Last updated on November 11th, 2023 at 05:32 pm
बैंक ऑफ़ इंडिया किसान क्रेडिट कार्ड कैसे बनवाएं ? Bank of India Kisan Credit Card Kaise Banvaye ? | BOI Kisan Credit Card
हम सब जानते है कि किसानो की आर्थिक स्तिथि कितनी दयनीय है उसके लिए किसे जिम्मेवार ठहराया जाए यह कहना शायद मुश्किल सा हो जाता है | भारत में ऐसे बहुत से क्षेत्र हैं जहाँ पर नहरी पानी और बिजली की सुविधा बहुत कम है तो वहाँ पर खेती के लिए आधुनिक साधनों की आवश्यकता होती है | किसानो की आर्थिक स्तिथि इतनी मजबूत नहीं है की जिस से वह अपने कृषि क्षेत्र या अपनी कृषि करने की भूमि पर आसानी से फसल उपजा सके |
इलाहाबाद बैंक किसान क्रेडिट कार्ड कैसे लें
किसानों की इसी दयनीय स्तिथि को सुधारने के लिए भारत सरकार द्वारा Kisan Credit Card KCC की शुरूवात की | किसी भी प्रकार के कृषि लोन को शुरू करना सरकार द्वार आर्थिक रूप से कमजोर किसानो की सहायता करने के लिए उठाया गया कदम था जिस से वह कम ब्याज पर KCC के माध्यम से पैसे Loan के रूप में ले सके | आज की इस पोस्ट में हम आपको Bank of India से लोन लेने से संबंधित जानकारी के बारे में बतायेंगे | यह योजना देश के करोड़ों किसानों के लिए काफी फायदेमंद साबित भी हुई है | सरकार ने Kisan Credit Card बनवाने की प्रक्रिया बेहद आसान कर दी है | किसान क्रेडिट कार्ड से खाद , बीज आदि के लिए आसानी से कर्ज मिल जाता है |
बैंक ऑफ़ इंडिया किसान क्रेडिट कार्ड क्या है ? BOI Kisan Credit Card
( BOI ) एक भारतीय राष्ट्रीयकृत बैंक है। यह वित्त मंत्रालय, भारत सरकार के स्वामित्व में है, जिसका मुख्यालय बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स, मुंबई में है। 1906 में स्थापित, यह 1969 में राष्ट्रीयकरण के बाद से सरकार के स्वामित्व में है। BoI SWIFT ( Society for Worldwide Inter Bank Financial Telecommunications ) का एक संस्थापक सदस्य है , जो लागत प्रभावी वित्तीय प्रसंस्करण और संचार सेवाओं के प्रावधान की सुविधा प्रदान करता है।
किसान क्रेडिट कार्ड ( Kisan Credit Card ) भारत सरकार की एक योजना है जिसका उद्देश्य असंगठित क्षेत्र के किसानों को आमतौर पर उधारदाताओं जैसे साहूकारों द्वारा दिए जाने वाले ऋण पर बहुत अधिक वसूल की जाने वाली ब्याज दरों से बचाना है। वसूल की जाने वाली उच्च-ब्याज इस योजना के तहत ब्याज दर 2.00% तक कम हो सकती है। इसके अलावा , पुनर्भुगतान अवधि फसल की कटाई या व्यापार अवधि पर आधारित होती है जिसके लिए लोन राशि ली गई थी।
एक्सिस बैंक किसान क्रेडिट कार्ड कैसे बनवाएं ?
बैंक ऑफ़ इंडिया किसान क्रेडिट कार्ड के लिए जरूरी चीजें
Requirements for Bank of India Kisan Credit Card : कोई भी लोन हो फिर वह चाहे प्रत्यक्ष रूप में बैंक से लिया जाए या ऑनलाइन माध्यम से किसी लोन बड़े स्तर का हो या छोटे स्तर का हो उसे लेने से पहले उनसे संबंधित बातों का ध्यान रखना बहुत जरूरी होता है | छोटे या बड़े स्तर के लोन को लेने के लिए आपके पास क्या क्या होना चाहिए
और इस सब में आप बैंक द्वारा KCC से कितना लोन ले सकते है और उसके लिए आवश्यक दस्तावेज , ब्याज की दर कितनी होगी और आप इसे भरने के लिए कितनी EMI भरेंगे और इस से आप को कोई फायदा होगा या नहीं | आपके लिए इन सब बातों को जानना बहुत जरूरी है क्योंकि ये सब जानकारी आपके लिए आपके Loan संबंधित जानकारी में काफी फायदेमंद होगी :
- पात्रता ( Eligibility )
- डॉक्यूमेंट ( Documents )
- ब्याज की दर ( Rate of Interest )
- आवेदन कैसे करें ( How to Apply )
- फायदा ( Benefit )
बैंक ऑफ़ इंडिया किसान क्रेडिट कार्ड के लिए पात्रता BOI Kisan Credit Card
Eligibility for Bank of India Kisan Credit Card : किसान क्रेडिट कार्ड लोन (Kisan Credit Card Loan) उन लोगों को प्रदान किया जाता है जो कृषि, संबद्ध गतिविधियों या अन्य गैर–खेती गतिविधियों में लगे हुए हैं। Kisan Credit Card लोन के लिए योग्य होने के लिए शर्तें निम्नलिखित हैं:
- न्यूनतम आयु – 18 वर्ष
- अधिकतम आयु – 75 वर्ष
- यदि आवेदक वरिष्ठ नागरिक (60 वर्ष से अधिक आयु) है, तो एक सह–आवेदक अनिवार्य है जहां सह– आवेदक एक कानूनी उत्तराधिकारी होना चाहिए
- सभी किसान – व्यक्ति / संयुक्त कृषक, मालिक
- किरायेदार किसान, मौखिक पट्टेदार, और बटाईदार आदि
- किरायेदार किसानों सहित SHG या संयुक्त देयता समूह
पर्सनल लोन क्या होता है ? इसे कैसे ले सकते हैं ?
बैंक ऑफ़ इंडिया किसान क्रेडिट कार्ड के लिए डॉक्यूमेंट BOI Kisan Credit Card
Documents for Bank of India Kisan Credit Card :
- पैन कार्ड
- Aadhar Card
- ड्राइवर का लाइसेंस
- पासपोर्ट
- मतदाता पहचान पत्र
- पूर्ववर्ती तीन महीने से उपयोगिता बिल
- संपत्ति पंजीकरण दस्तावेज
- बैंक खाता
बैंक ऑफ़ इंडिया किसान क्रेडिट कार्ड के लिए ब्याज की दर BOI Kisan Credit Card
Rate of Interestfor Bank of India Kisan Credit Card : जमा किये गये, उधार दिये गये, या उधार लिये गये किसी धन पर प्रत्येक अवधि (period) में जिस दर से ब्याज लिया/दिया जाता है उसे ब्याज दर कहते हैं। उदाहरण के लिये, ब्याज दर 8 प्रतिशत वार्षिक हो तो इसका अर्थ है कि प्रत्येक 100 रूपये के जमा पर एक वर्ष में 8 रूपये ब्याज दिया जायेगा।
आवर्धन अवधि एक वर्ष , आधा वर्ष , चौथाई वर्ष , एक माह आदि होता है। कोई भी बैंक लोन हो उसमें उसकी ब्याज की दर का होना स्वाभाविक है जैसे कोई भी बैंक हो या कोई भी फाइनेंसियल संस्था हो जो पैसे लोन के तौर पर देते है तो लेने वाले व्यक्ति को उस पर ब्याज देना है | यदि किसान प्राकृतिक आपदाओं के कारण प्राकृतिक आपदाओं और फसल विनाश का अनुभव करता है, तो ऋण अवधि को बढ़ाया जा सकता है। क्रेडिट कार्ड 5 साल के लिए वैध रहेगा :
मापदंडों ब्याज दर
आवेदन के दौरान ब्याज दर साल में 4 प्रतिशत
शीघ्र भुगतान पर ब्याज दर साल में 3 प्रतिशत
देर से भुगतान पर ब्याज दर साल में 7 प्रतिशत
किसान क्रेडिट कार्ड क्या है ? इसे कैसे बनवा सकते है ?
बैंक ऑफ़ इंडिया किसान क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन कैसे करें
How to Apply for Bank of India Kisan Credit Card : किसान क्रेडिट कार्ड ऋण उन लोगों को जारी किया जाएगा जो अल्पकालिक कृषि ऋण के लिए पात्र हैं। आवेदक के पास कृषि भूमि होनी चाहिए या खेती के लिए उसी तरह का किराया होना चाहिए। इसके अलावा, निम्नलिखित दस्तावेजों को ऋण स्वीकृति के लिए बैंक ऑफ इंडिया को प्रस्तुत किया जाना है:
- केवाईसी दस्तावेज
- एक आशाजनक पत्र, जिसमें कहा गया है कि आप 12 महीने में और जैसे ही आप फसल काटेंगे और बिक्री करेंगे, ब्याज के साथ ऋण चुका देंगे
- भूमि पर आरोप
- प्रतिज्ञा संग्रहण रसीद
- आवेदन पत्र
- जमीन के दस्तावेज
- बैंक द्वारा अनुरोधित अन्य दस्तावेज
बैंक ऑफ इंडिया खेती की भूमि, जलवायु, मिट्टी की स्थिति और सिंचाई के साधनों का पता लगाने के लिए निरीक्षण करेगा कि किसान के पास खेती के लिए पर्याप्त आपूर्ति है या नहीं। वे भंडारण सुविधाओं की जांच करेंगे कि फसल के मौसम के बाद आप फसलों की सुरक्षा कैसे करेंगे। आपको अपना जमा करना होगाआय बयान यह साबित करने के लिए कि आप समय पर ऋण चुकाने में सक्षम होंगे।
Google Pay एप्प से लोन कैसे ले
बैंक ऑफ इंडिया किसान क्रेडिट कार्ड की विशेषताएं और लाभ:
Benefit for Bank of India Kisan Credit Card :
- Kisan Credit Card के लिए आवेदन करने वाले किसी भी किसान को पासबुक के साथ एक क्रेडिट कार्ड दिया जाएगा जिसमें पता, नाम, जमीन की जानकारी, वैधता अवधि, उप-सीमा, उधार सीमा आदि जैसे विवरण होंगे। लेन-देन आगे किया। पासबुक में लाभार्थी का पासपोर्ट फोटो भी होगा। जब खाता संचालित किया जा रहा है, तो किसान को बैंक को पासबुक प्रस्तुत करने की आवश्यकता होती है |
- किसानों के लिए प्राथमिक ऋण सीमा 3 लाख रुपये तक है। हालाँकि, इसे बढ़ाकर 10 लाख रु और अधिकतम क्रेडिट सीमा 5 साल के लिए वैध है। हालांकि, कार्ड का वार्षिक नवीनीकरण आवश्यक है।
- यदि प्राकृतिक आपदाओं के कारण फसलों को नुकसान होता है, तो बैंक ऑफ इंडिया पुनर्भुगतान योजना का विस्तार करेगा।
- आपके Kisan Credit Card खाते से आपके द्वारा निकाली गई राशि का भुगतान फसल के मौसम के बाद किया जाना चाहिए। राशि को बकाया रखने की अधिकतम अवधि 12 महीने है। नियत तारीख तक राशि नहीं चुकाने पर बैंक ऑफ इंडिया अतिरिक्त शुल्क ले सकता है।
Bank of India Kisan Credit Card Loan Contact Number
- Customer Care Number Tollfree: 800 103 1906
- Tollfree – Covid Support: 1800 220 229
- Chargeable Number: 022 – 40919191
- Official Website https://www.bankofindia.co.in/
बैंक ऑफ इंडिया किसान क्रेडिट कार्ड FAQ
प्रश्न :- मैं बैंक ऑफ़ इंडिया Kisan Credit Card Loan कैसे प्राप्त कर सकता हूँ ?
उत्तर : किसान क्रेडिट कार्ड प्राप्त करना आसान है अपनी निकटतम बैंक शाखा में जा सकते हैं और वहां से फॉर्म प्राप्त कर सकते हैं। बाद में, फॉर्म भरें और शाखा में जमा करें।
प्रश्न :- मैं अपने बैंक ऑफ़ इंडिया किसान क्रेडिट कार्ड अकाउंट में राशि की जांच कैसे कर सकता हूँ ?
उत्तर : आप Loan Statement की जांच के लिए अपने Account में Log In कर सकते हैं। खाता बैलेंस राशि जानने के लिए आप अपने बैंक कस्टमर केयर से भी संपर्क कर सकते हैं । इसके लिए टोल फ्री नंबर निम्नलिखित हैं : Customer Care Number Tollfree: 800 103 1906
प्रश्न :- बैंक ऑफ़ इंडिया किसान क्रेडिट कार्ड Loan पर ब्याज दर क्या है ?
उत्तर: बैंक द्वारा ली जाने वाली ब्याज दर कुछ कारकों पर निर्भर करती है जैसे लोन राशि , अवधि , बोई जाने वाली फसल इत्यादि। इसलिए ब्याज दर अलग – अलग मामले में अलग-अलग होगी। ध्यान दें कि समय पर भुगतान से बैंक किसान क्रेडिट कार्ड पर लगने वाली ब्याज दरें कम हो सकती हैं , आपको इसमें आवेदन के दौरान ब्याज दर साल में 4 प्रतिशत निर्धारित होती है |
- शीघ्र भुगतान पर ब्याज दर साल में 3 प्रतिशत
- देर से भुगतान पर ब्याज दर साल में 7 प्रतिशत
प्रश्न :- क्या किसान क्रेडिट कार्ड लोन के साथ किसानों को बीमा भी मिलता है ?
उत्तर :- किसान क्रेडिट कार्ड कार्डधारक वाले किसानों का फसल बीमा बैंक अपने मर्जी से नहीं किया जा सकता। इसके लिए किसानों को लिखित सूचना देनी होती है कि उन्हें बीमा चाहिए या नहीं।
प्रश्न :- मेरे पास अब तक कोई क्रेडिट कार्ड या कोई लोन नहीं है। क्या मैं किसान क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन कर सकता हूं ?
उत्तर :- अगर आप बैंक की पात्रता को पूर्ण करते हैं और बैंक द्वारा निर्धारित किये गये नियम व शर्तों को पूरा करते है तो आप इसके लिए आवेदन कर सकते है |
प्रश्न :- क्या ग्राहक अपने बैंक किसान क्रेडिट कार्ड आवेदन की स्थिति ऑनलाइन जांच सकते हैं ?
उत्तर :- आप जिस बैंक से किसान क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन कर रहें है अगर उसमें ऑनलाइन फॉर्म भरने या ऑनलाइन किसी स्टेटस की रिपोर्ट जांच करने की सुविधा अगर उपलब्ध है तो तो आप इसकी जांच ऑनलाइन माध्यम से भी कर सकते हैं |
यदि आपको यह Bank of India Kisan Credit Card kaise Le in Hindi की जानकारी पसंद आई या कुछ सीखने को मिला , तब कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Twitter और दुसरे Social Media Sites पर Share कीजिये |