Last updated on March 17th, 2024 at 10:37 am
BMW मोटर कार डीलरशिप कैसे ले BMW Motor Car Dealership Hindi
Bayerische Motoren Werke AG, एक इंटरनेशनल कार कंपनी कंपनी है यह जर्मन बहुराष्ट्रीय कंपनी है जो लक्जरी वाहनों और मोटरसाइकिलों का उत्पादन करती है कंपनी की स्थापना 1916 में विमान इंजन के निर्माता के रूप में हुई थी ऑटोमोबाइल का ब्रांड बीएमडब्लू, मिनी और रोल्स रॉयस है 2015 में, बीएमडब्ल्यू मोटर वाहनों का दुनिया का बारहवां सबसे बड़ा उत्पादक था, जिसके 2,279,503 वाहन थे और आज यह कंपनी दुनिया के बहुत से देशो के अन्दर बिज़नेस करती है |
नेरोलैक पेंट्स डीलरशिप (एजेंसी) कैसे ले Kansai Nerolac Paints Dealership Hindi
और कार और मोटरबाइक के बहुत से मॉडल बनाती है बीएमडब्ल्यू का मुख्यालय म्यूनिख में है और जर्मनी, ब्राजील, चीन, भारत, दक्षिण अफ्रीका, यूनाइटेड किंगडम, संयुक्त राज्य अमेरिका और मैक्सिको में मोटर वाहन का उत्पादन करती है पिछले कुछ सालो के अन्दर इस कंपनी ने इंडिया बहुत काम किया और आज इंडिया के अन्दर अच्छे लेवल पर बिज़नेस कर रही है इस आर्टिकल में BMW Motors Dealership Hindi के बारे में विस्तार से बताया है | BMW Dealership India Hindi
Amstrad इलेक्ट्रॉनिक्स डिस्ट्रीब्यूटरशिप कैसे ले Amstrad Electronics Distributorship Hindi
ये भी देखे :- किआ मोटर्स कार डीलरशिप कैसे ले
बीएमडब्ल्यू कार डीलरशिप क्या है (BMW Dealership india Hindi)
BMW Motors Dealership Hindi :- What Is BMW Motors Dealership Hindi Dealership या Franchise के बारे में तो आप जानते होगे यदि नही जानते तो हम थोडा सा बता बता देते है बहुत बड़ी बड़ी कंपनी अपने नेटवर्क को बढ़ाना चाहती है लेकिन वह सभी जगह खुद काम नही कर सकती है तो वह अपने नाम से Branch से ओपन करवाती है और अपने प्रोडक्ट या सेवाओं को बेचने के लिए प्राधिकरण देती है इसे Dealership कहते है इसी तरह BMW Motors भी अपनी एजेंसी ओपन करने के लिए Dealership दे रही है
Car सेल और स्पेयर Part और Car सर्विसेज के लिए डीलरशिप देती है और अच्छा कमिशन कंपनी देती है यह कंपनी आज दुनिया में बहुत बड़े लेवल पर बिज़नस करती है और बहुत सी जगह यह कंपनी अपनी एजेंसी ओपन करवाती है |
बीएमडब्ल्यू मोटर्स कार डीलरशिप के प्रकार
BMW Motors Car franchise Type Hindi :- BMW Motors Car franchise डीलरशिप के साथ और भी डीलरशिप प्रोवाइड करता है जैसे BMW Motors Service Center dealership hindi और वोक्सवैगन Motors spare parts dealership.सभी प्रकार की franchise ली जा सकती है यह सभी एक साथ भी ले सकते है और सभी अलग अलग भी ले सकते है |
- BMW Motors Car Agency :- यदि कोई भी व्यक्ति BMW Motors की Car डीलरशिप लेकर एजेंसी ओपन करना चाहता है तो कंपनी Car डीलरशिप अलग से देती है |
- बीएमडब्ल्यू मोटर्स Volkswagen Motors Spare Part Dealership:- कंपनी car के स्पेयर part की डीलरशिप भी देती है यदि किसी के पास कम इन्वेस्टमेंट है तो यह डीलरशिप ले सकते है |
- BMW Motors Car Authorized Service Centre :- कंपनी सर्विस सेण्टर की डीलरशिप भी देती है यदि कोई इस कम्पनी का सर्विसेज सेण्टर भी ओपन कर सकते है |
जीएनसी सप्लीमेंट की डिस्ट्रीब्यूटरशिप कैसे ले GNC Supplement Distributorship Hindi
Note:- कोई भी व्यक्ति यदि सभी चीज की डीलरशिप एक साथ लेना चाहे तो कंपनी से एक साथ सभी चीज की डीलरशिप ले सकता है |
बीएमडब्ल्यू मोटर्स डीलरशिप के लिए निवेश (BMW Motors car Dealership Cost )
Investment Required For BMW Motors Car Dealership Cost :- यदि कोई भी BMW Motors की Car की डीलरशिप लेना चाहता है तो इसके लिए अच्छी इन्वेस्टमेंट की जरुरत पड़ती है और लागत और लोकेशन के उपर निर्भर करती है क्योकि यदि जमीन की बात करे तो जमीन खुद की है तो बहुत से पैसे बच जायेंगे और जमीन खरीदनी पड़ जाये या किराये पर लेनी पड़ जाये तो बहुत बड़ी इन्वेस्टमेंट करनी पड़ जाएगी और लोकेशन की बात करे तो यदि किसी सिटी के अन्दर एजेंसी ओपन करते है तो वंहा जमीन ज्यादा महंगी मिलेगी और किराया भी ज्यादा देना पड़ेगा
तो ये दो चीजे लागत को कम या ज्यादा कर सकती है इनके साथ कंपनी Brand Security या Security fees भी लागत को प्रभावित करती है और एजेंसी के अन्दर सभी चीजो के लिए अलग cost होती है जैसे :-
Fixed Investment :-
- Land Cost = Around Rs. 50 Lakhs Rs. 60 To Lakhs (यदि जमीन खुद है तो यह पैसे नही लगेंगे)
- Agency Building Cost = Around Rs. 20 Lakhs To 30 Lakhs
- Security Fee = Around Rs.10 Lakhs To 20 Lakhs
Variable Investment:-
- Stock = Depand On Your Budget minimum = Rs.1 Crore Lakhs To 1.5 Crore
- Staff Salery = Around Rs.5 Lakh To 10 Lakhs Per Month
- Other Charge = Minimum Rs. 10 Lakhs
बायर फर्टिलाइजर्स की डिस्ट्रीब्यूटरशिप कैसे ले Bayer Fertilizers Distributorship Hindi
Note:- BMW Motors Car Dealership Cost उसके उपर निर्भर करती है की आप किस प्रकार की डीलरशिप लेना चाहते है उपर आपको सभी डीलरशिप एक साथ लेते है उसकी लागत के बारे में बताया है ज्यादा जानकारी के लिए कंपनी से कांटेक्ट कर सकते है | BMW Dealership India Hindi
BMW मोटर्स कार डीलरशिप के लिए Area Requirement
BMW Motors Car Agency Area Requirement Hindi :- यदि BMW Motors की car के की डीलरशिप लेते है इसके अन्दर जमीन बहुत अच्छी लोकेशन और कंपनी के According होनी चाहिए company बहुत ज्यादा जमीन की डिमांड करती है जैसे आप किसी भी कार एजेंसी के अन्दर देखते है सब चीजे मिलती है जैसे ; पार्किंग सर्विस सेण्टर, customer के बेठने की जगह सेल्स एरिया आदि तो BMW Motors की car की एजेंसी के अन्दर भी यही चीजे होती है और company इन सभी चीजो के लिए जगह देखती है जिस से कस्टमर को अच्छी सुविधा प्रदान कर सके तो यदि अच्छी जगह सही लोकेशन के उपर है तभी BMW Motors car Dealership मिल सकती है
- Lounge = 1000 Square Feet. To 1500 Square Feet
- Work Area = 2000 Square Feet. To 2500 Square Feet
- Parking Area For Bikes = 1500 Square Feet. To 2000 Square Feet
- Space For Performance truck या bus = 2000 Square Feet. To 3000 Square Feet
- Total Space = 8000 Square Feet. To 12000 Square Feet
बर्जर पेंट्स डीलरशिप कैसे ले Berger Paints Dealership Hindi
जमीन से सबंधित Company Rule
- जमीन के उपर कोई भी Government Objections नही होना चाहिए |
- land On Road होनी चाहिए |
- गाँव के अन्दर कंपनी Franchise Dealership नही देती है |
बीएमडब्ल्यू मोटर्स डीलरशिप के लिए जरुरी Document
Document Requirement of BMW Motors Car Agency Dealership :-
Personal Document (PD) :- Personal Document के अन्दर बहुत से डॉक्यूमेंट होते है जैसे :
- ID Proof :- Aadhaar Card , Pan Card , Voter Card
- Address Proof :- Ration Card , Electricity Bill ,
- Bank Account With Passbook
- Photograph Email ID , Phone Number ,
- Other Document
Property Document (PD) :- Property Document के डॉक्यूमेंट चेक किये जाते है
- Complete Property Document With Title & Address
- Lease Agreement
- NOC
मिल्टन Houseware की डिस्ट्रीब्यूटरशिप कैसे ले Milton Houseware Distributorship Hindi
बीएमडब्ल्यू मोटर्स कार डीलरशिप के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे
How to Apply for Franchise / Dealership for BMW Motors:- यदि BMW Motors डीलरशिप के लिए रजिस्ट्रेशन करना कहते है तो इसके लिए online और ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते है ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना चाहते है तो निचे स्टेप by स्टेप बतायेंगे की कैसे आप ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते है |
1.
2. Home Page पर Contact Us के उपर क्लिक करे फिर एक नया पेज ओपन होगा |
3. नया पेज ओपन होने के बाद Apply for a Dealership के उपर क्लिक करे फिर एक फॉर्म ओपन करेगा |
4. फिर Form को पूरा भरने के बाद submit के ऊपर क्लिक करे फिर रजिस्ट्रेशन हो जायेगा और कुछ दिन के company की तरफ से कॉल आयेगी |
पतंजलि सोलर की डिस्ट्रीब्यूटरशिप कैसे ले Patanjali Solar Distributorship Hindi
BMW Motors Car डीलरशिप में प्रॉफिट मार्जिन
BMW Motors अपने डीलर को सभी मॉडल पर अलग अलग जैसेBMW X1, BMW 3 Series, BMW 2 Series Gran Coupe, BMW 5 Series, BMW Z4,, पर लगभग 8 से 10 प्रतिशत लाभ मार्जिन दिया जाता है उसके बाद सभी मॉडल पर अलग अलग प्रॉफिट मार्जिन दिया जाता है तो आपको लाभ के बारे में ज्यादा जानकारी चाहिए तो आपको हम इनका टोल फ्री नंबर निचे दे रहे है कॉल करके ज्यादा जानकारी ले सकते है |
बीएमडब्ल्यू Motor Car Dealership Contact information
BMW INDIA PRIVATE LIMITED
BMW INDIA FINANCIAL SERVICES PVT. LTD.
BMW INDIA LEASING SERVICES PRIVATE LIMITED