BSNL Mobile Tower kaise lagaye: मिला टाटा का साथ Online Apply 2024

BSNL Mobile Tower kaise lagaye: मिला टाटा का साथ Online Apply 2024

BSNL Tower kaise lagaye :-  आज बहुत से ऐसे लोग है जो अपनी जमीन अपनी बिल्डिंग के ऊपर टावर लगवाना चाहते है क्योकि टावर कंपनी एक अच्छा रेंट देती है जिस से घर बैठे बिना किसी टेंशन के अच्छी इनकम आती रहे लेकिन आज इंडिया के अंदर बहुत सारी टेलीकम्युनिकेशन कंपनी काम करती है कुछ कंपनियां प्राइवेट है एक पब्लिक सेक्टर की कंपनी है जो टेलीकम्युनिकेशन के अंदर काम करती है  इसलिए बहुत सारे लोग चाहते हैं कि उनको किसी न किसी कंपनी का टावर मिल जाए और वह अपनी जगह पर टावर लगवाकर अच्छा रेंट ले सके  औरआज BSNL की डिमांड इतनी ज्यादा है कि लोग BSNL के टावर के लिए रिक्वायरमेंट कर रहे हैं

क्योंकि प्राइवेट कंपनियों ने अपने रिचार्ज में इजाफा करने के बाद BSNLके डिमांड बढ़ चुकी है और कंपनी के कस्टमर बढ़ते जा रहे हैं  इसके लिए कंपनी अपना नेटवर्क बढ़ाना चाहती है और 4G नेटवर्क जगह-जगह पर प्रोवाइड करना चाहती है इसके लिए कंपनी टावर इंस्टॉलेशन करवा रही हैऔर लोगों के पास एक अच्छे opportunities आ रही है की वो अपनी जगह में टावर लगवा सके  तो आप भी यदि BSNL  कंपनी का टावर लगाना चाहते हैं तो इस आर्टिकल के अंदर पूरी डिटेल बताई गई है आप पढ़कर टावर इंस्टॉलेशन के लिए अप्लाई कर सकते हैं

BSNL Company Profile Hindi

BSNL भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) भारत की सरकारी टेलीकम्युनिकेशन कंपनी है जो सन 2000 के अंदर में शुरू हुई  जिसने इंडिया के अंदर टेलीकम्युनिकेशन की सर्विस प्रोवाइड की है कंपनी के पास आज अच्छा नेटवर्क है और कस्टमर को अच्छी सर्विस दे रही है कुछ प्राइवेट कंपनियां मार्केट में आने के बाद कंपनी कस्टमर बेस में कुछ कमी आई थी

लेकिन अब जैसे ही प्राइवेट कंपनियों नेअपने रिचार्ज  plan में इजाफा किया है उसके बाद दोबारा से लोग बीएसएनएल की तरफ देखने लगे हैं और बीएसएनएल में अपनी सिम पोर्ट करवाने लगे हैंजिसके साथ ही कंपनी के कस्टमर में बहुत बड़ा इजाफा हो चुका है आज कंपनी के सिम तेजी से बिक रही है इसलिए कंपनी अपना नेटवर्क स्ट्रांग करना चाहती है जिससे कस्टमर को अच्छी सर्विस मिल सके |

BSNL Mobile Tower लगवाने के लिए जरुरी चीज

  • कम से कम 100 स्क्वायर फीट जगह
  • सभी जरूरी दस्तावेज
  • NOC

BSNL Mobile Tower लगवाने के लिए जरुरी दस्तावेज

टावर लगाने के लिया क्या क्या डाक्यूमेंट्स की जरुरत है

  • ID Proof :- Aadhaar Card , Pan Card , Voter Card
  • Address Proof :- Ration Card , Electricity Bill ,
  • Bank Account With Passbook
  • Photograph Email ID , Phone Number ,

Other Document  

  • स्ट्रक्चरल सेफ्टी सर्टिफिकेट – ये सर्टिफिकेट ये बताएगा की आपका बिल्डिंग मज़बूत है या नहीं
  • नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट फ्रॉम लैंड ओनर और बिल्डिंग ओनर
  • नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट FROM म्युनिसिपेलिटी
  • बांड पेपर और एग्रीमेंट (ओनर और कंपनी के बीच)

Share Market Kya Hai In Hindi ( फ्री में सीखे 2024 )

BSNL Mobile Tower  के लिए ऑनलाइन अप्लाई

BSNL  mobile tower installation apply online 2024 :- 

यदि आप BSNL टावर के लिए अप्लाई करना चाहते है तो इसके लिए BSNL TOWER CORPORATION LIMITED (BTCL) से कांटेक्ट करे यह कंपनी  BSNL की ही एक कंपनी है जो non-telecom सेक्टर में काम करती है वैसे जितनी प्राइवेट कंपनी है उनके लिए बहुत सारी non-telecom कंपनी टावर लगाती है ऐसे ही BSNL के लिए यह काम करती है तो आप कंपनी से कांटेक्ट कर सकते है और अप्लाई कर सकते है |

Website :-  click Here

Note :- अब टाटा कंपनी BSNL के साथ मिलकर काम करेगी जिस से आने वाले समय के अन्दर BSNL बहुत ऊपर जाएगी और 1000 से अधिक गांव में 4g नेटवर्क प्रोविड करेगी |

BSNL Mobile Tower लगवाने की प्रोसेस

  • सबसे पहले आपको टावर इंस्टॉलेशन लिए अप्लाई करना होगा
  • इसके लिए आप कंपनी से डायरेक्ट कांटेक्ट करके अप्लाई कर सकते हैं
  • उसके बाद आपकी डिटेल कंपनी के पास चली जाएगी फिर कंपनी आपकी लोकेशन के ऊपर नेटवर्क चेक करवाएगी
  • यदि आपकी लोकेशन के ऊपर कंपनी का नेटवर्क नहीं है फिर कंपनी के एम्पलाई आपकी लोकेशन के ऊपर इंस्पेक्शन करेंगे और सब चीज चेक करेंगे लोकेशन देखेंगे
  • लोकेशन देखने के बाद यदि सब कुछ सही है और कंपनी को लोकेशन सही लगी फिर आगे की प्रक्रिया स्टार्ट होगी
  • उसके लिए सबसे पहले आपके डॉक्यूमेंट चेक किए जाएंगे पर्सनलऔर जमीन से जुड़े या फिर छत के ऊपर लगवाना चाहते हैं तो छत के डॉक्यूमेंट
  • उसके बाद आपको बता दिया जाएगा की कंपनी इतने दिन में टावर इंस्टॉलेशन कर देगी फिर आपको उसकी जगह का उसे जगह का किराया दिया जाएगा  जितनी जगह में कंपनी काम करेगी
  • और फिर जितनी जगह में कंपनी टावर इंस्टॉलेशन करेगी उसका आपको कंटिन्यू रेंट दिया जाएगा

BSNL Mobile Tower लगवाने पर कितनी किराया देती है

यदि BSNL कंपनी आपकी जमीन के ऊपर टावर लगाती हैतो सबसे पहले आपको उसे जगह का किराया दिया जाएगा जितनी जगह के का अंदर कंपनी काम करेगी यानी टावर इंस्टॉलेशन का काम करेगी वह लगभग आपको 40 से ₹50000 दिया जाएगा और कंपनी यह काम लगभग 1 से 2 महीने में कंप्लीट कर देगी उसके बाद जितनी भी जगह के अंदर कंपनी टावर इंस्टॉलेशन करेगी उसका आपको रेंट दिया जाएगा यह किराया ₹6000 से लेकरऔर ₹12000 तक होता है वह लोकेशन के ऊपर और आपकी जगह के ऊपर निर्भर करेगा कि कितना किराया आपको मिलेगा कहीं ₹7000 में भी मिलेगा कहीं ₹8000 मिलेगा कहीं ₹10000 भी ऐसे अलग-अलग जगह की हिसाब से अलग-अलग किराया दिया जाता है |

Mobile Tower  लगाने से कोई सेहत पर क्या नुकसान होगा

जिस भी एरिया के अंदर टावर लगता है वहां आसपास रहने वाले लोगो को cancer, headache, memory loss, low sperm count, pregnancy problem etc. का खतरा होता है लेकिन अभी तक इस बात का कोई सबूत नहीं है फिर भी experts का कहना है की यह संभव है क्यूंकि टावर से निकलने वाली frequency बहुत खतरनाक होती है जिस से बहुत सारी बीमारी हो सकती है |

BSNL Mobile Tower FAQ

Q, BSNL मोबाइल टावर लगवाने के लिए कितनी ज़मीन होनी आवश्यक है ?
Ans 100 स्क्वायर फीट
Q . टावर बिल्डिंग पर मोबाइल टावर लगवाने के लिए कितनी ज़मीन होनी आवश्यक है?
Ans 40 से 100 स्क्वायर फीट
Q . BTCL की हेड ऑफिस कहाँ है ?
Ans , Janpath, New Delhi
Q . Mobile Tower 2024 लगवाने के लिए आसपास के कितने एरिया में अस्पताल नहीं होना चाहिए ?
Ans 100 meter
Q .BSNL mobile tower installation apply online 2024
Ans . BTCL कंपनी से कांटेक्ट करे |

यदि आपको यहBSNL Tower kaise lagaye Hindi in India की जानकारी पसंद आई या कुछ सीखने को मिला तब कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Twitter और दुसरे Social media sites share कीजिये.

46 thoughts on “BSNL Mobile Tower kaise lagaye: मिला टाटा का साथ Online Apply 2024”

  1. Sar please Uttar Pradesh jila moradabad nagar panchayat Dhakia main public 45000 hai BSNL tower jarur lagaen

  2. MITHILESH KUMAR

    बीएसएनल का टावर लगवाना है छत पर है रोड के बगल में है 9570671416

  3. Asraful Sardar

    Subject: BSNL Tower

    I am unable to get a signal because there is no BSNL Tower in this area.

    I wish to install a BSNL Tower in my locality for better connectivity.

    BSNL Towers are known for their wide coverage and reliable service.

  4. Rajkumaar ghosh

    I am unable to get a signal because there is no BSNL Tower in this area.

    I wish to install a BSNL Tower in my locality for better connectivity.

    BSNL Towers are known for their wide coverage and reliable service.

    West Bengal
    Purba burdwan 713127

  5. Muktar Hussain

    I am unable to get a signal because there is no BSNL Tower in this area.

    I wish to install a BSNL Tower in my locality for better connectivity.

    BSNL Towers are known for their wide coverage and reliable service.

    West Bengal 782125 rupahi college

  6. BSNL NEW TOWER INSTALLATION KORNA HE
    VILLAGE—PASCHIM ALADI
    P/O-RAWLY
    P/S–SARTHEBARI
    STATE-ASSAM
    PIN–781311
    PLS🙏🙏🙏.
    CONTACT -7637866783

  7. Vimlesh Nishad

    Gram.pashchimpatti .post.bhimalpatti
    Dist.azamgarh223221.
    BSNL ka Tawar laga dijiye baut pareshani
    Hoti hai.

  8. Brijesh hembram

    BSNL Tower lagwane ka process kya hai Jharkhand mein jamtara district village duma 814166
    Contact number 7061134028

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top