Last updated on March 17th, 2024 at 10:37 am
भारत गैस एजेंसी कैसे खोले Bharat Gas Agency Dealership Kaise Khole Hindi [Advertisement 2024]
Bharat Gas Agency Dealership Hindi भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (BPCL), फॉर्च्यून 500 कंपनी भारत में पेट्रोलियम उत्पादों के शोधन और विपणन में टॉप कंपनी में शामिल है BPCL की मुंबई और कोच्चि में दो पूर्ण स्वामित्व वाली रिफाइनरियों के साथ 30 MMTPA की कुल शोधन क्षमता है,और आज इस कंपनी के पास 12809 से अधिक ईंधन स्टेशन है और 4044 से अधिक एलपीजी डिस्ट्रीब्यूटर है और 1000 से अधिक एसकेओ / एलडीओ डीलरों का नेटवर्क है इनके साथ कंपनी के पास 50 एलपीजी बॉटलिंग प्लांट, 35 एविएशन स्टेशन और 3 ल्यूब ब्लेंडिंग प्लांट है |
पतंजलि सोलर की डिस्ट्रीब्यूटरशिप कैसे ले
आज यह कंपनी इंडिया के साथ कई देशो के अन्दर बिज़नेस करती है जैसेः ऑस्ट्रेलिया, ब्राजील, पूर्वी तिमोर, इंडोनेशिया और मोजाम्बिक आदि अब BPCL ने गैस के विपणन में बहुत बड़ी इन्वेस्टमेंट की है और यह कंपनी चार केंद्रों में सिटी गैस वितरण करती है दिल्ली, (इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड – IGL) गांधीनगर (गुजरात), साबरमती गैस लिमिटेड (SGL) कानपुर (UP) सेंट्रल यूपी गैस लिमिटेड (CUGL) और पुणे (महाराष्ट्र) में महाराष्ट्र प्राकृतिक गैस लिमिटेड (MNGL) आज 42 मिलियन घरों में रसोई गैस का पसंदीदा ब्रांड ‘भारतगैस’ है तो कोई भी person यदि भारत गैस एजेंसी खोलना चाहता है तो Bharat Gas Dealership ले सकता है
Bharatgas Agency Dealership Hindi आज डीलरशिप एक ऐसी चीज है जिस से बहुत बड़ी बड़ी कंपनी अपने नेटवर्क को दुनिया में फैला रखा है क्योकि बहुत बड़ी बड़ी कंपनी अपने नेटवर्क को बढ़ाना चाहती है लेकिन वह सभी जगह खुद काम नही कर सकती है तो वह अपने नाम से Branch से ओपन करवाती है और अपने प्रोडक्ट या सेवाओं को बेचने के लिए प्राधिकरण देती है इसे Dealership कहते है
इसी तरह Bharatgas अपनी Gas Agency ओपन करवाने के लिए डीलरशिप देती है तो कोई भी person यदि Bharatgas Gas Agency खोलना चाहता है तो अप्लाई कर सकते है Bharat Gas Agency Dealership Hindi
Lpg gas company lpg vitrak chayan :- भारत में ऐसी कुछ नामी कंपनी है जो Lpg gas company lpg vitrak chayan की डीलरशिप देने का काम करती हैं. यह लेने के बाद आप करोड़ों रुपए कमा सकते हैं. इन कंपनियों में शामिल है –
Note :- इसमें कुछ सरकारी कंपनी है और कुछ प्राइवेट कंपनी है अलग-अलग कंपनियों में Gas Agency लेने के लिए अलग-अलग नियम और conditions होती हैं तो आप जिस भी कंपनी के लिए LPG Gas Agency आवेदन करना चाहते हैं उस कंपनी के नियम और शर्तों को एक बार ध्यान पूर्वक जरूर पढ़ ले । ऊपर बताए गए तीनों कंपनियों में से किसी एक कंपनी के LPG Gas Dealership लिए आवेदन आप lpgvitarakchayan.in के आधिकारिक वेबसाइट से कर सकते हैं और कुछ कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट से अप्लाई कर सकते है |
यदि आप gas agency लेना चाहते है तो कंपनी कई प्रकार की डालरशिप देती है कंपनी एरिया के हिसाब से डिस्ट्रीब्यूटर बनाती है Area के आधार पर gas agency distributorship को निम्न चार प्रकार होते हैं।
शहरी वितरक (Urban distributor) – इस प्रकार की वितरक के तहत केवल शहरी क्षेत्र डिलीवरी करेगा उसकी लिमिट शहरी इलाके के अन्दर रहेगी |
Urban डिस्ट्रीब्यूटर – इस प्रकार के LPG distributor का मतलब ग्रामीण + प्लस है। इस प्रकार की डीलरशिप मे शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में वितरण करने के लिए जिम्मेदार होते है। लेकिन, इस मामले में दूरी की सीमा होती है डिलिवरी केवल उन गांव मे उपलब्ध कराया जाएगी जो कि शहरी क्षेत्र से 15 किमी की सीमा के भीतर हैं।
ग्रामीण वितरक – इस प्रकार के LPG distributor केवल ग्रामीण क्षेत्रों मे ही डिलिवरी करता है उन्हे ग्रामीण वितरक (Gramin distributor) कहते हैं।
दुर्गम क्षेत्रीय वितरक (डीकेवी) – डीकेवी डीलरशिप के तहत LPG distributor अत्यधिक ग्रामीण स्थानों, पहाड़ी क्षेत्रों, वन क्षेत्र, द्वीप समूह और अधिकतर कम आबादी वाले क्षेत्रों में डिलीवरी करते है | उन्हे दुर्गम क्षेत्रीय वितरक (Inaccessible Distributor) कहते हैं। जैसे कि-
Eligibility Criteria for Bharatgas Agency (Dealership).
NOTE : (अगर आप freedom fighter category से संबंध रखते हैं तो आपके लिए ऊपर दिये criteria लागू नहीं होगे।)
NOTE : (अगर आप FF category के अंतर्गत reserved locations के लिए apply करते हैं तो ऊपर दिये criteria को पूरा करने के बाद भी आपका आवेदन फिर भी मान्य नहीं होगा। )
Parryware Bathfittings डिस्ट्रीब्यूटरशिप कैसे ले
Land For Bharatgas Agency (Dealership) यदि भारत गैस एजेंसी (डीलरशिप) के लिए जमीन की बात करे तो इसके अन्दर जितनी ज्यादा जमीन होगी उतने अच्छे से एजेंसी चला सकेंगे और अच्छा स्टॉक रख सकेंगे और जितनी कम जमीन होगी उतना छोटा बिज़नेस चलाना पड़ेगा लेकिन कंपनी के भी जमीन से सबंधित कुछ नियम है और कंपनी सभी चीज के लिए अच्छी जगह देखती है जैसे ;
Investment For Bharatgas Agency (Dealership) Hindi यदि भारतगैस एजेंसी (डीलरशिप) के लिए निवेश की बात करे इसके अन्दर इन्वेस्टमेंट जमीन और लोकेशन के ऊपर निर्भर करती है जैसे यदि खुद की जमीन है तो बहुत सारे पैसे बच जायेंगे और खुद की जमीन नही है
और जमीन खरीदते है या जमीन किराये पर ली जाये तो बहुत बड़ी Investment करनी पड़ जाएगी (Bharat Gas Agency Dealership Hindi) उसके बाद कंपनी को ब्रांड सिक्यूरिटी भी देनी पड़ेगी और ऑफिस और गोदाम भी बनाना पड़ेगा और कस्टमर को होम डिलीवरी देने के लिए दो से तीन vichle भी खरीदने पड़ेंगे तो सभी के लिए अलग अलग इन्वेस्टमेंट करनी पड़ेगी जैसे ;
Cera Bathfittings स्टोर फ्रैंचाइज़ी कैसे ले
Document Requirement of Bharatgas Gas Agency (Dealership) :-
Personal Document (PD) :- Personal Document के अन्दर बहुत से डॉक्यूमेंट होते है जैसे :
Property Document (PD) :- Property Document के डॉक्यूमेंट चेक किये जाते है
इंडेन गैस एजेंसी डीलरशिप कैसे ले 2024
Hindware बाथरूम फिटिंग डिस्ट्रीब्यूटरशिप कैसे ले
How to apply online for Bharatgas Agency (Dealership) :- कोई भी Person यदि Bharatgas Agency (Dealership) के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते है तो Bharatgas की ऑफिसियल वेबसाइट से ऑनलाइन आवेदन कर सकते है लेकिन जब कंपनी किसी एरिया के लिए एजेंसी के लिए विज्ञापन नही देती है जब तक ऑनलाइन फॉर्म अप्लाई नही कर सकते है और जब किसी एरिया में agency के लिए विज्ञापन आता है तो वंहा से आवेदन कर सकते है |
Official Webite :- Click Here
इसके अन्दर प्रॉफिट मार्जिन की बात करे करे तो इसके अन्दर per Cylinder के ऊपर प्रॉफिट मार्जिन दिया है इसमें per Cylinder 30 से 40 रुपये प्रॉफिट मार्जिन लेकिन इसके ऊपर चार्ज भी लगता है तो इसके अन्दर सही प्रॉफिट मार्जिन पता करने के लिए कंपनी से कांटेक्ट करे
bharat gas agency phone number
इंडेन गैस एजेंसी डीलरशिप कैसे ले 2024
North
East
West
South
Q : Bharat Gas LPG gas agency (Dealership) कैसे खोलें ?
Ans : यदि आप LPG gas distributorship लेना चाहते है तो आपको भारतीय गैस कंपनियों से Dealership या distributorship लेनी होगी.
Q : Bharatgas LPG gas agency (Dealership) कौन ले सकता है ?
Ans : 21 से 60 साल तक का कोई भी व्यक्ति जो कम से कम 10 वीं पास हो और भारत का नागरिक हो वह LPG gas distributorship ले सकता है
Q : कौन कौन सी कंपनी Bharatgas LPG gas agency (Dealership) देती हैं ?
Ans : भारत में Bharat Gas Company, Indane Gas, and HP etc आदि कंपनियां जो डीलरशिप देती हैं.
Q : एलपीजी का पूरा नाम क्या है ?
Ans : एलपीजी का पूरा नाम liquefied petroleum gas है ।
Q :Bharatgas LPG Gas Company कितने साल के लिए Distributorship है?
Ans : LPG gas agency के dealership की अवधि company के ऊपर निर्भर करता है। अलग-अलग company का dealership अवधि अलग-अलग होता है। अगर आप Bharat gas agency या HP gas agency लेते हैं तो इनकी dealership आपको 10 साल के लिए मिलेगी। इसके बाद हर 5 साल मे अपने आपको dealership renewal करना होगा।
Q : Bharatgas LPG gas agency (Dealership) अप्लिकेशन फीस कितनी है ?
Ans : शहरी क्षेत्रों में आवेदन के समय 10000 रुपए की राशि का भुगतान करना होता है.
ओबीसी कैटेगरी में आता है तो उसे 5000 रुपए की राशि का भुगतान करना होगा.
एसटी – एससी क्षेत्र में आते हैं तो उन्हें 3000 रुपए की राशि का भुगतान करना होगा.
ग्रामीण क्षेत्रों में गैस एजेंसी की बात की जाए तो जनरल कैटेगरी वाले व्यक्ति को 8000 रुपए,
ओबीसी कैटेगरी में आने वाले आवेदकों को 4000 रुपए
एससी एवं एसटी कैटेगरी में आने वाले व्यक्तियों को 2500 रूपये का भुगतान करना होता है.
यदि आपको यह LPG Gas Agency Dealership Kaise Le 2024 Hindi की जानकारी पसंद आई या कुछ सीखने को मिला तब कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Twitter और
Top Stocks to Buy :- ये लार्ज कैप स्टॉक्स बना देंगे करोड़ोंपति | Top Stocks…
BSNL Mobile Tower kaise lagaye: मिला टाटा का साथ Online Apply 2024 BSNL Tower kaise…
Maza Ladka Bhau Yojana 2024 पाएं ₹10,000 महीने, जानिए फॉर्म भरने की प्रक्रिया महाराष्ट्र की…
इस Railway स्टॉक को मिला ₹187 करोड़ का बड़ा ऑर्डर, 1 साल में दिया 344%…
राजस्थान बेरोजगारी भत्ता 2024 Rajasthan Berojgari Bhatta Yojana Online Apply 2024- 25 Rajasthan Berojgari Bhatta…
PM Kisan 17th Installment Date 2024: पीएम किसान 17वीं किस्त जारी, यहाँ जानें आपको राशि…
View Comments
Vineeta Singh 9759300118
Call me sir 7078348581
Call me sir 7078348581