Last updated on November 11th, 2023 at 06:17 pm
नालीदार बॉक्स बनाने का बिज़नेस | Corrugated Box Making Business in Hindi
Corrugated Box Making Business :- आजकल के समय में कोई भी सामान आपके घर पर आता है तो वह नालीदार बॉक्स के डिब्बे में पैक हो करके आता है, कोई भी ऐसा सामान नहीं है जो इस डिब्बे में पैक हो कर न आता हो , इसलिए इस डिब्बे की मार्केट में बहुत ज्यादा मांग है , चाहे वह शीशे की पैकिंग के लिए हो, मशीनरी पार्ट्स की पैकिंग के लिए हो, ऑटोमोबाइल पार्ट्स की पैकिंग के लिए हो या मोबाइल एक्सेसरीज और इलेक्ट्रॉनिक आइटम्स को पैक करने के लिए हो |
हर जगह इसका इस्तेमाल किया जाता है | हम यह कह सकते हैं अगर आप इस बिजनेस को शुरू करते हैं तो आप इस से बहुत ज्यादा प्रॉफिट इस बिजनेस से कमा सकते हैं |मार्केट में इसकी डिमांड साल भर बनी रहती है | और साल भर डिमांड बनी रहने के कारण हम कह सकते है की इस बिजनेस में कभी भी आपको मंदी सामना नहीं करना पड़ेगा |
हींग बनाने का बिज़नेस कैसे शुरू करें?
नालीदार बॉक्स बनाने के बिज़नेस के लिए रॉ मटेरियल ( Raw Material )
Raw Material for Corrugated Box Making Business :- इस बिजनेस के लिए प्रयोग में होने वाले Raw Material की चीजों में सबसे महत्वपूर्ण क्राफ्ट पेपर है ये आपको 40 रूपये प्रति किलो में मिल जाता है | आपको इस बात का ख़ास ध्यान रखना होगा की जितना अच्छा आपका क्राफ्ट पेपर होगा उतना ही अच्छा बॉक्स बनकर तैयार होगा इस लिए आप इस बात का ध्यान रखें की जब भी बॉक्स बनाने के लिए क्राफ्ट पेपर लें तो अच्छी क्वालिटी का लें .
- कलरिंग
- क्राफ्ट पेपर की सीट
- सिलाई के लिए तार
- चिपकाने के लिए गोद
नालीदार बॉक्स बनाने के बिज़नेस के लिए जरूरी चीजे ( Requirements )
Requirements for Corrugated Box Business :- इस Business को शुरु करने के लिए बहुत सी चीजो को जरुरत पड़ती है लेकिन जिस चीज की जरुरत Business के आकार पर निर्भर करती है क्योकि आप जो बिजनेस शुरू कर रहें है उसमे आपको जगह ज्यादा चाहिए होगी | मशीनों का आकर बड़ा है और उनके पास काम करने के लिए पर्याप्त जगह का होना बहुत जरूरी है |
- मशीनें
- जगह ( Shop )
- इन्वेस्टमेंट (Investment)
- बिजली की सुविधा (Electricity, water facilities)
- GST Number
मुख्यमंत्री कन्या अभिभावक पेंशन योजना 2022
नालीदार बॉक्स बनाने के बिज़नेस के लिए मशीन ( Machines )
Machines for Corrugated Box Business :- नालीदार बॉक्स बनाने के बिज़नेस के लिए Main Component निम्नलिखित हो सकते हैं:
- Single Face Paper Corrugation Machine
- 2 Board Cutter With Reel Stand Light Model
- Sheet pasting machine
- Sheet Pressing Machine
- 4-Bar Rotary Cutting and Creasing Machine
- Ecentric Slot Machine
- Two sewing machines
- One 36 inch arm, angular head
- One 48 inch arm, angular head
नालीदार बॉक्स बनाने के बिज़नेस के लिए जमीन (Space)
Land For Corrugated Box Business Hindi :- इसके अन्दर अच्छी जमीन की जरुरत पड़ती है क्योकि इसके अन्दर प्लांट बनाना पड़ता है उसके बाद गोडाउन बनाना पड़ता है और कुछ जमीन पार्किंग के लिए चाहिए | इसलिए लाभकारी बिज़नेस के लिए यह जरुरी हो जाता है की उद्योग उस क्षेत्र में लगाया जाय जहाँ
Cardboard box Industry बहुत भीड़-भाड़ वाला जगहों पर नहीं होना चाहिए। आप Cardboard box Industry के लिए ऐसी जगह का चुनाव करें जहां चार पहिया वाहन से लेकर ट्रक तक आने – जाने में परेशानी ना हो , सड़क चौड़ी होनी चाहिए। जिसमे आप आसानी से अपने वाहन को ले जा सकते हैं।
जैसे कि हम जानते है की इस बिजनेस में दो प्रकार की मशीनें होती है पहली Semi Automatic Machine और दूसरी है Fully Automatic Machine in दोनों के अंदर जितना इन्वेस्टमेंट का फर्क है उतना ही आकार का भी फर्क है | आकार में अंतर होने की वजह से इनके द्वारा किये जाने वाले काम के लिए उपयोग में लायी जाने वाली जगह में भी फर्क होगा |
जगह ( Space ) :- 5000 Square Feet
नालीदार बॉक्स बनाने के बिज़नेस के लिए इन्वेस्टमेंट ( Investments )
यहाँ पर अगर हम बात करें Investment की तो इसमें दो तरह की मशीन आती है और उन दोनों के द्वारा बिजनेस शुरू करने पर जो इन्वेस्टमेंट करनी होगी वह अलग-अलग है :
- Semi Automatic Machine ( 25 से 30 लाख रूपये )
- Fully Automatic Machine ( 50 से 60 लाख रूपये )
नालीदार बॉक्स बनाने के बिज़नेस के लिए GST Number Cold Storage Business Ideas
Document For Corrugated Box Business :- कोई भी Business शुरु करते है तो कुछ पर्सनल डॉक्यूमेंट की जरुरत पड़ती है और कुछ Business से सबंधित लाइसेंस की जरुरत पड़ती है जैसे :-
Personal Document (PD) :- Personal Document के अन्दर बहुत से डॉक्यूमेंट होते है जैसे :
- ID Proof :- Aadhaar Card , Pan Card , Voter Card
- Address Proof :- Ration Card , Electricity Bill ,
- Insurance
- Bank Account With Passbook
- Photograph Email ID , Phone Number ,
- Other Document
बिजनेस Document (PD)
- Business Registration
- Business pan card
- GST Number
आईएसओ सर्टिफिकेशन के लिए अप्लाई कैसे करे
नालीदार बॉक्स बनाने के बिज़नेस के अन्दर प्रॉफिट ( Profit )
Profit in Corrugated Box Business :- उपर हमने इस बिजनेस से सम्बंधित बहुत सी जानकारी दी है | आप अपने आस पास में भी देखते है की आज के समय में कोई भी चीज हो फिर चाहे वह छोटी हो या बड़ी सब इन्ही बॉक्स के अंदर पैक करके समान आता है इसके साथ ही अगर कोई घर शिफ्ट भी करता है तो भी इन्ही बॉक्स को बहुत अधिक काम में लिया जाता है |
यह एक ऐसा प्रोडक्ट है जिसकी डिमांड पूरी साल एक जैसी बनी रहती है और market में इस प्रोडक्ट की डिमांड हमेशा बनी रहती है और इस व्यवसाय में प्रॉफिट मार्जिन भी बहुत ज्यादा है यदि आप ग्राहक बनाने में सक्षम हैं और इसकी अच्छी मार्केटिंग करते है तो , इस बिज़नस को शुरु करके हर महीने 5 से 10 लाख रूपये आसानी से कमाये जा सकते है |
नालीदार बॉक्स बनाने के बिज़नेस संबंधित FAQ :
प्रश्न :- इस बिजनेस के अंदर कितना प्रॉफिट कमा सकते हैं ?
उत्तर :- हर महीने 5 से 10 लाख रूपये
प्रश्न :- बिजनेस के लियें कितनी जमीन की आवश्यकता पडती है ?
उत्तर :-5000 Square Feet
प्रश्न :- इसमें कितनी इन्वेस्टमेंट करनी पडती है ?
उत्तर :- 25 से 50 लाख रूपये
प्रश्न :- क्या इस बिजनेस से संबंधित कोई कोर्स भी है ?
उत्तर :- इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ पैकेजिंग
यदि आपको यह Corrugated Box Business की जानकारी पसंद आई या कुछ सीखने को मिला तब कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Twitter और दुसरे Social Media Sites Share कीजिये Corrugated Box Business Hindi