Last updated on July 25th, 2024 at 05:13 pm
काजू होलसेल बिज़नेस कैसे शुरू करे How to start Cashew Wholesale Business Hindi
काजू एक ड्राई फ्रूट है जिसके अन्दर विटामिन और प्रोटीन और मिनरल्स होते है जिसकी हमारे शरीर को बहुत ज्यादा जरुरत होती है इसलिए आज बहुत से लोग ड्राई फ्रूट का सेवन करते है और इनकी डिमांड बढ़ चुकी है और काजू का प्रोडक्शन बहुत बड़े लेवल पर हो रहा है और भारत में काजू के उत्पादन की बात करे business ideas Hindi
तो भारत में काजू 10.27 लाख हेक्टर में उत्पन्न किया जाता है। कुल उत्पादन 7.25 लाख मेट्रिक टन है और उत्पादकता 706 किला/हेक्टर है। भारत, विश्व का सबसे बड़ा उत्पादक है और विश्व के कुल उत्पादन के 20% भारत से है इसलिए इंडिया के अन्दर काजू का बिज़नेस अच्छे लेवल पर हो रहा है और इस बिज़नेस के सफल होने के चांस बहुत ज्यादा है तो कोई भी person यदि अपना छोटा सा बिज़नेस करना चाहता है तो Cashew Wholesale Business शुरु कर सकता है |
ये भी देखे :- अंडे के होलसेल बिजनेस कैसे शुरु करे
Cashew Wholesale Business Hindi क्या है ?
What Is Dry fruits Wholesale Business Hindi :- जब किसी बड़ी सिटी की मार्किट से सस्ते रेट में Dry fruits खरीद कर अपने एरिया के अन्दर रिटेल को बेचना Dry fruits Wholesale Business बिज़नेस कहते है इस बिज़नेस के अन्दर ज्यादा इन्वेस्टमेंट की जरुरत भी नही पड़ती और थोड़े से पैसे के अन्दर यह बिज़नेस शुरु कर सकते है और अच्छे पैसे कमा सकते है |
काजू होलसेल बिजनेस के प्रकार :
Types Of Cashew Wholesale Business :- काजू का होलसेल बिजनेस को दो प्रकार से शुरु कर सकते है
- Cashew Packing Business :- इस बिज़नेस के अन्दर होलसेल रेट पर काजू खरीदकर उनको पैकिंग करके उनको बेचा जाता है इस बिज़नेस के अन्दर अपने ब्रांड के नाम से भी बेच सकते है |
- Cashew Wholesale Business :- इस बिज़नेस के अन्दर होलसेल मार्किट से काजू खरीदकर रिटेलर को बेच सकते है इस बिज़नेस के अन्दर सीधे कस्टमर को भी बेच सके है और रिटेलर को भी बेच सकते है |
काजू का होलसेल Business के लिए जरूरी चीजे cashew business plan,
Cashew Wholesale Business Requirements :- इस Business को शुरु करने के लिए बहुत सी चीजो को जरुरत पड़ती है लेकिन चीज की जरुरत Business के आकार पर निर्भर करती है क्योकि Branded Products Wholesale Business करते है तो ज्यादा चीज की जरुरत पड़ती है और यदि सीधा Cashew Wholesale Business करते है तो कम चीज की जरुरत पड़ती है business ideas Hindi
- इन्वेस्टमेंट (Investment)
- Shop & Godown
- GST Number
काजू का होलसेल के लिए इन्वेस्टमेंट
Cashew Wholesale Business Hindi :- इस बिज़नेस के अन्दर इन्वेस्टमेंट की बात करें तो इसके अन्दर इन्वेस्टमेंट बिज़नेस और जमीन के निर्भर करती है क्योकि यदि खुद की शॉप के अन्दर बिज़नेस करते है तो कम इन्वेस्टमेंट करनी पड़ती है और यदि shop किराये पर लेते या खरीदते है तो ज्यादा इन्वेस्टमेंट करनी पड़ती है और दूसरी बाद बिज़नेस की तो यदि Cashew पैकिंग बॉक्स का बिज़नेस करते है और ब्रांड के नाम से बेचते है तो ज्यादा इन्वेस्टमेंट करनी पड़ती है और यदि सीधा होलसेल का बिज़नेस शुरु करते है तो कम इन्वेस्टमेंट करनी पड़ती है |
काजू होलसेल के लिए जमीन Cashew Business Hindi
Land For Cashew Wholesale Business Hindi :- इसके अन्दर ज्यादा जमीन की जरुरत नही पड़ती है क्योकि इसके अन्दर एक shop बनानी पड़ती है और एक गोडाउन बनाना पड़ता है इन दोनों चीज के लिए अलग अलग जमीन की जरुरत पड़ती है |
Cashew Packing Business
- Shop :- 150 Square Feet To 200 Square Feet
- Godown :- 200 Square Feet To 300 Square Feet
Total Space :- 300 Square Feet To 500 Square Feet
Cashew Wholesale Business
- Shop :- 200 Square Feet To 300 Square Feet
Cashew Wholesale Business के लिए जरुरी डॉक्यूमेंट
Document For Cashew Wholesale Business :- कोई भी Business शुरु करते है तो कुछ पर्सनल डॉक्यूमेंट की जरुरत पड़ती है और कुछ Business से सबंधित लाइसेंस की जरुरत पड़ती है
Personal Document (PD) :- Personal Document के अन्दर बहुत से डॉक्यूमेंट होते है जैसे :
- ID Proof :- Aadhaar Card , Pan Card , Voter Card
- Address Proof :- Ration Card , Electricity Bill ,
- Bank Account With Passbook
- Photograph Email ID , Phone Number ,
- Other Document
बिजनेस Document (PD)
- Business Registeration
- Business pan card
- GST Number
काजू होलसेल बिज़नेस के लिए Product कहाँ से खरीदें
Where to buy Cashew :- Cashew का होलसेल बिजनेस करना है तो शाॅप पर बहुत ज्यादा सामान रखना जरूरी है इसके लिए अपने पास किसी बड़ी सिटी से सस्ते रेट पर सामान खरीद सकते है जैसे Delhi, Calcutta, Mumbai, Hyderabad जैसे बड़ी सिटी के अन्दर बहुत सी मार्किट है जंहा से आप Cashew बहुत सस्ते रेट में खरीद सकते है ऐसे लगभग सभी सिटी के अन्दर ऐसी मार्किट मिल जायगी वंहा से Cashew खरीद सकते है |
राजस्थान बेरोजगारी भत्ता ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन
Almond Producing States in India
- Jammu and Kashmir
- Himachal Pradesh
- Maharashtra
- Karnataka
- Andhra Pradesh
- Uttar Pradesh
- Kerala
- Tamil Nadu
- West Bengal
- Gujarat
Dry Fruit Wholesale Markets In Delhi
- Lajpat Nagar
- Laxmi Nagar
- Karol Bagh
- Chawri Bazaar
Cashew Wholesale Busines के अन्दर प्रॉफिट मार्जिन
Cashew Wholesale Business Hindi :- इस बिज़नेस के अन्दर 20 % से 30% से ज्यादा प्रॉफिट मार्जिन मिलता है तो इस हिसाब से इस बिज़नेस के अन्दर अच्छे पैसे कमा सकते है यदि आपको अच्छी शॉप मिल जाये तो अच्छे रेट पर सामान मिल जाता है और अच्छे पैसे कमा सकते है |
प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना
काजू का होलसेल बिजनेस मार्केटिंग Cashew Business Hindi
Marketing of Cashew Business :- किसी भी Business के लिए मार्केटिंग की भी जरूरत होती है अंडे की मार्केटिंग के लिए सबसे अच्छा तरीका है पब्लिसिटी के लिए लोकल टीवी पर एड चलाएं. पेपर में एड दें. कलर पेपर पर बढ़िया सा पम्पलेट छपवाकर शहर में बटवाएं. ऐसे बहुत से तरीके है जिस से मार्केटिंग कर सकते है शॉप के भर सेल्स मैन भी रख सकते है badam wholesale business kaise shuru kare
यदि आपको यह Cashew Wholesale Business Hindi की जानकारी पसंद आई या कुछ सीखने को मिला
तब कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Twitter और दुसरे Social media sites share कीजिये.