Last updated on March 17th, 2024 at 10:37 am
ब्रिजस्टोन टायर डीलरशिप कैसे ले Bridgestone Tyre Agency Dealership Kaise le Hindi
ब्रिजस्टोन कॉर्पोरेशन एक जापानी बहुराष्ट्रीय ऑटो और ट्रक पार्ट्स निर्माता है यह टॉप tyre कंपनी में से एक है इसकी स्थापना 1931 में जापान के फुकुओका के कुरुमे शहर में शोजिरो इशिबाशी द्वारा की गई थी ब्रिजस्टोन नाम इशिबाशी के कैल्क अनुवाद और ट्रांसपोज़िशन से आया है जिसका अर्थ जापानी में “स्टोन ब्रिज” है
2022 तक, Bridgestone/Firestone दुनिया में टायरों का सबसे बड़ा निर्माता है। इसके बाद: मिशेलिन (फ्रांस) गुडइयर (संयुक्त राज्य अमेरिका), एमआरएफ (भारत), कॉन्टिनेंटल (जर्मनी) और पिरेली (इटली) में अपना बिज़नेस बढाया और जुलाई 2018 तक 24 देशों में ब्रिजस्टोन समूह की 181 प्रोडक्ट सेल कर रही थी और आज कंपनी के पास बहुत बड़ा कस्टमर बेस है और बहुत से प्रोडक्ट कंपनी सेल कर रही है |
Bridgestone Tyre Dealership Hindi Dealership या Franchise के बारे में तो आप जानते होगे यदि नही जानते तो हम थोडा सा बता बता देते है बहुत बड़ी बड़ी कंपनी अपने नेटवर्क को बढ़ाना चाहती है लेकिन वह सभी जगह खुद काम नही कर सकती है तो वह अपने नाम से Branch से ओपन करवाती है
और अपने प्रोडक्ट या सेवाओं को बेचने के लिए प्राधिकरण देती है इसे Dealership कहते है इसी तरह Bridgestone भी अपने प्रोडक्ट को बेचने के लिए डीलरशिप देती है तो कोई भी Bridgestone Tyre Dealership Hindi लेकर Business कर सकता है |
Investment For Bridgestone Tyre Dealership Hindi :- Bridgestone Tyres डीलरशिप के लिए Investment की बात करे तो इसके अन्दर Investment जमीन और लोकेशन के ऊपर निर्भर करती है क्योकि यदि खुद की जमीन है तो ज्यादा Investment नही करनी पड़ती है और यदि जमीन खुद नही और जमीन खरीदनी पड़ जाये या किराये पर लेनी पड़े तो बहुत ज्यादा Investment करनी पड़ेगी दूसरी चीज लोकेशन तो कंपनी तो कंपनी फ्रैंचाइज़ी के हिसाब से ब्रांड फीस लेती है तो उसके अन्दर location बहुत निर्भर करती है तो इसके अन्दर एक अच्छा शोरूम और एक ऑफिस और एक अच्छा सा working स्पेस चाहिए कुछ Equipment भी चाहिए है तो सभी के अलग अलग Investment की बात करे तो :-
Cost and Investment
Ekart Logistics फ्रैंचाइज़ी कैसे ले
Working Capital
Document Requirement of Bridgestone Tyres Franchise:-यदि Bridgestone Tyres डीलरशिप के अन्दर जमीन की बात करे करे तो जितना बड़ा बिज़नस करना है उतनी ज्यादा जगह की जरुरत पड़ती है और जितना छोटा बिज़नस करोगे उतनी कम जमीन की जरुरत पड़ती है और जितनी ज्यादा जमीन होगी उतने अच्छे से बिज़नस कर पाएंगे Bridgestone Tyres Dealership के ऑफिस शोरूम पार्किंग स्टोर Working एरिया सभी चीजो के लिए अलग से अलग जगह की जरुरत पड़ेगी
Total Space = 1000 Square Feet. To 1500 Square Feet
Document Requirement of Bridgestone Tyres Franchise:-
Personal Document (PD) :- Personal Document के अन्दर बहुत से डॉक्यूमेंट होते है जैसे :
Property Document (PD) :- Property Document के डॉक्यूमेंट चेक किये जाते है
NetMeds Pharmacy फ्रैंचाइज़ी कैसे ले
Apply Online For Bridgestone Tyres Franchise Hindi:- यदि Bridgestone Tyres Dealership के लिए ऑनलाइन अप्लाई करना चाहते है तो निचे स्टेप तो स्टेप बताया गया है |
1. सबसे पहले आप इनकी ऑफिसियल वेबसाइट https://www.bridgestone.co.in/en के ऊपर जाये |
2. Home पेज के ऊपर contact Us के ऊपर क्लिक करे |
3. Contact Us के ऊपर क्लिक करने पर एक फॉर्म ओपन होगा |
4. फॉर्म के अन्दर सभी डिटेल्स भरे और form को सबमिट करे
5. फिर कंपनी कुछ दिन बाद कांटेक्ट करेगी |
Apollo Pharmacy फ्रैंचाइज़ी कैसे ले
Profit margin in Bridgestone Tyres Dealership Hindi इसके अन्दर कंपनी प्रोडक्ट के ऊपर अलग अलग प्रॉफिट मार्जिन देती है और और सर्विसेज का अलग प्रॉफिट मार्जिन देती है तो आप कंपनी से कांटेक्ट करके सारी जानकारी ले सकते है
MedPlus Pharmacy फ्रैंचाइज़ी कैसे ले
यदि आप Bridgestone Tyres से और कोई जानकारी लेना चाहते है तो आप इनके टोल फ्री नंबर 1800-222-088 पर कॉल करके ज्यादा जानकारी ले सकते है निचे इनका एड्रेस भी दिया गया है |
Q. Bridgestone टायर फ्रेंचाइजी की कीमत कितनी है?
Ans. Bridgestone TYRE डीलरशिप: आवेदन प्रक्रिया …
जबकि डीलरशिप स्थापित करने के लिए Bridgestone TYRE फ्रैंचाइज़ी की लागत लगभग ₹10 लाख है, मुख्य रूप से उपकरण और मशीनरी के लिए अधिकतम निवेश लगभग ₹23 लाख होगा
Q. भारत का नंबर वन टायर कौन सा है?
Ans. भारत में नंबर 1 टायर कौन सा है? एमआरएफ (मद्रास रबर फैक्ट्री) भारत में नंबर 1 टायर है। इसकी स्थापना 1946 में हुई थी और इसने भारत में एक प्रसिद्ध और व्यापक रूप से मान्यता प्राप्त टायर ब्रांड के रूप में अपनी स्थिति मजबूत कर ली है।
Q. टायर की दुकान खोलने के लिए कितने पैसे चाहिए?
Ans. हालाँकि, एक सामान्य अनुमान ₹23 लाख और ₹40 लाख के बीच होगा। इसमें इन्वेंट्री, मशीनरी और उपकरण, साइनेज और विज्ञापन की लागत शामिल है। यहां अनुमानित लागत का विवरण दिया गया है: इन्वेंटरी: ₹10-15 लाख।
Q. कौन सा टायर ज्यादा माइलेज देता है?
Ans. अशोक लेलैंड पार्टनर 4 टायर 7 किमी/लीटर का माइलेज रिटर्न देता है। इसका ग्रॉस व्हीकल वेट 6250 किग्रा है और इसमें 2953 सीसी का डीजल इंजन दिया गया है। अशोक लेलैंड पार्टनर 4 टायर अशोक लेलैंड पार्टनर 4 टायर 4 वेरिएंट्स में उपलब्ध है और इसका अशोक लेलैंड पार्टनर 4 टायर 3335/एचएसडी/14 फ़ीट सबसे ज्यादा माइलेज देता है।
Q. बेस्ट टायर कंपनी कौन सी है?
Top 10 Tyre Brands in India: भारत में 10 सर्वश्रेष्ठ टायर ब्रांड
सिएट टायर (CEAT Tyres) …
गुडइयर टायर (Goodyear Tyre) …
जेके टायर्स (Jk Tyre) …
एमआरएफ टायर (MRF Tyres) …
मिशेलिन टायर (Michelin Tyres) …
पिरेली टायर (Pirelli Tyres) …
टीवीएस यूरोग्रिप टायर (TVS Eurogrip Tyres) …
योकोहामा टायर (Yokohama Tyres)
Q. भारतीय सड़कों के लिए कौन सा टायर ब्रांड सबसे अच्छा है?
Ans. मिशेलिन एनर्जी XM2+ भारत में टॉप रेटेड कार टायरों में से एक है। इसे एक विशेष कंपाउंड के साथ डिज़ाइन किया गया है जो बेहतर ईंधन दक्षता प्रदान करता है और आरामदायक ड्राइविंग अनुभव प्रदान करता है। टायर में अद्वितीय खांचे भी हैं जो गीली और फिसलन भरी सड़कों पर उत्कृष्ट पकड़ प्रदान करते हैं।
Q. भारत के प्रथम टायर कंपनी का क्या नाम है?
Ans. टॉय बैलून बनाने से हुई थी शुरुआत MRF का पूरा नाम मद्रास रबर फैक्ट्री है. इसकी शुरुआत 1946 में टॉय बैलून बनाने से हुई थी. 1960 के बाद से इन्होंने टायर बनाना शुरू कर दिया. अब यह कंपनी भारत में टायर की सबसे बड़ी निर्माता है.
Q. टायर का जीएसटी रेट क्या है?
Ans. टायरों पर जीएसटी 28%
यदि आपको यह Bridgestone Tyres Dealership Hindi in India की जानकारी पसंद आई या कुछ सीखने को मिला तब कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Twitter और दुसरे Social media sites share कीजिये.
Top Stocks to Buy :- ये लार्ज कैप स्टॉक्स बना देंगे करोड़ोंपति | Top Stocks…
BSNL Mobile Tower kaise lagaye: मिला टाटा का साथ Online Apply 2024 BSNL Tower kaise…
Maza Ladka Bhau Yojana 2024 पाएं ₹10,000 महीने, जानिए फॉर्म भरने की प्रक्रिया महाराष्ट्र की…
इस Railway स्टॉक को मिला ₹187 करोड़ का बड़ा ऑर्डर, 1 साल में दिया 344%…
राजस्थान बेरोजगारी भत्ता 2024 Rajasthan Berojgari Bhatta Yojana Online Apply 2024- 25 Rajasthan Berojgari Bhatta…
PM Kisan 17th Installment Date 2024: पीएम किसान 17वीं किस्त जारी, यहाँ जानें आपको राशि…