Fish Farming Business Hindi India मछली पालन बिजनेस कैसे शुरू करें

Last updated on July 25th, 2024 at 03:07 pm

Fish Farming Business Hindi India मछली पालन बिजनेस कैसे शुरू करें

How to start a fish farming business pdf :- आज Fish Farming का बिज़नेस कुछ सफल स्माल स्केल बिज़नेस में से एक है इसके अंदर ना के बराबर इन्वेस्टमेंट की जरुरत पड़ती हैऔर आज यह बिज़नेस बहुत ज्यादा ग्रोथ कर रहा है क्योंकि इंडिया के अंदर बहुत ज्यादा फिश मीट की डिमांड है और यह दिन भर बढ़ती जा रही है एक रिपोर्ट के अकॉर्डिंग Fish Farming 15% की रेट से ग्रोथ कर रहा है और इस से देश में बिज़नेस भी बढ़ रहा है जिस से लोगो को काम मिल रहा है अभी चीन Fish Farming के सेक्टर में वर्ल्ड में नंबर 1 पर होल्ड किया गया है लेकिन इंडिया भी पीछे भी नहीं है इंडिया नंबर 2 पर है और इंडिया इसलिए पीछे है क्योकि इंडिया के अंदर आज भी ट्रेडिशनल तरीके से फिश फार्मिंग की जाती है.

लेकिन चीन जैसे देश में साइंटिफिक तरीके से Fish Farming की जाती है धीरे धीरे इंडिया के अंदर भी साइंटिफिक तरीके से फिश फार्मिंग की जाने लगी हैइंडिया की क्लाइमेट इस बिज़नेस के लिए बहुत लाभदायक है इसलिए इंडिया के अंदर यह बिज़नेस बहुत ज्यादा किया जाता हैऔर फिश से आयल और मीट दोनों चीज मिलती है जिस से इसकी डिमांड बहुत ज्यादा है बहुत सी ऐसी बीमारी है
जो फिश आयल से ठीक होती है इसलिए इसके आयल की डिमांड भी भी बहुत ज्यादा है यदि कोई भी व्यक्ति यह Fish Farming करना चाहता है तो पहले आपको बताते है कि फिश फार्मिंग के क्या क्या चाहिए और Fish Farming कैसे स्टार्ट कर सकते है

लाइब्रेरी बिज़नेस कैसे शुरु करे

Fish Farming के लिए क्या क्या चाहिए

यदि कोई भी व्यक्ति Fish Farming करना चाहता है तो कुछ ज्यादा चीजों की जरुरत नही पड़ती है सबसे ज्यादा 2 चीजों की जरुरत पड़ती है जो निचे दी गयी है

Investment (निवेश);-

यदि कोई भी पर्सन Fish Farming करना चाहता है तो सबसे पहले इन्वेस्टमेंट की जरुरत पड़ती है और इन्वेस्टमेंट के लिए कोई टैंशन लेने की जरुरत नही है क्योंकि आज Govt. फिशरी प्रोडक्शन के डेवलपमेंट के लिए ब्लू रेवोलुशन लाई और आज Govt. इस बिज़नेस के लिए 5 लाख तक का लोन प्रोवाइड करती हैऔर साथ ही स्टे Govt. 25% तक की हेल्प करती है इसका मतलब की 75% सब्सिडी Govt. द्वारा प्रोवाइड की जाती है| fish farming investment and profit in india

1 हेक्टेयर भूमि;

और इन्वेस्टमेंट का इंतजाम होने के बाद आपके पास कम से कम 1 हेक्टेयर जमीन होनी चाहिए क्योंकि फिश के लिए एक टैंक की जरुरत पड़ती है और टैंक कम से कम 0.1 हेक्टेयर में होना चाहिए और इतना बड़ा टैंक बनवाने के लिए कम से कम रस.40,000 से 50,000 तक का खर्चा आ सकता है और टैंक में डालने के लिए फ्रेश वाटर भी होना चाहिए How to start a fish farming business pdf :-

Worker;

यदि आपके घर काम करने वाले मेंबर हैतो ठीक वरना 2 से 3 काम करने वाले वर्कर भी होने चाहिए

fish farming business hindi शुरू करने की प्रक्रिया

मछली पालन के लिए अनुकूल लोकेशन का चयन करे;

Fish Farming  करने के लिए सबसे पहले Fish Farming के लिए एक अच्छी जगह की जरुरत पड़ती हैजिसके अंदर अच्छे से फिश फार्मिंग की जा सके और फिश फार्मिंग के अन्दर जगह बहुत ज्यादा इफ़ेक्ट डालती हैक्योकि फिश के ऊपर गर्मी और सर्दी का बहुत फर्क पड़ता है.सर्दी के अंदर फिश बहुत तेज़ी से बढ़ती है और गर्मी के अंदर उनकी ग्रोथ कम हो जाती है तो सर्दी में फिश फार्मिंग स्टार्ट करनी चाहिए |

स्ट्रॉबेरी की खेती कैसे करें

टैंक तैयार करवाए

फिश फार्मिंग के लिए अच्छी जगह का सिलेक्शन करने के बाद पोंड या टैंक तैयार करवाये फिश फार्म के साइज के  अकॉर्डिंग टैंक तैयार करवाये जितना बड़ा बिज़नस करना चाहते है उतने बड़े टैंक तैयार करवाये और आजकल प्लास्टिक के बने बनाये टैंक भी आते है और वही सस्ते भी आते है टैंक बनवाने के लिए कम से कम Rs.40,000 से Rs.50,000 तक का खर्चा आ सकता है

फिश के लिए फीडिंग सिस्टम fish farming business hindi

Fish Farming के बिज़नेस में सबसे जरुरी है कि फिश जल्दी से ग्रोथ करे और फिश के लिए जितना अच्छा फीड होगा फिश उतनी ही ज्यादा ग्रोथ करेगी इसलिए एक अच्छी कंपनी का फीड इस्तेमाल करे और टाइम टाइम पर फीड के चेंज करके देखे क्योंकि कोई जरुरी नहीं है की एक ही कंपनी का फीड अच्छा हो कोई भी कंपनी का फीड अच्छा हो सकता है तो एक अच्छी कंपनी का फीड का इस्तेमाल होना चाहिए.और यदि चाहें तो आप घर पर भी फिश के लिए खाना तैयार कर सकते है| objectives of fish farming business

Fish Breeds Selection (मछली नस्लों का चयन)

फिश फार्म का सबसे इम्पोर्टेन्ट काम फ़िश ब्रीड्स का सिलेक्शन करे आज इंडिया के अंदर बहुत सी अच्छी कंपनी की फिश ब्रीड मिलती है जैसे ;Katla ,Rahu ,Mrigal ,grass carp, ,Silver carp and ,Kaman Karp etc. ये सभी फिश पानी की लेयर के हिसाब से रहती है जैसे कोई पानी के बिलकुल नीचे रहती है और कुछ पानी के ज्यादा नीचे नहीं रहती है इनमे से कोई भी ब्रीड का इस्तेमाल कर सकते है यदि जितनी अच्छी ब्रीड का इस्तेमाल होगा उतनी अच्छी फिश तैयार होगी और उतना ही ज्यादा प्रॉफिट होगा.

गिर गाय फार्मिंग कैसे शुरू करे

Farm Maintenance

फिश फार्म चालू करने के बाद उसकी मेंटेनेंस रखना बहुत जरुरी है इसलिए फार्म के साइज और काम के हिसाब से 2 से 3 वर्कर काम पर रखे और फार्म को को साफ़ रखे जिस से फिश में कोई बीमारी न हो क्योकि फिश के अन्दर बीमारी बहुत जल्दी आती हैऔर पानी को टाइम तो टाइम चैक करते रहे और पानी की क्वालिटी को बनाये रखे

Fish Farming के लिए कुछ का ध्यान रखे

फिश फार्मिंग के लिए कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए कुछ बाते तो प्रोसेस के अंदर ही बता दी गयी हैकुछ बातों का और ध्यान रखना पड़ेगा जैसे;

मछली का साइज और वजन fish farming business hindi

किसी भी फार्म में फिश का साइज और वेट का बहुत ध्यान रखना चाहिए क्योंकि यदि फिश ज्यादा साइज की हो जाती है तो उनका खर्चा बहुत ज्यादा हो जाता है और कई बारी ज्यादा साइज की फिश में बीमारी बहुत ज्यादा आती हैइसलिए उनके साइज और वेट को एक दम मेंटेन रखे और जिस टाइम फार्म के अन्दर फिश डालो उनका साइज 30 से 40  cm होना चाहिए और उनका वेट कम से कम 50 ग्राम होना चाहिए.

Fishes’ seeds डालने के सही समय

फिश का सीडस डालने का टाइम क्रॉप पर डिपेंड करता है जैसे यदि आप 2 क्रॉप का प्लान बनाते है तो सीड्स डालने का सही टाइम Feb – June aur July – November तक का होता है और 1 क्रॉप का प्लान है तो जून से अप्रैल तक सही टाइम है और कंही बहार से सीडस लेके आ रहे है तो बिलकुल ध्यान से लाये और उसका जर्मिनेशन प्रॉपर होना चाहिए| objectives of fish farming business

Feed Management अच्छे से रखे

यदि Scientifically तरीके से Fish Farming कर रहे है तो उसके लिए upper डाइट का बहुत इम्पोर्टेन्ट रोल होता है आप दो टाइप का फीड इस्तेमाल कर सकते है एक तो घर पर तैयार किया गया फीड्स जिसमे राइस,वैट या सरसों की खली और एक मार्किट में मिलने वाले फीड का भी इस्तेमाल कर सकते है

तो आप इस तरह से Fish Farming का बिज़नस कर सकते है और एक लौ इन्वेस्टमेंट के अंदर एक अच्छा बिज़नस कर सकते है.उम्मीद है हमारे द्वारा प्रोवाइड की गयी जानकारी आपके काम आएगी और जानकारी अच्छी लगे तोअपने दोस्तों को भी शेयर करे और कमेंट करे|

3 thoughts on “Fish Farming Business Hindi India मछली पालन बिजनेस कैसे शुरू करें”

  1. Thanks for the useful information. Need more clarity on application of Loan, Yojna and eligibility parts.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top