Last updated on July 24th, 2024 at 04:13 pm
भविष्य में बढ़ने वाले शेयर 2025 | Future Growing stocks 2025
आज बहुत से लोग शेयर मार्किट के अन्दर इन्वेस्ट कर रहे है और अच्छे पैसे कमाते है लेकिन आपको बता दे बहुत से लोग शेयर मार्किट में पैसा डुबाते भी है क्योकि शेयर मार्किट को के बारे में जानकारी बिना पैसा लगाने में बहुत ज्यादा रिस्क है लेकिन यदि शेयर मार्किट की अच्छी रिसर्च करके पैसा लगाया जाये तो अच्छे पैसे कमा सकते है |
भारतीय शेयर मार्किट में बहुत सारे ऐसे अलग अलग सेक्टर से जुड़ी कंपनीयाँ देखने को मिलता है तो कोई भी person जो शेयर मार्किट के अन्दर investment करना चाहता है और कुछ अच्छे stock शेयर करना चाहता है तो हमने यंहा कुछ अच्छे Future Growing stocks 2025 बतायेंगे जिनके अन्दर आप इन्वेस्ट करके अच्छे पैसे कमा सकते है |
टाटा मोटर्स ग्रुप (टाटा मोटर्स) 34 अरब डॉलर की कंपनी है। यह एक Leading Global ऑटोमोबाइल निर्माण कंपनी है कंपनी के Diversified Portfolio पोर्टफोलियो में कारों, स्पोर्ट्स यूटिलिटी वाहनों, ट्रकों, बसों और रक्षा वाहनों की एक विस्तृत श्रृंखला शामिल है टाटा मोटर्स भारत के सबसे बड़े ओईएम में से एक है जो एकीकृत, स्मार्ट और ई-मोबिलिटी समाधानों की विस्तृत श्रृंखला पेश करता है कंपनी की Production Units भारत में जमशेदपुर (झारखंड), पुणे (महाराष्ट्र) और लखनऊ (उत्तर प्रदेश) सहित अन्य कई देशों में हैं।
यदि कंपनी के इन्वेस्टर रिटर्न की बात करे तो तो इसने 6 महीने में लगभग 20.56% रिटर्न्स दिये हैं। अगर पिछले 1 साल कि बात करें तो इसने लगभग 168.53% और आजतक कि बात करें तो इस शेयर ने 1092.99% से भी ज्यादा प्रतिशत रिटर्न्स दिये हैं पिछले 3 सालों का रिजल्ट देखे तो FY2019 में कंपनी ने 28,826.23 करोड़ का नुकशान दिखाया था। उसके बाद FY2020 में 12,070.85 करोड़ का नुकशान पेश किया
फिर FY 2021 में 13,451.39 करोड़ का नुकशान दिखाया हैं। कंपनी के 3 सालों का रिजल्ट देखा जाए तो लगातार नुकशान होते देखने को मिला है। हालाकी नुकशान में जरुर सुधार देखने को मिला हैं। जिससे कंपनी के Future में आगे बढ़ने की पूरी संभावना बन रही हैं।
2022 के लिए मल्टीबैगर पेनी स्टॉक
जिस तरह से अभी पूरी Electric Vehicle मार्किट में नई नई कार लांच कर रही उसी तरह Electric Vehicle मार्किट में अपना दबदबा बना रही है कंपनी ने अपनी टाटा ग्रुप की अलग अलग कंपनी जैसे Tata Power, Tata Elxsi, Tata Chemicals के साथ Electric Vehicle मार्किट में काम कर रही है
May 2022 में इस शेयर का प्राइज 430 चल रहा है जो हर महीने लगतार 5% का प्रॉफिट के साथ ऊपर जा रहा है जैसे जैसे कंपनी अपने बिज़नस बढ़ने की रफ़्तार तेज करते नजर आएंगे ये शेयर भी इसी तरह ये शेयर भी अच्छी ग्रोथ करेगा इस यदि मार्किट सही तरीके से ग्रोथ करती है है तो आंकड़ो के अंसार ये शेयर 2022 के अंत तक 520 से 550 तक देखने को मिल सकता है और ये प्राइज और ऊपर भी जा सकता है।
हैप्पिएस्ट माइंड्स टेक्नोलॉजीज लिमिटेड एक माइंडफुल आईटी कंपनी है जो IT सेक्टर के अन्दर काम करती है ये कंपनी IT सेक्टर के अन्दर कस्टमर को Diversify सर्विसेज प्रोवाइड करती है ये कंपनी Artificial Intelligence, Blockchain, Cloud, Digital Process Automation, Robotics/drones, Virtual Reality जैसे अपडेट टेक्नोलॉजी पर भी काम करती है
कंप्यूटर एज मैनेजमेंट सर्विसेज लिमिटेड (सीएएमएस) Indian asset management कंपनियों की Services करने वाली एक म्यूचुअल फंड ट्रांसफर एजेंसी है। कंपनी को 1988 में शुरू हुई इसका मुख्यालय चेन्नई में है। यह अपने मौजूदा शेयरधारकों द्वारा एक प्रस्ताव के माध्यम से आरंभिक सार्वजनिक पेशकश के बाद अक्टूबर 2020 में publicly listed हो गयी
कंपनी मुक्य रूप से म्यूचुअल फंड और financial institutions को ट्रांज़ेक्शन से प्रोसेसिंग तक सर्विसेज प्रोवाइड करती है CAMS एक ऐसी कंपनी है जिसके 70 म्यूच्यूअल फण्ड इंडस्ट्रीज में 70 % मार्किट शेयर है
ये इंडिया का Renewable सेक्टर का बेस्ट स्टॉक है क्योकि Borosil renewables भारत का पहला और केवल एकमात्र सोलर ग्लास मैन्युफैक्चरिंग कंपनी जो इंडिया के अन्दर अच्छे लेवल पर काम करती है क्योकि आने वाला समय Renewable एनर्जी का है ओर Renewable एनर्जी के प्रोडक्ट ज्यादा से ज्यादा प्रोडक्ट इस्तेमाल हो रहे है Borosil Renewables Ltd. ने इंटरफ्लोट ग्रुप का अधिग्रहण किया, जो यूरोप में 300 TPD (2 GW के लिए सोलर ग्लास के बराबर) की क्षमता वाला सबसे बड़ा सोलर निर्माता है ये एक ऐसी कंपनी है जो R&D के ऊपर बहुत ज्यादा खर्चा करती है जिस से नये नये प्रोडक्ट मार्किट के अन्दर लांच करती है
HDFC AMC
म्यूच्यूअल फण्ड इंडस्ट्री से जुड़ा शेयर है और यह HDFC ग्रुप से जुड़ा हुआ शेयर है जो आज बहुत अच्छी परफॉरमेंस के साथ काम कर रही है म्यूच्यूअल फण्ड इंडस्ट्री में ग्रोथ की संभावना सभी को पता है क्योकि सभी सेविंग कर रहे है इस कंपनी के पास बहुत बड़ा डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क है जो इंडिया के कौने कौने में काम करता है company के पास संपत्ति ₹4.00 ट्रिलियन है एचडीएफसी एसेट मैनेजमेंट कंपनी (“एचडीएफसी एएमसी”) एचडीएफसी म्यूचुअल फंड (“एचडीएफसी एमएफ”) की योजनाओं के लिए निवेश प्रबंधक है।
यदि आपको यह Future Growing stocks 2025 की जानकारी पसंद आई या कुछ सीखने को मिला , तब कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Twitter और दुसरे Social Media Sites पर Share कीजिये |
Top Stocks to Buy :- ये लार्ज कैप स्टॉक्स बना देंगे करोड़ोंपति | Top Stocks…
BSNL Mobile Tower kaise lagaye: मिला टाटा का साथ Online Apply 2024 BSNL Tower kaise…
Maza Ladka Bhau Yojana 2024 पाएं ₹10,000 महीने, जानिए फॉर्म भरने की प्रक्रिया महाराष्ट्र की…
इस Railway स्टॉक को मिला ₹187 करोड़ का बड़ा ऑर्डर, 1 साल में दिया 344%…
राजस्थान बेरोजगारी भत्ता 2024 Rajasthan Berojgari Bhatta Yojana Online Apply 2024- 25 Rajasthan Berojgari Bhatta…
PM Kisan 17th Installment Date 2024: पीएम किसान 17वीं किस्त जारी, यहाँ जानें आपको राशि…