Last updated on March 29th, 2024 at 04:50 pm
गो गैस एजेंसी कैसे खोले GoGas Gas Agency Dealership Kaise Le Hindi 2024
GoGas कॉन्फिडेंस पेट्रोलियम इंडिया लिमिटेड का एक ब्रांड है GoGas Liquefied Petroleum Gas में काम करता है GoGas को वर्ष 2008 में शुरु किया गया था उस समय कंपनी ने अपना पहला LPG Dispensing Station शुरु किया वर्ष 2009 में GoGas ने पैक्ड एलपीजी सिलेंडर डिवीजन की शुरुआत की और वर्ष 2017 में GoGas ने LPG उद्योग में बदलाव की दिशा में क्रांतिकारी कदम उठाया और समग्र सिलेंडर को “GoGas Elite” के रूप में लॉन्च किया। “GoGas Elite” की खासियत ये सिलेंडर ब्लास्ट प्रूफ, लाइट इन वेट और ट्रांसलूसेंट हैं एलपीजी गो गैस सिलेंडर को आधुनिक तकनिकी से बनाया गया है जिनके बहुत से फायदे है |
आज कंपनी के पास 1400+ Dealer Network है और इनके साथ 209+Auto LPG Station है और 1000000 + कस्टमर है यह कंपनी इंडिया के 22 स्टेट के अन्दर बिज़नेस करती है लेकिन कंपनी चाहती है की इंडिया के सभी स्टेट के अन्दर कंपनी के कस्टमर ज्यादा से ज्यादा हो इसके लिए कंपनी नई नई एलपीजी एजेंसी खुलवा रही है और इसके लिए डीलरशिप दे रही है तो कोई भी person यदि अपनी गैस एजेंसी खोलना चाहते है या gas स्टेशन खोलना चाहता है तो GoGas Gas Agency Dealership Hindi ले सकता है |
ये भी देखे :- HP गैस एजेंसी कैसे खोले
Go Gas Dealership Highlights
योजना का नाम | गो गैस डीलरशिप |
इनके द्वारा शुरू की गयी | केंद्र सरकार |
लाभार्थी | देश के नागरिक |
आवेदन प्रक्रिया | ऑनलाइन |
ऑफिसियल वेबसाइट | https://www.elitegogas.com/ |
GoGas Gas Agency (डीलरशिप) क्या है ?
GoGas Gas Agency Dealership Hindi आज डीलरशिप एक ऐसी चीज है जिस से बहुत बड़ी बड़ी कंपनी अपने नेटवर्क को दुनिया में फैला रखा है क्योकि बहुत बड़ी बड़ी कंपनी अपने नेटवर्क को बढ़ाना चाहती है लेकिन वह सभी जगह खुद काम नही कर सकती है तो वह अपने नाम से Branch से ओपन करवाती है और अपने प्रोडक्ट या सेवाओं को बेचने के लिए प्राधिकरण देती है इसे Dealership कहते है
इसी तरह GoGas अपनी Gas Agency ओपन करवाने के लिए डीलरशिप देती है तो कोई भी person यदि GoGas Agency खोलना चाहता है तो अप्लाई कर सकते है GoGas Gas Agency Dealership Hindi
GoGas डिस्ट्रीब्यूटर के विभिन्न प्रकार
GoGas Agency Dealership Hindi :- यदि आप गो गैस एजेंसी लेना चाहते है तो कंपनी कई प्रकार की डालरशिप देती है कंपनी एरिया के हिसाब से डिस्ट्रीब्यूटर बनाती है |
- शहरी डिस्ट्रीब्यूटर – इस प्रकार की वितरक के तहत केवल शहरी क्षेत्र डिलीवरी करेगा उसकी लिमिट शहरी इलाके के अन्दर रहेगी |
- Urban डिस्ट्रीब्यूटर – इस प्रकार के वितरक का मतलब ग्रामीण + प्लस है। इस प्रकार की डीलरशिप मे शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में वितरण करने के लिए जिम्मेदार होते है। लेकिन, इस मामले में दूरी की सीमा होती है डिलिवरी केवल उन गांव मे उपलब्ध कराया जाएगी जो कि शहरी क्षेत्र से 15 किमी की सीमा के भीतर हैं।
रैम्को सीमेंट्स एजेंसी कैसे खोले
- ग्रामीण वितरक – इस प्रकार के एलपीजी गैस वितरक केवल ग्रामीण क्षेत्रों मे ही डिलिवरी करता है।
- दुर्गम क्षेत्रीय वितरक (डीकेवी) – डीकेवी डीलरशिप के तहत वितरक अत्यधिक ग्रामीण स्थानों, पहाड़ी क्षेत्रों, वन क्षेत्र, द्वीप समूह और अधिकतर कम आबादी वाले क्षेत्रों में डिलीवरी करते है |
गो गैस एलपीजी सिलेंडर के प्रकार
आप अपनी आवश्कतानुसार जो गैस सिलेंडर के 4 आकर में से किसी बीच आकार का खरीद सकते है ।
- 2 किलो का
- 5 किलो
- 10 किलो
- 20 किलो
GoGas Gas Agency खोलने के लिए पात्रता एवं मानदंड:-
- आवेदक एक भारतीय नागरिक होना चाहिए
- आवेदक को कक्षा 10 की परीक्षा उत्तीर्ण करनी चाहिए
- इस व्यापार को चलाने के लिए आवेदक मानसिक और शारीरिक रूप से स्वस्थ होना चाहिए
- आवेदक की उम्र 21 से 60 वर्ष के बीच होनी चाहिए
- नोट – जो लोग स्वतंत्रता सेनानी श्रेणी के तहत आवेदन करने वालों को इस उम्र सीमा प्रतिबंध का पालन करने की जरूरत नहीं है।
- किसी भी तेल कंपनी कर्मचारी के परिवार के सदस्य डीलरशिप के लिए आवेदन नहीं कर सकते है।
नीलकमल प्लास्टिक डिस्ट्रीब्यूटरशिप कैसे ले
GoGas Gas Agency (डीलरशिप) के लिए निवेश
Investment For GoGas Agency (Dealership) Hindi यदि भारतगैस एजेंसी (डीलरशिप) के लिए निवेश की बात करे इसके अन्दर इन्वेस्टमेंट जमीन और लोकेशन के ऊपर निर्भर करती है जैसे यदि खुद की जमीन है तो बहुत सारे पैसे बच जायेंगे और खुद की जमीन नही है |
और जमीन खरीदते है या जमीन किराये पर ली जाये तो बहुत बड़ी Investment करनी पड़ जाएगी (Indane Gas Agency Dealership Hindi) उसके बाद कंपनी को ब्रांड सिक्यूरिटी भी देनी पड़ेगी और ऑफिस और गोदाम भी बनाना पड़ेगा और कस्टमर को होम डिलीवरी देने के लिए दो से तीन vichle भी खरीदने पड़ेंगे तो सभी के लिए अलग अलग इन्वेस्टमेंट करनी पड़ेगी जैसे ;
- Land :- Around Rs. 30 Lakhs To 50 Lakhs (यदि खुद की जमीन है तो ये पैसे बच जायेंगे )
- LPG Godown & Office Cost :- Around Rs. 5 Lakhs To 10 Lakhs
- Staff Salary :- Around Rs. 1 Lakhs To2 Lakhs
- Other Expense :- Around Rs. 3 Lakhs To 5 Lakhs
- Security Fess :- Around Rs. 1.5 Lakhs To3 Lakhs
इंडेन गैस एजेंसी डीलरशिप कैसे ले 2024
GoGas Gas Agency (डीलरशिप) के लिए जमीन GoGas Gas Agency Dealership
Land For GoGas Agency (Dealership) यदि GoGas गैस एजेंसी (डीलरशिप) के लिए जमीन की बात करे तो इसके अन्दर जितनी ज्यादा जमीन होगी उतने अच्छे से एजेंसी चला सकेंगे और अच्छा स्टॉक रख सकेंगे और जितनी कम जमीन होगी उतना छोटा बिज़नेस चलाना पड़ेगा लेकिन कंपनी के भी जमीन से सबंधित कुछ नियम है और कंपनी सभी चीज के लिए अच्छी जगह देखती है जैसे ;
शहरी और रबरन वितरक:–
- गोदाम का भंडारण क्षमता न्यूनतम 8000 किलोग्राम होना चाहिए
- प्लॉट का न्यूनतम आयाम 25 * 30 मीटर होना चाहिए
ग्रामीण वितरक:
- गोदाम की भंडारण क्षमता न्यूनतम 5000 किलोग्राम होनी चाहिए।
- प्लॉट का न्यूनतम आयाम 21 * 26 मीटर होना चाहिए
- नोट – शेहारी, रबरन और ग्राम डीलरशिप मे, शोरूम के लिए जमीन की अतिरिक्त आवश्यकता होती है। शोरूम आकार की न्यूनतम सीमा 3 * 4.5 है मीटर।
दुर्गम क्षेत्रीय वितरक:
- न्यूनतम भंडारण क्षमता 3000 किलोग्राम होना चाहिए
- प्लॉट का न्यूनतम आयाम 15 * 16 मीटर होना चाहिए
Hindware बाथरूम फिटिंग डिस्ट्रीब्यूटरशिप कैसे ले
GoGas Gas Agency (डीलरशिप) के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें
How to apply online for GoGas Agency (Dealership) :- कोई भी Person यदि GoGas Agency (Dealership) के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते है तो GoGas की ऑफिसियल वेबसाइट से ऑनलाइन आवेदन कर सकते है लेकिन जब कंपनी किसी एरिया के लिए एजेंसी के लिए विज्ञापन नही देती है जब तक ऑनलाइन फॉर्म अप्लाई नही कर सकते है और जब किसी एरिया में agency के लिए विज्ञापन आता है तो वंहा से आवेदन कर सकते है | आवेदन करने के लिए निचे दिए गये स्टेप को फॉलो करे |
Official Webite :- Click Here
GoGas Agency agency dealership advertisement 2024 :- Click Here
1. सबसे पहले GoGas की ऑफिसियल website पर जाये
2. Home Page पर Become a Dealer का आप्शन मिलेगा उसके उपर क्लिक करे
Parryware Bathfittings डिस्ट्रीब्यूटरशिप कैसे ले
3. Become a Dealer के ऊपर क्लिक करने के बाद एक फॉर्म ओपन होगा |
3. Form के अन्दर सभी डिटेल्स भरे उसके बाद फॉर्म सबमिट कर दे |
4. उसके बाद कंपनी कांटेक्ट कर लेगी |
GoGas Agency profit Margin Hindi
इसके अन्दर प्रॉफिट मार्जिन की बात करे करे तो इसके अन्दर per Cylinder के ऊपर प्रॉफिट मार्जिन दिया है इसमें per Cylinder 30 से 40 रुपये प्रॉफिट मार्जिन लेकिन इसके ऊपर चार्ज भी लगता है तो इसके अन्दर सही प्रॉफिट मार्जिन पता करने के लिए कंपनी से कांटेक्ट करे |
GoGas Agency Dealership Contact Number
GoGas Gas Agency Dealership Expansion Location Hindi
- North :- Delhi, Uttar Pradesh, Haryana, Himachal Pradesh, Punjab, and Uttaranchal
- South :- Kerala, Karnataka, Tamil Nadu, Andhra Pradesh
- East :-Assam, Meghalaya, Mizoram, Tripura, Arunachal Pradesh, Manipur, Nagaland, West Bengal, Sikkim, Odisha
- West :-Gujarat, Rajasthan, Maharashtra, Goa
- Central :-Chhattisgarh, Madhya Pradesh, Bihar, Jharkhand
- Union Territories :-Pondicherry, Chandigarh, Lakshadweep, Daman and Diu ,Jammu and Kashmir,
यदि आपको यह GoGas gas agency Dealership 2024 Hindi की जानकारी पसंद आई या कुछ सीखने को मिला
तब कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Twitter और दुसरे Social media sites share कीजिये.