Last updated on February 19th, 2024 at 06:24 am
इलेक्ट्रिक कार चार्जिंग (EV) स्टेशन कैसे खोले? Electric Car Charging Station Kaise khole Franchise
EV charging station franchise India :- आज जैसे जैसे प्रदूषण बढ़ता जा रहा है वैसे वैसे पेट्रोल Diesel के Vehicle कम होते जा रहे है और इलेक्ट्रिक Vehicle तेज़ी से बढ़ रहे है क्योकि पेट्रोल Diesel के Vehicle से बहुत ज्यादा प्रदूषण होता है और दूसरा पेट्रोल Diesel की खपत ज्यादा होने के कारण इनके रेट भी बहुत ज्यादा हो चुके है इस लिए आज बहुत तेज़ी से इलेक्ट्रिक Vehicle प्रचलन बढ़ रहा है और सरकार भी इसके लिए पूरा सहयोग कर रही है |
Hyper Supermarket Grocery Store फ्रैंचाइज़ी कैसे ले
इलेक्ट्रिक वाहनों पर GST दर को 12 प्रतिशत से घटाकर 5 प्रतिशत कर दिया है और कहा जा रहा है की 2025 तक इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री 1.1 मिलियन से बढ़कर 11 मिलियन हो जाएगी और 2030 तक 30 मिलियन तक बढ़ जाएगी तो जैसे जैसे इलेक्ट्रिक वाहनों की संख्या बढती जा रही है वैसे वैसे इलेक्ट्रिक चार्जिंग स्टेशन (EV Station ) की डिमांड बढती जा रही है क्योकि अधिक इलेक्ट्रिक व्हीकल होने से लोगों के सामने इसको चार्ज करने की समस्या होगी और आने वाले समय में बहुत ज्यादा इलेक्ट्रिक चार्जिंग स्टेशन (EV Station ) मिलेंगे आज बहुत सी कंपनी इसके ऊपर काम कर रही है आज की इस artical में हम आपको बतायेंगे की कैसे आप इलेक्ट्रिक चार्जिंग स्टेशन (EV Station ) खोल सकते है
Hyper Supermarket Grocery Store फ्रैंचाइज़ी कैसे ले
Electric Car Charging Station Hindi Franchise जिस तरह से डीजल, पेट्रोल और सीएनजी के वाहनों के लिए जगह जगह पर पेट्रोल पम्प लगे हुए है जो डीजल, पेट्रोल और सीएनजी उपलब्ध करवाते है उसी तरह इलेक्ट्रिक वाहनों को चार्ज करने लिए Electric Car Charging Station Hindi की जरुरत पड़ती है यह स्टेशन Electric Charging वाहनों को चार्जिंग पॉइंट उपलब्ध करवाते है आज इंडिया के अन्दर बहुत सी कंपनी है
तो चार्जिंग स्टेशन ओपन करती है और अपनी फ्रैंचाइज़ी भी देती है तो कोई भी person यदि ऐसा business करना चाहता है जो भविष्य में छले तो यह एक दम सही बिज़नस है इसके अन्दर खुद का स्टेशन भी ओपन कर सकते है और किसी कंपनी की फ्रैंचाइज़ी लेकर बिज़नस कर सकता है |
आज इंडिया के अन्दर बहुत सी कंपनी चार्जिंग स्टेशन ओपन करती है जैसे :-
Big Mart Supermarket फ्रैंचाइज़ी कैसे ले Big Mart Franchise Hindi
अभी इंडिया के अन्दर चार्जिंग स्टेशन पार्किंग स्टेशन, मॉल और पेट्रोल पंप पर चार्जिंग स्टेशन लगाए जायेंगे लेकिन अब रोड के ऊपर petrol पंप की तरह चार्जिंग स्टेशन लगाये जायेंगे Charging Station तीन प्रकार से ओपन किये जायेंगे पहली Category में Commercial स्टेशन जो स्टेशन पार्किंग स्टेशन, मॉल और पेट्रोल पंप पर लगाये जायेंगे दूसरी Category में सरकारी डिपार्टमेंट के सभी ऑफिस के अन्दर लगाये जायेंगे और तीसरी Category में जो petrol पंप की तरह रोड पर लगाये जायेंगे ये भी Commercial स्टेशन होंगे और बहुत सी कंपनी जो चार्जिंग स्टेशन की फ्रैंचाइज़ी दे रही है वह सभी अपनी लोकेशन के हिसाब से स्टेशन ओपन करवाती है
How To Open Electric Charging Station यदि कोई भी इलेक्ट्रिक चार्जिंग (EV) स्टेशन ओपन करना चाहते है तो दो प्रकार से ओपन कर सकते है पहला तरीका खुद का इलेक्ट्रिक चार्जिंग (EV) स्टेशन जिसके लिए सीधा Ministry of Power Department के पास आवेदन कर सकते है लेकिन अभी इसके लिए भारत सरकार ने कोई भी लाइसेंस का प्रावधान नहीं किया है इसके लिए कोई भी आवेदन कर सकते है
Haldiram फ्रेंचाइजी कैसे ले Haldiram Ki Franchise Kaise Le Hindi
लेकिन इलेक्ट्रिक चार्जिंग (EV) स्टेशन के लिए सरकार द्वारा मापदंड तय किये गये है उन मानकों को पूरा करते है तो राज्य सरकार की अनुमति लेकर स्टेशन ओपन कर सकते है दूसरा तरीका किसी कंपनी की फ्रैंचाइज़ी लेकर Electric Charging Station (EV) स्टेशन ओपन कर सकते है आज बहुत सी कंपनी Electric Car Charging Station Hindi (EV) ओपन कर रही है |
Investment In Charging Station (EV) यदि इलेक्ट्रिक चार्जिंग (EV) स्टेशन के अन्दर इन्वेस्टमेंट की बात करे तो इसमें फ्रैंचाइज़ी इस बात पर निर्भर करती है की आप चार्जिंग स्टेशन किस तरह का खोलना चाहते है यानि खुद का चार्जिंग स्टेशन लगाना चाहते या किसी कंपनी की फ्रैंचाइज़ी लेकर Electric Car Charging Station Hindi (EV) खोलना चाहते है और इसके अन्दर इन्वेस्टमेंट इस बात पर भी निर्भर करती है की स्टेशन के ऊपर कितनी चार्जिंग मशीन लगाकर स्टेशन शुरु करना चाहते है तो इसके अन्दर इन्वेस्टमेंट का अनुमान Rs. 5 Lakhs To Rs. 10 Lakhs के बीच लगाया जा रहा है |
ITC Limited प्रोडक्ट Distributorship कैसे ले ITC Limited Distributorship Hindi
Electric Car Charging Station Hindi (EV) स्टेशन के बीच की दुरी की बात करे तो इसके लिए शुरु में जो नियम बनाये गये थे उनके अनुसार केंद्र सरकार ने प्रत्येक 25 किलोमीटर की दूरी पर सड़क के दोनों ओर इलेक्ट्रिक चार्जिंग (EV) स्टेशन खोलने का प्रावधान किया था लेकिन अब नियम बदले गये है और अब प्रत्येक 3 किलोमीटर की दूरी पर सड़क के दोनों ओर इलेक्ट्रिक चार्जिंग (EV) स्टेशन खोल सकते है |
इंडिया के अन्दर के अन्दर 15 स्टेट के अन्दर Nodal Agencies की घोषणा की है इनके आधार पर एक वर्ष के अंदर नेशनल हाइवे पर 4,000 से अधिक Electric Charging Station (EV) लगाये जायेंगे और कोई भी Electric Car Charging Station Hindi (EV) ओपन करता है तो उसे सब्सिडी दी जाएगी लेकिन अब कितनी प्रतिशत सब्सिडी दी जाएगी यह कन्फर्म नही हुआ है इसके अन्दर सब्सिडी के लिए सरकार द्वारा 1,050 करोड़ रुपये की राशि निर्धारित की गयी है
Reliance JIO DTH फ्रेंचाइजी कैसे ले JIO DTH Franchise Hindi
Electric car charging station apply online यदि आप चार्जिंग स्टेशन ओपन करना चाहते है तो किसी कंपनी की फ्रैंचाइज़ी लेकर Electric Charging Station (EV) ओपन करना चाहते है तो उस कंपनी की ऑफिसियल वेबसाइट से ऑनलाइन आवेदन कर सकते है लेकिनं यदि खुद का चार्जिंग स्टेशन खोलना चाहते है तो स्टेट के Ministry of Power Department से कांटेक्ट करना पड़ेगा वंहा आवेदन कर सकते है |
Q. भारत में Electric Car Charging Station कैसे खोलें?
Ans. इलेक्ट्रिक चार्जिंग स्टेशन खोलने के लिए आपको भारत सरकार से लाइसेंस लेने की जरूरत भी नहीं है । इसके लिए कोई भी आदमी आवेदन कर सकता है । ईवी चार्जिंग स्टेशन खोलने के लिए कुछ पात्रताएं है उनको पूरी करना है । अगर आप पात्र है तो आपको ईवी चार्जिंग स्टेशन की फ्रेंचाईजी मिल जाएगी
Q. Electric Car Charging Station में कितने रुपए का खर्च आता है?
Ans. इस प्रकार, भारत में ईवी चार्जिंग स्टेशन बनाने में होने वाला खर्च लगभग 2 से 3 लाख रुपये से लेकर 5 से 10 लाख रुपये तक हो सकता है। टाटा पावर: टाटा पावर एक प्रमुख ईवी चार्जिंग स्टेशन निर्माता है। टाटा पावर का एक एसी चार्जर लगभग 1 लाख रुपये और एक डीसी चार्जर लगभग 2 लाख रुपये में उपलब्ध है।
Q. क्या इलेक्ट्रिक कार चार्जिंग स्टेशन फ्री हैं?
Ans. जबकि मुफ़्त विकल्प उपलब्ध हैं , सार्वजनिक चार्जिंग स्टेशनों पर समय-आधारित शुल्क होता है जिसकी लागत आमतौर पर घरेलू चार्जिंग से अधिक होती है।
Q. Electric Car Charging Station की कीमत कितनी है?
Ans. अध्ययन किए गए सभी देशों में औसतन, ईवी को प्रत्येक 100 किमी चलाने के लिए चार्ज करने की लागत 267 रुपये होगी , जबकि पेट्रोल के बराबर चार्ज करने की लागत 763 रुपये होगी। इसलिए, एक ईवी को चार्ज करना एक समकक्ष पेट्रोल वाहन को ईंधन भरने की लागत का केवल एक तिहाई है
Q.मैं ईवी कंपनी कैसे शुरू करूं?
Ans. एक कंपनी, साझेदारी, या स्वामित्व पंजीकृत करें:- यदि आप एक ईवी विनिर्माण संयंत्र स्थापित करना चाह रहे हैं, तो एक सहयोग में या एकल स्वामित्व के रूप में खुद को पंजीकृत करके एक व्यावसायिक पहचान प्राप्त करें , जो कम निवेश की आवश्यकता वाले एकल व्यक्ति द्वारा शुरू किए गए उद्यम हैं या इसमें शामिल हैं कंपनी।
Q. घर पर Electric Car Charging Station कैसे लगाएं?
Ans. चार्जिंग स्टेशन बनाने के लिए आपको बिजली का कनेक्शन लेना होगा और एक ट्रांसफर भी लगवाना होगा. ट्रांसफर के साथ जोड़ने के लिए हेवी ड्यूटी केबलिंग करनी होगी. चार्जिंग स्टेशन के लिए सबसे जरूरी है जमीन. अगर खुद की हो तो ठीक नहीं तो लीज पर भी ले सकते हैं.
Q. भारत में कितने ईवी स्टार्टअप हैं?
Ans. भारत में इलेक्ट्रिक वाहन स्टार्टअप। भारत में 1,096 इलेक्ट्रिक वाहन स्टार्टअप हैं जिनमें युलु, एथर एनर्जी, केपीआईटी टेक्नोलॉजीज, ब्लूस्मार्ट, लॉग9 मटेरियल्स शामिल हैं।
Q. भारत में Electric Car Charging Station कैसे काम करते हैं?
Ans. लेवल 1 चार्जिंग स्टेशन एक मानक 120-वोल्ट आउटलेट का उपयोग करते हैं और एक ईवी को चार्ज करने में 12 घंटे तक का समय लेते हैं। लेवल 2 चार्जिंग स्टेशनों के लिए 240-वोल्ट आउटलेट की आवश्यकता होती है और यह एक ईवी को 4 से 6 घंटे में चार्ज कर सकता है। डीसी फास्ट चार्जिंग स्टेशन सबसे तेज़ हैं और केवल एक घंटे से भी कम समय में ईवी को 80% तक चार्ज कर सकते हैं।1
Q. भारत में सबसे ज्यादा ईवी चार्जिंग स्टेशन किस कंपनी के हैं?
Ans. यह भारत में इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिंग स्टेशन व्यवसाय में सबसे प्रमुख कंपनियों में से एक है। घरेलू ईवी चार्जर से लेकर सार्वजनिक स्थानों के लिए उच्च गुणवत्ता वाले तेज़ ईवी चार्जर तक, टाटा पावर ने सभी को कवर किया है।
उम्मीद है जानकरी आपके काम आयेगी यदि जानकारी अच्छे लगे तो शेयर कमेंट करना ना भूले |
Top Stocks to Buy :- ये लार्ज कैप स्टॉक्स बना देंगे करोड़ोंपति | Top Stocks…
BSNL Mobile Tower kaise lagaye: मिला टाटा का साथ Online Apply 2024 BSNL Tower kaise…
Maza Ladka Bhau Yojana 2024 पाएं ₹10,000 महीने, जानिए फॉर्म भरने की प्रक्रिया महाराष्ट्र की…
इस Railway स्टॉक को मिला ₹187 करोड़ का बड़ा ऑर्डर, 1 साल में दिया 344%…
राजस्थान बेरोजगारी भत्ता 2024 Rajasthan Berojgari Bhatta Yojana Online Apply 2024- 25 Rajasthan Berojgari Bhatta…
PM Kisan 17th Installment Date 2024: पीएम किसान 17वीं किस्त जारी, यहाँ जानें आपको राशि…
View Comments
Plz call me just now OK