Last updated on July 17th, 2024 at 06:30 pm
Defence PSU Stock ने पकड़ी रफ्तार, सालभर में 90% दे चुका है रिटर्न
Defence PSU Stock में बीते एक साल से ताबड़तोड़ तेजी दिखा रही है. कंपनी की ऑर्डरबुक दमदार है. बीते एक साल में शेयर 90 फीसदी से ज्यादा उछल चुका है पीएसयू स्टॉक ऐसे स्टॉक होते है जिनके अन्दर सरकार की हिसेदारी होती है इसलिए बहुत से इन्वेस्टर PSU Stocks के अन्दर पैसे इन्वेस्टमेंट करते है और बहुत से PSU Stocks रिटर्न भी बहुत अच्छा देते है लेकिन बहुत से इन्वेस्टर PSU Stocks के अन्दर पैसा नही लगाते है
क्योकि वे सोचते है की PSU Stocks के अन्दर रिटर्न कम है लेकिन अब समय बदल चूका है जिस प्रकार सरकार पालिसी बना रही है तो सरकारी की हिसेदारी बढ़ने लगी है और भी सरकार अपील कर रही है इन्वेस्टर ज्यादा से ज्यादा PSU Stocks के इन्वेस्टमेंट करे जिस से अच्छा रिटर्न मिल सके
डिफेंस सेक्टर की नवरत्न कंपनी भारत इलेक्ट्रॉनिक्स (Bharat Electronics) के स्टॉक में शुरुआती सेशन में 2.5 फीसदी से ज्यादा तेजी है. कंपनी में यह मूवमेंट इंडियन नेवी से 2,167 करोड़ रुपये का तगड़ा ऑर्डर मिला है. Defence PSU Stock में बीते एक साल से ताबड़तोड़ तेजी दिखा रही है. कंपनी की ऑर्डरबुक दमदार है. बीते एक साल में शेयर 90 फीसदी से ज्यादा उछल चुका है.
ये बेस्ट सीमेंट स्टॉक 5 रुपये से शुरू करोड़पति बना देंगे
Bharat Electronics Company Overview
Bharat Electronics Limited (BEL) इंडिया की सबसे बड़ी Defense सेक्टर की सबसे बड़ी कंपनी है यह एक गवर्मेंट कंपनी है ये कंपनी कंपनी डिजाईन, मैन्युफैक्चरिंग, डिफेन्स प्रोडक्ट/सिस्टम की सप्लाई करती है इसे भारत सरकार द्वारा नवरत्न का दर्जा दिया गया है ये एक ऐसी कंपनी है जो नॉन-डिफेन्स सेक्टर के अन्दर भी धीरे धीरे प्रोडक्ट लेके आ रही है
और Bharat Electronics BEL के नॉन-डिफेन्स सेक्टर का Revenue लगभग 15 से 20 % बढ़ चूका है उर आने वाले समय कंपनी बहुत ज्यादा ग्रोथ करेगी जिस से कंपनी के इन्वेस्टर को भी फायदा होगा क्योकि इस से कंपनी के शेयर में अच्छी बढ़ोतरी होगी तो कोई भी इन्वेस्टर लॉन्ग टाइम के लिए इन्वेस्ट करना चाहता है तो बेस्ट शेयर है जिसके अन्दर इन्वेस्टमेंट कर सकता है |
- MARKET CAP = ₹ 1,32,453.19 Cr.
- ENTERPRISE VALUE = ₹ 1,24,444.19 Cr.
- NO. OF SHARES = 730.98 Cr.
- P/E = 36.77
- P/B = 8.58
- FACE VALUE = ₹ 1
- DIV. YIELD = 1.02 %
- BOOK VALUE (TTM) = ₹ 21.13
- CASH = ₹ 8,009 Cr.
- DEBT = ₹ 0 Cr.
- PROMOTER HOLDING = 51.14 %
- EPS (TTM) = ₹ 4.93
- SALES GROWTH = 15.23%
- ROE = 23.52 %
- ROCE = 31.32%
- PROFIT GROWTH = 28 %
2025 के लिए 7 टॉप मल्टीबैगर स्टॉक्स
Bharat Electronics BEL Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2026, 2030 Table
YEAR | BHARAT ELECTRONICS BEL SHARE PRICE TARGET |
---|---|
First Target 2023 | Rs 120 |
Second Target 2023 | Rs 130 |
First Target 2024 | Rs 150 |
Second Target 2024 | Rs 200 |
First Target 2025 | Rs 250 |
Second Target 2025 | Rs 300 |
First Target 2026 | Rs 300 |
Second Target 2026 | Rs 350 |
Target 2030 | Rs. 700 |
BEL Share Latest News
Bharat Electronics (BEL) ने भारतीय नौसेना के साथ ऑन-बोर्ड युद्धपोतों में इस्तेमाल के लिए स्वदेशी डिजाइन्ड इलेक्ट्रॉनिक वारफेयर (EW) सूट की सप्लाई का कॉन्ट्रैक्ट किया है. यह सौदा 2,167.5 करोड़ रुपये का है. यह EW सूट बीईएल की आत्मनिर्भर भारत की दिशा में एक बड़ी छलांग है.
इसके अलावा, कंपनी को 30 जनवरी 2024 के फाइनल डिस्क्लोजर के बाद से 114.59 करोड़ रुपये का अतिरिक्त ऑर्डर मिला है. इस तरह कंपनी को कुल 2282.06 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है. चालू वित्त वर्ष में कंपनी को अब तक 30,776 करोड़ के ऑर्डर मिल चुके हैं.
Bharat Electronics (BEL) ने भारतीय नौसेना के साथ ऑन-बोर्ड युद्धपोतों में इस्तेमाल के लिए स्वदेशी डिजाइन्ड इलेक्ट्रॉनिक वारफेयर (EW) सूट की सप्लाई का कॉन्ट्रैक्ट किया है. यह सौदा 2,167.5 करोड़ रुपये का है. यह EW सूट बीईएल की आत्मनिर्भर भारत की दिशा में एक बड़ी छलांग है.
इसके अलावा, कंपनी को 30 जनवरी 2024 के फाइनल डिस्क्लोजर के बाद से 114.59 करोड़ रुपये का अतिरिक्त ऑर्डर मिला है. इस तरह कंपनी को कुल 2282.06 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है. चालू वित्त वर्ष में कंपनी को अब तक 30,776 करोड़ के ऑर्डर मिल चुके हैं.
यदि आपको यह BEL Share Price Target 2025 की जानकारी पसंद आई या कुछ सीखने को मिला तब कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Twitter और दुसरे Social Media Sites Share कीजिये. Vegetables Business Ideas Hindi