Last updated on July 9th, 2024 at 10:59 am
कॉस्मेटिक की दूकान कैसे खोलें ? Cosmetic Shop Kaise Khole Business Idea India
Cosmetic shop business plan in india :- Cosmetic Shop नामक यह व्यवसाय भी मनुष्य के साज सज्जा से जुड़ा हुआ बिज़नेस है, इसलिए लोगों के जीवन में हो रही बेहतरी एवं दूसरों से अधिक खूबसूरत दिखने की होड़ में यह बिजनेस बढ़ता जा रहा है। जब सौन्दर्य उत्पादों की बात हो रही हो तो महिलाओं की बात होना भी स्वभाविक ही है।
क्योंकि अक्सर देखा गया है की पुरुषों की तुलना में महिलाओं को साज, श्रंगार एवं अपने सौन्दर्य की देखभाल करने में ज्यादा रूचि होती है। इसलिए उनके द्वारा समय समय पर तरह तरह के सौन्दर्य देखभाल उत्पादों का इस्तेमाल किया जाता है।यही कारण है की वर्तमान में इस तरह का यह व्यापार भी लाखों उद्यमियों की कमाई का स्रोत बना हुआ है। आज जो कोई भी हो छोटी उम्र के बच्चों से लेकर बड़ी उम्र की महिलाओं/ पुरुषों तक सब खूबसूरत होना चाहते है |
पहले ये सब बड़े शहरों और महानगरों में हुआ करता था लेकिन आजकल हर जगह पर कॉस्मेटिक शॉप खुली हुयी है चाहे वह गाँव हो या शहर , आसन भाषा में हम यह कह सकते है की हर कोई एक दुसरे से बढ़ कर आकर्षक ( Attractive ) दिखना चाहता है और उसके लिए वे Beauty Parlour पर जाना ज्यादा पसंद करते है |
लेकिन वर्तमान में औद्योगिकीकरण के बढ़ते एवं लोगों की जीवनशैली में बेहतरी के कारण लोग सिर्फ महिलाएं नहीं बल्कि पुरुष भी नियमित रूप से सज संवरकर अपने काम पर जाना पसंद करते हैं । और यह चलन समय के साथ बढ़ता जा रहा है जहाँ पहले ग्रामीण इलाकों में लोग घरेलू नुस्खो के द्वारा सजावट करती थी आज वे भी किसी खास अवसर पर ब्यूटी पार्लर जाना नहीं भूलती।
वैसे तो महिलाओं को साज श्रृंगार, सजने संवरने की आदत सी होती है इसलिए वे नित्य सौन्दर्य उत्पादों का इस्तेमाल करती हैं। लेकिन दूसरी तरफ जैसे जैसे महिलाओं की सहभागिता औद्योगिक कामों से लेकर लगभग सभी क्षेत्रों में तीव्र गति से बढती जा रही है। क्योंकि वर्तमान में हर कोई अपने आपको युवा एवं सुन्दर दिखाना चाहता है और लोगों की यही सोच उन्हें सौन्दर्य देखभाल में इस्तेमाल होने वाले उत्पादों को खरीदने के लिए विवश कर देती है ।
और उन्हें अपने कार्यों को लेकर घर की चारदीवारी से बाहर निकलने की आवश्यकता होने लगी है इन्हीं सब कारणों से संजना संवरना यानि की सौन्दर्य देखभाल के उत्पादों का इस्तेमाल करना उनकी मज़बूरी बन गई है। इसलिए वर्तमान में Cosmetic Shop Business शुरू करना बेहद ही लाभकारी हो सकता है।
Cosmetic Shop Requirements :- इस Business को शुरु करने के लिए बहुत सी चीजो को जरुरत पड़ती है लेकिन जिस चीज की जरुरत Business के आकार पर निर्भर करती है क्योकि ये बिज़नेस घर से शुरु कर सकते है या फिर कोई दूकान किराए पर लेके ये काम शुरु कर सकते है,
डे स्पा और मसाज पार्लर कैसे शुरू करें
Space for Cosmetic Shop :- आप एक दूकान कर रहे है तो आपको इस बात का पता ही होगा की दूकान के लिए ज्यादा जगह की जरूरत नहीं होती लेकिन फिर भी आपको इतनी जगह में तो दूकान करनी ही होगी जिस से आपके दूकान में आया हुआ कस्टमर आपकी दूकान में रखा हुआ समान देख सके |
यह बात सभी दुकानदार जानते है की कस्स्तोमेर जिस समान को देखता उस समय उस समान के प्रति एक लालसा हो जाती है उस समान को लेने की | तो आपको यह बात समझ लेनी चाहिए की जगह का इस शॉप में एक बहुत ही अहम् हिस्सा है इसके सह साथ आपको दुकान के लिए सही जगह का चुनाव करना होगा |
चूँकि यह सौन्दर्य प्रसाधनों ( Cosmetic ) की दुकान होती है तो इसके लिए एक ऐसी जगह की आवश्यकता होगी जो बाजार में उपलब्ध हो या फिर कोई ऐसा एरिया जहाँ पैदल आने जाने वाले लोगों की भीड़ रहती हो। इस तरह की जगह पर दुकान का किराया थोड़ा अधिक हो सकता है लेकिन Cosmetic Shop Business की सफलता के लिए भीड़ भाड़ वाली जगह उपयुक्त है |
जगह ( Space ) :- 150 Square Feet To 200 Square Feet
Investments For Cosmetic Shop Business :- इस बिज़नेस के अन्दर निवेश इस Business और जमीन के ऊपर निर्भर करता है , खुद की जमीन है तो कम पैसो में काम चल सकता है और यदि जमीन किराये पर लेते है या खरीदते है तो उसके अन्दर ज्यादा इन्वेस्टमेंट (Investment) करनी पड़ती है | इसके साथ साथ आपको अपनी शॉप में बिजली , पानी , फर्नीचर आदि | जमीन के साथ साथ आपको इनको भी इन्वेस्टमेंट में जोड़ना पड़ेगा क्यूंकि ये भी आपकी शॉप का एक अहम् हिस्सा है |
Total Investment :- Around 2 Lakh Rs.
उद्योग आधार रजिस्ट्रेशन कैसे करे
Electricity for Cosmetic Shop Business :- Cosmetic Shop की दूकान में आपको बिजली की व्यवस्था करना बहुत आवश्यक है चाहे ग्राहक समान लेने के बहाने से 2 ही मिनट रुके लेकिन फिर भी आपकी दुकान में बिजली का पूर्ण प्रबंध होना चाहिए | बिजली के प्रबंध के साथ साथ आपको बिजली से जुड़े appliance भी दुकान में लेके आने की जरूरत होगी जैसे आपको नये आये हुए समान या कॉस्मेटिक को LED Screen पर दिखाए जिस से सब को नये आये हुए प्रोडक्ट्स का पता चल सके |
फर्नीचर एवं उपकरणों को दुकान में सजाते वक्त इस बात का विशेष ध्यान रखें की ग्राहक को इतनी जगह दी जाये ताकि वह प्रोडक्ट तक पहुँच सके और उसे खरीद सके। फर्नीचर के तौर पर उद्यमी को एक बिलिंग डेस्क की भी आवश्यकता होती है जहाँ पर वह बिलिंग मशीन एवं कंप्यूटर या लेपटॉप आदि को रख सके।
Document For Cosmetic Shop Business :- कोई भी Business शुरु करते है तो कुछ पर्सनल डॉक्यूमेंट की जरुरत पड़ती है और कुछ Business से सबंधित लाइसेंस की जरुरत पड़ती है जैसे :-
Personal Document (PD) :- Personal Document के अन्दर बहुत से डॉक्यूमेंट होते है जैसे :
बिजनेस Document (PD)
लेबोरेटरी बिज़नेस कैसे शुरु करे
Cosmetic Shop Requirements Female Worker :- आप यह बात अच्छे से जानते है की किसी भी कॉस्मेटिक शॉप में पुरुषों से ज्यादा महिलाओं के द्वारा इस्तेमाल किये जाने वाला समान ज्यादा होता है | इसके साथ ही दुकान में कई ऐसी चीजें है जो सिर्फ महिलाओं की है और कुछ महिलाएं आज भी उन Products को पुरुष दुकानदार से मांगने में शर्म करती हैं
और Uncomfortable महसूस करती हैं ऐसे में एक महिला कर्मी की आवश्कयता का अंदाजा आप लगा सकते हैं , ये बात आप अच्छे से समझ सकते हैं | बाकी दुकानों की तुलना में महिलाओं को आकर्षित करने के लिए आपके पास यह एक अच्छा तरीका साबित होगा और महिला कर्मी के कारण महिलाएं दुकान में खुद को सुरक्षित भी महसूस करेंगी और समान खरीदते समय बिना किसी घबराहट या परेशानी के समान खरीद सकेंगी |
Marketing for Cosmetic Shop Business :- अक्सर देखा गया है की अधिकतर Cosmetic Shop Business शुरू करने वाले उद्यमी शुरुआत में ही पूरी दुकान को उत्पादों से भर देते हैं ।शुरूआती दौर में कम ही उत्पाद मंगाए ऐसा करना जोखिमभरा हो सकता है | शुरुआत में सभी प्रचलित उत्पादों को दुकान का हिस्सा बनायें फिर ग्राहकों की मांग के अनुसार product बढ़ाते जाएँ । प्रोडक्ट दुकान में कम हों या ज्यादा लेकिन शुरूआती दौर में अपनी Cosmetic Shop की मार्केटिंग करना बहुत जरूरी है। इसके लिए आप निम्न प्रक्रियाएं कर सकते हैं :
Cosmetic Products Supplier :- अपना व्यवसाय स्टार्ट करने हेतु हमें बिक्री हेतु माल खरीदना होता है जिसके लिए सप्लायर की आवश्यकता होती है या आप किसी कंपनी का फ्रैंचाइज़ी लेकर भी अपनी शॉप ओपन कर सकते हैं।
माल खरीदने हेतु या तो आप होलसेलर के पास जायेंगे या उनके किसी डिलीवरी एजेंट से संपर्क करेंगे। यदि आप सीधे होलसेलर से माल खरीदते हैं और रिटेल में बेंचते तो आपको मुनाफा ज्यादा होगा, यदि आप होलसेलर के दूकान तक जाने में असमर्थ है तो आपको डिलीवरी बॉय पर निर्भर रहना पड़ेगा जो महंगा पड़ेगा |
जिससे आपकी लागत बढ़ेगी। इसलिए आप अपने नजदीकी कॉस्मेटिक होलसेलर के यहाँ जाकर हफ्ते पंद्रह दिन के लिए माल ला सकते हो बिक्री हो जाने के बाद यही काम पुनः कर सकते हो एक बार क्रेडिट बन जाने के बाद आप माल उधर भी उठा सकते हो।
एसबीआई लाइफ़ ग्रामीण बीमा प्लान
Profit in Cosmetic Shop Business :- Cosmetic Shop business में कितनी कमाई होगी यह कह पाना बेहद कठिन है लेकिन यह तय है की जितनी अधिक बिक्री होगी उसकी कमाई भी उतनी ही अधिक होगी। कुछ लोग अधिक कमाई के लालच में अपने ग्राहकों को उत्पाद महंगे बेच देते हैं इसका परिणाम यह होता है की वह ग्राहक दुबारा उस दुकान पर नहीं आता।
इसलिए ध्यान रहे भले ही उत्पाद बेचने में लाभ कम हो लेकिन लोगों को उत्पाद उचित दामों में मिलेंगे तो वे आपकी दुकान पर अवश्य आयेंगे। और ऐसे में आपके पास ग्राहक ज्यादा होंगे तो आप प्रत्येक उत्पाद में कम लाभ प्राप्त करके भी अधिक कमाई कर पाएंगे। इसलिए Cosmetic Shop से कितनी कमाई होगी यह आपके द्वारा की जाने वाली बिक्री पर निर्भर करता है।
प्रश्न :- कॉस्मेटिक शॉप के लिए जगह कितनी होनी चाहिए ?
उत्तर :- 150 Square Feet To 200 Square Feet
प्रश्न :- कॉस्मेटिक शॉप बिज़नेस के लिए कुल लागत कितनी आ सकती है ?
उत्तर :- Around 2 Lakh Rs.
प्रश्न :- महिला कर्मी का कॉस्मेटिक शॉप पर रखने का क्या फायदा है ?
उत्तर :- दुकान में कई ऐसी चीजें है जो सिर्फ महिलाओं की है और कुछ महिलाएं आज भी उन Products को पुरुष दुकानदार से मांगने में शर्म करती हैं | महिला कर्मी के कारण महिलाएं दुकान में खुद को सुरक्षित भी महसूस करती है |
प्रश्न :- Cosmetic Shop में महिलाओं की सहभागिता से आप क्या समझते है ?
उत्तर :- महिलाएं को अपने कार्यों को लेकर घर की चारदीवारी से बाहर निकलने की आवश्यकता होने लगी है इन्हीं सब कारणों से संजना संवरना यानि की सौन्दर्य देखभाल के उत्पादों का इस्तेमाल करना उनकी मज़बूरी बन गई है। इसलिए वर्तमान में Cosmetic Shop Business शुरू करना बेहद ही लाभकारी हो सकता है।
यदि आपको यह Cosmetic Shop Business की जानकारी पसंद आई या कुछ सीखने को मिला तब कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Twitter और दुसरे Social Media Sites Share कीजिये Cosmetic Shop Business Hindi
Top Stocks to Buy :- ये लार्ज कैप स्टॉक्स बना देंगे करोड़ोंपति | Top Stocks…
BSNL Mobile Tower kaise lagaye: मिला टाटा का साथ Online Apply 2024 BSNL Tower kaise…
Maza Ladka Bhau Yojana 2024 पाएं ₹10,000 महीने, जानिए फॉर्म भरने की प्रक्रिया महाराष्ट्र की…
इस Railway स्टॉक को मिला ₹187 करोड़ का बड़ा ऑर्डर, 1 साल में दिया 344%…
राजस्थान बेरोजगारी भत्ता 2024 Rajasthan Berojgari Bhatta Yojana Online Apply 2024- 25 Rajasthan Berojgari Bhatta…
PM Kisan 17th Installment Date 2024: पीएम किसान 17वीं किस्त जारी, यहाँ जानें आपको राशि…