Last updated on March 25th, 2024 at 11:14 am
Beer Bar Kaise Khole बियर बार How to start Beer Bar Business Hindi
Beer Bar Business Plan in India :- आपने बियर बार के बारे में सुना तो होगा ही , बियर बार के अंदर बियर की बिक्री होती है | आपने अपने शहर में बियर बार देखे होंगे अगर आप कभी वहाँ गये है तो आपको उसके बारे में और अधिक जानकारी होगी | बियर बार खोलने से पहले आपको उसके बारे में जानकारी का होना बहुत जरूरी है |आज के समय में बियर बार का प्रचलन बहुत बढ़ गया है | कोई भी पार्टी हो या कोई भी किसी ख़ास दिन को मनाने के लिए ज्यादातर लोग बियर बार में जाना पसंद करते है |
आप इसके लिए कागजी कार्यवाही करे तो उस से संबंधित पूर्ण जानकारी आपके पास हो |आप बियर बार का Business सिर्फ उसी राज्य में कर सकता है , जिन राज्यों में इसकी मंजूरी सरकार ने दी हो क्योंकि भारत के अनेक राज्यों में मदिरा बेचने एवं खरीदने पर प्रतिबंध है । ऐसे में यह भी हो सकता है की जिन राज्यों में इसकी मंजूरी नहीं है वहाँ पर आप बियर बार का Business सरकारी अनुमति ना मिलने की वजह से ना कर पांएगे |
बार एक प्रकार की ऐसी जगह होती है जहाँ पर बियर का सेवन करते है | यह एक प्रकार से रिफ्रेशमेंट के लिए बनाया गया होता है | बार एक Retail Business है जो बीयर और वाइन जैसे Alcoholic Drink परोसता है , शराब, कॉकटेल, और अन्य पेय पदार्थ जैसे Mineral Water और Soft Drinks। बार अक्सर अपने परिसर में खाने के लिए कुरकुरे , Chips या मूंगफली जैसे स्नैक फूड बेचते हैं। कुछ प्रकार के बार , जैसे पब और Restourant के मेनू से भी भोजन परोस सकते हैं।
अगर आप इसका Business कर रहें है तो आपको इस बात का पता होना चाहिए की बार के लिए बहुत सी आवश्यक बातें है जिनका आप को पता होना चाहिए क्योंकि सुरक्षा के लिए आपको पुख्ता इन्तेजाम करना होगा |
Requirements for Beer Bar Business :- कोई भी Business हो फिर वह चाहे बड़े स्तर का हो या छोटे स्तर का उनको शुरू करने से पहले उनसे संबंधित बातों का ध्यान रखना बहुत जरूरी होता है | छोटे या बड़े स्तर के Business के लिए आपके पास क्या क्या होना चाहिए | इस सब में आप कितना इन्वेस्ट करेंगे और उसके बाद इस से आप कितना मुनाफा कमाएंगे | आपके लिए इन सब बातों को जानना बहुत जरूरी है क्योंकि ये सब जानकारी आपके लिए आपको Business शुरू करने में काफी फायदेमंद होगी :
Space for Beer Bar Business :- कोई भी Business हो या शॉप हो सभी में जगह का एक ख़ास महत्व होता है | इस Business के अन्दर निवेश इस Business और जमीन के ऊपर निर्भर करता है क्योकि यदि बड़ा Business शुरु करते है तो ज्यादा इन्वेस्टमेंट (Investment) करनी पड़ती है और छोटा बिज़नेस शुरु करते है तो उसके अन्दर कम इन्वेस्टमेंट (Investment) करनी पड़ती है , और खुद की जमीन है तो कम पैसो में काम चल सकता है और यदि जमीन किराये पर लेते है या खरीदते है तो उसके अन्दर ज्यादा इन्वेस्टमेंट (Investment)करनी पड़ती है |
इसके लिए आप को ऐसी जगहों का चयन करने से बचना जहाँ पर आस पास में कोई स्कूल , मंदिर या हॉस्पिटल हो | क्योंकि बार के बिजनेस के लिए भी नियम बनाये गये है जिसमे की जगह के बारे में बताया जाता है | आप अपने Business को शुरू करने से पहले जगह का र्निर्धारण संबंधी बातों का ध्यान रखें | आप अगर कोई नई जगह ले रहे है तो इस बात का ध्यान रखें की आप वहाँ पर बेठने के लिए कितनी जगह बना रहे है और बार में बियर को ठंडा रखने के लिए फ्रिज और स्नैक्स बनाते है या बाहर से मंगवाते है तो भी उन्हें रखने के लिए जगह का होना आवश्यक है |
जगह ( Space ) :- 800 से 1000 Square Feet
Machines for Beer Bar Business :- कोई भी Business हो उसमे आपको मशीनों की आवश्यकता होती ही है , लेकिन इस Business में आपको मशीनों की आवश्यकता शायद ना ही हो क्योंकि इसमें बियर रखने के लिए फ्रिज की आवश्यकता होती है इसको छोड़ के और कोई भी काम ऐसा नहीं है जिसमे मशीनों की आवश्यकता हो |
बायो-डीजल बनाने का बिज़नेस कैसे शुरु करे
Investment in Beer Bar Business :- इस सब के साथ ही इन्वेस्टमेंट इस बात पर भी निर्भर करती है की आप अपनी Business के लिए अपने नीचे कितने कर्मचारी रखेंगे | इन्वेस्टमेंट में उन सभी कारकों पर ध्यान दिया जाता है जिन के उपर हम अपने Business में व्यय करते है चाहे फिर वह आपके द्वारा बेचे जाने वाले प्रोडक्ट्स के बारे में हो या कर्मचारियों के बारे में हो या फिर आपकी बियर बार के बारे में हो |
यह बात सभी जानते है की उच्च गुणवत्ता का समान लेने के लिए ज्यादा निवेश अर्थात ज्यादा धन खर्च करना पड़ेगा | आप इसमें जो बियर ग्राहकों के लिए रखेंगे उसकी गुणवत्ता के आधार पर उसकी लागत निर्धारित की जाएगी | आप इसमें जो बैठने के लिए सोफे या कुर्सी का इस्तेमाल करते है और मेज रखते है , उन सभी को इन्वेस्टमेंट के साथ ही जोड़ा जाता है |
लागत ( Investment ) :- 15 से 20 लाख रूपये
Workers for Beer Bar Business :- आप को अपने बियर बार के लिए कर्मचारियों की आवश्यकता होगी क्योंकि यह काम आप अकेले नहीं कर सकते है | इसके लिए आपको एक स्टाफ की जरूरत होगी जिसमे बार में काम करने के लिए व्यक्ति को कौशल हो या अनुभव हो जिस से आप के बार को लेकर कोई गलत नहीं बोलेगा और न ही कभी आपका बार इस से किसी कमी में आयेगा | आपको इसमें मैनेजर से लेकर , हेल्पर , वेटर , बर्तन धोने वाले , बार टेंडर , स्टोर कीपर इत्यादि सभी सम्मिलित हैं । हालांकि प्रत्येक स्टाफ की सैलरी उसके अनुभव एवं कौशल पर निर्भर करेगी।
चूड़ी की दुकान का बिज़नेस कैसे शुरू करें
Documents for Beer Bar Business :- कोई भी Business शुरु करते है तो कुछ पर्सनल डॉक्यूमेंट की जरुरत पड़ती है और कुछ Business से सबंधित लाइसेंस की जरुरत पड़ती है जैसे :-
Personal Document (PD) :- Personal Document के अन्दर बहुत से डॉक्यूमेंट होते है जैसे :
Business Document (PD)
Marketing for Beer Bar Business :- कोई भी Business जब हम नया नया शुरू करते है तब उसमें अगर ऑफर दिए जाते है तो वह लोगों को आकर्षित करने में काफी हद तक फायदेमंद साबित होता है | बार की मार्केटिंग के लिए आप अपने बार के बाहर बैनर , बार के नाम से कार्ड , पोस्टर , मेनू , पम्पलेट इत्यादि छपवा सकते है । इसके साथ साथ अगर आप अपने बार में बियर अच्छी गुणवत्ता की रखते है तो आपके बार से कस्टमर खुद जुड़ जायेंगे |
प्याज का तेल बनाने का बिज़नेस कैसे शुरू करे
Profit in Beer Bar Business :- अगर इस Business में प्रॉफिट की बात की जाए तो आपको बता दे की यह एक ऐसा Business है जो पूरी साल चलता है | तो आपको इस बात का ध्यान हमेशा रखना होगा की आप बियर का ज्यादा स्टॉक न करे और |अगर आप समान का चयन संतुलित प्रकार से करते है इसमें बहुत सी चीजे है जो आपको ध्यान रखनी होगी जिस से आप अपने काम में कभी नुकसान नहीं उठाएंगे |
यदि आपको यह Beer Bar Business Hindi की जानकारी पसंद आई या कुछ सीखने को मिला , तब कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Twitter और दुसरे Social Media Sites पर Share कीजिये |
Top Stocks to Buy :- ये लार्ज कैप स्टॉक्स बना देंगे करोड़ोंपति | Top Stocks…
BSNL Mobile Tower kaise lagaye: मिला टाटा का साथ Online Apply 2024 BSNL Tower kaise…
Maza Ladka Bhau Yojana 2024 पाएं ₹10,000 महीने, जानिए फॉर्म भरने की प्रक्रिया महाराष्ट्र की…
इस Railway स्टॉक को मिला ₹187 करोड़ का बड़ा ऑर्डर, 1 साल में दिया 344%…
राजस्थान बेरोजगारी भत्ता 2024 Rajasthan Berojgari Bhatta Yojana Online Apply 2024- 25 Rajasthan Berojgari Bhatta…
PM Kisan 17th Installment Date 2024: पीएम किसान 17वीं किस्त जारी, यहाँ जानें आपको राशि…