Last updated on April 5th, 2024 at 04:19 pm
10 से 15 हजार रूपये में शुरू करे ये बिजनेस Start this Business in 10 to 15 Thousand Rupees | Business ideas Under 20000
Business ideas Under 20000 :- आज के समय में कोई भी बिजनेस आप शुरू करते है तो उसमे सबसे बड़ी बात होती है उसके अंदर की जाने वाली इन्वेस्टमेंट | अगर आपके पास बहुत सारे पैसे है तो आप किसी भी क्षेत्र में अपना बिजनेस स्थापित कर सकते है लेकिन अगर आपके पास पैसों की कमी है तो आप को किसी भी बिजनेस को शुरू करने से पहले उसके बारे में कई बार सोचना पड़ेगा | इसी लिए आज की हमारी पोस्ट इसी से सम्बंधित है की आप कम पैसों से कैसे अपना बिजनेस शुरू कर सकते है |
जीरो इन्वेस्टमेंट के 10 बिजनेस आइडियाज
दोस्तों अगर आप किसी ऐसे बिजनेस की तलाश में है जिससे कम पैसों में शुरू किया जा सकें और उस बिजनेस से प्रतिदिन हजारों रूपए की कमाई कर सकें | तो आज की इस पोस्ट से हम आपको कुछ ऐसे ही बिजनेस आइडियाज के बारे में बतायेंगे जिनके माध्यम से आप कम पैसों में भी अपना खुद का बिजनेस शुरू कर सकते है | नीचे हमने कुछ बिजनेस आइडियाज के बारे में बताया है :-
सब्जियों या फ़लों का बिज़नेस
Vegetables and Fruits Business :- फलों और सब्जियों को बेचना का अगर आप बिजनेस के तौर पर शुरू करते है तो आपको बहुत सी बातें है जिनका ध्यान रखना पड़ेगा जैसे की आप कोन कोन सी सब्जी और फल लेके आ रहे है मार्किट से और उनकी देखभाल और रख रखाव कैसा है इस सब के बारे में आपके पास जानकारी होना आवश्यक है | अगर आपके पास पूंजी की कमी हैं
तो ऐसे में सब्जियों या फ़लों का बिज़नेस एक अच्छा विकल्प हैं जिसे आप 5 से 10 हजार रुपयें में बहुत ही आसानी से शुरू कर सकते हैं इस बिज़नेस में लाभ का प्रतिशत अधिक होता है तो वही हानि की सम्भावन भी अधिक होती हैं क्योंकि फल या सब्जियों को आप अधिक दिनों तक अपने पास नहीं रख सकते हैं वो ख़राब होने लगते हैं। Business ideas Under 20000
फूल का बिजनेस
Flower Business :- फूल का बिजनेस एक काफी फायदेमंद बिजनेस है , फूल प्रतिदिन के इस्तेमाल होने वाली चीज है | इस बिजनेस से आप प्रतिदिन हजारों रूपए की इनकम कर सकते है | फूल का बिजनेस आप कहीं भी कर सकते है इसके लिए आपको ज्यादा सी इन्वेस्टमेंट की भी आवश्यकता नहीं होती और इसके लिए आपको किसी विशेष रूप में दूकान तैयार करने की भी जरूरत नहीं होती इसे आप रोड साइड , मंदिर के सामने , शहरी क्षेत्र में काॅलोनियों के आसपास शुरू कर सकते है |
इसे शुरू करने के लिए आपको ना तो किसी शाॅप के लिए पैसा खर्च करने की आवश्यकता होती है और ना ही मार्केटिंग करने की आवश्यकता है | दोस्तों हम सब यह बात अच्छे से जानते है की फूलों का इस्तेमाल किन किन जगहों पर और किस किस काम के लिए होता है आपको सिर्फ इतना करना है की आपको अपने इस बिजनेस के लिए कोई उपयुक्त जगह को चुनना होगा जिस से आप अपने बिजनेस को बढ़ा सकें | अगर आप इसे किसी ऐसी जगह पर से शुरू करते है जहाँ पर फूलों का कोई काम नहीं तो आपका इसमें पैसा लगाना व्यर्थ हो सकता है |
फास्ट फूड बिजनेस Business ideas Under 20 000
Fast Food Business :- हम सब यह देखते है की आज के समय में हम जिस किसी जगह पर भी जाते है वहां पर हमें फ़ास्ट फ़ूड से सम्बंधित कोई ना कोई दूकान या रेहड़ी देखने को मिल ही जाती है | आज मार्किट में आपको हलवाई की दूकान से ज्यादा फ़ास्ट फ़ूड की दुकानें और रेहड़ी दिखेंगी | आज लोगों को समौसे , कचौरी , पकौड़े और मिठाई से ज्यादा फ़ास्ट फ़ूड पसंद आने लगा है तो दोस्तों हम यह कह सकते है अगर आप यह बिजनेस शुरू करते है तो आप इसमें अच्छा मुनाफा कमा सकते है |
अपने कई जगहों पर फ़ास्ट फ़ूड स्टाल या छोटी नाश्ते की दुकान देख होगी और कई बार अपने वह से नाश्ता या कोई खाने का सामान भी ख़रीदा होगा। इन दुकानों में लाभ की प्रतिशतता बहुत अधिक हैं | इसके लिए आपको किसी अच्छी जगह का चुनाव करना होगा जहाँ से आप इसे शुरू कर सके | फ़ास्ट फ़ूड जैसे चाउमीन , बर्गर , फिंगर-चिप्स और मोमोज आदि का बिजनेस लोकप्रिय फूड बिजनेस बन गया है | इसे किसी भी छोटे-बड़े शहर में शुरू किया जा सकता है | इस बिजनेस के द्वारा आप प्रतिदिन एक अच्छी कमाई का स्रोत उत्पन्न कर सकते है जिस दिन से आप फ़ास्ट फ़ूड का बिजनेस शुरू करते है, उसी दिन से कमाई शुरू हो जाती है | Business ideas Under 20000
लाॅड्री का बिजनेस Business ideas Under 20000
Laundry Business :- छोटे बिजनेस में लाॅंड्री का बिजनेस भी काफी फेमस बिजनेस है | इसे बिजनेस को बहुत ही मामूली बिजनेस समझा जाता है | शहर हो या गांव घर पर हो या सड़क किनारे कपडे प्रेस करने वाले प्रतिदिन अच्छा मुनाफा कमा रहे है | इस बिजनेस को आप एक छोटी सी रकम के इन्वेस्टमेंट के साथ शुरू कर सकते है | इसके लिए आपको एक जगह निर्धारित करनी होगी जहाँ पर आप प्रतिदिन यह काम करेंगे , क्योंकि अगर आप जगह बदल बदल कर काम करते है ,
तो आपके पास आने वाले ग्राहकों को आप पर विश्वास नहीं रहेगा इसलिए आपको एक जगह निर्धारित करनी होगी | इसके लिए आप किसी हॉस्टल , कॉलोनी या मार्किट में किसी अच्छी जगह से यह काम शुरू कर सकते है | शुरू शुरू में हो सकता है की आपके पास काम कम आये लेकिन कुछ समय के बाद जैसे जैसे सब लोग आपको प्रतिदिन देखेंगे तो उनको आपके प्रति विश्वास उत्पन्न होगा जिसका आपके काम में काफी असर होगा और आप इस से काफी मुनाफा कमा पाएंगे |
गवर्नमेंट टेंडर कैसे लें ई टेंडर (E – Tender) क्या है
प्लास्टिक आइटम का बिजनेस
Plastic items Business :- फेरी लगाकर बिजनेस करने को भी छोटा बिजनेस समझते है | जबकि साइकिल या हाथ ठेले पर फेरी लगाकर प्लास्टिक आइटम बेचने वाले भी प्रतिदिन हजारों रूपए की इनकम करते है | हर रोज नए डिजाइन के आइटम मार्केट में आते है, लेकिन पुराने प्लास्टिक के आइटम आउट ऑफ फैशन नहीं होता है और ना ही इसके खराब होने का डर रहता है | प्लास्टिक के समान से सम्बंधित बिजनेस कई प्रकार के है यह आप पर निर्भर करता है की आप किस क्षेत्र से यह शुरू करते है | Business ideas Under 20000
अगर आपका आपके बिजनेस के लिए बजट कम है तो आप इसे छोटे स्तर से भी इस बिजनेस को शुरू कर सकते है | छोटे स्तर से अभिप्राय है की आप इसमें घरेलू समान को लाकर बेचें और धीरे-धीरे जब आपका बिजनेस बढ़ जाये तब आप इसे बढ़ा सकते है | प्लास्टिक आइटमों के सभी प्रकार के प्रोडक्ट पर आप अच्छा मुनाफा कमाएंगे | प्लास्टिक के बहुत से प्रोडक्ट पर 80% से भी ज्यादा का मार्जिन मिलता है | एक अच्छे से चलने वाले प्लास्टिक आइटम शाॅप पर डेली हजार रूपए लेकर पांच हजार रूपए या इससे भी अधिक की कमाई कर सकते हैं |
अचार बिजनेस
Pickle Business :- वर्तमान समय में भी लोग आचारों का उपयोग काफी ज्यादा करते हैं। आचार को लोग अपने गांव में बड़ी ही आसानी से बना लेते हैं | अतः इससे यह स्पष्ट है कि आचार बनाने की प्रक्रिया ज्यादा कठिन नहीं है , लेकिन आपको बता दें की शहरों में लोगों के पास इतना समय नहीं होता की वह अचार बना सकें इसीलिए वे इसे मार्किट से खरीदते है आचार का खाना खाते समय एक अलग ही स्वाद होता है जो की बहुत लोग पसंद करते है | अचार का बिजनेस कोई भी व्यक्ति शुरू कर सकता है |
आचार के बिजनेस को साधारण समझना आपकी एक भूल हो सकती है क्योंकि , अचार के बिजनेस को व्यक्ति के द्वारा केवल 10 हजार रूपए की राशि से भी शुरू किया जा सकता है | इस बिजनेस को आप पूर्ण रूप में एक नये सिरे से भी शुरू कर सकते है और अगर आप चाहे तो इसे आप आय में अतिरिक्त वृद्धि करने के लिए घर से शुरू किया जा सकता है। अचार के बिजनेस में प्रोडक्ट की डिमांड बढ़ने पर कम से कम 25 हजार रूपए से 30 हजार रूपए तक का मुनाफा प्रतिमाह के आधार पर व्यक्ति द्वारा किया जा सकता है |
आधार संख्या के साथ उद्यम को कैसे पंजीकृत करें
टिफिन सर्विस Business ideas Under 20 000
Tiffin Service :- टिफिन सर्विस शहरी क्षेत्रों के अंतर्गत आने वाले नागरिकों के द्वारा शुरू किया जा सकता है। इस बिजनेस की शुरुआत नागरिक के द्वारा घर से ही शुरू की जा सकती है। आज के दौर में कई सारे स्टूडेंट्स एवं रोजगार की तालश में नागरिकों को अपने शहर से दूसरे शहरों में जाना पड़ता है। ऐसे में अपने परिवार से दूर रहकर उन्हें खाना बनाने से संबंधी समस्याओं का सामना करना पड़ता है।
टिफिन व्यवसाय को शुरू करके नागरिक टिफिन सर्विस देकर महीने में अच्छी कमाई कर सकते है। Business ideas Under 20000
चाय की दुकान Business ideas Under 20000
Tea Shop :- एक छोटी Tea या Coffee की शॉप के द्वारा आप बहुत ही ज्यादा पैसें कमा सकते है लेकिन टी शॉप खोलने से पहले आपको एक विशेष चीज का बहुत ही ध्यान रखना होगा कि आप अपनी शॉप को किस लोकेशन में खोल रहे है क्योंकि किसी भी बिज़नेस को चलाने के लिए सबसे महत्वपूर्ण यह है कि आपकी उस शॉप की लोकेशन क्या है और उस लोकेशन में कितने लोग आते है। Tea Shop का बिजनेस एक अच्छा विकल्प हैं | आपका Tea Shop सही तरह से चले इसके लिए आप अपनी टी शॉप में कुछ रोजाना के जरूरत के सामान को भी रख सकते है ताकि लोग चाय के साथ अपनी जरूरत का सामान भी आप की शॉप से खरीदे।
व्यक्ति के द्वारा कम निवेश में चाय का बिजनेस भी शुरू किया जा सकता है। इसके लिए व्यक्ति को एक चाय स्टॉल और चाय बनाने से संबंधी सभी आवश्यक चीजों की आवश्यकता होगी ,इस व्यवसाय को शुरू करके प्रतिमाह के अनुसार व्यक्ति के द्वारा बेहतर कमाई की जा सकती है। चाय स्टॉल स्थापित करने के लिए जहां पर कोई हॉस्पिटल हो , स्कूल , कॉलेज परिसर एवं शैक्षणिक संस्थान, मॉल के बाहर एक अच्छी जगह , कार्यालय के पास की जगह ,बाजार ,जैसे स्थान होने आवश्यक है। इन स्थानों के पास व्यक्ति के द्वारा चाय स्टॉल से अच्छी आय प्राप्त की जा सकती है।
हैण्डक्राफ्ट सेलर
Handcraft Seller :- आज के दौर में लोगो द्वारा हैंडक्राफ्ट्स से संबंधी प्रोडक्ट्स को बेहद पसंद किया जाता है। इस व्यवसाय को भी आप अपने घर से ही शुरू कर सकते है। विभिन्न धातुओं के बर्तन ,पेंटिंग ,लकड़ी के बर्तन ,कालीन ,शॉल ,मिटटी के बर्तन आदि प्रोडक्ट्स को तैयार करके हैंडक्राफ्ट्स स्माल बिजनेस शुरू करके अच्छी आय अर्जित कर सकते है। हैंडक्राफ्ट्स प्रोडक्ट को बढ़ावा देने के लिए भारत सरकार के तहत वोकल फॉर लोकल की शुरुआत की गयी है। सरकार के द्वारा कई राज्य में हैंडक्राफ्ट्स प्रोडक्ट की बिक्री को बढ़ावा देने का कार्य भी शुरू किया गया है।
ऑर्गेनिक फूड स्टोर कैसे खोलें How To Start An Organic Food Store Business In India?
कार वाशिंग स्टेशन
Car Washing Station :- गाड़ी की धुलाई का बिज़नेस भी बहुत लोकप्रिय बिज़नेस है | क्योंकि इस बिज़नेस में आपको ज्यादा से ज्यादा फायदा होता हैं यहाँ आप एक मोटर साइकिल की धुलाई पर 30 से 50 रूपए काम सकते हैं , वही अगर कोई चार पहियाँ वाहन हैं तो आप एक वाहन पर 250 से 300 रुपयें तक कमा सकते हैं जिसमे आपका खर्च मोटर साइकिल पर 10 रुपयें और चार पहियाँ वाहन पर 70 से 80 रुपयें तक का आयेगा। Business ideas Under 20000
अगर बात करे इस बिजनेस के चलने की तो यह पूरे वर्ष में एक जैसा चलता रहता है सिर्फ बरसात के समय को छोड़ के जिस जिस के पास गाडी है वह कहीं भी आता जाता है तो वह अपनी गाडी से ही जायेगा | केवल कुछ ही परिस्थिति ऐसी होती है जब गाड़ी का मालिक गाडी को धोने से परहेज करवाता है | शहर की बात करे तो यह बिज़नेस बरसातों में ज्यादा चलता हैं
परन्तु अगर गाँव की बात करे तो वहाँ के ज्यादातर रास्ते कच्चें या मिटटी के बने होते है जिससे गाड़ियाँ जल्दी गन्दी होती हैं इस लिए यह बिज़नेस शहर की तुलना में गाँव में ज्यादा चलता हैं इस बिज़नेस की सहायता से आप 10 से 25 हजार के लगभग प्रतिमाह आराम से कमा सकते हैं।
मसालों की पिसाई का बिज़नेस Business ideas Under 20 000
Spice Milling Business :- आजकल समय की कमी के कारण लोग खुद से मसाला न पीस कर बाहर से पीसे मसालों को मंगातें हैं पर वो क्वालिटी में ज्यादा अच्छें नहीं होते हैं ऐसे में लोग मसालों को ख़रीद कर खुद से पिसवाना पसंद करते हैं जो क्वालिटी में साफ और खाने में स्वादिष्ट होते हैं | अगर आप कम पैसे में किसी बिज़नेस को करने की सोच रहें हैं तो मसालों की पिसाई का बिज़नेस भी एक अच्छा विकल्प हैं |
जिसकी सहायता से आप कम पैसों में अच्छी कमाई कर सकते हैं इस बिज़नेस को आप अपने घर से भी शुरू कर सकते हैं बस आपको एक छोटे से कमरे की जरुरत होगी जहाँ पर आप मसाला पीसने की मशीन को लगा सकें।
स्मार्ट पार्किंग बिजनेस आइडिया हिंदी में Smart Parking Business Idea In Hindi
मिल्क डेयरी का बिज़नेस
Milk Dairy Business :- आजकल दूध डेयरी का बिज़नेस भी बहुत अधिक चल रहा हैं | सभी लोगों के जीवन की दैनिक दिनचर्या में दूध और दूध से बने उत्पाद जीवन का एक बहुत ही मुख्य हिस्सा है | इनके बिना जीवन की कल्पना करना मुश्किल है | आपको बता दें की इस बिज़नेस में आप दूध, दही, देशी घी, और पनीर को बेच कर अच्छें पैसे कमा सकते हैं यह ऐसी चीजें हैं जो रोज खरीदी जाती हैं
और खाने पीने में इस्तेमाल होती हैं अगर आपको इस विषय में अधिक ज्ञान है तो दूध-डेरी का बिज़नेस एक अच्छा विकल्प हैं आप इस बिज़नेस की सहायता से अच्छें पैसे कमा सकते हैं। इस बिज़नेस की मांग गाँव की तुलना में शहरों में अधिक हैं क्योंकि यहाँ शहरों में दूध देने जानवरों की कमी होती हैं ऐसे में लोग ज्यादतर इस वस्तुओं को दूध डेरी से ही खरीदना पसंद करते हैं। Business ideas Under 20000
फ़ोटोकॉपी या आनलाइन फॉर्म की दुकान
Photocopying or Online Form Shop :- अगर आप एक पढ़े लिखे व्यक्ति हैं और आपको Computer का अच्छा ज्ञान हैं तो ये Business आप के लिए बहुत अच्छा रहेगा क्युकी इस कार्य को आप अपने घर की शॉप से भी शुरू कर सकते हैं। आजकल लगभग सभी फॉर्म Online कर दिए गए हैं चाहे वो सरकारी हो या प्राइवेट और इन फार्म (Application) को भरने के लिए ज्यादातर लोग Online Service Centre वालों के पास जाते हैं
और भी कई सर्विस है जैसे की बिजली का बिल, चालान, रिचार्ज, मनी ट्रान्सफर आदि | फ़ोटोकॉपी या आनलाइन फार्म की शॉप भी एक बहुत ही अच्छा बिज़नेस है कम पैसो में एक अच्छी इनकम कमाने का । इस बिज़नेस का मुझे खुद का अनुभव है क्योंकि मेरी एक खुद की फोटोकॉपी की शॉप है जिसके माध्यम से लगभग 15 से 20 हजार रुपये की महीने की इनकम होती है।
सिलाई का काम
Sewing Work :- सिलाई के व्यवसाय को भी महिलाएं एवं पुरुष दोनों घर बैठे ही शुरू कर सकते है। यह व्यवसाय कम निवेश में शुरू किया जा सकता है। यह प्रतिमाह के आधार पर अच्छी कमाई करने का एक बेहतर व्यवसाय है जो खासकर महिलाओं के लिए बहुत उपयोगी है | इस व्यवसाय को शुरू करके महिलाएं घर बैठे ही अधिक आय अर्जित कर सकती है। बड़े बड़े शहरों में आज के दौर में सिलाई कढ़ाई , बुनाई की बहुत मांग है। Tailoring/ Embroidery का बिजनेस मूलभूत आवश्यकताओं से संबंधित व्यवसाय है जो व्यवसाय के रूप में दशकों से चलता आ रहा है।
यदि आपको यह Start this Business in 10 to 15 Thousand Rupees in Hindi की जानकारी पसंद आई या कुछ सीखने को मिला तब कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Twitter और दुसरे Social media sites share कीजिये |