Last updated on February 8th, 2024 at 04:58 pm
[2024] सीमेंट एजेंसी कैसे खोले Cement Agency Dealership Kaise Le | How to Start a Cement Dealership Hindi
Cement Agency Dealership Kaise Le सीमेंट बिज़नस GDP में अपने बड़े योगदान के साथ भारतीय अर्थव्यवस्था का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है भारत दुनिया में चीन के बाद दूसरा Cement का सबसे बड़ा उत्पादक है क्योकि भारत एक विकाशील देश है और इसके अन्दर बहुत ज्यादा कंस्ट्रक्शन हो रहा है और Cement बिज़नस Construction and Infrastructure Sector के ऊपर निर्भर करता है इसलिए यंहा Cement का प्रोडक्शन बड़े पैमाने होता है आज लगभग 10 लाख से 15 लाख लोग इस Business के अन्दर काम कर रहे है Cement Ki Dealership Kaise Le
मदर डेयरी फ्रेंचाइजी और डिस्ट्रीब्यूटरशिप कैसे ले Mother Dairy Franchise Hindi
और आने वाले समय में यह बिज़नस बहुत ज्यादा ग्रोथ करने वाला है क्योकि जिस हिसाब से देश तरक्की कर रहा है और जनसँख्या बढ़ रही है उस हिसाब से कंस्ट्रक्शन बढेगा और इंडिया के अन्दर 100 स्मार्ट सिटी भी बने जा रही है तो यह बिज़नस एक फायदे वाला बिज़नस है आज इंडिया के अन्दर बहुत सी सीमेंट एजेंसी है जैसे ;- ACC, JK, Ultratech, Bangar, Ambuja, Reliance and Jaypee Cement इसमें से किसी की भी डीलरशिप लेकर एजेंसी ओपन कर सकते है आज इस artical में हम आपको बतायेंगे की कैसे आप सीमेंट एजेंसी ओपन कर सकते है |
What Is Cement Dealership Hindi Dealership या Franchise के बारे में तो आप जानते होगे यदि नही जानते तो हम थोडा सा बता बता देते है बहुत बड़ी बड़ी कंपनी अपने नेटवर्क को बढ़ाना चाहती है लेकिन वह सभी जगह खुद काम नही कर सकती है तो वह अपने नाम से Branch से ओपन करवाती है और अपने प्रोडक्ट या सेवाओं को बेचने के लिए प्राधिकरण देती है इसे Dealership कहते है Cement Ki Dealership Kaise Le
इसी तरह से सभी सीमेंट Company अपनी Dealership देती है और कमिशन देती है तो यदि कोई भी व्यक्ति थोड़ी सी इन्वेस्टमेंट के साथ बिज़नस करना चाहता है तो किसी Cement Company की डीलरशिप लेकर एजेंसी ओपन कर सकते है और अच्छे पैसे कम सकते है Cement Agency Dealership Hindi
Castrol Distributorship कैसे ले Castrol Dealership Hindi
Cement Agency Dealership Business Hindi ;- Cement एजेंसी की इन्वेस्टमेंट जमीन और कंपनी के ऊपर निर्भर करती है क्योकि यदि जमीन खुद की है तो थोड़ी सी इन्वेस्टमेंट के साथ एजेंसी ओपन कर सकते है और जमीन खरीद कर या जमीन किराये पर लेकर एजेंसी ओपन की जाये तो बहुत बड़ी इन्वेस्टमेंट करनी पड़ेगी और दूसरी बात कंपनी तो सभी कंपनी की Brand security Fees अलग अलग होती है तो ये दो चीज है जो एजेंसी की इन्वेस्टमेंट सेलेक्ट करती है :- Cement Agency Kaise Le
Cost and Investment
Working Capital
KFC फ्रेंचाइजी कैसे ले || Start KFC Franchise In India
Land Requirement For Cement Agency यदि कोई व्यक्ति cement एजेंसी खोलना चाहते है तो बता की जितनी ज्यादा जगह होगी उतने अच्छे से काम कर सकते है क्योकि जितनी जगह होगी उतना ज्यादा स्टॉक रख सकते है और अपने कस्टमर को टाइम पर प्रोडक्ट प्रोवाइड करवा सकते है (लेकिन एक छोटी बात यंहा आपको बता दे की सीमेंट का ज्यादा स्टॉक नही रख सकते है क्योकि एक टाइम के बाद वह खराब हो जाती है ) तो आपको गोदाम और ऑफिस के लिए जगह चाहिए | Cement Agency Kaise Le
Document Requirement of Cement Dealership :- यदि कोई व्यक्ति Cement Dealership Hindi डीलरशिप लेना चाहता है तो उसके लिए कंपनी कुछ डॉक्यूमेंट चेक करती है |जैसे Cement Agency Dealership Hindi
Personal Document (PD) :- Personal Document के अन्दर बहुत से डॉक्यूमेंट होते है जैसे :
आनंदा डेयरी फ्रैंचाइज़ी कैसे ले Ananda Dairy Franchise Kaise Le
How To Apply For Cement Agency Online यदि किसी कंपनी की सीमेंट एजेंसी ओपन करना चाहते है और इसके लिए ऑनलाइन अप्लाई करना चाहते है सभी कंपनी की ऑफिसियल वेबसाइट से ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है
Profit Margin In Cement Agency यदि cement agency kaise le के अन्दर प्रॉफिट मार्जिन की बात करे तो कंपनी प्रति बोरी Rs 10 से 15 रुपये प्रॉफिट मार्जिन दिया है और कंपनी के निर्भर करता है तो कंपनी से कांटेक्ट आप ज्यादा जानकारी ले सकते है | Cement Ki Dealership Kaise Le
Hero Bike Dealership कैसे ले How to Start Hero Moto Corp Dealership
How To Select a Company For a Cement Agency kaise le सीमेंट एजेंसी लेकर बिज़नस करने से पहले बहुत कुछ चेक करना पड़ता है जैसे कंपनी प्रॉफिट मार्जिन कितना देती है कंपनी किस क्वालिटी के प्रोडक्शन करती है और कंपनी कितनी famous है किस कंपनी की cement की ज्यादा डिमांड है सब चीजे चेक करके ही एजेंसी लेनी चाहिए |
हमने भारत की शीर्ष 10 सबसे बड़ी सीमेंट कंपनियों की सूची तैयार करी है इनमे से किसी भी कंपनी की एजेंसी ले सकते है |Cement Agency Kaise Le
1. Ultratech cement agency kaise le
Ultratech Cement भारत का सबसे बड़ा और दुनिया के Top सीमेंट निर्माताओं में से एक है यह कंपनी की पांच देशों में बिज़नस करती है इस कंपनी के 11 integrated plants 1 white cement plant, 1 clinkerisation plant, 15 grinding units है और 2 Rails, and 3 Coastal Terminals और 101 Ready Mix Concrete (RMC) plants. है तो आप अंदाजा लगा सकते है कितनी बड़ी कंपनी है | Cements Dealership
Mamaearth प्रोडक्ट स्टोर कैसे खोले Mamaearth Products Distributorship Hindi
2. Shree cement agency kaise le
Shree Cements भारत में एक Trusted Brand है, जो मुख्य रूप से देश के उत्तरी और पूर्वी हिस्सों में है। वर्तमान में यह कंपनीभारत के छह राज्यों में उत्तर और पूर्वी प्रोडक्शन कर रही है | Shree Cements Dealership
3. Ambuja cement agency kaise le
Ambuja Cements पश्चिमी भारत में सबसे लोकप्रिय ब्रांडों में से एक है। कंपनी को पहले Gujarat Ambuja Cement Limited के नाम से जाना जाता था। मूल रूप से, यह भारत में एक प्रमुख सीमेंट उत्पादक कंपनी है। वर्तमान में, Ambuja Cement की सीमेंट क्षमता 29.65 मिलियन टन है, जिसमें देश भर में पांच सीमेंट Manufacturing Plants और आठ सीमेंट Grinding Units हैं। Ambuja Cements Dealership
नेस्ले कियोस्क फ्रैंचाइज़ी कैसे ले Nestle Kiosk Franchise Hindi
4. ACC cement agency kaise le
ACC Limited भारत सीमेंट और ready-mixed concrete.के सबसे बड़े निर्माताओं में से एक है। कंपनी के पास 17 आधुनिक सीमेंट कारखाने और 50 से अधिकready-mixed concrete. संयंत्र हैं असल में, बल्क सीमेंट शुरू करने के लिए एसीसी देश की पहली सीमेंट कंपनी है, खासकर बड़े उपभोक्ताओं के लिए।ACC Cements Dealership
5. Binani cement agency Dealership kaise le
Binani सीमेंट Brij Binani Group की प्रमुख कंपनी है। मूल रूप से, कंपनी बिनानी ब्रांड के तहतOrdinary Portland Cement ‘(OPC)) और Pozzolana Portland Cement ‘(PPC) का उत्पादन करती है यह कंपनी को उत्तरी और पश्चिमी भारत में बड़े लेवल पर बिज़नस करती है | Binani Cements Dealership
6. Birla Corp cement agency Dealership kaise le
Birla Corporation Limited, MP Birla Group की एक Indian-based flagship कंपनी है Birla Corporation Limited. के सीमेंट डिवीजन में सात प्लांट हैं। सभी सीमेंट संयंत्र ISO 9001: 2000 हैं| Birla Cements Dealership
7. J. K. cement agency Dealership kaise le
J. K. सीमेंट कंपनी बड़े पैमाने पर सीमेंट के Manufacture और Distribution के साथ-साथ सीमेंट आधारित उत्पादों में भी काम करत है। कंपनी की स्थापना Lala Kamalapat Singhania. ने की थी। कंपनी भारत में White Cement और Wall Putty का दूसरा सबसे बड़ा निर्माता है। दरअसल, भारत में कंपनी की वार्षिक उत्पादन क्षमता क्रमशः 600,000 टन और 700,000 टन है। J. K. Cements Dealership
Q . सीमेंट डीलरशिप Cement Agency Dealership Kaise Le कैसे लें?
Ans. सीमेंट डीलरशिप लेने के लिए डीलरशिप देने वाली किसी भी cement company से संपर्क कर company के term और condition को पूरा करने के बाद आपको डीलरशिप मिल जाएगा।
Q . Cement Agency Dealership लेने में कितना खर्चा लगता है ?
Ans. सीमेंट डीलरशिप लेने में आने वाली लागत कई चीजों पर निर्भर करती है आमतौर पर आप कम से कम 7 से 8 लाख रूपये.मे एजेंसी खोल सकते है।
Q . Cement Agency Dealership बिज़नेस में लाभ कितना है?
Ans. इस business मे प्रति bag 15 से 20 रूपये तक का लाभ मार्जिन मिलता है और अलग अलग कंपनी के हिसाब से अलग अलग है
Q . Cement Agency Dealership लेने के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?
Ans. सीमेंट डीलरशिप लेने के लिए सीमेंट कंपनी की अधिकारिक वेबसाइट में जाकर आप online आवेदन कर सकते हैं।
Q . एक सीमेंट की बोरी की कीमत क्या होती है?
Ans. आज के टाइम के हिसाब से 400 से 700 रुपये तक रेट है और अलग अलग कंपनी के हिसाब से अलग है
Q . क्या Cement Agency Dealership लेने का बिज़नेस मुनाफे वाला है?
Ans. जी हां, Cement Agency Dealership Business लेने का बिज़नेस मुनाफे वाला है क्योकि कंस्ट्रक्शन के बिना देश नही चलेगा इसलिए सीमेंट की डिमांड बहुत ज्यादा रहेगी | Cement Agency Dealership Hindi
Q . Cement का सबसे बड़ा उत्पादक देश कौन सा है?
Ans. सीमेंट का सबसे बड़ा उत्पादक देश चीन है। वर्तमान समय मे चीन दुनिया के आधे से अधिक सीमेंट का उत्पादन करता है।
Q . Cement का ग्रेड क्या है?
Ans. यह कई ग्रेड में उपलब्ध है, जैसे- 43वीं garde , 53वीं garde आदि। यहां 43 और 53 सीमेंट की अत्यधिक मजबूती को प्रदर्शित करते हैं।
यदि आपको यह Cement Agency Dealership Business Hindi की जानकारी पसंद आई या कुछ सीखने को मिला तब कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Twitter और दुसरे Social media sites share कीजिये.
Top Stocks to Buy :- ये लार्ज कैप स्टॉक्स बना देंगे करोड़ोंपति | Top Stocks…
BSNL Mobile Tower kaise lagaye: मिला टाटा का साथ Online Apply 2024 BSNL Tower kaise…
Maza Ladka Bhau Yojana 2024 पाएं ₹10,000 महीने, जानिए फॉर्म भरने की प्रक्रिया महाराष्ट्र की…
इस Railway स्टॉक को मिला ₹187 करोड़ का बड़ा ऑर्डर, 1 साल में दिया 344%…
राजस्थान बेरोजगारी भत्ता 2024 Rajasthan Berojgari Bhatta Yojana Online Apply 2024- 25 Rajasthan Berojgari Bhatta…
PM Kisan 17th Installment Date 2024: पीएम किसान 17वीं किस्त जारी, यहाँ जानें आपको राशि…
View Comments
very good gaidline ,i want me cement agency delership
Siment agency Lene ke lie jaankari
Dealership UltraTech Cement
Dealer ship req
ultra cement