof :- Ration Card , Electricity Bill ,
- Bank Account With Passbook
- Photograph Email ID , Phone Number ,
- Other Document
- Financial Document
- GST Number
बार स्टॉक एक्सचेंज फ्रैंचाइज़ी के लिए संपर्क कैसे करे
How To Contact For The Bar Stock Exchange Franchise :- यदि आप The Bar Stock Exchange की Franchise लेना चाहते है तो आप इसके लिए नीचे दिए गये Address पर Contact कर सकते हैं :
- Company :- The Bar Stock Exchange
- Email :- info@thebarstockexchange.com
- Contact no :- 022-26462041 / 022-26462042 / 022-26462043
- Official Website :- Click Here
- Address :- 3rd Floor, Kenilworth Building, Above KFC, Linking Road, Bandra West, Mumbai. 400 050.
बार स्टॉक एक्सचेंज फ्रेंचाइजी के अन्दर प्रॉफिट मार्जिन
Profit Margin in The Bar Stock Exchange Franchise in Hindi :- The Bar Stock Exchange के अन्दर Profit Margin की बात करे तो इसके अन्दर बहुत सारे Products और उन सभी पर अलग अलग Profit दिया जाता है क्योकि कंपनी बहुत से प्रकार के Product Sale करती है , तो सभी के ऊपर अलग अलग Profit Margin Commission दिया जाता है | Profit Margin के बारे में जब Franchise दी जाती है | उस टाइम बताया जाता है तो कंपनी से कांटेक्ट करके इसके बारे में जानकारी ले सकते है | The Bar Stock Exchange Franchise India Hindi
वाह! मोमो फास्ट फूड रेस्तरां फ्रैंचाइज़ी कैसे ले
The Bar Stock Exchange Franchise Expansion Location
- North :- Delhi, Uttar Pradesh, Haryana, Himachal Pradesh, Punjab, and Uttaranchal
- South :- Kerala, Karnataka, Tamil Nadu, Andhra Pradesh
- East :-Assam, Meghalaya, Mizoram, Tripura, Arunachal Pradesh, Manipur, Nagaland, West Bengal, Sikkim, Odisha
- West :-Gujarat, Rajasthan, Maharashtra, Goa
- Central :-Chhattisgarh, Madhya Pradesh, Bihar, Jharkhand
- Union Territories :-Pondicherry, Chandigarh, Lakshadweep, Daman and Diu ,Jammu and Kashmir,
यदि आपको यह The Bar Stock Exchange Franchise kaise le in Hindi की जानकारी पसंद आई या कुछ सीखने को मिला तब कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Twitter और दुसरे Social media sites share कीजिये |