Last updated on April 13th, 2024 at 02:23 pm
करंट अकाउंट क्या होता है || Current Account Kya Hai || Current Account Meaning in Hindi
Current Account को फाइनेंसियल अकाउंट भी कहते है. क्योंकि यह एक प्रकार का डिपोजिट अकाउंट होता है ,इस अकाउंट के अंदर बहुत ज्यादा ट्रांसक्शन्स होती है और बैंक द्वारा यह अकाउंट उन कस्टमर के ओपन किया जाता है जो कस्टमर बैंक के साथ बहुत ज्यादा ट्रांजैक्शन करते है Current Account के अंदर रेगुलर ट्रांजैक्शन करता है curent account traders, firms, companies, public enterprises, etc.के लिए होता है क्योंकि इनको दिनभर बैंक के साथ बहुत सी ट्रांजैक्शन करनी पड़ती है |
और Current Account के अंदर कोई इंटरेस्ट नही दिया जाता है जैसे आपके सेविंग अकाउंट में आपकी सेविंग के ऊपर इंटरेस्ट दिया जाता है.लेकिन कुछ बैंक तो Current Account के ऊपर भी इंटरेस्ट देते है.और एक बिजनेसमैन के लिए एक Current Account होना बहुत जरुरी है और आज बहुत से बैंक Current Account hindi की फैसिलिटीज प्रोवाइड करते है आप किसी भी बैंक के अंदर जाकर करंट अकाउंट ओपन करवा सकते है Current Account Hindi
KFC फ्रेंचाइजी कैसे ले || Start KFC franchise in India
करंट बैंक अकाउंट ओर Saving Account एक दुसरे से कैसे अलग है ?
यहाँ पर हम आप को सेविंग अकाउंट ओर करंट अकाउंट में क्या है जो इन्हें एक दुसरे से अलग करती है उस के बारे में यहां पर बताएंगे:
- सेविंग बैंक अकाउंट में आप सिर्फ इतना ही पैसा निकाल सकते है जितनी बैंक ने लिमिट दी है , लेकिन करंट बैंक अकाउंट में आप unlimited transection कर सकते है |
- करंट अकाउंट से आप को जमा राशि पर कोई ब्याज नहीं मिलता है लेकिन सेविंग अकाउंट में यह दिया जाता है |
- सेविंग अकाउंट में आप जीरो Balance पर भी अकाउंट खुलवा सकते है लेकिन करंट अकाउंट में आप को मिनिमम बैलेंस रखना होगा नहीं तो आपको इसके लिए चार्ज किया जायेगा |
- सेविंग बैंक अकाउंट में बैलेंस रखने की लिमिट होती है, अगर ज्यादा बैलेंस मेनटेन करते है तो टैक्स देना होता है, लेकिन करंट अकाउंट में कोई लिमिट नहीं है |
- सेविंग अकाउंट कमर्चारियों, बिज़नेस करने वाले, के लिए उपयोगी साबित होगा, लेकिन सेविंग बैंक अकाउंट पर आप को कोई लिमिट या Terms and Conditions नहीं दिए जायेंगे |
चालू खाता क्या है ? ( Current Account Meaning )
चालू खाता (Current Account)एक ऐसा अकाउंट है जिसके अन्दर हर समय लें दें किया जाता है क्योकि इस अकाउंट का मतलब ही चालू अकाउंट है तो यह हर समय चलता रहता है मुख्य रूप से व्यवसायियों, फर्मों, कंपनियों और सार्वजनिक उद्यमों आदि के लिए होता है, जिनमें कई दैनिक बैंकिंग लेनदेन होते हैं। Current Account का मतलब न तो ब्याज कमाने के उद्देश्य से है और न ही बचत के उद्देश्य से, बल्कि बिज़नस की सुविधा के लिए, इसलिए वे गैर-ब्याज ( (Interest))वाले खाते हैं।
बैंक चालू खाते पर कोई ब्याज नहीं देंगे। दूसरी ओर, बैंक ऐसे खातों पर सेवा शुल्क (service charges) लगाते हैं। इसके अन्दर ट्रांजैक्शन की कोई लिमिट नहीं होती दिन में कितने भी पैसे का लेन देन इस अकाउंट चेक किया जा सकता है इस प्रकार के खातों (Accounts) में चेक बुक की सुविधा प्रदान की जाती है और खाताधारक(Account Holders) सभी प्रकार के चेक और ड्राफ्ट अपने नाम पर जमा कर सकते हैं या तीसरे पक्ष (Third Parties) द्वारा उनके पक्ष में समर्थन कर सकते हैं। चालू खाते (Current Account) में एक लिमिट तक अमाउंट रखनी पड़ती है आरबीआई( RBI) के निर्देश के अनुसार बैंकों को चालू खातों ( current accounts) में बनाए गए balances पर कोई ब्याज देने की अनुमति नहीं है।
एसबीआई किसान क्रेडिट कार्ड कैसे ले
चालू खाते की आवश्यकता ( Current Account Hindi )
सभी को Current Account की जरुरत नही पड़ती है केवल बिज़नस करने वालो के लिए ही Current Account जरुरी होता है क्योकि बिजनेसमैन को बहुत बारी लेन देन (transaction) करना पड़ता है तो सेविंग अकाउंट से इतनी transaction नही कर सकते है तो इसके लिए बैंक ने सभी बिजनेसमैन के लिए Current Account Hindi की सुविधा दी है इसके अन्दर दिन में कितनी ही transaction कर सकते है |
एसबीआई बैंक को जमीन किराये पर कैसे दे
चालू बैंक खाता सुविधाएँ (Current Bank Account Features)
आज किसी भी बिज़नेस के लिए करंट बैंक एकाउंट एक प्राइमरी रिक्वायरमेंट्स है यदि कोई बिज़नेस स्टार्टिंग करना चाहते है और किसी भी बिज़नेस की फाइनेंसियल जरुरत को पूरा करने के लिए बहुत से Current Account ऑफर प्रोवाइड करते है सभी बैंक के अंदर Current Account में अलग अलग फैसिलिटी मिलती है.
-
- करंट अकाउंट के अंदर सेविंग्स अकाउंट से ज्यादा ट्रांजैक्शन स्कोप मिलते है
- Current Account के अंदर सेविंग्स अकाउंट से ज्यादा मिनिमम बैलेंस रखना पड़ता है
- करंट अकाउंट बहुत सी फैसिलिटी के लिए डिज़ाइन किया गया है जैसे;– transfer funds, receive cheques, cash, etc.
- Current Accountकिसी individuals, proprietary concerns, public and private companies, associations, trusts, के द्वारा Operated किया जाता है.
- करंट अकाउंट के अंदर ट्रांसलेशन के कोई रेस्ट्रिक्शन नही है.
- करंट एकाउंट्स के अंदर सेविंग्स अकाउंट,की तरह KYC गाइडलाइन्स को फोलो किया जाता है
- एक बिजनेस के अंदर एक सिंगल Current Account होना चाहिए.
- Current Account का Objective Businesses को स्मूथ ट्रांसक्शन्स फैसिलिटी प्रोवाइड करना है.
चालू खाते के लाभ (Current Account ke Benefits )
- Current account all business transactions allow करता है
- करंट अकाउंट के अंदर Withdrawals की कोई लिमिट नहीं होती है.
- और करंट के अंदर Deposit की भी कोई लिमिट नहीं होती है होम ब्रांच के अंदर Deposit करते है
- Current Account के अंदर कोई भी बिजनेसमैन Cheques, Demand Drafts से डायरेक्ट Payments कर सकते है
- Current account overdraft facility प्रोवाइड करता है
- करंट अकाउंट इंटरनेट बैंकिंग एंड मोबाइल बैंकिंग जैसे कई फैसिलिटीज भी प्रोवाइड करता है|
बजाज फिनसर्व EMI कार्ड कैसे बनवाए
Best Bank For Current Account In India 2020
बैंक अकाउंट का सिलेक्शन करते समय आपको कुछ चीज के बारे जाना जरुरी है|
लोकेशन :- पहला पॉइंट बैंक ब्रांच की लोकेशन है। एक बैंक आपके बिज़नस स्थान के पास होना चाहिए और आपकी बिज़नस आवश्यकता के अनुसार सुलभ होना चाहिए। यह आपकी बिज़नस की आवश्यकता के अनुसार इंटरनेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग और अच्छा एटीएम नेटवर्क / बैंक नेटवर्क प्रदान करना चाहिए।
ओवरड्राफ्ट लिमिट :- एक बैंक को बैंक द्वारा दी जाने वाली ओवर ड्राफ्ट लिमिट को भी देखना चाहिए
न्यूनतम औसत मासिक शेष (Minimum Average Monthly Balance) :- न्यूनतम औसत मासिक शेष चयन के लिए महत्वपूर्ण कारकों में से एक है। यदि आप प्रारंभिक स्तर पर अपना व्यवसाय शुरू कर रहे हैं, तो आपको पैसे की आवश्यकता होगी, इसलिए Minimum या शून्य औसत Monthly Balance वाले Account का चयन करना बेहतर है।
सेवा शुल्क (Service Charges):- डिमांड ड्राफ्ट, चेक बुक सुविधा, ऑनलाइन फंड ट्रांसफर, डेबिट कार्ड आदि जैसे विभिन्न सुविधा पर लगने वाले Service Charges की भी सभी बैंक के साथ तुलना करनी चाहिए |
Best Current Account for Business In India
ICICI बैंक चालू खाता:– आईसीआईसीआई (ICICI) बैंक वर्तमान बैंक खाते की एक विस्तृत श्रृंखला (wide range) प्रदान करता है। इसमें new Startup Current Account, Subrambh Current Account, Smart Business Account और Roaming Current Account शामिल हैं। यदि आप एक नया बिज़नस शुरू कर रहे हैं, तो आपको new Startup Current Account या Subrambh Current Account पर विचार करना चाहिए।
एचडीएफसी HDFC बैंक चालू खाता:- हर दूसरे बैंक की तरह HDFC बैंक भी करंट बैंक अकाउंट के लिए कई आप्शन प्रदान करता है। इसमें Ultima Current Account, Apex Current Account, Max Current Account, Plus Current Account, Premium Current Account और Start-up Account के लिए स्मार्ट अप सॉल्यूशन शामिल हैं।
Axis Bank जीरो बैलेंस Current Account:- Axis Bank जीरो बैलेंस Current Account सूची में दूसरा सबसे अच्छा Current Account है इस Account में, आप Zero Balance सुविधा का आनंद ले सकते हैं।
Kotak Mahindra बैंक Current Account:- कोटक महिंद्रा बैंक वर्तमान बैंक खातों जैसे Neo, Start-up Regular, Start-up Premium, Global Trade, Ace आदि के लिए कई विकल्प प्रदान करता है यह छोटे व्यापार सेटअप के लिए उपयुक्त है।
SBI Bank Current Account:- स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) entrepreneurs की प्रोफ़ाइल के आधार पर विभिन्न प्रकार के Current Account सुविधा प्रदान करता है जो विभिन्न बिज़नस की आवश्यकताओं को पूरा कर सकते हैं यह अलग अलग बिज़नेस के लिए अलग अलग अकाउंट प्रोवाइड करता है जैसे :Normal Current Account ,Power Gain Current Account ,Power Pack Current Account, Power PoS Current Account ,Surbhi Current Account ,Power Jyoti Current Account, Power Jyoti Pul Current Account आदि
Current Account Me Monthly Average Balance (MAB)
Bank | Monthly Average Balance (MAB) | Free deposit limits |
HDFC Bank | Rs.75,000 | 10 times the MAB |
ICICI Bank | Rs.25,000 | 12 times the MAB |
Axis Bank | Rs.10,000 | Up to Rs.2 lakhs |
IndusInd Bank | Rs.10,000 | Up to Rs.2 lakhs |
Canara Bank | Rs.1 lakh (quarterly) | Up to Rs.5 lakhs per day |
Yes Bank | Rs.1 lakh (quarterly) | Up to 10 times of AMB |
Punjab National Bank | Rs.1 lakh (quarterly) | Up to Rs.2 lakhs per day |
SBI नेटबैंकिंग के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करें
Current Account के प्रकार ( Types of Current Account )
यदि आप किसी बैंक में Current Account ओपन करवाने जाते है तो बैंक डिफरेंट टाइप्स के करंट एकाउंट्स ऑफर करता है |
1. Standard Current Accounts
यह एक नॉन इंटरेस्ट के साथ डिपाजिट अकाउंट है. इस अकाउंट के अंदर मंथली एवरेज बैलेंस होना चाहिए और इस अकाउंट के अंदर cheque books, debit cards, overdraft facility, etc फैसिलिटीज प्रोवाइड की जाती है और इस अकाउंट के अंदर बहुत से फीचर है जैसे; internet banking, SMS banking, Free RTGS and NEFT transactions, etc तो यदि कोई बिजनेस के लिए एक Current Account ओपन करना चाहते है तो उसके लिए सही है
2. Packaged current accounts
Packaged एकाउंट्स के अंदर भी अकाउंट होल्डर को बहुत सी फैसिलिटीज प्रोवाइड की जाती है है जैसे; travel insurance, medical support, roadside assistance, etc.और भी बहुत से फीचर मिलते है है इस Current Account के अंदर और कस्टमर की जरुरत के हिसाब से बहुत सी फैसिलिटीज प्रोवाइड करता है
3. Single column cash book
Simple cash एकाउंट्स और सिंगल कॉलम कॅश बुक भी एक Current Account है यह अकाउंट डेली ट्रांसक्शन्स को Allow करता हैलेकिन इस अकाउंट के अंदर ओवरड्राफ्ट की फैसिलिटी नहीं मिलती है यह अकाउंट एक बिज़नेस के लिए बहुत ही बेस्ट अकाउंट है क्योंकि यह किसी बिजनेस के के लिए केश बुक का काम करता है.
कोटक महिंद्रा नेट बैंकिंग सम्पूर्ण जानकारी
4. Premium current accounts
Premium current accounts यह अकाउंट होल्डर्स भी को एक्सक्लूसिव ऑफर्स एंड बेनिफिट्स प्रोवाइड करता है
5. Foreign currency accounts
Foreign currency एकाउंट्स उस व्यक्ति के लिए है जिसको अपने बिज़नेस के लिए ट्रांसक्शन दूसरे देशों में करनी पड़ती है foreign currency में ट्रांजेक्शन करने के लिए एक बेस्ट अकाउंट है .क्योंकि बहुत से बिज़नस है जिनके लिए फॉरेन कंट्री के अंदर ट्रांजैक्शन करनी पड़ती है तो उन बिजनेस के लिए यह एक बिल्कुल परफेक्ट अकाउंट है |
Current Account hindi ओपन करने के लिए जरुरी डॉक्यूमेंट
यदि कोई भी व्यक्ति Current Account ओपन करना चाहता तो उसके लिए कुछ डॉक्यूमेंट की जरुरत पड़ती है
- PAN Card
- Partnership deed (for partnership Firm)
- Certificate of incorporation ( for companies)
- Cheque for account opening
- Address Proof & ID proof
Current Account ओपन करने के लिए कैसे अप्लाई करे
यदि कोई भी व्यक्ति अपने बिज़नेस के लिए कोई Current Account ओपन करना चाहता है तो उस व्यक्ति को ऊपर दिए गए डॉक्यूमेंट की एक कॉपी और ओरिजिनल डॉक्यूमेंट के साथ बैंक के अंदर जाकर करंट अकाउंट ओपनिंग फॉर्म भरके के सबमिट करवाकर अपना Current Account Kya Hai ओपन करवा सकता है लेकिन जब तक आपके डॉक्यूमेंट अप्रूव नहीं होंगे तब तक आपका अकाउंट ओपन नहीं किया जायेगा
PPF अकाउंट क्या है इसके क्या क्या फायदे है
Current Account के अन्दर Different अलग अलग तरीके से Depositing
यदि कोई भी अकाउंट होल्डर अपने अकाउंट को कैश डिपॉजिट करवाना
चाहता है
- अपने बैंक की किसी भी शाखा में नकद जमा करना
- चेक जमा
- इलेक्ट्रॉनिक स्थानान्तरण
- विदेश से वायर ट्रांसफर
तो यदि आप भी एक बिज़नेस करते है और उसके लिए एक Current Account ओपन करवाना चाहते है तो आपको पहले इसके बारे मे अच्छे से जानकारी होनी चाहिए और हमने इस पोस्ट में बहुत जानकारी प्रोवाइड की है जैसे;current account opening minimum balance, icici bank current account minimum balance ,zero balance current account ,icici current account opening current account sbi ,axis bank current account minimum balance ,hdfc bank current account minimum balance ,icici current account login etc.
उम्मीद है की आपके हमारे द्वारा दी गयी जानकारी काम आएगी और जानकारी अच्छी लगे तो अपने दोस्तों को भी शेयर करे और कमेंट करे.
Pingback: Easy Tutorial (करंट अकाउंट) Current Account Kya Hota Hai