Last updated on July 9th, 2024 at 10:59 am
एयर बबल शीट बनाने का बिजनेस Bubble Sheet Manufacturing Business
एयर बबल शीट बनाने का बिजनेस शुरू करना प्रोडक्ट्स की पैकेजिंग बिजनेस में काफी लाभदायक साबित होगा शीट के अलावा , आप अपने कस्टमर की आवश्यकता के अनुसार एयर बबल रोल , एयर बबल बैग और एयर बबल फिल्म बना सकते हैं। एयर बबल रैप शीट्स , एक लचीली और पारदर्शी प्लास्टिक शीट है , जिसमें कई छोटे एयर पॉकेट होते हैं। बबल शीट की पैकिंग , पेपर से बेहतर स्क्रैच सुरक्षा प्रदान करती हैं और शिपिंग और भंडारण के दौरान वस्तुओं की सुरक्षा के लिए उपयोग की जाती हैं।
बैंक्वेट हॉल बिजनेस कैसे शुरू करें
विस्तारित पॉलीस्टाइनिन की तुलना में एयर बबल पॉलीइथाइलीन फिल्म को प्राथमिकता दी जाती है | क्योंकि यह लागत प्रभावी है। एयर बबल फिल्म की लचीलापन विस्तारित पॉलीस्टाइनिन की तुलना में बहुत अधिक है और यदि एयर बबल फिल्म का उपयोग किया जाता है तो पैकेज की अंतिम मात्रा बहुत कम होती है। यह हल्की नाजुक वस्तुओं , कठोर इलेक्ट्रॉनिक सामान , कैलकुलेटर आदि की पैकेजिंग के लिए सबसे उपयुक्त है। एयर बबल रैप हल्का , पानी प्रतिरोधी , खरोंचने पर पुन: प्रयोज्य है और नाजुक वस्तुओं को पैक करने के लिए उपयोग किया जाता है। इसका उपयोग मध्यम से भारी वजन वाले उत्पादों को बबल शीट की मोटी परत ( कुशन ) करने के लिए किया जा सकता है।
एयर बबल फिल्म एक दो-परत की लेमिनेटेड कम-घनत्व वाली पॉलीइथाइलीन फिल्म है, जिसके अंदर हवा फंसी होती है, दो परतों के बीच बुलबुले के रूप में कुछ व्यवस्थित डिजाईन में। हवा के बुलबुले कुशनिंग प्रभाव प्रदान करते हैं। बुलबुले विभिन्न आकारों के हो सकते हैं। बुलबुले का आकार और फिल्म की मोटाई पैक की जाने वाली सामग्री के प्रकार और वजन के अंतिम उपयोग पर निर्भर करती है।
LDPE यानिकी Low Density Polyethylene के दानो को Extruder के होपर में डाला जाता है, जहाँ इन्हें Extruder की ओर पास कराया जाता है | Extruder में LDPE की कणिकाएं पिघल जाती हैं, और दबाव के कारण Plastic में तब्दील हो जाती हैं | Extruder से Plastic को डाई की तरफ ले जाया जाता है जहाँ पर प्लास्टिक की Layers Ring के रूप में परिवर्तित होती हैं | यही पर Bubble sheet की चौड़ाई इत्यादि माप की Adjustment की जाती है | Die में LDPE Sheets की दोनों Layers की मोटाई का गठन एक साथ किया जाता है |
उसके बाद इन दोनों LDPE Layers को Three roll finisher की ओर अग्रसित कराया जाता है | वैसे सामन्यतया ये Stainless Steel से निर्मित होते हैं इसलिए इन्हें Stainless Steel Rollers भी कहा जाता है, जहाँ एक Roller पर air bubble thermo Formed हो रहे होते हैं , और दूसरी लेयर में दबाव बढ़ने के कारण Air bubbles लैमिनेट भी हो रहे होते हैं |
इस समय इन Rollers द्वारा बहुत सारी प्रक्रियाओं जैसे Bubble vacuuming , Lamination, बाहरी सतह को ठंडा करने का काम इत्यादि को एक साथ अंजाम दिया जाता है | Bubble sheet पूरी तरह तैयार होने के बाद Cooling rollers अर्थात Chillers के माध्यम से ठंडी करायी जाती हैं, और सुव्यवस्थित करके इनको वाईनडर किया जाता है |
कार ड्राइविंग स्कूल कैसे खोलें
एयर बबल शीट एक पारदर्शी प्लास्टिक की चादर होती है, जिसमें छोटे-छोटे हवा से भरे बुलबुले बने होते है | इसका इस्तेमाल सबसे ज्यादा ऑनलाइन मंगवाए जाने वाले आर्डर की पैकिंग के समय उपयोग किया जाता है | प्लास्टिक शीट पर हवा भरे होने की वजह से शीट गद्देदार हो जाती है |
एयर बबल शीट मेकिंग बिजनेस शुरू करने से पहले इसके बारे में अच्छी तरह से जान लें | बब्लस शीट कई प्रकार के होते है | यह भिन्नता शीट में भरी गई हवा के बुलबुलों के साइज पर होता है | एक कंप्युटर स्क्रीन की पैकिंग में इस्तेमाल होने वाला बब्लस शीट और मोबाइल की पैकिंग में इस्तेमाल होने वाले बब्लस शीट के बुलबुलों के साइज में अंतर होता है| बुलबुलों का साइज और आकार सामान के वजन पर निर्भर करता है |
Requirements for Bubble Sheet Manufacturing Business :- कोई भी बिजनेस हो फिर वह चाहे बड़े स्तर का हो या छोटे स्तर का उनको शुरू करने से पहले उनसे संबंधित बातों का ध्यान रखना बहुत जरूरी होता है | छोटे या बड़े स्तर के बिजनेस के लिए आपके पास क्या क्या होना चाहिए | इस सब में आप कितना इन्वेस्ट करेंगे और उसके बाद इस से आप कितना मुनाफा कमाएंगे | आपके लिए इन सब बातों को जानना बहुत जरूरी है क्योंकि ये सब जानकारी आपके लिए आपको बिजनेस शुरू करने में काफी फायदेमंद होगी :
Space for Bubble Sheet Manufacturing Business :- कोई भी बिजनेस हो या Store हो जो आप अपने बिजनेस के लिए करना चाहते है | उसकी सबसे महत्वपूर्ण बात यह है की आप बिजनेस को किस स्तर से शुरू करना चाहते है अगर आप अपना बिजनेस को छोटे स्तर से शुरू करते है तो आप कम निवेश के साथ काम शुरू कर सकते है और अगर आप बड़े स्तर से बिजनेस शुरू करते है तो आपको इसमें अधिक निवेश करने की आवश्यकता होगी |
बिजनेस में जगह का निर्धारण और कम या ज्यादा जगह का होना एक बहुत ही अहम् हिस्सा होता है इसलिए आपको इसके बारे में बिजनेस करने से पहले पूर्व अनुमान लगा लेना चाहिए | आज की हमारी पोस्ट बबल शीट के बिजनेस से सम्बन्धित है तो इसमें आपको इसके लिए जगह का निर्धारण इस बिजनेस से संबंधित मशीनों , ट्रांसपोर्ट के लिए पार्किंग , माल को स्टॉक करके रखने के लिए जगह आदि को सोच कर बिल्डिंग का निर्माण करना चाहिए |
Machines and Raw Material for Bubble Sheet Manufacturing Business :- Bubble Sheet making business के लिए आपको Automatic Bubble Sheet Making Machine की आवश्यकता होती है , इस एक अकेली मशीन में ही आप कई काम एक साथ कर सकते है जैसे की Resin , Extruder , Die , Chiller इत्यादि Section होते हैं , इस मशीन के बारे में एक जरुरी बात यह भी है की हो सकता है की यह मशीन India के उद्यमियों को बाहर से Import करनी पड़े , हो सकता है बाहर से मंगवाने पर आपको यह मशीन ज्यादा महँगी मिले | और जहाँ तक Raw Materials की बात है इस बबल शीट बनाने के बिजनेस में मुख्य रूप से इस्तेमाल होने वाला कच्चा माल Low Density Polyethylene ( LDPE Granules ) हैं |
नारियल का बिजनेस कैसे शुरू करे
Investment for Bubble Sheet Manufacturing Business :- इस बिज़नेस के अन्दर निवेश इस Business और जमीन के ऊपर निर्भर करता है क्योकि यदि बड़ा Business शुरु करते है तो ज्यादा इन्वेस्टमेंट करनी पड़ती है और छोटा बिज़नेस शुरु करते है , तो उसके अन्दर कम इन्वेस्टमेंट (Investment) करनी पड़ती है और खुद की जमीन है तो कम पैसो में काम चल सकता है | यदि जमीन किराये पर लेते है या खरीदते है तो उसके अन्दर ज्यादा इन्वेस्टमेंट (Investment) करनी पड़ती है |
इनके बाद इस Business को अच्छे लेवल पर शुरु करने के लिए मशीन खरीदनी पड़ती बिल्डिंग बनानी पड़ती है जिसके अन्दर मशीन लगेगी और स्टॉक रखने के लिए सभी चीज के लिए बिल्डिंग फिर बिजली, पानी की सुविधा और कच्चा माल व् वाहन सभी के लिए अलग अलग इन्वेस्टमेंट (Investment) करनी पड़ती है | आज की हमारी जो पोस्ट है वह एयर बबल शीट बनाने के बिजनेस से सम्बन्धित है , आपने कभी कोई प्रोडक्ट ऑनलाइन मंगवाया होगा तो आपने उसमे बबल शीट देखी होगी जिसके साथ उस प्रोडक्ट को लपेटा गया हुआ होगा | इस सब से आप इसकी डिमांड का अंदाजा लगा सकते है |
लागत ( Investment ) :- 40 से 50 लाख रूपये
Worker for Bubble Sheet Manufacturing Business :- बिजनेस में कर्मचारियों की आवश्यकता बिजनेस के स्तर को देख कर निर्धारित कि जाती है क्योंकि आप इस बात के बारे में पूरी तरह सोच ले की आप बिजनेस को कितना बड़ा या छोटा रखना चाहते है | अगर आप बड़ा बिजनेस करते है तो उसमे आपको ज्यादा लोगों की आवश्यकता होगी जिनमे की सब के काम अलग अलग होंगे |
आप को इसके लिए , अगर आप छोटे स्तर से शुरू करते है तो आपको कम ही लोगों की आवश्यकता होगी जैसे की 10 से 12 वर्कर और दूसरी तरफ अगर आप इसे एक बड़े स्तर पर बिजनेस करते है तो आपको इसके लिए 25 से 30 लोगों की आवश्यकता होगी | धीरे धीरे जैसे काम बढ़ता जायेगा आप उसके हिसाब से इनकी संख्या बढ़ा सकते है |
शर्ट बनाने का बिजनेस कैसे शुरू करें
Documents for Bubble Sheet Manufacturing Business :- कोई भी Business शुरु करते है तो कुछ पर्सनल डॉक्यूमेंट की जरुरत पड़ती है और कुछ Business से सबंधित लाइसेंस की जरुरत पड़ती है जैसे :-
Personal Document (PD) :- Personal Document के अन्दर बहुत से डॉक्यूमेंट होते है जैसे :
बिजनेस Document (PD)
Marketing for Bubble Sheet Manufacturing Business :- यह बिजनेस देखा जाए तो छोटे स्तर का बिजनेस है लेकिन आपको बता दे की मार्किट में इसकी डिमांड बहुत है जिस से आपको इसकी मार्केटिंग के लिए हर तरह के प्रयास करने होंगे जिस से की आप अपना बिजनेस बढ़ा सके | आप इसकी मार्केटिंग के लिए इसके कार्ड बनवा सकते है , इसकी मार्केटिंग के लिए आप ऑनलाइन , इन्टरनेट की भी सहायता ले सकते है जैसे आप इसे सोशल मीडिया साइट्स पर Share कर सकते है | आप इसकी प्रमोशन के लिए ऑनलाइन वेब साइट्स जिस से ऑनलाइन समान आर्डर किया जाता है उनके द्वारा इसका इस्तेमाल एक बड़ी मात्रा में किया जाता है |
धागा बनाने का बिज़नेस कैसे शुरु करे
Profit for Bubble Sheet Manufacturing Business :- यह एक ऐसा प्रोडक्ट है जिसकी मार्किट में डिमांड पूरी साल एक जैसी बनी रहती है और इस व्यवसाय में प्रॉफिट मार्जिन भी बहुत है | जैसा की हम सभी जानते है की आज के समय में शायद ही कोई ऐसा प्रोडक्ट होगा जिसको खरोंच और किसी नुकसान से बचाने के लिए एयर बबल शीट का इस्तेमाल न किया जाता हो |
आज के समय में हर कोई चाहे वह कोई बच्चा हो कोई बड़ा बुढा या हमारे समाज में रहने वाला कोई भी इंसान सब के सब इन्टरनेट के माध्यम से जुड़े हुए है | आज कोई भी छोटी से छोटी वस्तु हो या कोई घर में इस्तेमाल किये जाना वाले समान हो इन सब को जब हम ऑनलाइन वेब साईट के माध्यम से मंगवाते है तो कंपनी वह समान हमें इन बबल शीट के अंदर ही लपेट कर देती है तो आप इस बात से इसकी मार्किट डिमांड और इसके दिन प्रतिदिन बढ़ रहे इस्तेमाल से आपके प्रॉफिट के बारे में में अंदाजा लगा सकते है की आप इस से कितना प्रॉफिट कमा सकते है |
यदि आपको यह Bubble Sheet Manufacturing Business in Hindi की जानकारी पसंद आई या कुछ सीखने को मिला , तब कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Twitter और दुसरे Social Media Sites पर Share कीजिये |
Top Stocks to Buy :- ये लार्ज कैप स्टॉक्स बना देंगे करोड़ोंपति | Top Stocks…
BSNL Mobile Tower kaise lagaye: मिला टाटा का साथ Online Apply 2024 BSNL Tower kaise…
Maza Ladka Bhau Yojana 2024 पाएं ₹10,000 महीने, जानिए फॉर्म भरने की प्रक्रिया महाराष्ट्र की…
इस Railway स्टॉक को मिला ₹187 करोड़ का बड़ा ऑर्डर, 1 साल में दिया 344%…
राजस्थान बेरोजगारी भत्ता 2024 Rajasthan Berojgari Bhatta Yojana Online Apply 2024- 25 Rajasthan Berojgari Bhatta…
PM Kisan 17th Installment Date 2024: पीएम किसान 17वीं किस्त जारी, यहाँ जानें आपको राशि…