DS Group डिस्ट्रीब्यूटरशिप कैसे ले DS Group Distributorship Hindi

Last updated on March 17th, 2024 at 10:37 am

DS Group डिस्ट्रीब्यूटरशिप कैसे ले DS Group Distributorship Hindi

धर्मपाल सत्यपाल ग्रुप (डीएस ग्रुप) एक इंडियन कंपनी है जो बहुत से प्रकार से प्रोडक्ट का प्रोडक्शन करती है यह कंपनी 1929 में चांदनी चौक, नई दिल्ली में लाला धर्मपाल सुगंधी द्वारा शुरु की गयी थी धर्मपाल के बेटे सत्यपाल ने अपने पिता के बाद कंपनी की कमान संभाली  कंपनी का नाम पिता-पुत्र की जोड़ी के नाम पर रखा गया है। कंपनी का कारोबार 6500 करोड़ रुपये से अधिक का है धर्मपाल सत्यपाल लिमिटेड (डीएसएल) धर्मपाल सत्यपाल समूह की प्रमुख कंपनी है

Parryware Bathfittings डिस्ट्रीब्यूटरशिप कैसे ले Parryware Bath Fittings Distributorship Hindi

डीएस समूह के प्रोडक्ट पोर्टफोलियो की बात करे तो इसमें  beverages, confectionery, dairy और mouth fresheners; Hospitality, Tobacco, Packaging और Agribusiness. आदि प्रकार के प्रोडक्ट है इस ग्रुप के पास 21 production units  और 12 agro-based sites और 24 डिपो पूरे भारत में फैले हुए हैं जिनके साथ आज ये इतने बड़े लेवल पर बिज़नेस करता है ये ग्रुप अपने नये नये प्रोडक्ट मार्किट के अन्दर लांच कर रहा है और अपना नेटवर्क बढ़ा रहा है जिसके लिए अपने डिस्ट्रीब्यूटर बना रहा है तो कोई भी person यदि DS Group Distributorship Hindi  लेना चाहता है तो बिलकुल सही बिज़नेस है जिसके अन्दर अच्छे पैसे कमा सकते है |

ये भी देखे :-  ITC Limited प्रोडक्ट Distributorship

डीएस ग्रुप डिस्ट्रीब्यूटरशिप क्या है,? DS Group Distributorship Hindi

DS Group Distributorship Hindi :- Dealership या Franchise के बारे में तो आप जानते होगे यदि नही जानते तो हम थोडा सा बता बता देते है बहुत बड़ी बड़ी कंपनी अपने नेटवर्क को बढ़ाना चाहती है लेकिन वह सभी जगह खुद काम नही कर सकती है तो वह अपने नाम से Branch से ओपन करवाती है

फोर्ड कार एजेंसी कैसे खोले Ford Car Dealership (Agency) Hindi

और अपने प्रोडक्ट या सेवाओं को बेचने के लिए प्राधिकरण देती है इसे Dealership कहते है इसी तरह DS Group भी अपने प्रोडक्ट को बेचने के लिए डिस्ट्रीब्यूटरशिप देती है इसलिए कोई भी person यदि Food, Beverages , Mouth Fresheners , Confectionary , Tobacco , Luxury Retail, Hospitality , Agri Business ,का बिज़नेस करना चाहता है तो DS Group Distributorship ले सकता है |

DS Group डिस्ट्रीब्यूटरशिप के लिए जरुरी चीजे

DS Group Distributorship Requirement :- यदि कोई भी Sleepwell Mattress की डिस्ट्रीब्यूटरशिप लेता  है तो बहुत सी चीजो की जरुरत पड़ती है जैसे :-

  • Space requirement :- इसके अन्दर अच्छे स्पेस की जरुरत पड़ती है क्योकि इसके अन्दर एक ऑफिस बनाना पड़ता है
  • Documentation required :- DS Group Distributorship के लिए कुछ डॉक्यूमेंट की जरुरत पड़ती है
  • Worker requirement :- DS Group Distributorship के लिए कम से कम  1 helper की जरुरत पड़ती है
  • Investment requirement :- इन्वेस्टमेंट के बिना कोई बिज़नेस नही किया जा सकता है और DS Group Distributorship  के लिए भी अच्छी इन्वेस्टमेंट की जरुरत पड़ती है |

DS Group डिस्ट्रीब्यूटरशिप के लिए इन्वेस्टमेंट

Investment For DS Group Distributorship Hindi :- इसके अन्दर Investment एक स्टोर के लिए करनी पड़ती है और उसके बाद एक Godown बनवाना पड़ता है उसके बाद कंपनी को सिक्यूरिटी फीस देनी पड़ती है इनके लिए अलग अलग Investment करनी पड़ती है इसके अन्दर Investment जमीन के ऊपर निर्भर करती है क्योकि यदि खुद की जमीन है यह shop है तो कम Investment करनी पड़ती है और यदि shop या जमीन खरीदते है तो ज्यादा Investment करनी पड़ती है |

  • Security Fees :-  Rs. 5 Lakhs To Rs. 10 Lakhs
  • Shop & Storage/Godown Cost  :- Rs. 5  Lakhs To Rs. 10 Lakhs
  • Other Charges :- Rs. 2 Lakhs To Rs. 3 Lakhs

Total Investment :- Rs. 20  Lakhs To Rs. 25 Lakhs

पतंजलि सोलर की डिस्ट्रीब्यूटरशिप कैसे ले Patanjali Solar Distributorship Hindi

डीएस ग्रुप डिस्ट्रीब्यूटरशिप के लिए जमीन

Land For DS Group Distributorship Hindi इसके अन्दर जमीन एक स्टोर के लिए चाहिए और एक Godown के लिए चाहिए इन दोनों चीज के लिए जमीन की जरुरत पड़ती है और जमीन फ्रैंचाइज़ी के ऊपर निर्भर करती है की इसके अन्दर आपको कितनी जमीन की जरुरत पड़ती है |

  • Showroom :- 200 Square Feet To 300 Square Feet
  • Godown :- 300 Square Feet To 500 Square Feet

Total Space :- 700  Square Feet To 800 Square Feet

डीएस ग्रुप डिस्ट्रीब्यूटरशिप के लिए दस्तावेज

Document For DS Group Distributorship Hindi

Personal Document (PD) :- Personal Document के अन्दर बहुत से डॉक्यूमेंट होते है जैसे :

  • ID Proof :- Aadhaar Card , Pan Card , Voter Card
  • Address Proof :- Ration Card , Electricity Bill ,
  • Bank Account With Passbook
  • Photograph Email ID , Phone Number ,
  • Other Document  
  • Financial Document
  • GST Number

मिल्टन Houseware की डिस्ट्रीब्यूटरशिप कैसे ले Milton Houseware Distributorship Hindi

डीएस ग्रुप डिस्ट्रीब्यूटरशिप के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करे

How To Online Apply For DS Group Distributorship :- यदि आप DS Group की Food, Beverages , Mouth Fresheners , Confectionary , Tobacco , Luxury Retail, Hospitality , Agri Business  लेना चाहते है तो निचे दिए गये स्टेप को फॉलो करे |

1. सबसे पहले DS Group की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाये |

2. Home Page पर Write To Us  का आप्शन मिलेगा उसके उपर क्लिक करे .उसके उपर क्लिक करने के बाद एक फॉर्म ओपन होगा

3.   Form को पूरा भरने के बाद Send के ऊपर क्लिक करे फिर रजिस्ट्रेशन हो जायेगा और कुछ  दिन के company की तरफ से कॉल आयेगी |

बर्जर पेंट्स डीलरशिप कैसे ले Berger Paints Dealership Hindi

डीएस ग्रुप डिस्ट्रीब्यूटरशिप के अन्दर प्रॉफिट मार्जिन

Profit Margin DS Group Distributorship Hindi :-DS Group Distributorship के अन्दर प्रॉफिट मार्जिन की बात करे तो इसके अन्दर सभी प्रोडक्ट पर अलग अलग प्रॉफिट मार्जिन दिया जाता है क्योकि कंपनी बहुत से प्रकार के प्रोडक्ट बनती है तो सभी  के ऊपर अलग अलग प्रॉफिट मार्जिन दिया जाता है (DS Group Distributorship Hindi)और प्रॉफिट मार्जिन के बारे जब franchise दी जाती है उस टाइम बताया जाता है तो कंपनी से कांटेक्ट करके इसके बारे में जानकारी ले सकते है DS Group agency kaise le

DS Group Distributorship Contact Number

C 6 – 10,
Dharampal Satyapal (DS) Road,
Sector – 67, Noida – 201309
0120 – 4032200
0120 – 4032285
ds@dsgroup.com

Delhi
284, FIE Patparganj Industrial Area, Delhi – 110092
delhi@dsgroup.com

Lucknow
Plot No. E-1/53, Transport Nagar, Phase-II, Kanpur Road, Lucknow-226012 (Uttar Pradesh)
lucknow@dsgroup.com

बायर फर्टिलाइजर्स की डिस्ट्रीब्यूटरशिप कैसे ले Bayer Fertilizers Distributorship Hindi

Jaipur
F-428, D Road No. – 14, VKIA, Jaipur – 302013 (Rajasthan)
jaipur@dsgroup.com

Lucknow
Plot No. E-1/53, Transport Nagar, Phase-II, Kanpur Road, Lucknow-226012 (Uttar Pradesh)
lucknow@dsgroup.com

डीएस ग्रुप डिस्ट्रीब्यूटरशिप Expansion Location

  • North :- Delhi,  Uttar Pradesh, Haryana, Himachal Pradesh,  Punjab, and Uttaranchal
  • South :- Kerala, Karnataka, Tamil Nadu, Andhra Pradesh
  • East :-Assam, Meghalaya, Mizoram, Tripura, Arunachal Pradesh, Manipur, Nagaland, West Bengal, Sikkim, Odisha
  • West :-Gujarat, Rajasthan, Maharashtra, Goa
  • Central :-Chhattisgarh, Madhya Pradesh, Bihar, Jharkhand
  • Union Territories :-Pondicherry, Chandigarh, Lakshadweep, Daman and Diu ,Jammu and Kashmir,

अडानी सीएनजी पंप डीलरशिप कैसे ले Adani CNG Pump Dealership Hindi

यदि आपको DS Group Distributorship Hindi in India की जानकारी पसंद आई या कुछ सीखने को मिला तब कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Twitter और दुसरे Social media sites share कीजिये |

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top