Last updated on December 5th, 2023 at 05:10 pm
Govt स्माल स्केल इंडस्ट्रीज लोन स्कीम 2024 || Govt Subsidy Loan Hindi 2024
यदि कोई भी बिजनेसमैन कोई स्मॉल बिज़नेस स्टार्ट करना चाहता है तो उसके लिए कोई भी गवर्नमेंट सब्सिडी बहुत ज्यादा काम आती हैक्योंकि कोई भी बिज़नेस स्टार्ट करने के लिए अच्छे पैसे लगाने पड़ते है और उन पैसो के अंदर कुछ छूट मिल जाये तो बिज़नेस में बहुत हेल्प होती है.क्योंकि इतने पैसे कोई भी एक दम से कंही से उठा के नहीं लगा सकता है.इसलिए वह किसी बैंक से लोन लेता है और वंहा सोचता है कि उसके अंदर कुछ सब्सिडी मिल जाये तो उसके ऊपर लोन का इतना बर्डन नहीं होता है|
कृषि इनपुट अनुदान योजना 2021 Bihar Krishi Input Anudan Yojana 2021
और इन बिजनेसमैन के लिए आज गवर्नमेंट ने बहुत सी सब्सिडी स्टार्ट की है जिस से बहुत से छोटे बिजनेसमैन को बहुत बेनीफिट हुआऔर ज्यादा से ज्यादा स्मॉल बिज़नेस स्टार्ट हुए और गवर्नमेंट ने यह स्कीम इसलिए प्रोवाइड की क्योंकि इस से स्माल स्केल इंडस्ट्री को अधिक से अधिक बढ़ावा मिलेगा और सभी एरियाज बराबर डेवेलोप हो और यदि ज्यादा से ज्यादा इंडस्ट्रीज एस्टाब्लिशड होगी ज्यादा से ज्यादा जॉब होगी और Employment कम से कम हो जाएगी |
मुख्यमंत्री शहरी आजीविका गारंटी योजना 2021 HP Mukhyamantri Shahri Ajeevika Guarantee Yojana
तो आज हम आपको कुछ अच्छी गवर्नमेंट सब्सिडी के बारे में बताएंगे जिस से यदि आप कोई बिज़नस करना चाहता है तो आप इनका बेनीफिट ले सके और इनके अंदर सेंट्रल एंड स्टेट गवर्नमेंट्स दोनों की तरफ से छूट मिलती है|
प्रधान मंत्री मुद्रा योजना प्रधान मंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने 8 अप्रैल 2015 को लांच की गई थी इस योजना में मुद्रा बैंक के द्वारा हमारे देश के हर एक जरुरत मंद व्यक्ति जो अपना कोई स्माल बिज़नेस करना चाहता है उनको मुद्रा बैंक से लोन दिया जा रहा है ताकि देश का कोई भी नागरिक बेरोजगार न हो और अपने खुद का कोई छोटा मोटा बिज़नस कर सके और सभी को काम मिले |
प्रधानमंत्री मुद्रा बैंक से हम 1 हजार से 10 लाख तक अपने बिज़नेस के अनुसार लोन ले सकते हैइस योजना के द्वारा दिए जाने वाले लोन को 3 भागो में बांटा गया है जैसे के अंदर इंटरेस्ट रेट्स एंड लोन लिमिट्स अलग अलग है और सभी छोटे बिज़नेस के अपने हिसाब से लोन ले सकते है|
1. Mudra Shishu लोन :- शिशु योजना में हम 1 हजार से लेकर 50 हजार तक का लोन ले सकते है. इस योजना में मिलने वाली लोन का इंटरेस्ट रेट महीने का 1% है मतलब की पूरे साल का 12% इंटरेस्ट रेट है और इस योजना के अनुसार आप 50,000 से ऊपर लोन नहीं ले सकते है Govt Subsidy Loan Hindi
2. Mudra Kishor Yojana :- किशोर योजना में हम 50 हजार से लेकर 5 लाख तक का लोन ले सकते है. इस योजना में मिलने वाली लोन का इंटरेस्ट रेट 17% है और इसके अन्दर यदि लोन लेने वाले ने पहले भी लोन लिया है
3. Mudra Tarun Yojana :- तरुण योजना में हम 5 लाख से लेकर 10 लाख तक का लोन ले सकते हैइस योजना में मिलने वाली लोन का इंटरेस्ट रेट सबसे हाई है. इस योजना के लोन का इंटरेस्ट रेट 16%से स्टार्ट हे
मध्यप्रदेश वृद्धावस्था पेंशन योजना MP Old Age Pension Scheme 2021- 22 MP Pension Scheme Hindi
Credit Guarantee Fund Scheme माइक्रो एंड स्मॉल के लिए प्रोवाइड की जाती है और यह इंडियन गवर्नमेंट द्वारा स्माल स्केल बिजनेसमैन को सब्सिडी प्रोवाइड काने के लिए लांच की गई है यह स्कीम एक्सिस्टिंग और नई इंटरप्राइजेज दोनों के लिए एलिजिबल है यानि कि यदि कोई नई बिज़नेस स्टार्ट कर रहा है तो भी यह सब्सिडी ले सकता है. और किसी ने बिज़नेस स्टार्ट कर रखा है और वह उस बिज़नेस को थोड़ा और डेवेलोप करना चाहते है तो भी यह सब्सिडी ले सकता है |
Micro, Small and Medium Enterprises के लिए स्माल इंडस्ट्रीज डेवलपमेंट बैंक ऑफ़ इंडिया (सिडबी) के देवरा क्रेडिट गारंटी फंड को एस्टाब्लिशड किया गया है यह स्कीम बिज़नेस के लिए क्रेडिट फैसिलिटीज प्रोविडेंस करती है यानि किसी भी नई बिज़नेस स्टार्ट करने के लिए जितनी भी वर्किंग कैपिटल की जरुरत होती है उसके लिए यह स्कीम सब्सिडी प्रोवाइड करती है इस स्कीम के अंडर Government and SIDBI 4:1के Ratio में सब्सिडी प्रोवाइड करते है.तो यदि अपने भी बिज़नेस स्टार्ट करना है या आपका बिज़नस पहले स्टार्ट है और आपको पैसों की जरूरत है तो आप भी लोन लेकर सब्सिडी ले सकते है
Government of India के द्वारा National Project on Organic Farming के under organic fertilizers / bio-fertilizersका प्रोडक्शन करने वाली कंपनी के लिए सब्सिडी प्रोवाइड की जाती है NABARD/ NCDC द्वारा यह सब्सिडी कस्टमर की रिक्वायरमेंट के हिसाब से प्रोवाइड की जाती है और यदि कस्टमर अपनी सब्सिडी को रिज़र्व फण्ड अकाउंट में रखता है तो वह 50% एडवांस सब्सिडी ले सकते है Govt Subsidy Loan Hindi
हरियाणा आपकी बेटी हमारी बेटी योजना 2021ऑनलाइन आवेदन | एप्लीकेशन फॉर्म
Textile entrepreneurs को Textiles industry को establishedकरने के लिए मिनिस्ट्री ऑफ टेक्सटाइल के द्वारा टेक्नोलॉजी उपग्रडेशन फण्ड स्कीम को लांच किया गया और मिनिस्ट्री द्वारा 13.01.2016, एक Amended Technology Upgradation Fund Scheme (ATUFS)’ नाम की स्कीम लांच की है जिसका During समय 6 साल है
इस स्कीम में 15% रेट के हिसाब से बेंचमार्केड मशीनरी के लिए टाइम कैपिटल सब्सिडी के Provision एलिजिबल है.और सब्सिडी केवल गारमेंट्स और टेक्निकल टेक्सटाइल्स सेग्मेंट्स के लिए ही अवेलेबल है इसको अकाउंट लिमिट Rs.30 कोर्स है और यदि कोई person weaving, processing, jute, silk and handloom segments etc.कोई बिज़नस स्टार्ट करना चाहता है उसके लिए 10% रेट के हिसाब से सब्सिडी का बेनिफिट ले सकता है जिसकी अमाउंट 20 करोड़ है
Ministry of Food Processing Industries (MOFPI) के द्वारा इंटीग्रेटेड एंड होलिस्टिक की जरुरत को पूरा करने के लिए फूड प्रोसेसिंग इंडस्ट्रीज के लिए एक नई स्कीम्स11th Food लांच की है मॉडर्न इंफ्रास्ट्रक्चर की ग्रोथ के लिए सब्सिडी स्कीम शुरू की गई है
MOFPI के द्वारा Strengthening इंफ्रास्ट्रक्चर इन एग्रो और फूड प्रोसेसिंग सेक्टर के लिए Mega Food Parks Scheme को लांच किया गयाऔर Mega Food Parks Scheme (MFPS) को 11th 5 साल के अंदर लांच किया गया और इस स्कीम का main objective strong food processing infrastructure establishment करना था और इस से फूड प्रोसेसिंग सेक्टर में अच्छे बिजनेस लगने लगे क्योंकि सब्सिडी से फाइनेंसियल प्रॉब्लम दूर हो गयी
चमड़ा से संबंधित बिजनेस ;tanneries, footwear, footwear components and leather products के प्रोडक्शन करने वाले बिज़नेस के लिए भी सब्सिडी एलिजिबल है लेदर प्रोडक्शन यूनिट्स को अपग्रेड करने और लीडिंग productivity gains, right-sizing of capacity, cost-cutting, डिजाइन को इम्प्रूव करने के लिए और इस सेक्टर के अंदर new business established करने के लिए नई नई और existing बिजनेसमैन को छूट दी जाती है. इस सेक्टर के सभी बिज़नेस को सभी काम के लिए हेल्प की जाएगी और उसके लिए सभी काम के प्रूफ के साथ लोन प्रोवाइड करने वाले आर्गेनाइजेशन के ऑफिस में सबमिट करवाने पड़ेंगे.उसके बाद उसको सब्सिडी प्रोवाइड की जाएगी.
प्रधानमंत्री विद्यालक्ष्मी शिक्षा लोन योजना PM Vidya Lakshmi Education Loan Yojana
यह स्माल स्केल इंडस्ट्री के प्लांट एंड मशीनरी के लिए छुट प्रोवाइड की जाती है क्योंकि Ministry of Small Scale Industries (SSI) ने Small Scale Industries में technology ग्रेडेशन के लिए क्रेडिट लिंक्ड कैपिटल सब्सिडी स्कीम (CLCSS) को लांच किया गया Credit Linked Capital Subsidy Scheme (CLCSS) के अंदर किसी भी स्माल स्केल बिज़नेस को 15% तक की छूट मिलती है और इसके अंदर मैक्सिमम लिमिट 150 लाख है
यह भी माइक्रो, स्माल & मध्यम इंटरप्राइजेज के लिए सब्सिडी है यह MSME इंडिया स्टेट के अंदरunder International Trade Fairs में participation करने manufacturing Small & Micro Enterprises को सब्सिडी प्रोवाइड की जाती है यह सब्सिडी भी स्माल स्केल बिज़नेस को डेवेलोप करने के लिए छोटे बिजनेसमैन को यह बेनीफिट दिया जाता है
ताकि छोटे छोटे बेनीफिट देख के ज्यादा से ज्यादा बिज़नेस एस्टब्लिश करे इस स्कीम के अंदर MSME Associations and reimbursement dewara anti-dumping केस को स्टार्ट करने के लिए 75%one-time रजिस्ट्रेशन फ्री और स्माल & माइक्रो यूनिट्स के बार कोड के लिए first three years 75% annual फीस हैस्माल सेक्टर के सभी बिजनेसमैन इसके बेनीफिट ले सकते है
Small business manufacturing entrepreneurs के Technology & Quality Upgradation के लिए एक Useful बेनिफिट हैऔर किसी भी मैन्युफैक्चरिंग इंडस्ट्री के लिए Compition का सामना करने के लिए वो मोस्ट इम्पोर्टेन्ट एलिमेंट्स क्वालिटी एंड टेक्नोलॉजी है. इसलिए Technology & Quality Upgradation के लिए यह छूट प्रोवाइड की जाती है के लिए यह छूट प्रोवाइड की जाती है ताकि स्माल स्केल बिज़नेस मार्किट अंदर बने रहे और वह मार्किट से बहार ना जाये |
पीएम किसान FPO योजना 2021 ऑनलाइन आवेदन PM Kisan FPO Yojana In Hindi 2021
State governments ने लोगो की हेल्प के लिए मिनी टूल रूम एंड ट्रेनिंग सेंटर्स सेट किये है और यदि कोई मिनी टूल्स प्रोडक्शन फैक्ट्री या ट्रेनिंग सेंटर ओपन करना चाहता है तो उसके लिए गवर्नमेंट की तरफ से सब्सिडी प्रोवाइड की जाती हैउसको शॉप ओपन से रिलेटेड पूरा खर्चा गवर्नमेंट द्वारा लोन के रूप में प्रोवाइड किया जाता है
और इसके अंदर 75% लागत है और इसकी मैक्सिमम लिमिट Rs.7.50 करोड़ है. और इस स्कीम का मुख्य उद्देश्य tha की skilled workers, supervisors, engineers/designers, etc.को मोटिवेट करना. और Govt. उन्हें टेक्निकल सपोर्ट प्रोवाइड करना चाहती है और टूल मैन्युफैक्चरिंग एंड टूल डिज़ाइन तो को क्रिएट करने के लिए फैसिलिटीज प्रोवाइड करना है
NSIC National Small Industries Corporation.एक Ministry of Micro, Small and Medium Enterprises (MSME) के अंडर ISO 9001-2008 से certified Government of India Enterprise है जो स्माल बिज़नेस मालिक को सब्सिडी स्कीम प्रोवाइड करती है NSIC का काम देश के अंदर माइक्रो, स्मॉल बिजनेस की ग्रोथ करना और देश के अंदर country wide network और Technical Centres established करना। NSIC दो सब्सिडी प्रोवाइड करती है एकरॉ मटेरियल assistance और marketing assistance.और Raw Material Assistance Scheme का काम Small Scale Industries/Enterprises की फाइनेंसिंग में और रॉ मटेरियल खरीदने में हेल्प करना है Govt Subsidy Loan Hindi
संत रविदास शिक्षा सहायता योजना 2021 Sant Ravidas Shiksha Sahayata Yojana 2021
Ministry Of Food Processing Industries (MOFPI) in India के द्वारा food processing से रिलेटेड बिजनेस को कोल्ड चैन सब्सिडी प्रोवाइड की जाती है इसके अंदर किसी भी horticulture and livestock products with milk products, vegetables, and fruits product जो जल्दी खराब होते है उनके लिए कोल्ड स्टोर्स के लिए सब्सिडी प्रोवाइड की जाती है.
इस स्कीम का मुख्य उद्देश्य फार्म गेट के कंज्यूमर को बिना किसी ब्रेक केcold chain and preservation infrastructure facilities प्रोवाइड करना है
यदि कोई कोकोनट बेस्ड बिज़नेस स्टार्ट करना चाहता है उसके लिए यह सब्सिडी स्कीम है सभी कोकोनेट के बिज़नेस के लिए गवर्नमेंट सब्सिडी स्कीम है.Technology Mission on Coconut (TMOC), Coconut Development बोर्ड द्वारा यह सब्सिडी स्कीम प्रोवाइड की जाती है
Agro-Marine Processing and Development of Agro-Processing Clusters के लिए सब्सिडी स्कीम प्रोवाइड की जाती है और Rs. 6000 करोड़ के बजट के साथ फूड प्रोसेसिंग सेक्टर के लिए बहुत सी सब्सिडी स्कीम प्रोवाइड की है
एमपी लॉन्च पैड योजना 2021 MP Launch Pad Scheme 2021
इसका का मुख्य उद्देश्य फूड प्रोसेसिंग सेक्टर की ग्रोथ करना और इसके अंदर ज्यादा से ज्यादा बिज़नेस एस्टाब्लिशड करना क्योकि GDP ग्रोथ को देखते हुए इंडियन इकॉनमी के अंदर फूड प्रोसेसिंग सेक्टर का इम्पोर्टेन्ट पार्ट है तो यदि आप कोई बिज़नस स्टार्ट करना चाहते है तो उसके बारे में अच्छे से पता करके गवर्नमेंट की सब्सिडी का बेनिफिट ले सकते है हमने इस आर्टिकल में बहुत सी जानकारी प्रोवाइड की है जैसे; small business in india government subsidies for starting small business in india government loan for small business in india government subsidy for small business in india government agriculture.etc. तो उम्मीद है की जानकारी आपके काम आएगी और जानकारी पसंद आये तो अपने दोस्तों को भी शेयर करे.
Top Stocks to Buy :- ये लार्ज कैप स्टॉक्स बना देंगे करोड़ोंपति | Top Stocks…
BSNL Mobile Tower kaise lagaye: मिला टाटा का साथ Online Apply 2024 BSNL Tower kaise…
Maza Ladka Bhau Yojana 2024 पाएं ₹10,000 महीने, जानिए फॉर्म भरने की प्रक्रिया महाराष्ट्र की…
इस Railway स्टॉक को मिला ₹187 करोड़ का बड़ा ऑर्डर, 1 साल में दिया 344%…
राजस्थान बेरोजगारी भत्ता 2024 Rajasthan Berojgari Bhatta Yojana Online Apply 2024- 25 Rajasthan Berojgari Bhatta…
PM Kisan 17th Installment Date 2024: पीएम किसान 17वीं किस्त जारी, यहाँ जानें आपको राशि…