Last updated on March 29th, 2024 at 04:50 pm
गो गैस एजेंसी कैसे खोले GoGas Gas Agency Dealership Kaise Le Hindi 2024
GoGas कॉन्फिडेंस पेट्रोलियम इंडिया लिमिटेड का एक ब्रांड है GoGas Liquefied Petroleum Gas में काम करता है GoGas को वर्ष 2008 में शुरु किया गया था उस समय कंपनी ने अपना पहला LPG Dispensing Station शुरु किया वर्ष 2009 में GoGas ने पैक्ड एलपीजी सिलेंडर डिवीजन की शुरुआत की और वर्ष 2017 में GoGas ने LPG उद्योग में बदलाव की दिशा में क्रांतिकारी कदम उठाया और समग्र सिलेंडर को “GoGas Elite” के रूप में लॉन्च किया। “GoGas Elite” की खासियत ये सिलेंडर ब्लास्ट प्रूफ, लाइट इन वेट और ट्रांसलूसेंट हैं एलपीजी गो गैस सिलेंडर को आधुनिक तकनिकी से बनाया गया है जिनके बहुत से फायदे है |
आज कंपनी के पास 1400+ Dealer Network है और इनके साथ 209+Auto LPG Station है और 1000000 + कस्टमर है यह कंपनी इंडिया के 22 स्टेट के अन्दर बिज़नेस करती है लेकिन कंपनी चाहती है की इंडिया के सभी स्टेट के अन्दर कंपनी के कस्टमर ज्यादा से ज्यादा हो इसके लिए कंपनी नई नई एलपीजी एजेंसी खुलवा रही है और इसके लिए डीलरशिप दे रही है तो कोई भी person यदि अपनी गैस एजेंसी खोलना चाहते है या gas स्टेशन खोलना चाहता है तो GoGas Gas Agency Dealership Hindi ले सकता है |
ये भी देखे :- HP गैस एजेंसी कैसे खोले
योजना का नाम | गो गैस डीलरशिप |
इनके द्वारा शुरू की गयी | केंद्र सरकार |
लाभार्थी | देश के नागरिक |
आवेदन प्रक्रिया | ऑनलाइन |
ऑफिसियल वेबसाइट | https://www.elitegogas.com/ |
GoGas Gas Agency Dealership Hindi आज डीलरशिप एक ऐसी चीज है जिस से बहुत बड़ी बड़ी कंपनी अपने नेटवर्क को दुनिया में फैला रखा है क्योकि बहुत बड़ी बड़ी कंपनी अपने नेटवर्क को बढ़ाना चाहती है लेकिन वह सभी जगह खुद काम नही कर सकती है तो वह अपने नाम से Branch से ओपन करवाती है और अपने प्रोडक्ट या सेवाओं को बेचने के लिए प्राधिकरण देती है इसे Dealership कहते है
इसी तरह GoGas अपनी Gas Agency ओपन करवाने के लिए डीलरशिप देती है तो कोई भी person यदि GoGas Agency खोलना चाहता है तो अप्लाई कर सकते है GoGas Gas Agency Dealership Hindi
GoGas Agency Dealership Hindi :- यदि आप गो गैस एजेंसी लेना चाहते है तो कंपनी कई प्रकार की डालरशिप देती है कंपनी एरिया के हिसाब से डिस्ट्रीब्यूटर बनाती है |
रैम्को सीमेंट्स एजेंसी कैसे खोले
आप अपनी आवश्कतानुसार जो गैस सिलेंडर के 4 आकर में से किसी बीच आकार का खरीद सकते है ।
नीलकमल प्लास्टिक डिस्ट्रीब्यूटरशिप कैसे ले
Investment For GoGas Agency (Dealership) Hindi यदि भारतगैस एजेंसी (डीलरशिप) के लिए निवेश की बात करे इसके अन्दर इन्वेस्टमेंट जमीन और लोकेशन के ऊपर निर्भर करती है जैसे यदि खुद की जमीन है तो बहुत सारे पैसे बच जायेंगे और खुद की जमीन नही है |
और जमीन खरीदते है या जमीन किराये पर ली जाये तो बहुत बड़ी Investment करनी पड़ जाएगी (Indane Gas Agency Dealership Hindi) उसके बाद कंपनी को ब्रांड सिक्यूरिटी भी देनी पड़ेगी और ऑफिस और गोदाम भी बनाना पड़ेगा और कस्टमर को होम डिलीवरी देने के लिए दो से तीन vichle भी खरीदने पड़ेंगे तो सभी के लिए अलग अलग इन्वेस्टमेंट करनी पड़ेगी जैसे ;
इंडेन गैस एजेंसी डीलरशिप कैसे ले 2024
Land For GoGas Agency (Dealership) यदि GoGas गैस एजेंसी (डीलरशिप) के लिए जमीन की बात करे तो इसके अन्दर जितनी ज्यादा जमीन होगी उतने अच्छे से एजेंसी चला सकेंगे और अच्छा स्टॉक रख सकेंगे और जितनी कम जमीन होगी उतना छोटा बिज़नेस चलाना पड़ेगा लेकिन कंपनी के भी जमीन से सबंधित कुछ नियम है और कंपनी सभी चीज के लिए अच्छी जगह देखती है जैसे ;
शहरी और रबरन वितरक:–
ग्रामीण वितरक:
दुर्गम क्षेत्रीय वितरक:
Hindware बाथरूम फिटिंग डिस्ट्रीब्यूटरशिप कैसे ले
How to apply online for GoGas Agency (Dealership) :- कोई भी Person यदि GoGas Agency (Dealership) के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते है तो GoGas की ऑफिसियल वेबसाइट से ऑनलाइन आवेदन कर सकते है लेकिन जब कंपनी किसी एरिया के लिए एजेंसी के लिए विज्ञापन नही देती है जब तक ऑनलाइन फॉर्म अप्लाई नही कर सकते है और जब किसी एरिया में agency के लिए विज्ञापन आता है तो वंहा से आवेदन कर सकते है | आवेदन करने के लिए निचे दिए गये स्टेप को फॉलो करे |
Official Webite :- Click Here
GoGas Agency agency dealership advertisement 2024 :- Click Here
1. सबसे पहले GoGas की ऑफिसियल website पर जाये
2. Home Page पर Become a Dealer का आप्शन मिलेगा उसके उपर क्लिक करे
Parryware Bathfittings डिस्ट्रीब्यूटरशिप कैसे ले
3. Become a Dealer के ऊपर क्लिक करने के बाद एक फॉर्म ओपन होगा |
3. Form के अन्दर सभी डिटेल्स भरे उसके बाद फॉर्म सबमिट कर दे |
4. उसके बाद कंपनी कांटेक्ट कर लेगी |
इसके अन्दर प्रॉफिट मार्जिन की बात करे करे तो इसके अन्दर per Cylinder के ऊपर प्रॉफिट मार्जिन दिया है इसमें per Cylinder 30 से 40 रुपये प्रॉफिट मार्जिन लेकिन इसके ऊपर चार्ज भी लगता है तो इसके अन्दर सही प्रॉफिट मार्जिन पता करने के लिए कंपनी से कांटेक्ट करे |
यदि आपको यह GoGas gas agency Dealership 2024 Hindi की जानकारी पसंद आई या कुछ सीखने को मिला
तब कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Twitter और दुसरे Social media sites share कीजिये.
Top Stocks to Buy :- ये लार्ज कैप स्टॉक्स बना देंगे करोड़ोंपति | Top Stocks…
BSNL Mobile Tower kaise lagaye: मिला टाटा का साथ Online Apply 2024 BSNL Tower kaise…
Maza Ladka Bhau Yojana 2024 पाएं ₹10,000 महीने, जानिए फॉर्म भरने की प्रक्रिया महाराष्ट्र की…
इस Railway स्टॉक को मिला ₹187 करोड़ का बड़ा ऑर्डर, 1 साल में दिया 344%…
राजस्थान बेरोजगारी भत्ता 2024 Rajasthan Berojgari Bhatta Yojana Online Apply 2024- 25 Rajasthan Berojgari Bhatta…
PM Kisan 17th Installment Date 2024: पीएम किसान 17वीं किस्त जारी, यहाँ जानें आपको राशि…