Last updated on July 9th, 2024 at 10:59 am
कार सर्विस सेंटर कैसे खोले How to Open Car Service Center Kaise Khole Business Ideas
How to open authorized car service center, आज के समय में शायद ही कोई घर या परिवार होगा जिसमे आपको गाडी देखने को ना मिले | आज के समय में गाडी लेना कोई बड़ी बात नहीं है लेकिन इसके लिए आपको बहुत सी कागजी कार्यवाही की आवश्यकता होती है | इसके लिए आप किसी भी एजेंसी में बात कर सकते है | आज मार्किट में इतनी ज्यादा गाड़ियाँ है की उनकी मेंटेनेंस के लिए जगह जगह पर सर्विस सेंटर खुले हुए है |
सर्विस सेंटर भी अलग अलग तरह के होते है जैसे की अधिकृत और अनधिकृत ये दोनों ही अलग अलग तरह के होते है | अधिकृत से अभिप्राय है की वह सर्विस सेंटर जिसमे अगर ठीक की जाने वाली गाडियों की कोई गारंटी या वारंटी है तो वह सुरक्षित रहती है क्योंकि अधिकृत सर्विस सेंटर से करवाई गयी सर्विस से गाडी की गारंटी और वारंटी सुरक्षित रहती है | जबकि अन-अधिकृत सेंटर पर सर्विस कराने से आपकी गाडी की गारंटी और वारंटी आगे के लिए समाप्त हो जाती है | How to start a car service center in india,
कार सर्विस सेंटर के लिए जरूरी चीजे
Car Service Center Requirements :- इस Business को शुरु करने के लिए बहुत सी चीजो को जरुरत पड़ती है लेकिन जिस चीज की जरुरत Business के आकार पर निर्भर करती है क्योकि ये बिज़नेस घर से शुरु कर सकते है या फिर कोई दुकान किराए पर लेके ये काम शुरु कर सकते है |
- मशीनें
- जगह ( Shop )
- इन्वेस्टमेंट (Investment)
- मार्केटिंग
- बिजली की सुविधा (Electricity, water facilities)
- GST Number
कार सर्विस सेंटर के लिए मशीनें
Machines for Car Service Center :- कार सर्विस सेंटर पर मशीनों का होना बहुत ही जरूरी है क्योंकि बहुत सी गाड़ियाँ ऐसी होती है जिनके सर्विस के लिए बिना मशीनों के काम नहीं किया जा सकता है | तो इसके लिए मशीनों के इस्तेमाल में अनिवार्यता लानी होगी और मशीनों का इस्तेमाल करना होगा | इसके साथ ही मशीनों की आवश्यकता इसलिए भी है क्योंकि आज के समय में बनाई जाने वाली गाड़ियाँ इस प्रकार से तैयार की जाती है जिन को मशीनों की सहयता के बिना ठीक नहीं जा सकता है |
आज कल गाड़ियों का इंजन भी Computerised आने लगा है जिस से की मनुष्यों द्वारा किये जाने वाला काम मशीनों के द्वारा कंप्यूटर से किया जाता है | इस प्रकार हम कह सकते है की आधुनिकता के इस युग में जैसे जैसे नई तकनीकों का अविष्कार हो रहा है उसी प्रकार से सभी चीजे विकसित हो रही है फिर वो चाहे हाथ में पहनने वाली घडी हो या सवारी के लिए बनी गाडी हो | भविष्य के लिए आज ऐसी गाडिया भी तैयार की जा रही है जो मानव रहित होकर कंप्यूटर के द्वारा अपने आप चलेगी , जिसमे हम डाटा डाल देंगे और वह हमें अपने गंतव्य तक पहुंचा देंगी | यहाँ पर नीचे आवश्यक व महत्वपूर्ण प्रकार के भिन्न भिन्न उपकरणों की सूची दी गई है- Car Service Center business
- A 2 post lifts, a 4 post lift and an alignment lift.
- Diagnostic scan tool
- Alignment system
- Hand tools and specialty tools
- Tool storage
- Torch kit/ Oxy acetylene torches
- Welder
- Automotive service data system
- Tire changer
- Tire balancer
- TPMS tool
- Multimeter
- Floor jacks
- Transmission jack
- AC recovery machine
- Fluid flush machines
- Engine crane
- Strut compressor
- Air tools
- Air compressor
- Smoke machine
- Air hoses
- Oil drains
- OBDII scanner
- Hand drill
- Ear protection
- Eye protection
- Engine hoist
- Fire extinguishers
- Angle Grinder
- Oil Caddy
- Brake lathe
क्रेन सर्विस बिजनेस कैसे शुरू करें?
कार सर्विस सेंटर के लिए जगह
Space for Car Service Center :- कार सर्विस सेंटर के लिए जगह का चयन एक बहुत ही अहम् और मुख्य हिस्सा है क्योंकि जगह ही आपके काम में मुनाफा और कमी को निर्धारित करने की पॉवर रखती है | आप इसे ऐसी जगह पर बनाये जहाँ पर गाडियों का आवागमन ज्यादा हो और आस पास में कोई मार्किट हो जिस से की आपके सर्विस सेंटर के बारे में ज्यादा से ज्यादा लोग जान सके |
इसे आप मार्किट के बीचों बिच बनाने से बचे क्योंकि मार्किट के अंदर बनाने से आपके सर्विस सेंटर पर आई हुई गाडी शहर की मार्किट में जाम की स्तिथि पैदा कर सकती है और ऐसे कई सारे कारण है जिस से आप अपने सेंटर को नुकसान पहुंचा सकते है या फिर गाडियों की वजह से कोई दुर्घटना हो सकती है | इस के लिए आपके पास जगह भी पूरी होनी चाहिए जिस से कोई दिक्कत न आये सामने | How to open authorized car service center,
जगह ( Space ) :- 800 से 1000 Square Feet
कार सर्विस सेंटर के लिए इन्वेस्टमेंट
Investment for Car Service Center :- कार सर्विस सेंटर के लिए बहुत सी चीजे है जिनकी आवश्यकता होती है लेकिन जिन चीजो की मुख्य तौर पर जरुरत होती है वह कुछ ही है जैसे की आप किस चीज के लिए कितना निवेश कर रहें है जैसे की आप कोई भी मशीन लेके आते है तो उसकी गुणवत्ता के हिसाब से वह किस कीमत में आपके सर्विस सेंटर में आएगी और फिर वह कितना काम करेगी और उस से आप कितना बचाते है |
ठीक उसी प्रकार सर्विस सेंटर के लिए बहुत से उपकरण और भी होते है जिन की आवश्यकता आपको अपने सेंटर पर होगी | इसके साथ ही जगह संबंधी निवेश भी इसका अहम् हिस्सा है | इसमें आपको भिन्न भिन्न प्रकार की आधुनिक तकनीको से सुसज्जित मशीनों की आवश्यकता होगी क्योंकि आज के समय में सभी गाडियों की मशीन/इंजन आधुनिक रूप से तैयार किये गये होते है जिसके लिए आधुनिक मशीनों का होना बहुत आवश्यक है |
लागत ( Investment ) :- अनुमानित 15 से 20 लाख रूपये
स्कूल बैग बनाने का बिजनेस कैसे शुरु करे
कार सर्विस सेंटर के लिए बिजली पानी की सुविधा
Electricity for Car Service Center :- कोई भी शॉप हो store हो या फिर कोई भी दुकान या गोडाउन हो उसमें पानी और बिजली की व्यवस्था का होना बहुत आवश्यक है | क्योंकि इस बात को आप भी अच्छे से जानते है की किसी ही दूकान या store में बिजली और पानी की सहायता से बहुत सा काम किया जाता है ,
जैसे की दुकान में लगे हुए किसी भी बिजली के उपकरण को चलाने के लिए बिजली की आवश्यकता होती है | यहाँ पर हम कार सर्विस सेंटर के बारें में बात कर रहें है तो आप स्वयं भी इस बात का अंदाजा लगा सकते है की इसके लिए बिजली की सुविधा का होना कितना जरूरी है | आप इसके लिए जेनरेटर भी लगवा सकते है
कार सर्विस सेंटर के लिए डॉक्यूमेंट
Document For Car Service Center :- कोई भी Business शुरु करते है तो कुछ पर्सनल डॉक्यूमेंट की जरुरत पड़ती है और कुछ Business से सबंधित लाइसेंस की जरुरत पड़ती है जैसे :-
Personal Document (PD) :- Personal Document के अन्दर बहुत से डॉक्यूमेंट होते है जैसे :
- ID Proof :- Aadhaar Card , Pan Card , Voter Card
- Address Proof :- Ration Card , Electricity Bill ,
- Insurance
- Bank Account With Passbook
- Photograph Email ID , Phone Number ,
- Other Document
बिजनेस Document (PD)
- Business Registration
- Business pan card
- GST Number
अस्पताल कैसे शुरू करें
कार सर्विस सेंटर में प्रॉफिट Car Service Center business
Profit in Car Service Center :- कार सर्विस सेंटर खोलने में आपको अच्छा ख़ासा मुनाफा कमा सकते है | यह आप पर निर्भर करता है की आप इसको कैसे शुरू करते है आप इसको किसी कंपनी की Franchise लेकर भी कर सकते है और अगर आप चाहे तो इसे अलग से भी मुनाफा कमा सकते है | यह आप पर निर्भर करता है की आप किस प्रकार से ग्राहक को अपने सर्विस सेंटर से जोड़ते है | जितने ज्यादा ग्राहक आप अपने सेंटर से जोड़ेंगे उतना ही ज्यादा मुनाफा आप इस से कमा सकते है |
प्रॉफिट ( Profit ) :- आप इस से महीने में 1 लाख से 2 लाख रूपये तक आसानी से कमा सकते है |
कार सर्विस सेंटर की मार्केटिंग
Marketing for Car Service Center :- मार्केटिंग के लिए आप अपनी शॉप के बाहर बैनर लगवा सकते है शॉप के नाम से कार्ड बनवा सकते है |मार्केटिंग में सबसे मुख्य होता है किये जाने वाला काम क्योंकि जिस प्रकार का काम हमारे द्वारा किया जायेगा उसी प्रकार से हम इसके मार्केटिंग का अंदाजा लगा सकते है | अगर आप अपनी सर्विस के काम की गुणवत्ता बढिया रखते है तो आपकी शॉप से कस्टमर खुद जुड़ जायेंगे |
इसके लिए आपको इस बात का खास ध्यान देना होगा की कभी भी किसी भी कारण से आपके सर्विस सेंटर पर किये गये काम की गुणवत्ता में कमी न आने पाए | मार्केटिंग का एक तरीका आप ये भी अपना सकते है की जब कोई गाडी सर्विस के लिए आये तब आप उन्हें किसी भी प्रकार का ऑफर भी सकते है जैसे की आपके सर्विस सेंटर के नाम की T-Shirt छपवा सकते है और या फिर आप अपनी कार सर्विस के नाम के स्टीकर गाडी पर लगा सकते है जो की मार्केटिंग का एक बेहतर तरीका हो सकता है |
यदि आपको यह Car Service Center Hindi की जानकारी पसंद आई या कुछ सीखने को मिला तब कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Twitter और दुसरे Social Media Sites Share कीजिये | Car Service Center business