Last updated on March 5th, 2024 at 05:56 am
साइकिल स्टोर कैसे खोले Cycle Store Kaise Khole Business Hindi
Cycle Store Business India :- आज Cycle Store का बिज़नेस एक सदाबहार चलने वाला एक प्रॉफिटेबल बिज़नेस है क्योकि अब धीरे धीरे Cycle का ट्रेंड बढ़ता जा रही है क्योकि आज सभी अपना हेल्थ का ध्यान रखने लगे है इस लिए कोई वाक पे जाता है और बहुत से साइकिलिंग करते है ऐसे बहुत सी एक्टिविटी लोग करते है इसलिए धीरे धीरे Cycle डिमांड बढ़ रही है और बहुत सी कंपनी है जो Cycle का प्रोडक्शन करती है और करोड़ों का बिज़नेस करती है
और आने वाले समय इनकी डिमांड बढ़ेगी क्योकि जैसे जैसे जनसँख्या बढ़ेगी वैसे वैसे Cycle की डिमांड बढ़ेगी और इनका बिज़नेस भी बढेगी इसलिए कोई भी person यदि अपना कोई छोटा सा बिज़नेस शुरु करना चाहता है तो Cycle Store बिज़नेस शुरु कर सकता है और अच्छी कमाई इस बिज़नेस के अन्दर कर सकता है | Cycle Store Business Hindi
Market potential for starting Cycle Store Business in India :- भारत चीन के बाद दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा साइकिल निर्माता है और तीसरा सबसे बड़ा उपभोक्ता भी है। पिछले साल भारत में साइकिल की बिक्री लगभग 16.5 मिलियन यूनिट थी, जो लगभग ₹5000-₹5500 करोड़ है। Cycle Store Business Hindi
Cycle Store Business Requirements :- इस Business को शुरु करने के लिए बहुत सी चीजो की जरुरत तो नहीं पड़ती लेकिन फिर भी जिन चीजों की जरुरत Business के आकार पर निर्भर करती है क्योकि ये बिज़नेस घर से शुरु कर सकते है या फिर कोई दूकान किराए पर लेके ये काम शुरु कर सकते है ,
एंटी पंचर टायर सीलेंट का बिज़नेस कैसे शुरु करे
Investments For Cycle Store Business :- इस बिज़नेस के अन्दर निवेश इस Business और जमीन के ऊपर निर्भर करता है क्योकि यदि बड़ा Business शुरु करते है तो ज्यादा इन्वेस्टमेंट (Investment) करनी पड़ती है और छोटा बिज़नेस शुरु करते है ( Cycle Retail Shop Business hindi ) तो उसके अन्दर कम इन्वेस्टमेंट (Investment) करनी पड़ती है और खुद की जमीन है तो कम पैसो में काम चल सकता है और यदि जमीन किराये पर लेते है या खरीदते है तो उसके अन्दर ज्यादा इन्वेस्टमेंट (Investment)करनी पड़ती है इसके अन्दर ज्यादा इन्वेस्टमेंट तो Cycle के स्टॉक के उपर करनी पड़ती है क्योकि इसके अन्दर ज्यादा कार पहले खरीदनी पड़ती है
Total Investment :- Around Rs. 5 लाख To Rs. 10 लाख
जैकेट और स्वेटर का होलसेल बिज़नेस
Space For Cycle Store :- इसके लिए जगह का चुनाव सही ढंग से करना चाहिए इसलिए जगह का चुनाव इसमें एक मुख्य हिस्सा है | Shop ऐसी जगह पर होनी चाहिए जहाँ से लोगो की आवाजाही ज्यादा हो और सबको शॉप के बारे में पता चल सके और साथ साथ हम अपनी Shop ऐसी जगह भी खोल सकते है
Space :- 200 से 300 Square Foot
Document For Cycle Store Business :- साइकिल स्टोर व्यवसाय के लिए आवश्यक पंजीकरण और लाइसेंस राज्य के साथ भिन्न हो सकते हैं: जीएसटी पंजीकरण, एमएसएमई पंजीकरण, व्यापार लाइसेंस, Cycle Store Business Hindi
Personal Document (PD) :- Personal Document के अन्दर बहुत से डॉक्यूमेंट होते है जैसे :
बिजनेस Document (PD)
जूतों का होलसेल बिज़नेस कैसे करे
यदि आप Cycle शॉप ओपन करना चाहते है इसके लिए उन कंपनी से कांटेक्ट करना पड़ता है जो Cycle का प्रोडक्शन करती है जैसे Hero Cycles, Atlas Cycles, Avon Cycles, Hercules Cycles, BSA LadyBird, Firefox Cycles, La Sovereign Cycles, Cannondale Cycles, Montra Cycles, Mach City, आदि इन कंपनी के distributor से कांटेक्ट करके सभी स्मार्टफोन मंगवा सकते है |
Profit Margin In Cycle Shop Business :- इस बिज़नेस के अन्दर 20 % से 30% से ज्यादा प्रॉफिट मार्जिन मिलता है तो इस हिसाब से इस बिज़नेस के अन्दर अच्छे पैसे कमा सकते है यदि आपको अच्छी शॉप मिल जाये तो अच्छे रेट पर सामान मिल जाता है और अच्छे पैसे कमा सकते है |
Marketing of Cycle Shop Business :- किसी भी Business के लिए मार्केटिंग की भी जरूरत होती है अंडे की मार्केटिंग के लिए सबसे अच्छा तरीका है पब्लिसिटी के लिए लोकल टीवी पर एड चलाएं. पेपर में एड दें. कलर पेपर पर बढ़िया सा पम्पलेट छपवाकर शहर में बटवाएं. ऐसे बहुत से तरीके है जिस से मार्केटिंग कर सकते है शॉप के भर सेल्स मैन भी रख सकते है
यदि आपको यह Cycle शॉप की जानकारी पसंद आई या कुछ सीखने को मिला तब कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Twitter और दुसरे Social media sites share कीजिये.
Top Stocks to Buy :- ये लार्ज कैप स्टॉक्स बना देंगे करोड़ोंपति | Top Stocks…
BSNL Mobile Tower kaise lagaye: मिला टाटा का साथ Online Apply 2024 BSNL Tower kaise…
Maza Ladka Bhau Yojana 2024 पाएं ₹10,000 महीने, जानिए फॉर्म भरने की प्रक्रिया महाराष्ट्र की…
इस Railway स्टॉक को मिला ₹187 करोड़ का बड़ा ऑर्डर, 1 साल में दिया 344%…
राजस्थान बेरोजगारी भत्ता 2024 Rajasthan Berojgari Bhatta Yojana Online Apply 2024- 25 Rajasthan Berojgari Bhatta…
PM Kisan 17th Installment Date 2024: पीएम किसान 17वीं किस्त जारी, यहाँ जानें आपको राशि…