Last updated on November 12th, 2023 at 03:05 pm
5 बैंक Fixed Deposits पर मिल रहा है 7 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न best fd rates india
Best fd rates india :- पिछले 5 महीने की बात करे तो बैंक द्वारा रेपो रेट में 1.90 % की बढ़ोतरी की है और धीरे धीरे Repo rate बढती ही जा रही है जिस से बैंकों ने अलग-अलग लोन पर इंट्रेस्ट रेट भी बढ़ते जा रहे है इसके साथ बैंक द्वारा दूसरी सर्विसेज के अन्दर भी अच्छी बढ़ोतरी की है लेकिन इस समय कुछ बैंक फिक्स्ड डिपॉजिट पर अच्छा इंटरेस्ट रेट दे रहे है
इस टाइम रेपो रेट 5.90 % पर है और आने वाले समय में 35-50 बेसिस प्वाइंट्स बढ़ेगी इस बढ़ोतरी के बीच हम आपके लिए कुछ बेस्ट बैंक लेके आये है जो अच्छे से अच्छा इंटरेस्ट रेट दे रहे है और अच्छा रिटर्न दे रहे है |
Canara Bank
केनरा बैंक 3.25 से 7.00% प्रति वर्ष की एफडी ब्याज दरों की पेशकश करता है आम जनता के लिए और 3.25 से 7.50% प्रति वर्ष। वरिष्ठ नागरिकों को 7 दिनों से लेकर 10 वर्ष तक के कार्यकाल पर। केनरा बैंक टैक्स सेविंग एफडी पर ब्याज दर 7.00% प्रति वर्ष है इस अवधि के लिए इंट्रेस्ट रेट 7 फीसदी है. सीनियर सिटीजन को 7.5 फीसदी का रिटर्न मिलेगा. यह 2 करोड़ से कम राशि के लिए है |
Bandhan Bank
बंधन बैंक 3.00 से 7.00% प्रति वर्ष की एफडी ब्याज दरों की पेशकश करता है। आम जनता के लिए और 3.75 से 7.50% प्रति वर्ष। वरिष्ठ नागरिकों को 7 दिनों से लेकर 10 वर्ष तक के कार्यकाल पर। बंधन बैंक टैक्स सेविंग एफडी पर ब्याज दर 5.60% प्रति वर्ष है। आम जनता के लिए और 6.35% प्रति वर्ष वरिष्ठ नागरिक जमाकर्ताओं के लिए 5 वर्ष से 10 वर्ष तक के कार्यकाल के लिए। बैंक एनआरआई, एनआरई, और एफसीएनआर (बी) सावधि जमा जैसे एनआरआई के लिए विभिन्न सावधि जमा उत्पाद भी प्रदान करता है। बंधन बैंक अमेरिकी डॉलर (यूएसडी), ब्रिटिश पाउंड स्टर्लिंग (जीबीपी), और यूरो (ईयूआर) में एफसीएनआर (बी) सावधि जमा स्वीकार करता है।
कोटक महिंद्रा बैंक का CRN नंबर कैसे पता करें
RBL Bank
आरबीएल बैंक 3.25 से 7.25% प्रति वर्ष की एफडी ब्याज दरों की पेशकश करता है। आम जनता के लिए और 3.75 से 7.75% प्रति वर्ष। वरिष्ठ नागरिकों को 7 दिनों से 20 वर्ष तक के कार्यकाल पर। RBL बैंक टैक्स सेविंग FD पर ब्याज दर 6.55% प्रति वर्ष है। आम जनता के लिए और 7.05% प्रति वर्ष वरिष्ठ नागरिक जमाकर्ताओं के लिए 60 महीने के कार्यकाल के लिए। बैंक एनआरआई, एनआरई, और एफसीएनआर (बी) सावधि जमा जैसे एनआरआई के लिए विभिन्न सावधि जमा उत्पाद भी प्रदान करता सीनियर सिटीजन को 50 बेसिस प्वाइंट्स का एडिशनल लाभ मिलेगा. नई दर 1 अक्टूबर से लागू है.
IDFC First Bank
IDFC First Bank 750 दिनों में मैच्योर होने वाले एफडी पर 7.25% का इंट्रेस्ट ऑफर कर रहा है आईडीएफसी फर्स्ट बैंक Competitive ब्याज दरों, लचीली निवेश अवधि और कई ग्राहक-अनुकूल सुविधाओं के साथ सावधि जमा प्रदान करता है |
कोटक महिंद्रा बैंक का एटीएम पिन कैसे बना सकते हैं ?
स्मॉल फाइनेंस बैंक
स्मॉल फाइनेंस और उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक एफडी पर 7.5 फीसदी का रिटर्न ऑफर कर रहे हैं. फिनकेयर बैंक 1000 दिनों की अवधि वाले एफडी पर 7.5 फीसदी का रिटर्न दे रहा है |
यदि आपको यह Tracxn Technologies IPO in Hindi की जानकारी पसंद आई या कुछ सीखने को मिला , तब कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Twitter और दुसरे Social Media Sites पर Share कीजिये | Tracxn Technologies ipo review