Last updated on April 18th, 2024 at 05:15 pm
धनी ऐप से लोन कैसे ले Dhani App Se Loan Kaise Le
Dhani App एक ऐसी app है जो बहुत सी financial सर्विसेज प्रोवाइड करती है Indiabulls Dhani App कम्पनी ने आधार से Personal Loan, Car Loan, Bike(two-wheeler Loan), medical Loan, जैसे लोन भी Online ले सकते है आज सभी घर बैठे online सभी काम करते है तो Dhani App लोन जैसी सुविधा भी ऑनलाइन देने लगी है indiabulls dhani personal loan
क्योकि आज आज बैंक में लोन के लिए जाये तो बहुत सारी प्रोसेस है इसलिए बहुत से लोग Dhani App से लोन जैसी सुविधा लेते है और इसकी खास बात ये है की ये Application जो सिर्फ आधार कार्ड पर Loan Provide करती है तो कोई भी person यदि लोन लेना चाहता है तो इस आर्टिकल में हम आपको Dhani App के बारे में विस्तार से बतायेंगे की Dhani App क्या है या Dhani App से लोन कैसे ले सकते है | dhani loan kaise le
इंडियाबुल्स धनी ऐप पर्सनल लोन
- ब्याज दर 13.99% प्रतिवर्ष से शुरु
- लोन राशि ₹ 15 लाख तक
- योग्य आवेदक आयु न्यूनतम 21 वर्ष
- लोन अवधि न्यूनतम 3 महीने और अधिकतम 36 महीने
- प्रोसेसिंग फीस लोन राशि के 3% से शुरू
- फोरक्लोज़र फीस 5% (6 महीने के बाद किया जा सकता है)
धनी ऐप क्या है ? What Is Dhani App
इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को Dhani App की Ad देते हुए ज़रूर देखा होगा indiabulls Dhani एक बहुत पुरानी company हैं. जो सन 1999 में शुरू हुए थी. इसके चेयरमैन और फाउंडर समीर गहलोत हैं. और इसके CEO अजीज मितल हैं इसका हेडक्वार्टर गुड़गांव है ये ऐप Housing Loan, Consumer Finance और Securities देने का काम करती हैं
और यह app सिर्फ आधार कार्ड पर Loan Provide करती है इसलिए कंपनी के पास अच्छे कस्टमर है इस app से 1000 रु. से 15 लाख रु. तक दिया जा रहा हैं और अपना कोई भी काम कर सकता है और आपको किसी बैंक का चक्कर काटने की जरूरत नहीं पड़ेगी.
धनी ऐप से लोन कैसे ले Dhani App se Loan Kaise Le
Dhani App को Download करने के लिए निचे दिए गये स्टेप को फॉलो करे |
- सबसे पहले अपने Mobile के Play Store को Open करे और उसके Search Box में Indiabulls Dhani Type करके Search करे फिर जो app आयेगी उसको डाउनलोड करे |
- Download होने के बाद इसे अपने Phone में इनस्टॉल करे |
- Dhani App को इनस्टॉल करने के बाद अपना mobile number डाले. और login/Sign up का बटन दबा दीजिये.
- फिर आपके mobile number एक SMS आएगा. जिसमे Code होंगे. वो डाल दीजिये. या फिर आटोमेटिक verify हो जायेगा.
- इसके बाद आपके सामने लोन के प्रकार की list खुल जाएगी. जैसे:- Personal Loan, Car Loan, Travel loan, Medical Loan, two-wheeler loan.
- फिर इसमें Personal Loan सेलेक्ट करे
- फिर information भरे. loan, month, job, salary, जो भी हैं.फिर Next बटन क्लिक करे
- उसके बाद अपना First Name, Last Name, monthly income, email id, PIN Code, PAN Number भरे |
- फिर इनफार्मेशन से Online Cibil score चेक होगी. 24 hours में आपको sms या email में जवाब मिलेगा.
- फिर यदि आप लोन लेने के लिए agree हुए तो Bank account number और ifsc code जैसे डिटेल्स मांगेगा. जो Company वाले आपके account में पैसे ट्रान्सफर कर देगी.
प्रेस्टीज किचन एप्लायंसेज फ्रैंचाइज़ी कैसे ले
धनी ऐप लोन (Personal Loan) की विशेषताएं
- लोन राशि Loan Amount :- यदि आप eligibility conditions को पूरा करते हैं, तो आप इंडियाबुल्स धनी से 15 लाख रुपये तक के पर्सनल लोन लें सकते हैं
- अवधि Tenure : इंडियाबुल्स धनी ऐप पर्सनल लोन को बिना किसी stress के चुकाया जा सकता है इसमें लोन कि अवधि 3 महीने से 36 महीने के बीच हैं
- ब्याज दर Interest Rate: इंडियाबुल्स की पर्सनल लोन ब्याज दरें 13.99% से शुरू होती हैं
- आसान आवेदन प्रक्रिया Easy Application Process : इंडियाबुल्स धनी ऐप पर लोन के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया बहुत ही सरल व 100% पेपरलेस है और इसे ऑनलाइन पूरा किया जा सकता है
- निल फोरक्लोज़र फीस Nil foreclosure fee :- इंडियाबुल्स धनी ऐप लोन शून्य प्री-पेमेंट चार्ज के साथ प्रदान करता है जो आवेदकों के लिए इसे और अधिक आकर्षक विकल्प बनाता है
- Dhani Application से आप तुरंत ही अपने Account में Loan प्राप्त कर सकते है।
धनी ऐप लोन (Personal Loan) के लिए पात्रता मापदंड dhani personal loan eligibility
- आवेदक भारतीय नागरिक होना चाहिए
- Applicant आयु कम से कम 21 वर्ष होनी चाहिए
- आवेदक या तो एक नौकरी-पेशा होना चाहिए या एक स्व-नियोजित व्यक्ति (अपना व्यवसाय करने वाला)
एनबीएफसी ( NBFC) अपनी आंतरिक शर्तों के अनुसार अतिरिक्त योग्यता शर्तें शामिल कर सकता है।
धनी ऐप लोन पर्सनल लोन अप्लाई के लिए आवश्यक दस्तावेज़
धनी ऐप पर्सनल लोन (Personal Loan) के लिए आवेदन करने के लिए आवश्यक मुख्य दस्तावेज़ निम्नलिखित हैं :
- पैनकार्ड
- पता प्रमाण (वोटर आईडी कार्ड, राशन कार्ड, यूटिलिटी बिल, आदि)
- बैंक अकाउंट स्टेटमेंट
Indiabulls Dhani से loan का interest(ब्याज) Rate
indiabulls Dhani से पर्सनल लोन (Personal Loan) पर दी जाने वाली ब्याज दर 13.99% से शुरू होती है इसमें loan पर interest monthly/years (महीने/साल) और Amount(राशी) पर निर्भर करती हैं
इसमें क़िस्त 3-month से लेकर 24-month तक होती है और Customer Care Helpline no. 18604193333 पर Call करके अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.
धनी ऐप पर्सनल लोन शुल्क और अन्य फीस dhani loan kaise le
धनी ऐप पर्सनल लोन (Personal Loan) पर्सनल लोन/ व्यक्तिगत ऋण में ब्याज दर के अलावा विभिन्न शुल्क और फीस शामिल हैं, जो इस प्रकार हैं:
- ब्याज दर 13.99% प्रति वर्ष से शुरू
- प्रोसेसिंग फीस 3% से शुरू
- चेक बाउंस शुल्क ₹ 400 प्रति बाउंस
- देर से भुगतान करने पर जुर्माना 3% प्रति माह
- लोन दस्तावेज के लिए स्टाम्प शुल्क लागू कानूनों के अनुसार
- डुप्लीकेट NOC ₹ 500
- चेक स्वैप पर शुल्क ₹ 500
- लोन रद्द कराने पर शुल्क ₹ 3000
- लोन पुनः बुकिंग शुल्क ₹ 1500
- अकांउट स्टेटमेंट ₹ 500
- चेक बाउंस शुल्क (सेल्फ-एम्पलॉय्ड के लिए) ₹ 750
धनी ऐप लोन की किस्त कैसे जमा करें Dhani App Loan Ki Kist Kaise Jama Kare
जो लोन इस app से लिया जाता है उसको आसानी से जमा किया जा सकता है जब लोन लिया जाता है उस टाइम आपसे बैंक डिटेल मांगी जाती है वंहा से EMI Choose करने को कहा जाता है आप जितनी EMI Select करेंगे उतने पैसे आपके Account से Automatically हर महीने कटते रहेंगे।
धनी ऐप पर्सनल लोन EMI कैलकुलेशन dhani loan kaise le
नीचे दी गई टेबल विभिन्न लोन राशि, ब्याज दरों और अवधि के आधार पर पर्सनल लोन EMI कैलकुलेशन परिणाम दिखाती है। indiabulls dhani personal loan calculator
लोन मूलराशि @ ब्याज | अवधि | ||||
1 वर्ष | 2 वर्ष | 3 वर्ष | 4 वर्ष | 5 वर्ष | |
₹ 4 लाख @ 13.99% | ₹ 35,912 | ₹ 19,203 | ₹ 13,669 | ₹ 10,928 | ₹ 9305 |
₹ 6 लाख @ 14.5% | ₹ 54,013 | ₹ 28,949 | ₹ 20,652 | ₹ 16,546 | ₹ 14,116 |
₹ 9 लाख @ 15% | ₹ 81,232 | ₹ 43,637 | ₹ 31,198 | ₹ 25,047 | ₹ 21,410 |
₹ 10 लाख @ 15.5% | ₹ 90,494 | ₹ 48,724 | ₹ 34,910 | ₹ 28,084 | ₹ 24,053 |
धनी ऐप लोन कस्टमर केयर Dhani personal loan customer care number
- आप1860-419-3333 पर कॉल कर सकते हैं
- आप एक ईमेल भेज सकते हैं service_dhani@indiabulls.com पर
- इंडियाबुल्स (Indiabulls) से कॉल प्राप्त करने के लिए आप यहां विवरण भर सकते हैं
- फीडबैक फॉर्म भरें
- आप बैंक की नज़दीकी शाखा पर जा सकते हैं indiabulls personal loan statement download
धनी ऐप लोन FAQs
Q1. इंडियाबुल्स धनी ऐप पर्सनल लोन के लिए मुझे क्या आवेदन करना होगा?
Ans . इंडियाबुल्स धानी पर्सनल लोन के लिए आवेदन करने के लिए आपको इंटरनेट बैंकिंग क्रेडेंशियल के साथ पैन कार्ड, एड्रेस प्रूफ और बैंक अकाउंट की आवश्यकता होगी।
प्रश्न २. मैं अपने personal loan आवेदन की स्थिति की जांच कैसे करूं?
Ans . यदि आपने मोबाइल एप्लिकेशन के माध्यम से इंडियाबुल्स धनी ऐप पर्सनल लोन के लिए आवेदन किया है, तो आप ऋण status में अपने ऋण आवेदन का status को आसानी से देख सकते हैं। अगर आपने पर्सनल लोन के लिए ऑफलाइन आवेदन किया है, तो आप care_dhani@indiabulls.com पर ईमेल भेजकर लोन की स्थिति की जांच कर सकते हैं।
Q3. इंडियाबुल्स धनी ऐप पर्सनल लोन पर किस प्रकार की ब्याज दर की पेशकश की जाती है?
Ans . इंडियाबुल्स धनी ऐप पर्सनल लोन पर ब्याज की निश्चित दर की पेशकश की जाती है।
प्रश्न4. मेरी अगली नियत तारीख कब है? मैं ईएमआई स्थिति कैसे देख सकता हूं?
Ans . आपके द्वारा मोबाइल ऐप या वेबसाइट के माध्यम से अपना खाता लॉगिन करने के बाद आपके संपूर्ण ऋण विवरण, ईएमआई स्थिति, देय तिथि आदि सहित सभी जानकारी देखी जा सकती है।
प्रश्न5. क्या मेरी ईएमआई की नियत तारीख को बदलना संभव है?
Ans . इंडियाबुल्स धनी ऐप कंज्यूमर फाइनेंस लिमिटेड की नीति के अनुसार, ईएमआई की देय तिथि को ऋण राशि के वितरण के बाद नहीं बदला जा सकता है।
प्रश्न6. मैं ईएमआई का भुगतान कैसे करूं?
Ans . ईएमआई का भुगतान NACH के जरिए किया जा सकता है।
प्रश्न7. मेरी किस्त चक्र की तारीख क्या होगी?
Ans . इंडियाबुल्स धनी ऐप वर्तमान में 2 नियत तारीखों की पेशकश करता है और वे हर महीने की 2 और 5 तारीख को हैं।
प्रश्न ८. क्या पहली ईएमआई से पहले पार्ट-पेमेंट करना संभव है?
Ans . नहीं, इंडियाबुल्स धनी ऐप कंज्यूमर फाइनेंस लिमिटेड की नीति के अनुसार, आप पहली ईएमआई से पहले पार्ट-पेमेंट नहीं कर सकते।
प्रश्न 9. क्या मैं co- applicant के साथ इंडियाबुल्सधनी ऐप पर्सनल लोन के लिए आवेदन कर सकता हूं?
Ans . धनी ऐप कंज्यूमर फाइनेंस लिमिटेड नीति के अनुसार, आपके पास पर्सनल लोन के लिए सह-आवेदक नहीं हो सकता है।
प्रश्न10. मैं अपनी पुनर्भुगतान अनुसूची/खातों का विवरण/ब्याज प्रमाणपत्र/अनापत्ति प्रमाणपत्र कहां से प्राप्त कर सकता हूं?
Ans . सभी महत्वपूर्ण दस्तावेज आपके पंजीकृत ईमेल पते पर ईमेल किए जाते हैं। साथ ही आप किसी भी सहायता के लिए कस्टमर केयर से भी संपर्क कर सकते हैं।
प्रश्न11. मुझे overdue payments कैसे करना चाहिए ?
Ans . आप अपने पंजीकृत बैंक खातों का उपयोग करके एनईएफटी/आरटीजीएस के माध्यम से ऋण ईएमआई overdue payments कर सकते हैं।
यदि आपको यह dhani app se loan kaise le Hindi in India की जानकारी पसंद आई या कुछ सीखने को मिला तब कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Twitter और दुसरे Social media sites share कीजिये.dhani loan kaise le