वेतनभोगी व्‍यक्तियों के लिए 5 बेस्ट क्रेडिट कार्ड Best Credit Card india 2025

Last updated on September 17th, 2025 at 11:47 am

वेतनभोगी व्‍यक्तियों के लिए 5 बेस्ट क्रेडिट कार्ड Best Credit Card india

आज आप देख सकते है जैसे जैसे सब कुछ डिजिटल हो रहा है वैसे वैसे क्रेडिट कार्ड की मांग तेजी से बढ़ रही है क्योकि लोग जेब में पैसा लेकर नही बाज़ार में पसंद करते है कार्ड से payment करना ज्यादा पसंद करते है इसलिए कस्टमर की डिमांड को देखते हुए बैंकों ने ग्राहकों के लिए बहुत तरह के क्रेडिट कार्ड लॉन्च किए हैं ताकि कस्टमर अपनी लगभग सेवाओ के लिए क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल कर सके |

लेकिन अभी भी बहुत से कस्टमर है जिनको क्रेडिट कार्ड के बारे में इतना नही पता है इसलिए उनके मन में बहुत से सवाल है जैसे , क्रेडिट कार्ड के लिए योग्यता, क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन कैसे करें, क्रेडिट कार्ड के लाभ, क्रेडिट कार्ड के फायदें, क्रेडिट कार्ड का उपयोग, क्रेडिट कार्ड ब्याज़ दरें आदि सवाल होते है हमने इसके बारे में भी बताया है क्रेडिट कार्ड क्या होता है क्रेडिट कार्ड कैसे बनाये इन हिंदी

लेकिन यदि आप कंही जॉब करते है तो आपके लिए बैंक अलग से क्रेडिट कार्ड की सुविधा प्रदान की जाती है आज हम यंहा आपको वेतनभोगी व्‍यक्तियों के लिए कुछ अच्छे क्रेडिट कार्ड के बारे में बतायेंगे यदि आप भी एक वेतनभोगी व्‍यक्ति है तो इनका लाभ उठा सकते है |

फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड कैसे बनवाएं 

वेतनभोगी व्‍यक्तियों के लिए 5 बेस्ट क्रेडिट कार्ड Best Credit Card india

  • SBI Simply Save Credit Card
  • SBI Simply CLICK Credit Card
  • HSBC Visa Platinum Credit Card
  • Axis Bank Platinum Credit Card
  • HDFC Bank Diners Club Black Card

SBI सिम्पली-सेव क्रेडिट कार्ड

  कार्डप्रमुख लाभविवरणअधिक जानें
SBI Simply Save Credit Card
  • पहले 60 दिनों में 2,000 खर्च करने पर 2,000 बोनस अंक
  • 10 अंक / 100 रूपये भोजन, सिनेमा, किराना और डिपार्टमेंट स्टोर पर खर्च किए गए।
  • अन्य सभी श्रेणियों पर 1 अंक / 100 खर्च
  • प्रथम वर्ष का शुल्क – 499 रुपये
  • 2 साल बाद – 499 रुपये। वार्षिक खर्च पर छूट> 90,000
  • 1% ईंधन अधिभार छूट (अधिकतम 100 / माह)
 

 Apply

एसबीआई सिंपली सेव क्रेडिट कार्ड की विशेषताएँ

  • आप जहां भी हों आसानी से पैसे निकाल सकते है |
  • बिल भुगतान और ईज़ीबिल सुविधा के लिए कोई अतिरिक्त फीस चार्ज नही की जाती है |
  •  यदि कार्ड जारी होने के 30 दिनों में पहली बार एटीएम से नकदी निकालते पर 100 रु. कैशबैक मिलता है |
  • यदि  कार्ड मिलने के 60  दिन के अन्दर 2,000 रु. खर्च करने पर 2,000 बोनस रिवॉर्ड पॉइंट मिलते है |
  •  यदि 90,000 रु. के खर्च पर वार्षिक फीस वापस कर दी जाएगी |
  •  यदि 500 रु. से 3,000 रु. तक का फ्यूल खरीदते है तो  1% फ्यूल सरचार्ज माफ़ कर दिया जाता है|

BOB क्रेडिट कार्ड की सम्पूर्ण जानकारी 

एसबीआई सिंपली सेव क्रेडिट कार्ड फीस

फीस/शुल्कराशि
वार्षिक फीस₹ 499
रिन्यूअल फीस₹ 499, पिछले साल 90,000 रु. से ज़्यादा खर्च करने पर माफ़
ब्याज़ मुक्त अवधिअगर कोई बकाया राशि कार्ड पर नहीं और रिटेल खरीदारी है तो 10 से 25 दिन
ब्याज़ दर3.35% तक प्रति माह, ट्रांजेक्शन के बाद से 40.2% प्रति वर्ष
न्यूनतम बकाया राशि पर ब्याज़ दरबकाया राशी पर 5% (न्यूनतम ₹ 200 + लागू टैक्स + ईएमआई (अगर ईएमआई हो) + ओवर लिमिट राशि (अगर हो)
कार्ड द्वारा नकदी निकालने की सीमाक्रेडिट लिमिट की 80%, प्रति दिन अधिकतम ₹ 12,000
कार्ड द्वरा नकदी निकालने पर शुल्क3.35% तक प्रति माह, निकालने के बाद से 40.2% प्रति वर्ष
कार्ड द्वारा SBI एटीएम और अन्य एटीएम से नकदी निकालने परराशि का 2.5%, न्यूनतम ₹ 300
अंतर्राष्ट्रीय एटीएम से कार्ड द्वारा नकदी निकालने परट्रांजेक्शन राशि का 3%, न्यूनतम ₹ 300
ओवर लिमिट क्रेडिट पर शुल्कओवर लिमिट राशि का 2.5%, न्यूनतम ₹ 500
देरी से भुगतान करने पर शुल्क₹ 200 तक = शून्य
₹ 200 से ₹ 500 रु. तक = ₹ 100
₹ 500 रु. से ₹ 1000 तक = ₹ 400₹ 1,000 से ₹ 10,000 तक = ₹ 500
₹ 10,000 से ज़्यादा पर = ₹ 750

Axis बैंक क्रेडिट कार्ड सम्पूर्ण जानकारी 

SBI सिम्पली क्लिक क्रेडिट कार्ड

  कार्डप्रमुख लाभविवरणअधिक जानें

SBI सिम्पली क्लिक क्रेडिट कार्ड

  •  यदि किसी दोस्त के साथ 100 रूपये खर्च करते  है तो 10 पॉइंट मिलते है
  • 1 लाख और 2 लाख के वार्षिक ऑनलाइन खर्च पर 2,000 से अधिक मूल्य का उपहार वाउचर
  •  यदि किसी ऑनलाइन payment के लिए 100 रूपये खर्च करते है तो 5 पॉइंट मिलते है
  • प्रथम वर्ष का शुल्क – 499 रुपये
  • 2 साल बाद – 499 रुपये। वार्षिक खर्च > 1 लाख
  • 1% ईंधन अधिभार छूट (अधिकतम 100 / माह)
 

 Apply

SBI सिम्पली क्लिक क्रेडिट कार्ड- विशेषताएँ

  • SBI सिम्पली क्लिक क्रेडिट कार्ड कार्डधारक को कैश एडवांस सुविधा प्रदान करता है इस सुविधा से कार्डधारक नकदी निकाल सकते हैं|
  •  अपने किसी अन्य क्रेडिट कार्ड के बिल का भुगतान SBI क्रेडिट कार्ड द्वारा कर सकते हैं और फिर SBI सिम्पली क्लिक क्रेडिट कार्ड  का बिल ईएमआई द्वारा कर सकते है|
  •  कार्डधारक यूटिलिटी बिल भुगतान जैसे, बिजली, पानी, फोन आदि के बिल के लिए क्रेडिट कार्ड अकाउंट में स्टैंडिंग इंस्ट्रक्शन दे सकते हैं जिससे तय तारिख पर इन बिलों का भुगतान हो जाएगा।
  • कार्डधारक अपने क्रेडिट कार्ड अकाउंट पर ही अपने परिवार के सदस्यों के लिए अतिरिक्त क्रेडिट कार्ड ले सकते हैं।
  • 1 लाख रु. या 2 लाख रु, के वार्षिक खर्च पर 2,000 रु. का ई-वाउचर पाएं.

SBI सिम्पली क्लिक क्रेडिट कार्ड फीस

फीस/शुल्कराशि
वार्षिक फीस₹ 499
रिन्यूअल फीस₹ 499 (1 लाख रु. का वार्षिक खर्च करने पर वापस)
ऐड-ऑन कार्ड फीस (प्रतिवर्ष)शून्य
ब्याज़ मुक्त अवधिअगर कोई बकाया राशि कार्ड पर नहीं और रिटेल खरीदारी है तो 20 से 50 दिन
ब्याज़ दर3% से 3.35% प्रति माह, खरीदारी के दिन से 40.2% प्रति वर्ष
न्यूनतम बकाया राशि पर ब्याज़ दरबकाया राशि पर 5% (न्यूनतम 200 रु. + लागू टैक्स + ईएमआई (अगर ईएमआई हो) + ओवर लिमिट राशि (अगर हो)
कार्ड द्वारा नकदी निकालने की सीमाक्रेडिट लिमिट का 80% तक, एक दिन में अधिकतम 12,000 रु.
फ्री क्रेडिट पीरियडशून्य
कार्ड द्वारा नकदी निकालने पर शुल्क3.35% तक प्रति माह, निकालने के बाद से 40.2% प्रति वर्ष
कार्ड द्वारा नकदी SBI एटीएम या अन्य एटीएम से निकालने पर शुल्कराशि का 2.5%, न्यूनतम 300 रु.
अंतर्राष्ट्रीय एटीएम से नकदी निकालने पर शुल्कट्रांजेक्शन राशि का 3%, न्यूनतम 300 रु.
ओवर लिमिट शुल्कओवर लिमिट राशि का 2.5%, न्यूनतम 500 रु.
देरी से भुगतान पर शुल्क200 रु. तक = शून्य
200 रु. से 500 रु. तक = 100 रु.500 रु. से 1000 रु. तक = 400 रु.1,000 रु. से 10,000 रु. तक = 500 रु.
10,000 रु. से ज़्यादा पर = 750 रु.

क्रिप्टोकरेंसी क्या है क्रिप्टो करेंसी के फायदे और नुकसान क्या हैं Cryptocurrency In Hindi

HSBC वीजा प्लेटिनम क्रेडिट कार्ड

  कार्डप्रमुख लाभविवरणअधिक जानें
HSBC वीजा प्लेटिनम क्रेडिट कार्ड
  • 150 खर्च पर 6 पॉइंट
  • 150 खर्च पर 6 पॉइंट
  • 150 दूसरों पर खर्च करने पर 2 पॉइंट
  • पर्किंग में शामिल: 10% कैश बैक
  • और 2,000 क्लियरट्रिप वाउचर
  • पहला साल – 0. लाइफटाइम फ्री
  • 2 वर्ष बाद – 0
    APR – 39.6% प्रति वर्ष
  •  प्रमुख शहरों में 700+ रेस्तरां में 15% तक की छूट
 

 Apply

HSBC वीजा प्लेटिनम क्रेडिट कार्ड- विशेषताएँ

  • कोई ज्वाइनिंग और वार्षिक शुल्क नहीं।
  • क्रेडिट कार्ड पर खर्च किए गए प्रत्येक 150 रुपये के लिए 2 रिवॉर्ड पॉइंट्स मिलते है
  • कार्ड द्वारा 400 रु. से 4,000 रु. तक का फ्यूल भरवाने पर फ्यूल सरचार्ज माफ़
  • जब आप एक वर्ष में अधिकतम 4 लाख रुपये तक खर्च करते हैं, तो 3x पुरस्कार अंक प्राप्त करें।
  • कार्ड जारी होने के पहले 90 दिनों के भीतर कार्ड का उपयोग करके किए गए सभी खर्चों पर 10% का कैशबैक प्राप्त करें
  • एक महीने में कार्ड द्वारा 50,000 रु. से ज़्यादा खर्च करने पर 500 रु. का फिल्म वाउचर पाएं|
  • क्रेडिट कार्ड जारी करने की तारीख से 12 महीनों के लिए भोजन, होटल और टेलिकॉम श्रेणियों पर खर्च पर 3x पुरस्कार अर्जित करें।
  • देश भर के चुनिंदा रेस्तरां और हवाई अड्डे के लाउंज में 15% तक की छूट प्राप्त करें।

HSBC वीजा प्लैटिनम क्रेडिट कार्ड- फीस

फीस/शुल्क प्रकारराशि
जॉइनिंग फीसशून्य
वार्षिक फीसशून्य
ऐड-ऑन फीस (प्रति वर्ष)शून्य
ब्याज़ दर3.3% प्रति माह (39.6%* प्रति वर्ष)
ब्याज़ मुक्त अवधि52 दिनों तक
न्यूनतम भुगतान किये जाना वाला बिलबिल का 5% साथ ही ओवर लिमिट राशि (अगर हो), न्यूनतम ओवर लिमिट राशि 100 रु. होने पर. ब्याज़ दर नियम और शर्तों के मुताबिक, लागू होगी.
डुप्लीकेट स्टेटमेंट100 रु. प्रति स्टेटमेंट (3 महीने से पुराने पर)
चेक बाउंस होने, स्टैंडिंग इंस्ट्रक्शन, ECS द्वारा समय से भुगतान ना होने पर शुल्क350 रु.
कैश एडवांस (ATM द्वारा)निकाली गई राशि का 2.5% (न्यूनतम राशि 300 रु. होने पर)
ओवर लिमिट फीस500 रु. प्रति माह

एक्सिस बैंक प्लेटिनम क्रेडिट कार्ड

  कार्डप्रमुख लाभविवरणअधिक जानें

एक्सिस बैंक प्लेटिनम क्रेडिट कार्ड

  •  प्रत्येक घरेलू खर्च पर 6 इनाम पॉइंट  मिलते है
  • प्रत्येक अंतरराष्ट्रीय खर्च 12 पॉइंट मिलते है |
  • ऑनलाइन किए गए लेन-देन पर 100 पॉइंट मिलते है |
  •  जॉइनिंग फीस 500 रूपये होगी |
  • 1% ईंधन अधिभार छूट (अधिकतम 1000 / माह)
 

 Apply

मणप्पुरम गोल्ड लोन सम्पूर्ण जानकारी हिंदी में

एक्सिस बैंक प्लेटिनम क्रेडिट कार्ड – विशेषताएँ

  • हर बार देश भर के पेट्रोल पंपों पर अपने क्रेडिट कार्ड का उपयोग करते हुए खर्च की गई राशि का 2.5% (रु। 400 और रु। 4000 के बीच) का फ्यूल सरचार्ज माफ करना।
  • पहले  30 दिनों में पहला ट्रांजेक्शन करने पर 8000 रिवॉर्ड पॉइंट पाएं.
  • अपने क्रेडिट कार्ड के खो जाने या चोरी हो जाने की स्थिति में शून्य देयता का आनंद लें।
  • विशेष प्लेटिनम ऑफर
  • मूवी टिकट बुकिंग पर 25% कैश बैक
  • ईएमआई सुविधा

HDFC बैंक डिनर्स क्लब ब्लैक कार्ड

  कार्डप्रमुख लाभविवरणअधिक जानें
HDFC बैंक डिनर्स क्लब ब्लैक कार्ड
  •  प्रत्येक घरेलू खर्च पर 6 इनाम पॉइंट  मिलते है
  • प्रत्येक अंतरराष्ट्रीय खर्च 12 पॉइंट मिलते है |
  • ऑनलाइन किए गए लेन-देन पर 100 पॉइंट मिलते है |
  •  जॉइनिंग फीस 500 रूपये होगी |
  • 1% ईंधन अधिभार छूट (अधिकतम 1000 / माह)
 

 Apply

भारत बॉन्ड ईटीएफ क्या है What Is Bharat Bond ETF

HDFC बैंक डिनर्स क्लब ब्लैक क्रेडिट कार्ड- विशेषताएँ

  • पूरे भारत में प्रीमियम रेस्तरां में 15% तक की छूट
  • 2 करोड़ का हवाई आकस्मिक मृत्यु कवरेज और आपातकालीन चिकित्सा व्यय 50 लाख का कवर मिलते है
  • renewal पर 5000 तक रिवॉर्ड
  • एक साल में 4 लाख रु. खर्चने के बाद अतिरिक्त रिवॉर्ड पॉइंट पाएं. साल में 10 लाख रु. से ज़्यादा खर्चने के बाद ट्रांजेक्शन पर 5X रिवॉर्ड पॉइंट पाएं.
  • एक महीने में कार्ड द्वारा 50,000 रु. से ज़्यादा खर्च करने पर 500 रु. का फिल्म वाउचर पाएं

हमने इस पोस्ट में हमने इस पोस्ट में sbi क्रेडिट कार्ड के नियम एवं शर्तें क्रेडिट कार्ड के नुकसान क्रेडिट कार्ड लिमिट बढ़ाना भारतीय स्टेट बैंक प्लैटिनम क्रेडिट कार्ड के लाभ एस. बी. आई. क्रेडिट कार्ड के फायदे क्रेडिट कार्ड से पैसे कैसे निकाले एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड के विवरण सभी क्रेडिट कार्ड  best credit card india credit card apply icici credit card best credit card in india 2019 best credit card in india quora citibank credit card axis bank credit card best credit card in india 2019 for salaried personके बारे में बताया है यदि जानकारी आपको पसंद आये तो शेयर करे और इनके बारे में कुछ पूछना है तो निचे कमेंट करे

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top