Last updated on April 13th, 2024 at 03:18 pm
फिनो बैंक की CSP कैसे ले Fino Payment Bank CSP Kaise Le Hindi
Fino Payments Bank CSP Hindi :- फिनो बैंक एक बैंकिंग सर्विसेज कंपनी है इस कंपनी ने पिछले दस वर्षों में, हमने भारत के 28 राज्यों में 499 जिलों में 25000 से अधिक ब्रांच के साथ 100 मिलियन अधिक कस्टमर को बैंकिंग सर्विसेज प्रोवाइड की है और यह कंपनी बहुत सी बैंकिंग सर्विसेज प्रोवाइड करती है जैसे ; Current Account Opening, Savings Account Opening, Shubh Savings Account, Domestic Money Transfers, International Money Transfer, Aadhaar Enabled Payment System (AEPS), Cash at Point of Sale(POS), Micro ATM, Bill Payments, Mobile / DTH Recharge, Cash Management Services (For Multiple Clients), Health Insurance, Motor Insurance, आदि
Fino Payments Bank Ltd फिनो पेटेक लिमिटेड की एक subsidiary कंपनी है जिसे हाल ही में प्राइवेट बैंकिंग लाइसेंस के तहत बैंक के रूप में 4 अप्रैल, 2017 को Fino Payment Bank लिमिटेड नाम से चालू किया गया था और आज यह इंडिया के अन्दर बहुत बड़े लेवल पर बिज़नेस करती और कस्टमर को बहुत अच्छी बैंकिंग सर्विसेज प्रोवाइड करती है इस आर्टिकल में हम आपको Fino Payment Bank CSP Kaise Le Hindi के बारे में विस्तार से बताएँगे की Fino Payment Bank CSP कैसे ले सकते है और इसके अन्दर कितनी कमाई है |
ये भी देखे :- कियोस्क बैंक कैसे खोले
What Is Fino Payment Bank CSP Hindi :- Fino Payment Bank CSP बैंक की मिनी ब्रांच होती है जंहा पर सभी बैंकिंग सर्विसेज प्रोवाइड की जाती है जैसे ; बैंक खाते में पैसे को जमा कर सकते हैं और बैंक खाते से पैसे को निकाल सकते हैं और बिल पेमेंट, बीमा भुगतान, मोबाइल रिचार्ज, बैंकिंग लोन की सेवाएं, सेविंग अकाउंट करंट अकाउंट , ऐसी सभी सर्विसेज दी जाती है ये csp (Customer Services Point) ग्रामीण व शहर के उन इलाको में ओपन किया जायेगे जंहा पर बैंकिंग सर्विसेज प्रोवाइड नही हो रही है और वंहा बैंकिंग सर्विसेज की बहुत ज्यादा जरुरत है
और कोई भी person थोड़ी सी इन्वेस्टमेंट के साथ Fino Payment Bank CSP ले सकता है और अच्छे पैसे कमा सकता है
एसबीआई किसान क्रेडिट कार्ड कैसे ले SBI KCC Loan Details In Hindi
Fino Bank’s CSP Eligibility Criteria :- Fino Bank’s CSP खोलने के लिए बैंक द्वारा कुछ पात्रता मापदंड दिए है उनको पूरा करना पड़ेगा तभी बैंक द्वारा CSP दी जाती है |
मुथूट एटीएम फ्रैंचाइज़ी कैसे ले Muthoot ATM Franchise Hindi
Document Requirement Fino Payment Bank Csp यदि कोई भी Fino Payment Bank Csp खोलना चाहता है तो इसके आवेदन के लिए कुछ दस्तावेज़ की जरुरत होगी। Fino Payment Bank Csp के लिए Apply करने पर आपको निम्न दस्तावेज़ लगाने होंगे। Fino Payment Bank Kya Hai
What are the facilities offered at Fino Payment Bank CSP Franchise ? कियोस्क बैंक पर बैंकिंग से संबन्धित बहुत सारी सुविधाए दी जाती हैं जो ग्राहक की जरूरत होती है ( Fino Payment Bank CSP kaise le Hindi ) और इन सुविधा के लिए बैंक में लाइन में लगना पड़ता है ऐसे बहुत से काम किये जा सकते है जैसे ;
एसबीआई बैंक को जमीन किराये पर कैसे दे Rent Your Property To SBI Bank
How To Register For Opening Fino Payment Bank CSP :- यदि आप Fino Payment Bank CSP लेना चाहते है तो निचे दिए गये स्टेप को फॉलो करे |
1. सबसे पहले Fino Payment Bank की ऑफिसियल वेबसाइट के ऊपर जाये |
2. Home Page पर Merchant का आप्शन मिलेगा उसके ऊपर क्लिक करे फिर एक नया पेज ओपन होगा वंहा Register का आप्शन मिलेगा
3. Register के आप्शन पर क्लिक करे फिर एक फॉर्म ओपन होगा |
4. Form के अन्दर सभी डिटेल भरे और Apply Now के ऊपर क्लिक करे |
5. आवेदन फॉर्म भरने के बाद फिनो पेमेंट बैंक सीएसपी अधिकारी आपसे संपर्क करेंगे और आपको इसका बीसी पॉइंट दे दिया जाएगा |
Fino Payment Bank CSP Commission :- इसके अन्दर कमीशन सर्विसेज के हिसाब से दिया गया है इसका कमीशन चार्ट है निचे दिया गया है
Input For Volume | Particular | 3K Model | 30K Model | 50k Model |
Account Open | Saving Account | 10 | 10 | 10 |
Account Open | Current Account | 20 | 20 | 20 |
Account Open | Saving Account | 35 | 40 | 40 |
Account Open | Current Account | 55 | 60 | 60 |
Transaction | Cash Deposit | 0.1% Max 15 | 0.1% Max15 | 0.1%Max 15 |
Transaction | Cash Withdrawl | 0.1%Max 15 | 0.1%Max 15 | 0.1%Max 15 |
Transaction | Fund Transfer | 5 | 5 | 5 |
Transaction | MATM | 0.20% | 0.30% | 0.35% |
Transaction | AEPS | 0.18% | 0.35% | 0.35% |
Benefits of Fino Bank’s CSP :- कियोस्क बैंकिंग (kiosk banking) का फ़ायदा उन लोगो के लिए है जिनके आस पास बैंक की सुविधा नही है ( Fino Bank’s CSP )और बैंक के काम के लिए दूर जाना पड़ता है क्योकि कियोस्क बैंकिंग किसी भी बैंक के लिए एक Branch के रूप में काम करता है।
यदि आपको यह Fino Payment Bank CSP kaise le Hindi in India 2020 Hindi की जानकारी पसंद आई या कुछ सीखने को मिला तब कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Twitter और दुसरे Social media sites share कीजिये.
Top Stocks to Buy :- ये लार्ज कैप स्टॉक्स बना देंगे करोड़ोंपति | Top Stocks…
BSNL Mobile Tower kaise lagaye: मिला टाटा का साथ Online Apply 2024 BSNL Tower kaise…
Maza Ladka Bhau Yojana 2024 पाएं ₹10,000 महीने, जानिए फॉर्म भरने की प्रक्रिया महाराष्ट्र की…
इस Railway स्टॉक को मिला ₹187 करोड़ का बड़ा ऑर्डर, 1 साल में दिया 344%…
राजस्थान बेरोजगारी भत्ता 2024 Rajasthan Berojgari Bhatta Yojana Online Apply 2024- 25 Rajasthan Berojgari Bhatta…
PM Kisan 17th Installment Date 2024: पीएम किसान 17वीं किस्त जारी, यहाँ जानें आपको राशि…
View Comments
FINO PAYMENTS BANK CSP ID LENE KE LIYE CONTACT KARE - 8429702090, 8887398874
FINO PAYMENTS BANK ID COST- 699/-