Last updated on November 12th, 2023 at 03:22 pm
बीएफए कोर्स क्या है ? इसके सब्जेक्ट , योग्यता और फीस सम्बन्धी जानकारी What is BFA course? Information related to its subjects, qualifications and fees
आज के समय में सभी बच्चे अपने मन मुताबिक अलग अलग डिग्री और डिप्लोमा कोर्स में दाखिला लेना चाहते है लेकिन बिना किसी के मार्गदर्शन के जब बच्चे किसी कोर्स में दाखिला लेते है तो उनको बहुत सारी दिक्कतें आती है | आज की हमारी यह पोस्ट बैचलर डिग्री कोर्स BFA से सम्बंधित है जिसमें हम आपको इस कोर्स से सम्बंधित सभी जानकारी देंगे |
आपको बता दें की बहुत से स्टूडेंट्स बीएफए करना तो चाहते हैं लेकिन उन्हें इसके बारे में सारी जानकारी नहीं होती। परंतु अगर उन्हें सही समय पर कोई मार्गदर्शक मिल जाता है तो वह अपने मनचाहे क्षेत्र में कैरियर बना सकते हैं।
बीएफए कोर्स क्या है ? BFA Course Details Hindi
सबसे पहले हम आपको यहां बता दें कि बीएफए कोर्स का पूरा नाम बैचलर ऑफ फाइन आर्ट्स (Bachelor of fine Arts) है। हिंदी में इसको ललित कला स्नातक कहते हैं। बताते चलें कि यह एक अंडरग्रैजुएट प्रोग्राम है। यहां आपको हम यह भी बता दें कि इस पाठ्यक्रम को बैचलर ऑफ विजुअल आर्ट्स के नाम से भी जाना जाता है।
बीबीए कोर्स क्या है ? इसके सब्जेक्ट , योग्यता और फीस सम्बन्धी जानकारी
ऐसे स्टूडेंट्स जो अपनी इमैजिनेशन से कुछ नया क्रिएट करना चाहते हैं उनके लिए यह एक बेस्ट कोर्स है। इस तरह से विद्यार्थियों को एक बेहतरीन प्रोफेशनल ट्रेनिंग इस पाठ्यक्रम में दी जाती है। इसमें छात्रों को निम्नलिखित क्षेत्रों में स्पेशलाइजेशन डिग्री दी जाती है –
- पेंटिंग (Painting)
- एक्टिंग (Acting)
- अप्लाइड आर्ट्स (Applied Arts)
- एनिमेशन (Animation)
- पोएट्री एंड सेरेमिक्स (Poetry and Ceramics)
- डिजिटल आर्ट्स (Digital Arts)
- फैशन डिजाइन (Fashion design)
- टेक्सटाइल डिजाइन (Textile design)
बीएफए कोर्स के लिए प्रवेश परीक्षा
बैचलर ऑफ फाइन आर्ट्स करने के लिए हमारे देश में बहुत से कॉलेजों में एंट्रेंस टेस्ट लिया जाता है। लेकिन इस पाठ्यक्रम में दाखिले के लिए जो सबसे पॉपुलर एग्जाम्स हैं उनके बारे में जानकारी इस प्रकार से है –
- दिल्ली यूनिवर्सिटी एंट्रेंस एग्जाम- डीयूईटी (Delhi University Entrance Exam- DUET)
- लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी नेशनल एलिजिबिलिटी एंड स्कॉलरशिप टेस्ट– एलपीयूएनईएसटी (Lovely professional University National Eligibility and Scholarship test- LPUNEST)
- एनआईएमएस एंट्रेंस एग्जाम (NIMS Entrance Exam)
- बीएचयू यूईटी (BHU UET)
बी टेक कोर्स क्या है ? इसके सब्जेक्ट , योग्यता और फीस सम्बन्धी जानकारी
बीएफए कोर्स के लिए प्रवेश प्रक्रिया –
जो स्टूडेंट्स Bachelor of Fine Arts में Admission लेना चाहते हैं उन्हें हम बता दें कि इसके लिए जो प्रवेश प्रक्रिया है वो हर कॉलेज की अलग अलग होती है। कुछ कॉलेजों में छात्रों को बारहवीं कक्षा के अंकों के बेस पर Admission मिल जाता है तो वहीं बहुत से College Entrance Exam के बाद ही दाखिला देते हैं। इसलिए यह पूरी तरह से विद्यार्थियों के ऊपर निर्भर करता है कि वह अपना कोर्स निजी संस्थान से करना चाहते हैं या फिर गवर्नमेंट कॉलेज से।
बीएफए कोर्स के लिए योग्यता क्या होनी चाहिए –
बीएफए कोर्स करने के लिए किसी भी कैंडिडेट में निम्नलिखित योग्यता होनी चाहिए –
- छात्र ने किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं क्लास पास की हो।
- विद्यार्थी के 12वीं में 50% से लेकर 60% तक अंक होने चाहिए।
- छात्र में Creativity होनी चाहिए और इसके साथ साथ उसकी Visualization भी स्ट्रॉन्ग होनी चाहिए।
- कंप्यूटर की जानकारी होनी जरूरी है। BFA Course Details Hindi
- विद्यार्थी के Communication Skills अच्छे होने चाहिए और इसके साथ साथ उसमें Problem Solving Abilities भी होनी जरूरी है।
बीएससी क्या है और इसके प्रकार , सब्जेक्ट्स और योग्यता पूरी जानकारी
बीएफए कोर्स की फीस –
आप को इस बात का तो पता ही होगा की आज के समय में कोई भी कॉलेज या यूनिवर्सिटी है वह अपनी फीस अपने हिसाब से तय करती है | जो भी सरकारी कॉलेज या सरकारी संस्थान है उनकी फीस निर्धारित होती है और प्राइवेट शिक्षण संस्थानों से कम भी होती है | जो भी कैंडिडेट बीएफए करना चाहते हैं उन्हें इसके लिए जो फीस देनी होती है वह हर कॉलेज में अलग अलग है। छात्रों को इस पाठ्यक्रम के लिए हर साल 30 हजार रुपए से लेकर 3 लाख रुपए तक या इस से ज्यादा भी फीस देनी पड़ सकती है। आपको बताते चलें कि प्राइवेट संस्थानों में छात्रों से ज्यादा शुल्क लिया जाता है।
बीएफए कोर्स के बाद कैरियर संभावनाएं –
जो विद्यार्थी Bachelor of Fine Arts का कोर्स पूरा कर लेते हैं उन्हें प्राइवेट और गवर्नमेंट सेक्टर में काफी अच्छी नौकरियों के मौके मिलते हैं। यहां बता दें कि कैंडिडेट को उसकी योग्यता के आधार पर निम्नलिखित जगहों पर काम करने का मौका मिल जाता है –
- विज्ञापन कंपनी (Advertising companies)
- बुटीक (Boutiques)
- कला स्टूडियो (Art studios)
- शिक्षण संस्थानों (Educational institutions)
- फैशन हाउस (Fashion houses)
- थियेटर (Theatres)
- टेलीविजन उद्योग (Television industry)
- एनिमेशन (Animation)
- कपड़ा कंपनियां (Textile Firms)
बीए कोर्स क्या है और इसके प्रकार , सब्जेक्ट्स और योग्यता पूरी जानकारी
बीएफए कोर्स के बाद वेतन –
आपको बता दें कि जो कैंडिडेट बीएफए Bachelor of Fine Arts करते हैं उन्हें हर महीने काफी अच्छी सैलरी मिल जाती है। लेकिन उनका वेतन उनकी जॉब लोकेशन और योग्यता के ऊपर सबसे ज्यादा निर्भर करता है। वैसे अगर देखा जाए तो इस क्षेत्र में कैंडिडेट को जो शुरुआती सैलरी मिलती है वह 25,000 से लेकर 35,000 तक हो सकती है। इस तरह से जब व्यक्ति का एक्सपीरियंस बढ़ जाता है तो तब उसे और भी ज्यादा वेतन मिलता है। BFA Course Details Hindi
प्राइवेट सेक्टर में जॉब्स – BFA Course Details Hindi
बीएफए करने के बाद कैंडिडेट को प्राइवेट सेक्टर में काफी अच्छी नौकरियां मिल जाती हैं। यहां बता दें कि इस इंडस्ट्री में काबिल लोगों की जरूरत तेजी के साथ बढ़ रही है। इस प्रकार से कैंडिडेट निम्नलिखित पदों पर काम कर सकते हैं –
- फैशन स्टाइलिस्ट (Fashion stylist)
- टैक्सटाइल डिजाइनर (Textile designer)
- विजुअल मर्चेंडाइजर (Visual merchandiser)
- फोटोग्राफर (Photographer)
- कार्टूनिस्ट (Cartoonist)
- फाइन आर्टिस्ट (Fine artist)
- मल्टीमीडिया आर्टिस्ट (Multimedia artist)
- आर्ट डायरेक्टर (Art Director)
- क्वालिटी कंट्रोल पर्सनेल (Quality control personnel)
- फैशन डिजाइनर (Fashion designer)
बीकॉम कोर्स और बीकॉम ऑनर्स क्या है और इसके प्रकार , सब्जेक्ट्स और योग्यता पूरी जानकारी
बीएफए करने के बाद गवर्नमेंट सेक्टर में जॉब्स –
बीएफए कोर्स करने के बाद कैंडिडेट को जिस प्रकार प्राइवेट सेक्टर में नौकरी करने के अवसर मिल जाते हैं ठीक इसी तरह से उन्हें गवर्नमेंट सेक्टर में भी नौकरी के बहुत से मौके मिल जाते हैं। इसके लिए इच्छुक उम्मीदवार को चाहिए कि वह गवर्नमेंट विभागों के द्वारा निकाली गई नौकरियों के बारे में जानकारी रखें। बता दें कि संबंधित विभागों में बहुत सी सरकारी नौकरियां साल भर निकलती रहती हैं। इसलिए अभ्यर्थी जॉब निकलने पर अप्लाई कर सकते हैं। BFA Course Details Hindi
यदि आपको यह What is BFA course? Information related to its subjects, qualifications and fees in Hindi की जानकारी पसंद आई या कुछ सीखने को मिला , तब कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook , Twitter और दुसरे Social Media Sites पर Share कीजिये |