Last updated on July 9th, 2024 at 10:59 am
कंप्यूटर असेम्बलिंग बिज़नेस कैसे शुरू करे Computer Assembling Business Hindi
अज कंप्यूटर का दौर है और इस आधुनिक दुनिया में कंप्यूटर के बिना बहुत से काम नही होते है इसलिए कंप्यूटर की डिमांड बहुत ज्यादा है और बहुत से कंप्यूटर बनाने के बिज़नेस करके अच्छे पैसे कमा रहे है और आज बहुत से लोग उच्च-कॉन्फ़िगरेशन के कंप्यूटर बनवाते है क्योकि लैपटॉप ज्यादा परफॉरमेंस कंप्यूटर देते है इसलिए बहुत से लोग Computer Assembling करवाते है |
रजनीगंधा की खेती कैसे शुरू करें
तभी बहुत से लोग Computer Assembling Business करके अच्छे पैसे कमा रहे है यह एक ऐसा बिज़नेस जो थोड़े से पैसे में शुरु कर सकते है और आसानी से सफल कर सकते है क्योकि आज कंप्यूटर के सभी पार्ट बहुत सस्ते रेट पर मिल जाते है और सभी को अच्छी तरह से Assemble करके एक अच्छा कंप्यूटर बनाकर अच्छे पैसे कमाए जा सकते है तो कोई भी person यदि अपना कोई छोटा सा बिज़नेस सुरु करना चाहता है तो Computer Assembling Business शुरु कर सकता है अच्छी कमाई इसके अन्दर कर सकता है | Computer Assembling Business Hindi
Computer असेम्बलिंग बिज़नेस के अन्दर कंप्यूटर के पार्ट को खरीदकर उनको असेम्बल किया जाता है और एक कंप्यूटर बनाया जाता है और इसके साथ पुराने कंप्यूटर को भी रिपेयर किया जाता है ये एक ऐसा बिज़नेस है जिसको एक शॉप से शुरु कर सकते है और अच्छे पैसे कमा सकते है |
Computer Assembling Business Requirements :- इस Business को शुरु करने के लिए बहुत सी चीजो को जरुरत पड़ती है लेकिन चीज की जरुरत Business के आकार पर निर्भर करती है क्योकि ये बिज़नेस घर से शुरु करते है तो ज्यादा चीजो की जरुरत नही पड़ती है और बिज़नेस बड़े लेवल पर शुरु करते है तो बहुत सी Requirements होती है | Computer Assembling Business Hindi
जैकेट और स्वेटर का होलसेल बिज़नेस
Investments For Computer Assembling Business :- इस बिज़नेस के अन्दर निवेश इस Business और जमीन के ऊपर निर्भर करता है क्योकि यदि बड़ा Business शुरु करते है तो ज्यादा इन्वेस्टमेंट (Investment) करनी पड़ती है और छोटा बिज़नेस शुरु करते है ( Used Car Buying and Selling Business hindi ) तो उसके अन्दर कम इन्वेस्टमेंट (Investment) करनी पड़ती है (Used Car Buying and Selling Business hindi )और खुद की जमीन है तो कम पैसो में काम चल सकता है और यदि जमीन किराये पर लेते है या खरीदते है तो उसके अन्दर ज्यादा इन्वेस्टमेंट (Investment)करनी पड़ती है इसके अन्दर ज्यादा इन्वेस्टमेंट तो computer के स्टॉक के उपर करनी पड़ती है क्योकि इसके अन्दर ज्यादा कार पहले खरीदनी पड़ती है |
Total Investment :- Around Rs. 30,000 To Rs. 2 लाख
Land For Computer Assembling Business Hindi :-
Document For Computer Assembling Business :- कोई भी Business शुरु करते है तो कुछ पर्सनल डॉक्यूमेंट की जरुरत पड़ती है और कुछ Business से सबंधित लाइसेंस की जरुरत पड़ती है जैसे ;
Personal Document (PD) :- Personal Document के अन्दर बहुत से डॉक्यूमेंट होते है जैसे :
बिजनेस Document (PD)
जूतों का होलसेल बिज़नेस कैसे करे
Where to Buy computer spare part :- Computer Assembling का होलसेल बिजनेस करना है तो शाॅप पर बहुत ज्यादा सामान रखना जरूरी है इसके लिए अपने पास किसी बड़ी सिटी से सस्ते रेट पर सामान खरीद सकते है जैसे Delhi, Calcutta, Mumbai, Hyderabad जैसे बड़ी सिटी के अन्दर बहुत सी मार्किट है जंहा से आप बिजली के सामान बहुत सस्ते रेट में खरीद सकते है ऐसे लगभग सभी सिटी के अन्दर ऐसी मार्किट मिल जायगी वंहा से computer spare part खरीद सकते है |
Computer Sparepart Wholesale Market in Delhi
यदि आप Computer Assembling खोलने की योजना बना रहे हैं, तो बिक्री और कंप्यूटर कंपोनेंट्स के लिए एक सूची तैयार करें. ग्राहकों को सेवा की आवश्यकता तुरंत होती है और ऐसे में आपके पास सभी तरह के यानि सॉफ्टवेयर एवं हार्डवेयर से सम्बंधित उपकरण मौजूद होने चाहिए.
आपके पास कुछ महत्वपूर्ण उपकरण जैसे मदरबोर्ड, सीपीयू (प्रोसेसर), रैम (मेमोरी), हार्ड ड्राइव (आईडीई और एसएएसए दोनों), सीडी / डीवीडी ड्राइव, वीडियो कार्ड, साउंड कार्ड और नेटवर्क कार्ड आदि ये कुछ उपकरण हैं, जिसे आप अपनी सूची में शामिल कर सकते हैं. ये कंप्यूटर के प्राथमिक कॉम्पोनेन्ट हैं
क्र. म. | केटेगरी | उपकरण |
1. | आवश्यक कंप्यूटर टूल्स | ईएसडी स्ट्राप या अन्य ईएसडी प्रोटेक्शन डिवाइस, सभी प्रकार के स्क्रूड्राइवर, फ्लैशलाइट आदि |
2. | कंप्यूटर हार्डवेयर रिप्लेसमेंट एवं रिपेयरिंग टूल्स | एंटीस्टेटिक मैट, प्रिसिशन स्क्रूड्राइवर सेट, कंप्रेस्ड एयर, मल्टीमीटर, पॉवर केबल, नेटवर्क केबल, कीबोर्ड, माउस, एम्प्टी एंटीस्टेटिक बैग्स, लिंट फ्री क्लॉथ, लो – वेटेज सोल्डरिंग आयरन, विक्क, रील, वायर कटर, स्टिपर, पोस्ट कार्ड, टेम्परेचर गन, हीट गन आदि. |
3. | कंप्यूटर सॉफ्टवेयर से जुड़े टूल्स | यूएसबी ड्राइव, यूबीसीडी एवं डेटा स्टोर करने के लिए खाली सीडी’स आदि |
4. | अन्य सहायक कंप्यूटर टूल्स | एए और एएए बैटरीज (वायरलेस माउस और कीबोर्ड के लिए), क्रिम्पिंग टूल्स आदि |
5. | कंप्यूटर क्लीनिंग टूल्स | क्लॉथ, वाटर या रबिंग एल्कोहल, पोर्टेबल वैक्यूम क्लीनर, कॉटन स्वब्स एवं फोम स्वब्स आदि |
Computer Assembling Business Hindi :- इस बिज़नेस के अन्दर 20 % से 30% से ज्यादा प्रॉफिट मार्जिन मिलता है तो इस हिसाब से इस बिज़नेस के अन्दर अच्छे पैसे कमा सकते है यदि आपको अच्छी शॉप मिल जाये तो अच्छे रेट पर सामान मिल जाता है और अच्छे पैसे कमा सकते है |
पूजा सामग्री होलसेल का बिजनेस कैसे करे
Marketing of Computer Assembling Business :- किसी भी Business के लिए मार्केटिंग की भी जरूरत होती है Electrical Product की मार्केटिंग के लिए सबसे अच्छा तरीका है पब्लिसिटी के लिए लोकल टीवी पर एड चलाएं. पेपर में एड दें. कलर पेपर पर बढ़िया सा पम्पलेट छपवाकर शहर में बटवाएं. ऐसे बहुत से तरीके है जिस से मार्केटिंग कर सकते है शॉप के भर सेल्स मैन भी रख सकते है
यदि आपको यह Computer Assembling Business Hindi की जानकारी पसंद आई या कुछ सीखने को मिला तब कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Twitter और दुसरे Social media sites share कीजिये |
Top Stocks to Buy :- ये लार्ज कैप स्टॉक्स बना देंगे करोड़ोंपति | Top Stocks…
BSNL Mobile Tower kaise lagaye: मिला टाटा का साथ Online Apply 2024 BSNL Tower kaise…
Maza Ladka Bhau Yojana 2024 पाएं ₹10,000 महीने, जानिए फॉर्म भरने की प्रक्रिया महाराष्ट्र की…
इस Railway स्टॉक को मिला ₹187 करोड़ का बड़ा ऑर्डर, 1 साल में दिया 344%…
राजस्थान बेरोजगारी भत्ता 2024 Rajasthan Berojgari Bhatta Yojana Online Apply 2024- 25 Rajasthan Berojgari Bhatta…
PM Kisan 17th Installment Date 2024: पीएम किसान 17वीं किस्त जारी, यहाँ जानें आपको राशि…