Last updated on November 11th, 2023 at 04:12 pm
बिरयानी क्वीन फ्रैंचाइज़ी कैसे लें Biryani Queen Franchise kaise Le | Biryani Queen Franchise Hindi
About Biryani Queen :- एक उत्साही और परिष्कृत भोजन के रूप में , स्मिता (बिरयानी क्वीन की संस्थापक) ने जहां भी यात्रा की है, वहां के विभिन्न व्यंजनों को चखा। एक दिन जैसा कि बात है जब उन्हें एक अच्छी बिरयानी खाने की इच्छा थी जिस वजह से उन्होंने , गुड़गांव में 7-8 प्रसिद्ध दुकानों से बिरयानी मंगवाई। लेकिन उन्हें चखने के बाद उसे पूरी तरह निराशा हुई, उसे अपने स्वाद और पसंद के अनुसार कोई बिरयानी नहीं मिली। एक अच्छी रसोइया होने और इस कला के लिए जुनून होने के कारण, उसने उन सामग्रियों की खोज करने के बारे में सोचा जो उनके अनुसार बिरयानी की एक अच्छी रेसिपी बनाती हैं।
देसी कट्टा रेस्टोरेंट फ्रैंचाइज़ी कैसे लें
बहुत शोध और आवश्यक सामग्री की खरीद के बाद, उसने इसे अपने लिए तैयार किया। उसने और पूरे परिवार ने इस नई आविष्कृत बिरयानी का स्वाद चखा। जिसके द्वारा उनके मान में विचार आया की वह इस से बिजनेस भी शुरू कर सकती है। जहां वह अन्य खाद्य पदार्थों की स्वाद आवश्यकताओं को पूरा कर सकती है और साथ ही साथ अपने लिए कमाई कर सकती है | अगले ही दिन, उसने अच्छी मात्रा में बिरयानी बनाई और दुनिया में बिरयानी की खोज के अपने अनुभव का उल्लेख करते हुए अपने फेसबुक पेज पर तस्वीरें पोस्ट कीं। उसके दोस्तों ने तुरंत पोस्ट पर प्रतिक्रिया दी और इसके लिए कहा।
उस दिन उसने दो हंडियाँ बेचीं, जिससे वास्तव में उसे और अधिक बनाने के लिए प्रोत्साहन मिला। धीरे-धीरे, उसे दैनिक आधार पर ऑर्डर मिलने लगे। उसने 2015 में अपना पहला पुरस्कार प्राप्त किया, तो शेफ सभ्यसाची (सब्बी) ने उसे ‘बिरयानी क्वीन‘ कहकर संबोधित करना शुरू कर दिया। इसलिए, तब और वहाँ से इस ब्रांड का नाम बिरयानी क्वीन रखे जाने का निर्णय लिया गया।
Biryani Queen Franchise in India Hindi :- Franchise के बारे में तो आप जानते होगे यदि नही जानते तो हम थोडा सा बता बता देते है बहुत बड़ी बड़ी कंपनी अपने नेटवर्क को बढ़ाना चाहती है लेकिन वह सभी जगह खुद काम नही कर सकती है | तो इसके लिए वह अपने नाम से Branch ओपन करवाती है और अपने प्रोडक्ट या सेवाओं को बेचने के लिए प्राधिकरण देती है इसे Franchise कहते है | इसी तरह Biryani Queen भी अपने नेटवर्क को बढ़ाने और अपने प्रोडक्ट को अपने कस्टमर तक पहुचाने के लिए अपनी नई नई ब्रांच ओपन कर रही है |
7- इलेवन स्टोर फ्रेंचाइजी कैसे ले
Requirement for Biryani Queen Franchise :- यदि कोई भी Biryani Queen फ्रेंचाइजी लेते है तो बहुत सी चीजो की जरुरत पड़ती है जैसे :-
Investment For Biryani Queen Franchise :- यदि कोई भी Biryani Queen की Franchise लेना चाहते है तो इसके अन्दर Investment एक Store के लिए करनी पड़ती है और कंपनी को Security Fees देनी पड़ती है इन सभी के लिए अलग अलग Investment करनी पड़ती है और इसके अन्दर Investment जमीन और बिज़नेस के ऊपर निर्भर करती है क्योकि यदि खुद की जमीन के अन्दर Building/Shop बनाकर बिज़नेस करते है तो इसके अन्दर कम Investment से काम चल जायेगा और जमीन खरीदनी पड़ जाये तो इसके अन्दर बहुत बड़ी Investment करनी पड़ेगी |
1 . सरकार के नियम के अनुसार प्रत्येक भुगतान पर GST लागू होगा |
2 . Interior Cost परिवर्तनशील है , जो Design और Area के Size (Sq.Ft.) पर निर्भर करता है।
3 . इसमें 5 साल के समय के लिए अनुबंध (Agreement) किया जाता है |
बिरयानी क्वीन फ्रैंचाइज़ी के लिए जमीन
Space for Biryani Queen Franchise :- इसके अन्दर स्पेस की जरुरत आप पर निर्भर करती है | इसमें आपके रेस्टोरेंट पर निर्भर करता है की आप किस स्तर से शुरू करना चाहते है जैसे की आप अपने रेस्टोरेंट को कितना बड़ा या कितना छोटा रखना चाहते है | यह आप पर निर्भर करता है की आप इसमें Take Away , Restaurent या Food court आदि की सर्विस प्रदान करते है तो इसके लिए आपकी इन्वेस्टमेंट कम हो जाती है | इसे आप निम्न तरीके से कर सकते हैं और उसके लिए आकार भी बताया गया है :
Document For Biryani Queen Franchise in Hindi :- कोई भी कार्य शुरू करते हैं तो उसमें आप से आपके और आपके द्वारा शुरू किये जाने वाले कार्य से सम्बंधित और आपके पर्सनल कागजात को जरुर देखा जाता है फिर चाहे आप कोई प्राइवेट काम कर रहें हो या फिर कोई सरकारी कार्य हो | आज की हमारी इस पोस्ट के माध्यम आपको हम बतायेंगे की आपको बिरयानी क्वीन फ्रैंचाइज़ी के लिए कौन कौन से डाक्यूमेंट्स की जरूरत होगी |
Personal Document (PD) :- Personal Document के अन्दर बहुत से डॉक्यूमेंट होते है जैसे :
How To Contact For Biryani Queen Franchise :- यदि आप Biryani Queen Franchise लेना चाहते है तो आप इसके लिए नीचे दिए गये पते पर संपर्क कर सकते हैं :
Contact No :- +91-9910534190
Company :- ARSHIA FOODWORKS PVT LTD
Brand Origin :- Gurgaon
किसी भी प्रकार की अन्य जानकारी के लिए आप इसकी Official Website से जानकारी प्राप्त कर सकते हैं |
Profit Margin in Biryani Queen Franchise in Hindi :- Biryani Queen Franchise के अन्दर प्रॉफिट मार्जिन की बात करे तो इसके अन्दर बहुत सारे प्रोडक्ट्स है और उन सभी पर अलग अलग प्रॉफिट मार्जिन दिया जाता है क्योकि कंपनी बहुत से प्रकार के प्रोडक्ट Sale करती है , तो सभी के ऊपर अलग अलग प्रॉफिट मार्जिन कमीशन दिया जाता है और प्रॉफिट मार्जिन के बारे जब Franchise दी जाती है |
उस टाइम बताया जाता है तो कंपनी से कांटेक्ट करके इसके बारे में जानकारी ले सकते है | अगर आप इसके बारे में चेक करते है तो आपको इसमें लगभग 20-30% का प्रॉफिट मार्जिन प्राप्त कर पाएंगे |
वाह! मोमो फास्ट फूड रेस्तरां फ्रैंचाइज़ी कैसे ले
Characteristic of Biryani Queen Franchise :- भारत में कहीं पर भी बिरयानी क्वीन फ्रेंचाइजी शुरू करना एक बढिया बिजनेस आईडिया हो सकता है। बिरयानी क्वीन फ्रेंचाइजी शुरू करने के कुछ मुख्य विशेषता निम्न है :-
यदि आपको यह Biryani Queen Franchise kaise le in Hindi की जानकारी पसंद आई या कुछ सीखने को मिला तब कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Twitter और दुसरे Social media sites share कीजिये |
Top Stocks to Buy :- ये लार्ज कैप स्टॉक्स बना देंगे करोड़ोंपति | Top Stocks…
BSNL Mobile Tower kaise lagaye: मिला टाटा का साथ Online Apply 2024 BSNL Tower kaise…
Maza Ladka Bhau Yojana 2024 पाएं ₹10,000 महीने, जानिए फॉर्म भरने की प्रक्रिया महाराष्ट्र की…
इस Railway स्टॉक को मिला ₹187 करोड़ का बड़ा ऑर्डर, 1 साल में दिया 344%…
राजस्थान बेरोजगारी भत्ता 2024 Rajasthan Berojgari Bhatta Yojana Online Apply 2024- 25 Rajasthan Berojgari Bhatta…
PM Kisan 17th Installment Date 2024: पीएम किसान 17वीं किस्त जारी, यहाँ जानें आपको राशि…