Last updated on December 5th, 2023 at 05:18 pm
फेडएक्स फ्रैंचाइज़ी कैसे ले FedEx Courier Franchise Hindi
फेडएक्स कॉर्पोरेशन एक अमेरिकी बहुराष्ट्रीय Courier सर्विस कंपनी है जिसका मुख्यालय मेम्फिस, टेनेसी में है “फेडएक्स” नाम कंपनी के मूल एयर डिवीजन, फेडरल एक्सप्रेस (अब फेडएक्स एक्सप्रेस) के नाम पर रखा गया है आज ये कंपनी टॉप इंटरनेशनल Courier सर्विस कंपनी में आती है इस कंपनी के कई अलग अलग segments है जैसे ; FedEx Express, TNT Express, FedEx Ground, FedEx Freight और FedEx Services आदि |
Bikanervala फ्रैंचाइज़ी कैसे ले
यह कंपनी आज 220 से अधिक देशों के अन्दर बिज़नेस करती है जैसेः यूनाइटेड किंगडम, कनाडा, चीन, भारत, मैक्सिको, ब्राजील, फ्रांस, पोलैंड और दक्षिण अफ्रीका आदि और हजारो पिन कोड पर Courier सर्विस प्रोवाइड कर रही है और कंपनी ने अपना बहुत बड़ा नेटवर्क बना रखा है जिस से कंपनी अपने कस्टमर को अच्छी सर्विसेज प्रोवाइड करती है तो कोई भी person यदि Courier का बिज़नेस करना चाहता है तो FedEx Courier Franchise Hindi le सकते है और अपना बिज़नेस शुरु कर सकते है |
ये भी देखे :- Blue Dart Express फ्रैंचाइज़ी कैसे ले
FedEx Courier Franchise Hindi Dealership या Franchise के बारे में तो आप जानते होगे यदि नही जानते तो हम थोड़ा सा बता देते है बहुत बड़ी बड़ी कंपनी अपने नेटवर्क को बढ़ाना चाहती है लेकिन वह सभी जगह खुद काम नही कर सकती है तो वह अपने नाम से Branch से ओपन करवाती है और अपने प्रोडक्ट या सेवाओं को बेचने के लिए प्राधिकरण देती है इसे Dealership कहते है इसी तरह FedEx भी अपनी courier Delivery services के लिए फ्रैंचाइज़ी देती है |
Adidas Showroom फ्रैंचाइज़ी कैसे ले
इसके अन्दर कंपनी की logistic आउटलेट्स ओपन की जाती है और कस्टमर तक Courier Delivery services देनी पड़ती है और कंपनी द्वारा Delivery के हिसाब से कमीशन दिया जाता है और कोई भी जो DTDC के साथ बिज़नेस करना चाहता है तो FedEx Logistics Franchise Hindi ले सकता है |
Requirements For Start a FedEx Courier Franchise :- यदि कोई भी FedEx Franchise लेते है तो बहुत सी चीजो की जरुरत पड़ती है जैसे :-
Himalaya डिस्ट्रीब्यूटरशिप कैसे ले
Benefits of FedEx Courier franchise
Investment For FedEx Logistics Franchise Hindi इसके अन्दर Investment ऑफिस के लिए करनी पड़ती है उसके बाद vehicle खरीदने पड़ते है फिर कंपनी को फ्रेंचाइजी फीस भी देनी पड़ती है और वर्कर भी चाहिए इन सभी चीज के लिए अलग अलग Investment करनी पड़ती है और इसमें Investment जमीन और बिज़नेस के ऊपर निर्भर करती है क्योकि यदि खुद की जमीन है तो कम पैसे में काम चल जायेगा और जमीन खरीदनी पद जाये तो या किराये पर लेनी पड़ जाये तो ज्यादा Investment करनी पड़ जाएगी
Total Investment :- Around Rs. 15 Lakhs To Rs. 20 Lakhs (यदि खुद की जमीन है तो)
Sanjivani Pharmacy फ्रैंचाइज़ी कैसे ले
Land For FedEx Courier franchise :- इसके अन्दर जमीन की बात करे तो इसमें एक office चाहिए जिसके अन्दर प्रोडक्ट रखने पड़ते है और कुछ अपने vehicle पार्किंग के लिए चाहिए इन दोनों चीज के लिए जमीन की जरुरत पड़ती है |
Total Space :- 800 Square Feet To 1200 Square Feet
Documents For FedEx Courier franchise
Personal Document (PD) :- Personal Document के अन्दर बहुत से डॉक्यूमेंट होते है जैसे :
Property Document (PD) :- Property Document के डॉक्यूमेंट चेक किये जाते है
Rajasthani Namkeen फ्रैंचाइज़ी कैसे ले
How To Online Apply FedEx Courier franchise :- यदि कोई के लिए FedEx Courier franchise Hindi ऑनलाइन अप्लाई करना चाहते है तो निचे दिए गये स्टेप को फोलो करे |
1. सबसे पहले FedEx Courier franchiseकी ऑफिसियल वेबसाइट के ऊपर जाये |
2. Home page पर Contact Us के आप्शन उसके ऊपर क्लिक करे |
3. फिर एक न्य पेज ओपन होगा वंहा GO TO THE FORM के उपर क्लिक करे |
4. GO TO THE FORM के उपर क्लिक करने के बाद एक फॉर्म ओपन होगा |
5. फॉर्म के अन्दर सभी डिटेल भरे उसके बाद फॉर्म को Submit पर क्लिक करे फिर पूरी डिटेल कंपनी के पास चली जाएगी |
6. फिर कंपनी कुछ दिन के बाद कांटेक्ट करेगी |
पोस्ट ऑफिस (डाक विभाग) फ्रेंचाइजी कैसे ले
Profit Margin In FedEx Courier Franchise :- FedEx Courier Logistics के अन्दर प्रॉफिट मार्जिन की बात करे तो इसके अन्दर Services पर अलग अलग प्रॉफिट मार्जिन दिया जाता है और प्रॉफिट मार्जिन के बारे जब डीलरशिप दी जाती है उस टाइम बताया जाता है तो कंपनी से कांटेक्ट करके इसके बारे में जानकारी ले सकते है
1800 209 6161 / 1800 22 6161 for International services or
1800 419 4343 for Domestic services
In case the toll free numbers are inaccessible, please call 022 25714444
Burger King फ्रैंचाइज़ी कैसे ले
यदि आपको यह FedEx Courier Logistics Franchise Hindi in India की जानकारी पसंद आई या कुछ सीखने को मिला तब कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Twitter और दुसरे Social media sites share कीजिये.
Top Stocks to Buy :- ये लार्ज कैप स्टॉक्स बना देंगे करोड़ोंपति | Top Stocks…
BSNL Mobile Tower kaise lagaye: मिला टाटा का साथ Online Apply 2024 BSNL Tower kaise…
Maza Ladka Bhau Yojana 2024 पाएं ₹10,000 महीने, जानिए फॉर्म भरने की प्रक्रिया महाराष्ट्र की…
इस Railway स्टॉक को मिला ₹187 करोड़ का बड़ा ऑर्डर, 1 साल में दिया 344%…
राजस्थान बेरोजगारी भत्ता 2024 Rajasthan Berojgari Bhatta Yojana Online Apply 2024- 25 Rajasthan Berojgari Bhatta…
PM Kisan 17th Installment Date 2024: पीएम किसान 17वीं किस्त जारी, यहाँ जानें आपको राशि…