Last updated on December 4th, 2023 at 05:16 pm
Best Investment Options Salaried Person ke Liye In Hindi 2024
Best Investment Options Hindi आज सभी लोग इन्वेस्टमेंट करना चाहते है चाहे कितनी भी हो थोड़ी हो या बड़ी हो सभी अपने फ्यूचर के लिए इन्वेस्टमेंट करते हैलेकिन सभी का इन्वेस्टमेंट करने का रीज़न अलग अलग होता है कोई अपनी फ्यूचर की फाइनेंसियल जरूरतों को पूरा करने के लिए कोई अपने बच्चों के खर्चों को पूरा करने के लिए जैसे; marriege,education etc. लेकिन सभी इन्वेस्टमेंट करना चाहते है और सभी चाहते है की उन्हें इन्वेस्टमेंट से अच्छा रिटर्न मिले और रिस्क बिलकुल कम हो इसलिए वही अच्छे ऑप्शन देखते है इंवेस्टमेन के लिए और जो लोग जॉब करते है वही भी अपनी जॉब के साथ इन्वेस्टमेंट करना चाहते है.
SIP क्या है इसके अन्दर इन्वेस्टमेंट कैसे करे What Is SIP In Hindi
लेकिन किसी भी एम्प्लोयी के लिए आज बहुत से इन्वेस्टमेंट ऑप्शन है आज मार्किट के अंदर बहुत इन्वेस्टमेंट ऑप्शन है किसी भी कर्मचारी के लिए कोई भी एम्प्लोयी अपनी जॉब के साथ साथ थोड़ी थोड़ी इन्वेस्टमेंट कर सकते है अपने भविष्य के फाइनेंसियल प्रोटेक्शन के लिए क्योकि भविष्य सदा uncertain होता है और कुछ भी जरुरत पड़ सकती है इसलिए सभी अपनी उन जरूरतों को पूरा करने के लिए और उनके बच्चो के ऊपर कोई प्रॉब्लम न आए और वैसे आज सभी को इन्वेस्टमेंट करनी चाहिए ताकि वह अपनी जरुरत को पूरा कर सके और कुछ सपने भी पूरे हो सके और कुछ सपने भी पूरे हो सके लेकिन यदि आप एक एम्प्लोयी है और आप इन्वेस्टमेंट करना चाहते है तो आपको कुछ हाई रिटर्न प्लान बताएंगे जिन से आप इन्वेस्टमेंट कर सकते है
Best Investment Options Salaried Person
Investment Options Involving Equity or Risk
यदि कोई इन्वेस्टमेंट करना चाहता है तो वही सबसे पहले देखता है तो आपको बता दे कि जितना ज्यादा रिस्क होगा उतना ही ज्यादा प्रॉफिट होगा तो यदि आप अच्छा रिस्क उठा सकते है तो आप अच्छा प्रॉफिट ले सकते है Best Investment Options Hindi
1. Unit Link Insurance Plan ( ULIPS)
Top10 Best Savings Account With Highest Interest Rates In India
ULIPS (Unit Link Insurance Plan) एक ऐसा इन्वेस्टमेंट ऑप्शन है जो किसी भी एम्प्लोयी के लिए जो इन्शुरन्स और इन्वेस्टमेंट दो फैसिलिटीज़ देता है. लेकिन आपको बता दे की यह प्लान उन लोगो के लिए है जो रिस्क उठाने को तैयार रहते है क्योंकि इसके अंदर अच्छा रिस्क होता हैइसके अंदर प्रीमियम की राशि का कुछ पार्ट पॉलिसीहोल्डर के इन्शुरन्स प्रोटेक्शन के लिए इस्तेमाल की जाती है और बचे हुए पार्ट को इक्विटी एंड और स्कीम्स में इन्वेस्टमेंट कर दिया जाती है
और ULIP फण्ड की परफॉरमेंस मार्केट कंडीशन के ऊपर डिपेंड करती है तो यदि आप लंबे समय तक इन्वेस्टमेंट करना चाहते हैं तो आप के लिए Unit linked insurance प्लान्स भी एक इन्वेस्टमेंट का अच्छा ऑप्शन है यूनिट लिंक्ड इन्शुरन्स प्लान्स इन्वेस्टमेंट के ऊपर आपको 7%-8% इंटरेस्ट के साथ इन्वेस्टमेंट रिटर्न मिलता है यह दो टाइप के होते है Best Investment Options Hindi
2. National Pension Scheme (NPS)
National Pension Scheme Government of India द्वारा चलू की गयी एक पेंशन स्कीम है और नेशनल पेंशन स्कीम सभी रिटायरमेंट प्लान्स के बीच (EPF, PPF and Mutual Funds) में सबसे सस्ता रिटायरमेंट प्लान्स है इसके अंदर बहुत ज्यादा इन्वेस्टमेंट की जाती है लेकिन इसके अंदर intermediaries,को incentive/commissionदिया जाता है इसलिए इसको promote नहीं किया जाता है इसके अंदर इन्वेस्टर के पास ऑप्शन होता है की वही डेब्ट या इक्विटी में इन्वेस्टमेंट कर सकता है |
Child Education के लिए बेस्ट SIP प्लान 2021 Child Education Best SIP
इसके अन्दर पॉलिसीहोल्डर यदि सेलेक्ट नहीं कर सकता तो उम्र के हिसाब से इन्वेस्टमेंट होगी जैसे; 35 साल की आज तक 50% equity और 50% debt में होगी और 35 से ऊपर 5 साल तक 10% इक्विटी में इन्वेस्टमेंट होगी इसके अन्दर minimum investment 500 रुपया होती है और यह स्कीम 60 साल तक होती है और इस स्कीम के अंदर टाइम पीरियड से पहले कोई पेमेंट नही मिलती है यदि पॉलिसीहोल्डर टाइम से पहले कुछ रुपया लेना चाहता है तो वही केवल 20% इन्वेस्टमेंट निकल सकता है और यह एक एम्प्लोयी के फ्यूचर के लिए बेस्ट इन्वेस्टमेंट ऑप्शन है Best Investment Options Hindi
Non-Risky Investment Options:
1. PPF/EPF
PPF
Public Provident Fund (PPF) लम्बे समय की इंवेस्टिंग के लिए एक बेस्ट ऑप्शन है यदि आप कम रिस्क के साथ इन्वेस्टमेंट करना चाहते तो आप इसके अंदर इन्वेस्टमेंट कर सकते है.इसमें आप की इन्वेस्टमेंट के ऊपर 8.5 % इंटरेस्ट मिलता है.और यदि आप इन्वेस्टमेंट करना चाहते है. तो आप अपने पास के किसी भी सरकारी या प्राइवेट बैंक और पोस्ट ऑफिस में PPF अकाउंट खुलवा सकते है.
और इसके अंदर आप कम से कम ₹500 और ज्यादा से ज्यादा ₹ 1,50,000 कर सकते है और यदि आप एक बार PPF के अंदर इन्वेस्टमेंट कर देते हैं तो वो 15 साल के लिए लॉक हो जाते हैं और आप को उसके ऊपर compound इंटरेस्ट मिलता रहता है.और आप बीच के अंदर यदि इन्वेस्टमेंट बंद करके आपके रुपया वापिस लेना चाहे तो आपको ज्यादा रिटर्न नही मिलेगा लेकिन सभी इन्वेस्टर के लिए एक बेस्ट इन्वेस्टमेंट ऑप्शन है |
Kotak 811 Plan की जानकारी हिंदी में Kotak 811 Plan Detail Hindi
EPF
EPF,भी PPF की तरह ही एक फण्ड है लेकिन कोई एम्प्लोयी इस पालिसी को लेता है तो उसे अपनी सैलरी का 12% या minimum Rs 780की इन्वेस्टमेंट करनी पड़ती है.PPF और EPF के अंदर under Section 80C टैक्स में छूट मिलती है इसलिए यह एक एम्प्लोयी के लिए बेस्ट इन्वेस्टमेंट ऑप्शन है|
2. Fixed Deposit
Best Investment Options Hindi किसी भी एम्प्लोयी के लिए यह भी एक अच्छा इन्वेस्टमेंट ऑप्शन है लेकिन कंपनी फिक्स्ड डिपॉजिट्स (FDs) बैंक फिक्स्ड डिपॉजिट्स से बहुत ही अच्छा इन्वेस्टमेंट ऑप्शन है किसी क्योकि Company fixed deposits (FDs) के ऊपर इंटरेस्ट रेट अच्छा मिलता है और बैंक फिक्स्ड डिपाजिट के ऊपर इंटरेस्ट रेट बहुत कम मिलता हैइसलिए ज्यादा इन्वेस्टर कंपनी के फिक्स्ड डिपाजिट के अंदर पैसा इन्वेस्ट करते हैंलेकिन उसके अंदर भी थोडा सा रिस्क होता है आपको यदि कंपनी फिक्स्ड डिपाजिट के अंदर इन्वेस्ट करना है
तो आप पहले कंपनी के बारे में अच्छी तरह से इनफार्मेशन ले ताकि आप एक अच्छे ट्रैक वाली कंपनी के फिक्स्ड डिपाजिटअपना पैसा इन्वेस्ट करे आप एक अच्छे ट्रैक वाली कंपनी के फिक्स्ड डिपाजिट में इन्वेस्ट नहीं करेंगे तो आपको नुक्सान भी हो सकता है और आप एक अच्छे ट्रैक वाली कंपनी के फिक्स्ड डिपाजिट में इन्वेस्ट करते है तो आपको अच्छा इन्वेस्टमेंट रिटर्न मिलता है और आप लंबे समय तकइन्वेस्टमेंट रख सकते हैं लेकिन यदि आप टाइम से पहले फिक्स्ड डिपाजिट निकालना चाहे तो आपको बहुत कम इंटरेस्ट मिलेगा और आपको इतना ज्यादा प्रॉफिट भी नहीं होगा Best Investment Options Hindi
PPF अकाउंट क्या है इसके क्या क्या फायदे है PPF Account Details Hindi
Interest received from tax saving bank FD schemes are taxable.
- Tax saving bank FD schemes has 5 Year Lock‐in period
- Tax saving bank FD schemes interest rates are between 5.5% to 7.5% per annum
- Lock‐in period tax saving bank FD schemes is 3 years. best bank fortax saving FDs ya tax saver FD are Ratnakar Bank – 7.7%, IDFC Bank – 7.5%, DCB Bank – 7.5% and Union Bank of India – 6.5%.
Lock‐in period tax saving bank FD schemes is 3 years
- Risk and return: – PPF रिस्क-फ्री ऑप्शन है इसमें फिक्स इंटरेस्ट मिलता है जो every years ministry of finance अपडेट करती रहती है करंट PPF account interest rate 8.1% है last year PPF interest 8.8% that यह
- Lock‐in period for PPF 15 years ;- PPF withdrawal रूल्स में आप 15 साल के बाद पूरा पैसा निकाल सकते है
- How much can I invest in PPF: – minimum 500/- se Up to 150,000/- पैर ईयर जिसकी कोई भी टाइम बौंडिंग नहीं है
Benefits of PPF: –
Best 5 Investing LIC Policies In Hindi 2021 सर्वश्रेष्ठ 5 निवेश एलआईसी पालिसी 2021
- यह सबसे बेस्ट रिस्क-फ्री हाई रिटर्न इन्वेस्टमेंट ऑप्शन है और इस इन्वेस्टमेंट के उपर लोन ले सकते है और रेट ऑफ़ इंटरेस्ट भी बहुत कम है
- 6-year se Withdrawal भी permitted है इसमें Hindu Undivided Family
- और Association of persons भी इन्वेस्ट कर सकते है |
- इन सभी benefits से PPF बेस्ट इन्वेस्टमेंट आप्शन है
3. National Savings Certificate
National Savings Certificates NSCएक सेविंग बॉन्ड,है जिसका इस्तेमाल स्माल सेविंग एंड इनकम टैक्स सेविंग इन्वेस्टमेंट में किया जाता है और यह Postal Saving सिस्टम और इंडियन पोस्टल सर्विस का ही पार्ट है और किसी भी एम्प्लोयी को बहुत ज्यादा बेनिफिट देते है. और यह बांड 5 इयर्स से 10 साल इशू किये जाते है और इसके अंदर इनकम टैक्स एक्ट, 1961 अंडर सेक्शन 80c टैक्स में बेनिफिट मिलता है और उन्हें किसी भी एडल्ट के द्वारा पोस्ट ऑफिस से खरीदे जा सकते है.
और किसी भी एम्प्लोयी के लिए यह एक बेस्ट इन्वेस्टमेंट ऑप्शन है यदि कोई एम्प्लोयी अपने फ्यूचर के लिए इन्वेस्टमेंट करना चाहता है तो इसके अंदर आसानी से कर सकता है.
4. Monthly Income Scheme (MIS)
Fixed डिपाजिट क्या होता है SBI Fixed डिपाजिट प्लान इन हिंदी SBI Fixed Deposit Hindi
Post Office Monthly Income Scheme एक ऐसा इन्वेस्टमेंट ऑप्शन है जिसके अंदर रिटर्न की गारंटी मिलती है इसलिए यह एक सेफ इन्वेस्टमेंट ऑप्शन है जिसके अंदर रिस्की बिलकुल कम होता हैऔर यदि किसी को monthly इनकम के लिए इन्वेस्टमेंट करनी है तो यह एक बेस्ट ऑप्शन है इसके अन्दर monthly इनकम ले सकते है और इसके अन्दर 8% इंटरेस्ट रेट से इंटरेस्ट मिलता है इसके इंट्रेस्ट उस डेट से मिलता है जिस डेट को अपने पालिसी ली है ना की महीने की स्टार्टिंग में मिलेगा
लेकिन आपको बता दे की इसके अन्दर कोई टैक्स बेनिफिट नहीं मिलता है और इसके अंदर इंट्रेस्ट के ऊपर भी टैक्स लगता है.कोई छूट नही है इसके अन्द लेकिन किसी भी कर्मचारी को यदि महीने की इनकम को ज्यादा करना है तो इसके अन्दर इन्वेस्टमेंट कर सकते है |
तो यदि आप एक एम्प्लोयी है और अपने फ्यूचर के लिए इन्वेस्टमेंट करना चाहते है तो आपको रिस्क वाले और बिना रिस्क वाले इन्वेस्टमेंट ऑप्शन बताये है आप अपने हिसाब से इन्वेस्ट कर सकते है उम्मीद है की हमारे द्वारा दी गई जानकारी आपके काम आएगी और जानकरी अच्छी लगे तो अपने दोस्तों को भी शेयर करे