केबल बनाने का बिजनेस कैसे शुरू करे | Cable Manufacturers In India | electrical wire Making Business
Electrical wire Making Business :- केबल एक ऐसा प्रोडक्ट जिसका इस्तेमाल बिजली के लिए किया जाता है और कोई भी घर बनता है या ऑफिस बनता है तो तार की जरुरत पड़ती है इसलिए केबल की डिमांड बहुत ज्यादा है और आने वाले समय जैसे जैसे कंस्ट्रक्शन बढेगा वैसे वैसे केबल की डिमांड बढ़ेगी
इसलिए यदि कोई अपना बिज़नेस शुरू करना चाहते है तो Cable Manufacturers बिज़नेस शुरू कर सकते है इस आर्टिकल में आपको Cable Manufacturers के बारे में विस्तार से बतायेंगे की Cable Manufacturers के लिए किस किस मशीन की जरुरत पड़ती है Cable Manufacturers बिज़नेस में कितनी कमाई कर सकते है |
केबल क्या है What Is Cable
“केबल भारी तार या तारों का संग्रह होता है, जो बिजली या इलेक्ट्रॉनिक सिग्नल को पहुंचाने के लिए उपयोग होता है और एक रबर या प्लास्टिक आवरण में बंधा होता है। एक केबल मजबूत रोप होता है जिसमें घुमे हुए तार होते हैं। कस्टम मेड केबल और वायर प्रदान करना और उत्पन्न करना एक कठिन प्रक्रिया होती है
जिसमें व्यापक अनुभव, उत्कृष्ट विनिर्माण क्षमताएं, और उद्योग मान्यता प्राप्त प्रमाणपत्रों वाली कंपनी की आवश्यकता होती है। ग्राहकों को यह जानने की आवश्यकता होती है कि कौन सा निर्माता उन्हें सर्वोत्तम और मानक उत्पाद प्रदान करेगा जो दीर्घकालिक होते हैं। निम्नलिखित भारत में केबल निर्माता शीर्ष-गुणवत्ता वाले उत्पाद प्रदान करते हैं।”
केबल बनाने का बिज़नेस के लिए जरूरी चीजे
Cable Making Business Requirements :- इस बिज़नेस को शुरु करने के लिए बहुत सी चीजो को जरुरत पड़ती है लेकिन चीज की जरुरत बिज़नेस के आकार पर निर्भर करती है क्योकि ये बिज़नेस छोटे लेवल से शुरु करते है तो ज्यादा चीजो की जरुरत नही पड़ती है और बिज़नेस बड़े लेवल पर शुरु करते है तो बहुत सी Requirements होती है |
- इन्वेस्टमेंट (Investment)
- जमीन (Land)
- बिज़नेस प्लान (Business Plan)
- बिल्डिंग (Building)
- मशीन (Machine)
- बिजली, पानी की सुविधा (Electricity, Water Facilities)
- कर्मचारी (Staff)
अब निचे सभी के बारे में विस्तार से बतायेंगे की किस चीज कितनी जरुरत पड़ती है |
Ceramic टाइल बनाने का बिज़नेस कैसे करे
केबल बनाने का बिज़नेस के लिए इन्वेस्टमेंट
Investments For Cable Making Business :- इस बिज़नेस के अन्दर निवेश इस Business और जमीन के ऊपर निर्भर करता है क्योकि यदि बड़ा Business शुरु करते है तो ज्यादा इन्वेस्टमेंट (Investment) करनी पड़ती है और छोटा बिज़नेस शुरु करते है (Cable Making Business ) तो उसके अन्दर कम इन्वेस्टमेंट (Investment) करनी पड़ती है (Cable Making Business )और खुद की जमीन है तो कम पैसो में काम चल सकता है और यदि जमीन किराये पर लेते है या खरीदते है तो उसके अन्दर ज्यादा इन्वेस्टमेंट (Investment)करनी पड़ती है
Cable Making Business और इसके अन्दर मशीन भी कई प्रकार की आती है और सभी के रेट भी अलग अलग है इनके ऊपर भी इन्वेस्टमेंट निर्भर करती है इनके बाद इस Business को अच्छे लेवल पर शुरु करने के लिए मशीन खरीदनी पड़ती बिल्डिंग बनानी पड़ती है |
- Total Investment :- Around Rs. Rs. 50 Lakhs To 80 Lakhs
गोबर से जुड़े 10 बेस्ट बिजनेस आइडियाज
इलेक्ट्रिकल वायर बिज़नेस के लिए जमीन
Land For electrical wire Making Business Hindi :- इसके अन्दर अच्छी जमीन की जरुरत नही पड़ती है क्योकि इसके अन्दर प्लांट बनाना पड़ता है उसके बाद गोडाउन बनाना पड़ता है और कुछ जमीन पार्किंग के लिए चाहिए
Total Space :- 2000 Square Feet To 8000 Square Feet
मेडिकल ऑक्सीजन सिलिंडर प्लांट कैसे लगाये
इलेक्ट्रिकल वायर टेस्टिंग मशीन। ( wire testing machine )
इलेक्ट्रिक वायर के इस बिज़नेस मे आपको कुछ टेस्टिंग मशीन भी चाहिए होंगी जिसकी मदद से आप वायर को टेस्ट एवं चेक कर सकते है उन मशीनों की सूची हमने आपको निचे दी है।
- माइक्रोमीटर
- केलवीन डबल ब्रिज मापक मशीन
- ताप एवं संकुचन की जांच के लिए उपकरण
- हाई वोल्टेज टेस्टिंग उपकरण
- आग प्रतिरोधी टेस्टिंग उपकरण
- स्पार्क टेस्टर
- थर्मोस्टेटिक रूप से नियंत्रित इलेक्ट्रिक हीटर
- तेनसिल टेस्टिंग मशीन
- ट्रेवलिंग माइक्रोस्कोप
- इंसुलेशन टेस्टिंग उपकरण
इलेक्ट्रिक वायर के बिज़नेस मे इस्तेमाल होने वाली मशीने
- पीवीसी एक्सट्रूडर एंड वायर कोटिंग मशीन 50 एम एम
- वायर स्ट्रैटनिंग इक्विपमेंट
- केबल प्रिंटिंग मशीन
- मेसरिंग एंड कॉइलिंग मशीन
- एक्सट्रूडर डाइस और नोजल
इलेक्ट्रिक वायर बिज़नेस शुरू करने के लिए पंजीकरण और लाइसेंस
- Register Your Business Identity
- MSME Registration
- GST Registration
- ROC
- Get The PAN Card
- Registration Of Firm
- IEC Code
- Export License
- Fire And Safety
- ESI
- PF
- No Objection Certificate From Pollution Board
- Trade License From Local Municipal Authority
वायर के लिए रॉ मटेरियल
इस बिज़नेस मे आपको तीन मैन रॉ मटेरियल लेने पड़ेंगे।
- ई सी ग्रेड एल्युमीनियम वायर – अगर आप एल्युमीनियम का वायर बनाना चाहते है तो अच्छी क्वालिटी का ई सी ग्रेड एल्युमीनियम तार लें लेना है जिससे आपका वायर बनकर तैयार होगा।
- पीवीसी कंपाउंड – पीवीसी कंपाउंड इलेक्ट्रिक वायर का ऊपर वाला हिस्सा होता जिसके अंदर ढेर सारी एल्युमीनियम की तारे होती है। और उसके ऊपर का हिस्सा पीवीसी से बनाया जाता है।
- पैकेजिंग मटेरियल – आखिर मे जब आपका वायर बनकर तैयार हो जाएगा तो उसकी पैकेजिंग के लिए भी आपको कुछ ना कुछ चाहिए होगा। आप चाहे तो पैकेज के लिए कार्डबोर्ड बॉक्स का इस्तेमाल कर सकते है जिसमे आप वायर बंडल रख सकते है।
इलेक्ट्रिक वायर के बिज़नेस मे प्रॉफिट। ( estimated profit )
इस बिज़नेस के अन्दर मुनाफे की बात करे अगर सही तरह से काम करते है तो आप महीने का 2 लाख रूपये से लेकर 3 लाख रूपये तक कमा सकते है इसमें प्रॉफिट प्रोडक्शन और सेल के ऊपर निर्भर करता है जितना ज्यादा प्रोडक्शन होगा उतनी ज्यादा कमाई कर सकते है |
इलेक्ट्रिक वायर बिज़नेस करने के लिए मार्केटिंग
Marketing In Cable Making Business Hindi :-
इस बिज़नेस के लिए मार्केटिंग करनी बहुत जरुरी हैं क्योंकि , इसके बिना आपको बिज़नेस को चलाना आसान नही होगा | आपको अपने बिजनेस के विज्ञापन के लिए कार्ड छपवाने होंगे ऑनलाइन वेबसाइट ऐड, सर्च ऐड, टेम्पलेट प्रिंट, बिज़नेस कार्ड, यूट्यूब ऐड, फेसबुक ऐड
यदि आपको यह electrical wire Making Business Hindi की जानकारी पसंद आई या कुछ सीखने को मिला , तब कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Twitter और दुसरे Social Media Sites पर Share कीजिये |