बास्किन-रॉबिंस रेस्टोरेंट फ्रेंचाइजी कैसे ले Baskin-Robbins Restaurant Franchise Hindi

Last updated on December 5th, 2023 at 04:45 pm

बास्किन-रॉबिंस रेस्टोरेंट फ्रेंचाइजी कैसे ले Baskin-Robbins Restaurant Franchise india Hindi

Baskin-Robbins Franchise india बास्किन-रॉबिंस इंसपायर ब्रांड्स के स्वामित्व वाली आइसक्रीम और केक स्पेशलिटी शॉप रेस्तरां की एक अमेरिकी इंटरनेशनल चैन है कैंटन, मैसाचुसेट्स में आधारित, बेसकिन-रॉबिंस की स्थापना 1945 में बर्ट बेसकिन और इर्व रॉबिन्स ने ग्लेंडेल, कैलिफोर्निया में की थी बेसिन रॉबिन्स ने 1993 में इंडिया के अन्दर बिज़नेस शुरु किया  Business Ideas Hindi

पीटर इंग्लैंड शोरूम फ्रेंचाइजी कैसे ले

फिर बास्किन रॉबिंस भारत में सबसे बड़ी रिटेल चैन बन गयी है और आज 190 शहरों / कस्बों में 725+ स्टोर के साथ बहुत बड़े लेवल पर बिज़नेस करती है और धीरे धीरे कंपनी अपना नेटवर्क बढ़ा रही है तो कोई भी person यदि अपना आइसक्रीम या फिर केक का बिज़नेस करना चाहते है तो Baskin-Robbins Restaurant Franchise ले सकता है और अपना बिज़नेस शुरु करके अच्छे पैसे कमा सकते है | Business Ideas Hindi

ये भी देखे :- Exide Batteries डीलरशिप कैसे ले

बास्किन-रॉबिंस रेस्टोरेंट फ्रेंचाइजी क्या है ? (Baskin-Robbins Restaurant Franchise Hindi)

Baskin-Robbins Restaurant Franchise Hindi Dealership या Franchise के बारे में तो आप जानते होगे यदि नही जानते तो हम थोड़ा सा बता देते है बहुत बड़ी बड़ी कंपनी अपने नेटवर्क को बढ़ाना चाहती है लेकिन वह सभी जगह खुद काम नही कर सकती है तो वह अपने नाम से Branch से ओपन करवाती है और अपने प्रोडक्ट या सेवाओं को बेचने के लिए प्राधिकरण देती है इसे Dealership कहते है इसी तरह Baskin-Robbins भी अपनी रेस्टोरेंट services के लिए फ्रैंचाइज़ी देती है

इसके अन्दर कंपनी की रेस्टोरेंट आउटलेट्स ओपन की जाती है और कस्टमर तक आइसक्रीम और केक देनी पड़ती है और कंपनी द्वारा प्रोडक्ट के हिसाब से कमीशन दिया जाता है  | Business Ideas Hindi

Archies फ्रैंचाइज़ी कैसे ले 

Baskin-Robbins फ्रैंचाइज़ी के लिए इन्वेस्टमेंट (Baskin-Robbins Franchise Cost)

Baskin-Robbins Franchise Hindi इसके अन्दर इन्वेस्टमेंट की बात करे तो इसमें इन्वेस्टमेंट फ्रैंचाइज़ी जमीन और बिज़नेस के ऊपर निर्भर करती है क्योकि यदि खुद की जमीन है तो कम पैसे में काम चल जायेगा और जमीन खरीदनी पद जाये तो या किराये पर लेनी पड़ जाये तो ज्यादा इन्वेस्टमेंट करनी पड़ जाएगी और कंपनी कई फ्रैंचाइज़ी मॉडल के हिसाब से फ्रैंचाइज़ी देती है तो सभी के अन्दर अलग अलग इन्वेटमेंट करनी पड़ती है और इसमें investment बिल्डिंग के लिए करनी पड़ती है और उसके बाद कंपनी को फ्रैंचाइज़ी फीस देनी पड़ती है और वर्कर भी लाने पड़ते है सभी के लिए अलग अलग इन्वेस्टमेंट करनी पड़ती है Business Ideas Hindi

  • Land Cost :- Around Rs. 40  Lakhs To Rs. 50 Lakhs (यदि खुद की जमीन है तो यह खर्चा नही होता है )
  • Franchise Fees:- Around Rs. 3 Lakhs To Rs. 5 Lakhs
  • Restaurant Cost :- Around Rs. 5  Lakhs To Rs. 10  Lakhs
  • Other Charges:- Around Rs. 2  Lakhs To Rs.3 Lakhs

Total Investment :- Around Rs. 15 Lakhs To Rs. 20 Lakhs (यदि खुद की जमीन है )

Sun फार्मा फ्रैंचाइज़ी कैसे ले

बास्किन-रॉबिंस रेस्टोरेंट फ्रेंचाइजी के लिए जमीन ( Land For Baskin-Robbins Franchise)

Land For Baskin-Robbins Franchise यदि कोई भी Baskin-Robbins Franchise लेता है तो तो इसके लिए जमीन सही लोकेशन पर होनी चाहिए और proper जमीन होनी चाहिए क्योकि जमीन से रिलेटेड कंपनी के कुछ रूल होते है उन सभी रूल को पूरा करना पड़ेगा तभी कंपनी फ्रैंचाइज़ी देती है इसके अन्दर जमीन रेस्टोरेंट के लिए चाहिए और कुछ जमीन पार्किंग के लिए चाहिए |

  • Restaurant :- 300 Square Feet To  500  Square Feet
  • other space :- 100 Square Feet To 200 Square Feet

Baskin-Robbins Restaurant के लिए जरुरी डॉक्यूमेंट

 Documents  For Baskin-Robbins Restaurant franchise

Personal Document (PD) :- Personal Document के अन्दर बहुत से डॉक्यूमेंट होते है जैसे :

  • ID Proof :- Aadhaar Card , Pan Card , Voter Card
  • Address Proof :- Ration Card , Electricity Bill ,
  • Bank Account With Passbook
  • Photograph Email ID , Phone Number ,
  • Other Document  
  • Financial Document
  • GST Number

रेमंड शोरूम फ्रैंचाइज़ी कैसे ले

Property Document (PD) :- Property Document के डॉक्यूमेंट चेक किये जाते है

  • Complete Property Document With Title & Address
  • Lease Agreement
  • NOC

बास्किन-रॉबिंस रेस्टोरेंट फ्रेंचाइजी के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करे

How To Online Apply For Baskin-Robbins Restaurant Franchise

यदि आप Baskin-Robbins की Franchise के लिए ऑनलाइन अप्लाई करना चाहते है तो निचे दिए गये स्टेप को फोलो करे |

1. सबसे पहले Baskin-Robbins  की ऑफिसियल वेबसाइट https://baskinrobbinsindia.com/homeपर जाये |

2.  Home पेज के ऊपर contact Us का आप्शन मिलेगा उसके ऊपर क्लिक करे |

3. Contact Us  पर क्लिक करने के बाद एक फॉर्म ओपन होगा |

4. फॉर्म के अन्दर सभी डिटेल्स भरे और form को सबमिट करे

5. फिर कंपनी कुछ दिन बाद कांटेक्ट करेगी |

बीइंग ह्यूमन शोरूम फ्रैंचाइज़ी कैसे ले

बास्किन-रॉबिंस रेस्टोरेंट फ्रेंचाइजी के अन्दर प्रॉफिट मार्जिन

Profit Margin In Baskin-Robbins Franchise Hindi :-  Baskin-Robbins Franchise के अन्दर प्रॉफिट मार्जिन की बात करे तो इसके अन्दर सभी प्रोडक्ट पर अलग अलग प्रॉफिट मार्जिन दिया जाता है ( Adidas Franchise Hindi)और प्रॉफिट मार्जिन के बारे जब डीलरशिप दी जाती है उस टाइम बताया जाता है तो कंपनी से कांटेक्ट करके इसके बारे में जानकारी ले सकते है Baskin-Robbins Franchise India Hindi

Baskin-Robbins Restaurant Franchise Contact Number

HEAD OFFICE
Graviss Foods Pvt. Ltd. Strand Cinema Building , C.S. No. 506 Of Colaba Division, Arthur Bunder Road, Colaba, Mumbai – 400005
Tel: 022-6251-3131
NORTH REGIONAL OFFICE
Graviss Foods Pvt. Ltd. (Baskin Robbins) Corenthum, 124-2nd Floor, Tower A, A 41, Sector 62, Noida-201301
Tel: 120-4502900
EAST REGIONAL OFFICE
Graviss Foods Pvt. Ltd. 100/1B, Ashutosh Mukherjee Road, Opp. Ramrikdas Haralalka Hospital, Kolkata – 700025
Tel: 033 – 6888-8406
SOUTH REGIONAL OFFICE
Graviss Foods Pvt Ltd. “Ebrahim Residency” No. 98, 1st Floor, Next to Prestige Towers, Residency Road, Bangalore – 560025
Tel: 080-4252 3100

For feedback or enquiries please write to us at careline@gravissgroup.com

Levi’s शोरूम फ्रैंचाइज़ी कैसे ले

Baskin-Robbins Restaurant Franchise Expansion Location

  • North :- Delhi,  Uttar Pradesh, Haryana, Himachal Pradesh,  Punjab, and Uttaranchal
  • South :- Kerala, Karnataka, Tamil Nadu, Andhra Pradesh
  • East :-Assam, Meghalaya, Mizoram, Tripura, Arunachal Pradesh, Manipur, Nagaland, West Bengal, Sikkim, Odisha
  • West :-Gujarat, Rajasthan, Maharashtra, Goa
  • Central :-Chhattisgarh, Madhya Pradesh, Bihar, Jharkhand
  • Union Territories :-Pondicherry, Chandigarh, Lakshadweep, Daman and Diu ,Jammu and Kashmir,

यदि आपको यह Baskin-Robbins Franchise Hindi in India की जानकारी पसंद आई या कुछ सीखने को मिला तब कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Twitter और दुसरे Social media sites share कीजिये. Baskin-Robbins Franchise india

Scroll to Top