Last updated on December 4th, 2023 at 05:28 pm
Eco-Friendly वाटर बॉक्स बनाने का बिज़नेस कैसे शुरु करे How to Start Eco-Friendly Water Box Making Business
आज पर्यावरण दिन प्रति दिन दूषित होता जा रहा है | जिसका प्रमुख कारण बढ़ता हुआ प्लास्टिक प्रदूषण है | प्रदूषण हमारे लिये ख़तरा बनता जा रहा है, जिसके कारण वैज्ञानिकों ने कई बार राष्ट्र संघों को चेतावनी भी दी हैं | पर्यावरण संकट को देखते हुए आज कल हर कोई ईको फ्रेंडली बिजनेस शुरू करना चाहता है | इस से पर्यावरण पर कोई ख़तरा भी नहीं होगा और लोग पर्यावरण के प्रति जागरूक भी होंगे | इसके साथ ही आप पैसे की बचत भी कर सकते हैं |
जमे हुए भोजन का बिजनेस कैसे शुरू करें
अगर आप पर्यावरण ( Environment ) के हित में काम करना चाहते हैं , तो कंपोस्टिंग सेवा बिजनेस की शुरूआत कर सकते हैं और इसके साथ साथ और भी बहुत से बिजनेस है जो की Eco-Friendly है और आप उनका बिजनेस कर सकते है | Eco-Friendly तरीके़ द्वारा आप पूरे समाज में जागरुकता फैला सकते हैं | इसमें सबसे पहले जानते हैं कि अगर आप ईको फ्रेंडली बिज़नेस करने की सोच रहे हैं, तो कौन-कौन से व्यापार कर सकते हैं |
Eco Friendly क्या होता है ?
Eco Friendly से अभिप्राय यह है की वह वस्तुएं जो हम अपने आस पास रखते है , जब हम घर पर होते है या जब हम घर से बाहर किसी कार्य को रहें होते है | हमारे प्रतिदिन के समय में बहुत सी ऐसी वस्तुएं होती है जो पर्यावरण के अनुकूल ग्रीन होम में इको फ्रेंडली या पर्यावरण के अनुकूल उत्पादों का उपयोग करने के लिए बनी होती है जिस से पर्यावरण पर निर्माण के प्रभाव को कम कर सकते हैं। आपके घर के प्रत्येक भाग जैसे कि रसोई घर सामग्री , छत सामग्री , भवन निर्माण सामग्री , और फर्श को पर्यावरण के अनुकूल होना चाहिए |
Eco-Friendly वाटर बॉक्स बनाने का बिजनेस शुरू करने के लिए जरूरी चीजें
Requirements for Start Eco-Friendly Water Box Making Business :- कोई भी बिजनेस हो फिर वह चाहे बड़े स्तर का हो या छोटे स्तर का उनको शुरू करने से पहले उनसे संबंधित बातों का ध्यान रखना बहुत जरूरी होता है | छोटे या बड़े स्तर के बिजनेस के लिए आपके पास क्या क्या होना चाहिए | इस सब में आप कितना इन्वेस्ट करेंगे और उसके बाद इस से आप कितना मुनाफा कमाएंगे | आपके लिए इन सब बातों को जानना बहुत जरूरी है क्योंकि ये सब जानकारी आपके लिए आपको बिजनेस शुरू करने में काफी फायदेमंद होगी :
- जगह ( Space )
- कच्चा माल ( Raw Material )
- इन्वेस्टमेंट (Investment)
- कर्मचारी ( Worker )
- GST Number
- मार्केटिंग ( Marketing )
- प्रॉफिट ( Profit )
स्टोन क्रेशिंग बिजनेस कैसे शुरू करें
Eco-Friendly वाटर बॉक्स बनाने का बिजनेस शुरू करने के लिए जगह
Space for Start Eco-Friendly Water Box Making Business :- कोई भी बिजनेस शुरू करते है तो हम उसमे सबसे पहले जगह के लिए उपयुक्त लोकेशन का चयन करते है | कोई भी बिजनेस हो या फिर कोई भी शॉप हो जो आप अपने बिजनेस के लिए करना चाहते है | उसकी सबसे महत्वपूर्ण बात यह है की आप बिजनेस को किस स्तर से शुरू करना चाहते है अगर आप अपना बिजनेस को छोटे स्तर से शुरू करते है तो आप कम जगह के साथ काम शुरू कर सकते है और अगर आप बड़े स्तर से बिजनेस शुरू करते है
तो आपको इसमें अधिक जगह करने की आवश्यकता होगी | आज की हमारी पोस्ट Eco Friendly वाटर बॉक्स बनाने के बिजनेस से संबंधित है | जैसा की इसके नाम से ही पता चलता है की यह Eco Friendly है तो इस से प्रकृति को किसी प्रकार का कोई नुकसान होगा | इसके लिए आपको खाली बॉक्स को रखने के लिए जगह , भरी हुई वाटर बॉक्स को रखने के लिए जगह , मशीन लगाने के लिए जगह , बिक्री के लिए तैयार वाटर बॉक्स को ले जाने के लिए जगह इत्यादि |
जगह ( Space ) :- 500 से 700 Square Feet
Eco-Friendly वाटर बॉक्स बनाने का बिजनेस शुरू करने के लिए कच्चा माल
Raw Material for Start Eco-Friendly Water Box Making Business :- इस बिजनेस के लिए प्रयोग में होने वाले Raw Material की चीजों में सबसे महत्वपूर्ण क्राफ्ट पेपर है | आपको इस बात का ख़ास ध्यान रखना होगा की जितना अच्छा आपका क्राफ्ट पेपर होगा उतना ही अच्छा बॉक्स बनकर तैयार होगा इस लिए आप इस बात का ध्यान रखें की जब भी बॉक्स बनाने के लिए क्राफ्ट पेपर लें तो अच्छी क्वालिटी का लें | आपको बत दे की इसमें थोडा बहुत प्लास्टिक भी इस्तेमाल होता है ( अनुमानित 75 ग्राम ) |
- कलरिंग
- क्राफ्ट पेपर की सीट
- सिलाई के लिए तार
- चिपकाने के लिए गोद
स्पोर्ट्स प्रोडक्ट का बिजनेस कैसे शुरू करें
Eco-Friendly वाटर बॉक्स बनाने का बिजनेस शुरू करने के लिए इन्वेस्टमेंट
Investment for Start Eco-Friendly Water Box Making Business :- इस बिज़नेस के अन्दर निवेश इस Business और जमीन के ऊपर निर्भर करता है क्योकि यदि बड़ा Business शुरु करते है तो ज्यादा इन्वेस्टमेंट करनी पड़ती है और छोटा बिज़नेस शुरु करते है , तो उसके अन्दर कम इन्वेस्टमेंट (Investment) करनी पड़ती है और खुद की जमीन है तो कम पैसो में काम चल सकता है | यदि जमीन किराये पर लेते है या खरीदते है तो उसके अन्दर ज्यादा इन्वेस्टमेंट ( Investment ) करनी पड़ती है |
इसके अन्दर मशीन भी कई प्रकार की आती है और सभी के रेट भी अलग अलग है | इनके ऊपर भी इन्वेस्टमेंट निर्भर करती है इनके बाद इस Business को अच्छे लेवल पर शुरु करने के लिए मशीन खरीदनी पड़ती है जिसके अन्दर मशीन लगेगी और स्टॉक रखने के लिए सभी चीज के लिए बिल्डिंग फिर बिजली, पानी की सुविधा और कच्चा माल व् वाहन सभी के लिए अलग अलग इन्वेस्टमेंट (Investment) करनी पड़ती है |
Eco-Friendly वाटर बॉक्स बनाने का बिजनेस शुरू करने के लिए कर्मचारी
Workers for Start Eco-Friendly Water Box Making Business :- बिजनेस में कर्मचारियों की आवश्यकता बिजनेस के स्तर को देख कर निर्धारित कि जाती है क्योंकि आप इस बात के बारे में पूरी तरह सोच ले की आप बिजनेस को कितना बड़ा या छोटा रखना चाहते है | अगर आप बड़ा बिजनेस करते है तो उसमे आपको ज्यादा लोगों की आवश्यकता होगी जिनमे की सब के काम अलग अलग होंगे | आपके बिजनेस में जितनी ज्यादा मशीनें होंगी आपको उनके लिए उतने ही कर्मचारियों की आवश्यकता होगी |
इंटीरियर डिजाइनिंग का बिजनेस कैसे शुरू करें
Eco-Friendly वाटर बॉक्स बनाने का बिजनेस शुरू करने के लिए GST Number
Documents for Start Eco-Friendly Water Box Making Business :- कोई भी Business शुरु करते है तो कुछ पर्सनल डॉक्यूमेंट की जरुरत पड़ती है और कुछ Business से सबंधित लाइसेंस की जरुरत पड़ती है जैसे :-
Personal Document (PD) :- Personal Document के अन्दर बहुत से डॉक्यूमेंट होते है जैसे :
- ID Proof :- Aadhaar Card , Pan Card , Voter Card
- Address Proof :- Ration Card , Electricity Bill ,
- Insurance
- Bank Account With Passbook
- Photograph Email ID , Phone Number ,
- Other Document
बिजनेस Document (PD)
- Business Registration
- Business pan card
- GST Number
Eco-Friendly वाटर बॉक्स बनाने का बिजनेस शुरू करने के लिए मार्केटिंग
Marketing for Start Eco-Friendly Water Box Making Business :- इस बिज़नेस के लिए मार्केटिंग करनी बहुत जरुरी हैं क्योंकि , इसके बिना आपको बिज़नेस को चलाना आसान नही होगा | आपको अपने बिजनेस के विज्ञापन के लिए कार्ड छपवाने होंगे | यदि आप व्यवसाय की योजना एक अच्छी जगह पर रखते हैं, तो आप मार्केटिंग पर अधिक पैसा या प्रयास किए बिना आसानी से मार्केटिंग कर सकते हैं।
आप ने अपने आस पास की जगहों पर देखा भी होगा की सबसे ज्यादा Plastic Bottle का कचरा होता है आप वह से इसे शुरू कर सकते है | कोई फंक्शन हो , शादी प्रोग्राम हो या कोई अन्य अवसर हो तो उसमे पानी का प्रबंध प्लास्टिक बोतलों से किया जाता है आप उसके स्थान पर Eco Friendly बॉक्स का प्रबंध करवा कर कचरे को भी कम कर सकेंगे और अपने बिजनेस की मार्केटिंग भी कर पाएंगे |
एल्युमीनियम रीसाइक्लिंग बिजनेस
Eco-Friendly वाटर बॉक्स बनाने का बिजनेस शुरू करने के लिए प्रॉफिट
Profit for Start Eco-Friendly Water Box Making Business :- उपर हमने इस बिजनेस से सम्बंधित बहुत सी जानकारी दी है | आप अपने आस पास में भी देखते है की आज के समय में कोई भी जगह हो या कोई भी पार्टी या फंक्शन हो सभी जगह पिने के पानी को प्लास्टिक की बोतलों में भर कर दिया जाता है फिर चाहे वह छोटी हो या बड़ी सभी इन्ह बोतलों को खरीदते है |
यह एक ऐसा प्रोडक्ट है जिसकी डिमांड पूरी साल एक जैसी बनी रहती है और Market में इस प्रोडक्ट की डिमांड हमेशा बनी रहती है और इस बिजनेस में प्रॉफिट मार्जिन भी बहुत ज्यादा है यदि आप ग्राहक बनाने में सक्षम हैं और इसकी अच्छी मार्केटिंग करते है तो , इस बिज़नस को शुरु करके हर महीने अच्छा मुनाफा जा सकता है |
यदि आपको यह Start Eco-Friendly Water Box Making Business in Hindi की जानकारी पसंद आई या कुछ सीखने को मिला , तब कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Twitter और दुसरे Social Media Sites पर Share कीजिये |