Last updated on December 4th, 2023 at 09:39 am
इवेंट मैनेजमेंट में डिप्लोमा कोर्स क्या है ? इसके सब्जेक्ट , योग्यता और फीस सम्बन्धी जानकारी What is a Diploma Course in Event Management ?Event Management Course hindi
Career in Event Management :- इवेंट मैनेजमेंट में डिप्लोमा , इवेंट मैनेजमेंट में एक वर्षीय डिप्लोमा स्तर का कोर्स है। डिग्री की तलाश में किसी भी अन्य स्ट्रीम के स्नातक और अंततः इवेंट मैनेजमेंट उद्योग में अपना करियर भी पाठ्यक्रम के लिए आवेदन कर सकते हैं। इवेंट मैनेजमेंट में डिप्लोमा के स्नातकों के पास इवेंट मैनेजमेंट कंसल्टेंसी, होटल / ट्रैवल एंड हॉस्पिटैलिटी इंडस्ट्रीज, विज्ञापन एजेंसियों, जनसंपर्क फर्मों, निगमों, एकीकृत विपणन और संचार, इवेंट बजटिंग और अकाउंटिंग जैसे नौकरी के अवसरों का एक विशिष्ट सेट है।
इंटीरियर डिजाइनिंग में डिप्लोमा कोर्स क्या है ? इसके सब्जेक्ट , योग्यता और फीस सम्बन्धी जानकारी
एक बार पूरा होने के बाद, स्नातक आगे की पढ़ाई कर सकता है या नौकरी के अवसरों को प्राप्त कर सकता है। इवेंट मैनेजमेंट में डिप्लोमा के लिए औसत वेतन INR 3 और 4 LPA के बीच है। एक प्रशिक्षु के लिए शुरुआती वेतन थोड़ा कम है, शायद INR 2 और 3 LPA के बीच।
इवेंट मैनेजमेंट में करियर कैसे बनाएं –
अगर आपको इवेंट, समारोह, अवार्ड फंक्शन आदि की प्लानिंग करना अच्छा लगता है, तो Event management आपके लिए एक बेहतर कैरियर ऑप्शन हो सकता है। किसी भी कार्यक्रम, शादी समारोह, अवार्ड फंक्शन, सेलिब्रिटी फंक्शन, बिजनेस फंक्शन, म्यूजिक या लॉन्च आदि तरह के कार्यक्रम का आयोजन इवेंट मैनेजर या इवेंट प्लानर करता है।
अगर आप भी इवेंट मैनेजमेंट में कैरियर बनाने का सपना देख रहे हैं, तो आप इवेंट मैनेजमेंट में डिग्री या डिप्लोमा कोर्स कर इस फील्ड में कैरियर बना सकते हैं। इवेंट मैनेजमेंट में कैरियर बनाने के लिए थिंकिंग पावर, क्लाइंट की डिमांड के बजट और डिमांड के मुताबिक इवेंट की प्लानिंग और ऑर्गनाइज करना आदि स्किल्स का होना आवश्यक है। Event Management Course hindi
इवेंट मैनेजमेंट में करियर स्कोप –
वर्तमान समय मे इवेंट मैनेजमेंट में आकर्षक कैरियर बनाया जा सकता है। एक समय था, जब इस सेक्टर में कैरियर के सीमित अवसर थे, लेकिन आज Event Management अनेक रोजगार की संभावनाओं को द्वार है। आजकल के समय मे हर कोई शादी , समारोह को बहुत आकर्षक लुक देना चाहता है। Event Management आपके प्रोफेशनल फंक्शन , समारोह को एक नया अंदाज , आकर्षक लुक देने में माहिर होते हैं। जिससे आपके फंक्शन की और भी शोभा बढ़ जाती है।
डिजिटल मार्केटिंग में डिप्लोमा कोर्स क्या है ? इसके सब्जेक्ट , योग्यता और फीस सम्बन्धी जानकारी
इवेंट मैनेजमेंट शादी, समारोह तक सीमित नही है। किसी भी Award Function, TV Show, Music Launch, Music Function, Film Award, Fashion Show, Theme Party, Exhibition, Corporate Seminar, Function बड़े से बड़े समारोह की Planning और Organization करने का काम Event Manager ही करते हैं और यह काम काफी तेजी से ग्रोथ कर रहा है। इस प्रकार अगर आप भी Event Management में Career बनाना चाहते हैं , तो ये आपके लिए बेहतर करियर हो सकता है।
करियर विकल्प इवेंट मैनेजमेंट कोर्स
इवेंट मैनेजमेंट में कैरियर के अनेक विकल्प मौजूद हैं , Event Management Course कर के आप इस सेक्टर में अनेक पदों पर काम कर सकते हैं। जैसे :-
- Event Planner
- Event Organizer
- Event Co – ordinator
- Creative Event Marketing Manager
- Business Development Executive
- Event Executing Officer
- PR and Event Manager
- Customer Care Executive
इवेंट मैनेजमेंट करियर योग्यता – Event Management Course hindi
Event Management में Bachelor , Master Diploma Course में Admission Direct भी मिल जाता है। कुछ बड़े संस्थान एंट्रेंस एग्जाम के आधार पर एडमिशन देते हैं। एमबीए इन इवेंट मैनेजमेंट में प्राइवेट संस्थानों में एडमिशन डायरेक्ट भी मिल जाता है। लेकिन वंही गवर्नमेंट और अच्छे एमबीए कॉलेज में एडमिशन के लिए IBSAT CAT, MAT, SNAP, GMAC द्वारा आयोजित एनएमएटी एग्जाम के माध्यम से एडमिशन मिलता है।
कंप्यूटर इंजीनियरिंग में डिप्लोमा क्या है ? इसके सब्जेक्ट , योग्यता और फीस सम्बन्धी जानकारी
- इवेंट मैनेजमेंट में कैरियर बनाने के लिए आप किसी भी स्ट्रीम से 12वीं या ग्रेजुएशन कर चुके हों।
- अगर आप event management में बैचलर डिग्री या डिप्लोमा करना चाहते हैं, तो आप 12वीं के बाद Event Management Course कर सकते हैं।
- Master in Event Management or PG Diploma in Event Management, MBA in Event Management के लिए ग्रेजुएट होना जरूरी है।
- बैचलर डिग्री की अवधि 3 वर्ष , डिप्लोमा 2 वर्ष , मास्टर डिग्री 2 वर्ष होती है। इसके साथ ही आप इवेन्ट मैनेजमेंट के अंतर्गत 6 माह के सर्टिफिकेट कोर्स भी कर सकते हैं। Event Management Course hindi
इवेंट मैनेजमेंट कोर्स –
- Certificate Course in Event Management ,
- Diploma in Event Management ,
- PG Diploma in Media and Event Management ,
- Bachelor in Event Management ,
- BSc in Event Management ,
- BBA in Event Management ,
- BA in Event Management ,
- Master in Event Management ,
- MBA in Event Management ,
इवेंट मैनेजमेंट कोर्स की फीस –
Event Management Certificate Course की फीस 20 से 30 हजार होती है। Diploma , Bachelor , Master Course की फीस 50 हजार से 1 लाख प्रतिवर्ष भी हो सकती है। अगर आप MBA किसी बड़े Private Institutions से करते हैं तो फीस काफी ज्यादा हो सकती है। गवर्नमेंट कॉलेज में फीस काफी कम होती है।
बीएनवाईएस डिग्री कोर्स क्या है ? इसके सब्जेक्ट , योग्यता और फीस सम्बन्धी जानकारी
भारत में सर्वश्रेष्ठ इवेंट मैनेजमेंट कॉलेज
- National Institute of Event Management , Mumbai
- Indian Institute of Management Science , Delhi
- International Center for Event Management , Delhi
- National Institute of Fashion and Events , Jabalpur
- Event Management Development Institute , Mumbai
- College Of Events And Media , Pune
- National Institute for Media Studies , Ahmedabad
- Amity Institute , New Delhi
- Institute of Mass Communication Film and Television , Calcutta
- Apeejay Institute of Mass Communication , Delhi
- Impact Institute of Event Management , Delhi
- Asian Academy of Film and Television , Noida
- NIMS University , Rajasthan
- Noida International University , Noida
- Lovely Professional University , Punjab
यदि आपको यह What is Diploma Course in Event Management in Hindi की जानकारी पसंद आई या कुछ सीखने को मिला , तब कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook , Twitter और दुसरे Social Media Sites पर Share कीजिये |