Last updated on November 13th, 2023 at 04:42 am
बीबीए कोर्स क्या है ? इसके सब्जेक्ट , योग्यता और फीस सम्बन्धी जानकारी What is BBA course? Information related to its subjects, qualifications and fees
BBA Course Details Hindi :- बीबीए एक उच्च स्तर का बिज़नेस सम्बंधित कोर्स है। इस कोर्स का उद्देश्य व्यापार जगत से संबंधित जटिल अवधारणाओं जैसे Economics , Finance , Operation , Account आदि के बारे में ज्ञान प्रदान करना है। इस कोर्स में छात्रों को Business Economics , Marketing Strategies , Business Ethics आदि जैसे विषयों का अध्ययन कराया जाता है।
इस कोर्स के तहत कई विशेषज्ञताएं उपलब्ध हैं , जिन्हें आप चुन सकते हैं | अगर आप इन क्षेत्रों में जाना चाहते हैं तो Business Administration में Bachelor Degree आपके लिए सबसे अच्छा विकल्प हो सकता है। आज की हमारी इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको बीबीए कोर्स से सम्बंधित जानकारी।
बी टेक कोर्स क्या है ? इसके सब्जेक्ट , योग्यता और फीस सम्बन्धी जानकारी
BBA का फुल फॉर्म “Bachelor of Business Administration” होता है । जिसका हिंदी में अर्थ व्यावसायिक प्रबंधन में ग्रेजुएशन होता है। बीबीए कोर्स की पढ़ाई 12वीं के बाद की जाती है। यह एक ग्रेजुएशन कोर्स है। बीबीए कोर्स के दूसरे वर्ष में विशेषज्ञता सिलेक्ट कर सकते है। बीबीए में 3 Main Specialization होते है : Marketing , Finance और Human Resource Management । BBA में Business Mathematics , Business Economics , Business Accounting , Business Organization and System जैसे विषय शामिल है। इस कोर्स को 6 सेमेस्टर में बांटा गया है।
यहाँ आपको BBA Course Details in Hindi में बीबीए करने के फाएदे में बारे में बताया जा रहा है, जो कि इस प्रकार है।
बीएससी क्या है और इसके प्रकार , सब्जेक्ट्स और योग्यता पूरी जानकारी
12वीं कॉमर्स स्ट्रीम के बाद सबसे अच्छे प्रोफेशनल कोर्स में से एक होने के नाते , बीबीए विषयों की एक विस्तृत श्रृंखला प्रदान करता है। जैसा कि पाठ्यक्रम विभिन्न क्षेत्रों में उम्मीदवारों को कुशलता से प्रशिक्षित करने का प्रयास करता है, कोर्स के सिलेबस में ऐसे विषयों को शामिल करना अनिवार्य है जो न केवल ज्ञान बल्कि व्यक्तियों के व्यक्तित्व में भी सुधार करते हैं, जिससे छात्र बड़ी कंपनियों के लिए संभावित उम्मीदवार बन जाता है। मुख्य बीबीए विषयों की सूची निम्न है : BBA Course Details Hindi
बीबीए कोर्स 3 साल का है जिसमें 6 सेमेस्टर होते हैं। भारत में कई कॉलेज हैं जो इन 3 वर्षों के दौरान तीन बार ही परीक्षा आयोजित करते हैं, जिसका अर्थ है कि कोई सेमेस्टर प्रणाली नहीं है। प्रत्येक सेमेस्टर में आपके पास व्यावहारिक और सैद्धांतिक दोनों कक्षाएं हैं, और सेमेस्टर के अंत में, आपको व्यावहारिक और सिद्धांत दोनों परीक्षाएं देनी होती हैं। कई कॉलेज आपको तीसरे वर्ष में विशेषज्ञता प्रदान करने का अवसर देते हैं, अर्थात पांचवें सेमेस्टर और छठे सेमेस्टर के दौरान।
बीए कोर्स क्या है और इसके प्रकार , सब्जेक्ट्स और योग्यता पूरी जानकारी
बीबीए कोर्स में नीचे दी स्किल्स को प्राथमिकता दी जाती है:
बीबीए में 3 Main Specialization होते है :
किसी भी कॉलेज या यूनिवर्सिटी या कोई भी शिक्षण संस्थान किसी को भी एडमिशन देने से पहले बच्चो का Entrance Test लेता है लेकिन आपको इस बात का भी पता होगा की टेस्ट क्लियर करने से पहले और क्लियर करने के बाद भी कुछ योग्यताएं होती है जो की विद्यार्थी के लिए अनिवार्य होती हैं | नीचे हमने इसी से सम्बंधित कुछ योग्यताओं का वर्णन किया है :-
बीकॉम कोर्स और बीकॉम ऑनर्स क्या है और इसके प्रकार , सब्जेक्ट्स और योग्यता पूरी जानकारी
आज बहुत से कॉलेज , यूनिवर्सिटी और इंस्टिट्यूट है जो की विभिन्न प्रवेश परीक्षाएं लेता हैं जो पूरे देश में उन सभी छात्रों के लिए आयोजित की जाती हैं जो अपनी कक्षा 12 वीं के बाद बीबीए की पढ़ाई करना चाहते हैं। नीचे हमने कुछ बीबीए की प्रवेश परीक्षाओं के नाम दिए है :
भारत या विदेश में बीबीए कोर्स करने की अनुमानित लागत आपके द्वारा चुने गए संस्थान पर निर्भर करती है। विदेशों में बीबीए पाठ्यक्रम की पेशकश करने वाले कार्यक्रम के लिए उनका औसत शुल्क नीचे सारणीबद्ध है-
बीबीए में स्नातक पूरा करने के बाद सबसे आम वैकल्पिक तरीका संबंधित क्षेत्रों में उच्च अध्ययन करना है। भारत और विदेशों में विश्वविद्यालय बीबीए के बाद विभिन्न पाठ्यक्रमों की पेशकश करते हैं। सबसे आम विकल्प MBA और PGDM है। हालांकि, विशेष क्षेत्रों में सीए और उन्नत डिग्री जैसे पाठ्यक्रम भी उम्मीदवारों द्वारा अपनाए जाते हैं। बीबीए के बाद प्रमुख रूप से उच्च अध्ययन के विकल्प नीचे दिए गए हैं-
जिला कलेक्टर कौन होता है | जिला कलेक्टर बनने के लिए एग्जाम की तैयारी कैसे करें
अगर आप बीबीए कम्पलीट करके जॉब करना चाहते हो तो ऐसे में आपके लिए बहुत सारे जॉब है जो आप कर सकते हैं | इस कोर्स को करने के बाद आप प्राइवेट और गवर्नमेंट दोनों में जॉब प्राप्त कर सकते हो और सेल्स और मार्केटिंग स्टोर में जॉब के लिए अप्लाई कर सकते है। नीचे हमने कुछ अनुमानित वार्षिक वेतन और जॉब प्रोफाइल दी है जो आपको भविष्य में नौकरी करने पर प्राप्त हो सकती हैं :
जॉब प्रोफाइल (Job Profile) | औसत वार्षिक वेतन (INR) |
बिज़नेस डेवलपमेंट एग्जीक्यूटिव (Business Development Executive) | ₹ 3 से 5 लाख |
एग्जीक्यूटिव असिस्टेंट (Executive Assistant) | ₹ 2.5 से 3 लाख |
मार्केटिंग एग्जीक्यूटिव (Marketing Executive) | ₹ 6 से 8 लाख |
यात्रा एवं पर्यटन प्रबंधक (Travel and Tourism Manager) | ₹ 3.5 से 5 लाख |
इवेंट मैनेजर (Event Manager) | ₹ 4.5 से 6 लाख |
खाता प्रबंधक (Account Manager) | ₹ 4 से 5 लाख |
ब्रांड प्रबंधक (Brand Manager) | ₹ 5 से 7 लाख |
यदि आपको यह What is BBA Course ? Information Related to its Subject , Qualification and Fees in Hindi की जानकारी पसंद आई या कुछ सीखने को मिला , तब कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook , Twitter और दुसरे Social Media Sites पर Share कीजिये
Top Stocks to Buy :- ये लार्ज कैप स्टॉक्स बना देंगे करोड़ोंपति | Top Stocks…
BSNL Mobile Tower kaise lagaye: मिला टाटा का साथ Online Apply 2024 BSNL Tower kaise…
Maza Ladka Bhau Yojana 2024 पाएं ₹10,000 महीने, जानिए फॉर्म भरने की प्रक्रिया महाराष्ट्र की…
इस Railway स्टॉक को मिला ₹187 करोड़ का बड़ा ऑर्डर, 1 साल में दिया 344%…
राजस्थान बेरोजगारी भत्ता 2024 Rajasthan Berojgari Bhatta Yojana Online Apply 2024- 25 Rajasthan Berojgari Bhatta…
PM Kisan 17th Installment Date 2024: पीएम किसान 17वीं किस्त जारी, यहाँ जानें आपको राशि…