Last updated on July 25th, 2024 at 05:03 pm
खल बिनौला बिज़नेस कैसे शुरु करे Binola Khal Ka Business Hindi
Binola Khal Ka Business Hindi :- आज पशु आहार Binola Khal बिज़नेस सदाबहार चलने वाला बिज़नेस है क्योकि इंडिया के अन्दर गांव के अन्दर सबसे ज्यादा Population रहती है और गांव के अन्दर सभी लोग अपन जीवनयापन के लिए पशु पालते है जिनमे से ज्यादा दुधारू पशु होते है जैसे गाय भैंस बकरी आदि जिनका दूध बेच कर वह अपना काम चलते है और बहुत से लोग डेरी का बिज़नेस करते है जो बड़े लेवल पर दूध का बिज़नेस करते है और दिन प्रतिदिन दूध की डिमांड बढती जा रही है
इसलिए सभी ज्यादा से ज्यादा दूध के उत्पादन करना चाहते है जिसके लिए अपने पशु को अच्छे से अच्छा देते है और जिस से पशु आहार खल बिनौला ( Cattle feed ) की डिमांड बहुत ज्यादा है और तभी पशु आहार Cattle feed Manufacturing Business बहुत ज्यादा चल रहा है और यह एक Low Investment Business 2021 है जिसके अन्दर अच्छे पैसे कमाए जा सकते है तो यदि कोई पशु आहार बनाने का बिज़नेस करना चाहते है तो इस artical में हम आपको खल बिनौला बिज़नेस के बारे में विस्तार से बतायेंगे |
ये भी देखे :- सरसों तेल की मिल का बिज़नेस कैसे करे
Khal बिनौला का बिज़नेस के अन्दर अनाज, सोया बिनौला सभी को मिला कर या पिसकर पशुओं के लिए खल तैयार कि जाता है इसमें कई प्रकार के पशु आहार Cattle feed होते है इसके अन्दर कच्चा माल खरीदना पड़ता है उसके बाद प्रोसेस करके तैयार किया जाता है और उसको पैकिंग करके बेचा जाता है और इसके अन्दर बिनौला का तेल अलग से बेचा जाता है
Binola Khal Ka Business Requirement :- यदि कोई भी Binola Khal Ka Business करना चाहता है तो बहुत सी चीजो की जरुरत पड़ती है जैसे :-
Investment For Khal Cottonseed Manufacturing Business Hindi के अन्दर इन्वेस्टमेंट की बात करे तो इसके अन्दर investment की बात करे तो इसके अन्दर investment जमीन और बिज़नेस के ऊपर निर्भर करती है सबसे पहले यदि खुद की घर की जमीन के अन्दर यह बिज़नेस शुरु कर रहे है तो थोड़ी सी इन्वेस्टमेंट के साथ यह बिज़नेस शुरु कर सकते है और जमीन किराये पर लेकर या खरीद कर यह बिज़नेस करते है
तो इसके अन्दर अच्छी इन्वेस्टमेंट की जरुरत पड़ती है और बिज़नेस की बात करे तो जितना बड़ा बिज़नेस शुरु करेंगे उतनी ज्यादा इन्वेस्टमेंट की जरुरत पड़ती है और छोटे बिज़नेस के अन्दर कम इन्वेस्टमेंट की जरुरत पड़ती है उसके बाद आपको सभी प्रकार की मशीन खरीदनी पड़ेगी इसके अन्दर मशीन एके बिज़नेस के ऊपर निर्भर करती है जैसे यदि आप खल बिनौला का बिज़नेस कर रहे है तो कम मशीन की जरुरत पड़ती है और इसके साथ आप दुसरे Khal Cottonseed का बिज़नेस कर रहे है तो इसके अन्दर ज्यादा मशीन की जरुरत पड़ती है
Total Investment:- Around Rs. 35 Lakhs To Rs. 40 Lakhs
Land For Binola Khal Manufacturing Business Hindi जिस तरह से इन्वेस्टमेंट बिज़नेस के ऊपर निर्भर करती है उसी तरह से जमीन भी बिज़नेस के ऊपर निर्भर करती है इसके अन्दर जितना बड़ा बिज़नेस शुरु करते है उतनी ज्यादा जमीन की जरुरत पड़ती है और छोटे बिज़नेस के अन्दर कम जमीन की जरुरत पड़ती है |
Total Space :- 4000 Square Feet To 4500 Square Feet
जिस प्रकार का फीड तैयार किया जाता है उसी प्रकार का कच्चे माल खरीदना पड़ेगा जैसे ;
वर्ष 2014-15 के लिए भारत सरकार ने कपास के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) में 50 रुपये प्रति क्विंटल की वृद्धि की है। भारत में 12 से अधिक राज्यों में कपास का उत्पादन होता है और सभी राज्यों में, गुजरात 125 लाख टन के उत्पादन के साथ भारत का सबसे बड़ा कपास उत्पादक राज्य है इसके साथ और भी राज्य है जंहा कपास का उत्पादन किया जाता है तो आप इन स्टेट की रुई मिल से बिनौला खरीद सकते है निचे सभी स्टेट की list दी गयी है
1. गुजरात
2. महाराष्ट्र
3. तेलंगाना
4. कर्नाटक
5. आंध्र प्रदेश
6. हरियाणा
7. मध्य प्रदेश
8. राजस्थान
9. पंजाब
10. तमिलनाडु
आज मार्केटिंग के बिना कोई भी बिज़नेस को चलाना बहुत मुश्किल है क्योकि आज कंपटीशन बहुत ज्यादा है और पशु आहार की मार्केटिंग की बात करे तो इसकी मार्केटिंग सबसे ज्यादा गांव के अन्दर की जाती है तो इसके लिए पंपलेट छपवाकर इसे ग्रामीण कस्बों में बांटना चाहिए या थोड़े से ज्यादा पैसे लगाना चाहते है तो तो आप टीवी, रेडियो और अखबार में विज्ञापन भी दे सकते हैं। इससे सभी लोगों को आप के पशु आहार के बारे में पता चल जाएगा और बिक्री तेज हो जाएगी और आप किसान मेले के अन्दर स्टाल लगा कर भी मार्केटिंग कर सकते है |
Loan For Khal & Feed Mill Business :- कोई भी बिज़नेस करे यदि उसके लोन मिल जाये तो बिज़नेस करने में आसानी हो जाती है इसी तरह पशु आहार का बिज़नेस के लिए भी लोन मिल जाये तो बिज़नेस करने में बहुत आसानी हो जाती है और आज आज सरकार द्वारा बहुत सी ऐसी स्कीम चला रखी है जो स्माल स्केल बिज़नेस के लिए लोन प्रोवाइड करती है जैसे मुद्रा लोन योजना जिसके तहत कोई भी बिज़नेस के लिए 10 लाख तक लोन ले सकते है और इस बिज़नेस के लिए किसी बैंक से पर्सनल लोन ले सकते है |
यदि आपको यह Sleepwell Mattress Distributorship Hindi in India की जानकारी पसंद आई या कुछ सीखने को मिला तब कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Twitter और दुसरे Social media sites share कीजिये.
Top Stocks to Buy :- ये लार्ज कैप स्टॉक्स बना देंगे करोड़ोंपति | Top Stocks…
BSNL Mobile Tower kaise lagaye: मिला टाटा का साथ Online Apply 2024 BSNL Tower kaise…
Maza Ladka Bhau Yojana 2024 पाएं ₹10,000 महीने, जानिए फॉर्म भरने की प्रक्रिया महाराष्ट्र की…
इस Railway स्टॉक को मिला ₹187 करोड़ का बड़ा ऑर्डर, 1 साल में दिया 344%…
राजस्थान बेरोजगारी भत्ता 2024 Rajasthan Berojgari Bhatta Yojana Online Apply 2024- 25 Rajasthan Berojgari Bhatta…
PM Kisan 17th Installment Date 2024: पीएम किसान 17वीं किस्त जारी, यहाँ जानें आपको राशि…
View Comments
Madhya Pradesh Balaghat
Madhya Pradesh Balaghat district Khan bhilwada
Dear sir, i am rakesh patel i am interest in cotton seed oil business, start after 2 months please i request you all license and all process information me my mob no :- 9925327242
Dear Sir I am Paresh Patel I am investments in coster oil and coster ark business macines others information please call my contact no 8980855393
Dear Sir,
From your video i have planned to start cotton seed cake and oil business in my village. Can you plz provide the contact numbers of cotton seed providers mills of different states on my wtsup no 7068155635
I need suppliers of CS