Categories: career

भारत सरकार की ग्रेड अनुसार नौकरियां Grade Wise Jobs in Government of India Detail in Hindi 2024

Last updated on March 1st, 2024 at 03:23 pm

भारत सरकार की ग्रेड अनुसार नौकरियां Grade Wise Jobs in Government of India Detail in Hindi 2024

दोस्तों आप ने बहुत सी नौकरियों से सम्बंधित तैयारी की होगी या फिर आपके किसी अपने जान पहचान वाले ने नौकरी से सम्बंधित बातचीत आपसे की होगी फिर चाहे वह नौकरी सरकारी हो या प्राइवेट | तो दोस्तों आज की इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको भारत सरकार की ग्रेड के अनुसार जो नौकरियां लोग प्राप्त करते है उनके बारे में बतायेंगे की किस ग्रेड में कोन सी नौकरी आती है और उसके लिए आपको क्या क्या करना होगा और उस से सम्बंधित अन्य जानकारियां भी हम आपको इस पोस्ट के माध्यम से देंगे |

बैंक मैनेजर कैसे बनें योग्यता ,कोर्स 

आज , भारतीय युवा न केवल अपने अधिकार के कारण बल्कि अपने भविष्य में आने वाली चुनौतियों और लक्ष्यों के कारण भी सरकारी नौकरियों की ओर आकर्षित होते हैं। सरकारी नौकरी पाने के लिए , एक व्यक्ति को विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं से गुजरना पड़ता है जिसमें लाखों लोग भाग लेते हैं और सीमित सीटों के लिए लड़ते हैं। और उन लाखों आवेदकों में से जो अधिक योग्य होगा और परीक्षा में पास होगा उसका चयन इंटरव्यू आदि के लिए हो जाता है |

आपने कई बार यह खबर सुनी होगी कि चपरासी के रिक्त पदों के लिए लाखों स्नातकोत्तर और पीएचडी धारकों ने आवेदन किया है या इंजीनियर SBI और SSC MTS भर्ती में क्लर्क की नौकरी पाने की कोशिश कर रहे हैं। एक यह सरकारी नौकरियों की कमी को दर्शाता है, और दूसरा सबसे महत्वपूर्ण , आवेदकों का भारत सरकार की नौकरियों के प्रकार की समझ की कमी।

About Gazetted and Non-Gazetted :-  सरकारी राजपत्र में जारी और प्रकाशित किसी भी नियुक्ति को राजपत्रित नियुक्ति कहा जाता है। भारत का राजपत्र और राज्य राजपत्र आधिकारिक सरकारी प्रकाशन हैं, जो कुछ सरकारी अधिकारियों की नियुक्तियों या पदोन्नति को अन्य सरकारी सामान्य/असाधारण अधिसूचनाओं के साथ प्रकाशित करते हैं। एक अधिकारी, जिसे राज्य स्तर पर या भारत के राष्ट्रपति द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर (और केंद्र शासित प्रदेशों में) राज्यपाल की मुहर के तहत नियुक्त किया जाता है, को भारत के राजपत्र या राज्य सरकार के राजपत्र में सूचीबद्ध होने की आवश्यकता होती है और एक राजपत्रित अधिकारी माना जाता है  |

नर्स कैसे बनें योग्यता, कोर्स, फीस Nurse Kaise Bane Details In Hindi

ए ग्रेड के अंतर्गत नौकरियां

Jobs Under Grade A :-  इसमें देश के सर्वोच्च पदाधिकारी सम्मिलित हैं। ये सभी गैज़ेटेड (Gazetted) अफसर होते हैं।

  • भारतीय सशस्त्र बलों में लगे आईएएफ(IAF)/नौसेना/सेना
  • अखिल भारतीय सेवाओं में लगे एआईएस (AIS) अधिकारी
  • DRDO , ISRO , CSIR , BARC जैसे संगठनों के इंजीनियर , नौकरशाह , वैज्ञानिक आदि
  • आईपीएस ( IPS )
  • आईएफएस ( IFS )
  • आईआरएस ( IRS )
  • आईआरटीएस ( IRTS )

ET मार्किट क्या है? | ET Market In Hindi | ET Market App Review

बी ग्रेड के अंतर्गत नौकरियां

Jobs Under Grade B :- ग्रेड ए के बाद इस ग्रेड के अधिकारी आते हैं जो की गैज़ेटेड और नॉन-गैज़ेटेड दोनों प्रकार के होते है | इसके अंतर्गत निम्न पोस्ट आती है :-

  • उप-निरीक्षक ( Sub-Inspectors )
  • निरीक्षक ( Inspector )
  • कनिष्ठ अभियंता ( Junior Engineers )
  • टीजीटी और पीजीटी स्कूल शिक्षक ( TGT and PGT School Teachers )
  • प्रोग्रामर ( Programmers )
  • तकनीशियन ( Technicians )
  • स्टाफ नर्स ( Staff Nurse )
  • अनुवादक ( Translator )
  • जूनियर अधिकारी ( Jr. Officers )
  • तकनीकी सहायक ( Technical Assistants )
  • फिजियोथेरेपिस्ट ( Physiotherapist )
  • लेखाकार ( Accountants )
  • लेखा अधिकारी ( Accounts Officer )
  • प्रशिक्षक ( Instructors )
  • अनुभाग अधिकारी ( Section Officers )
  • परामर्शदाता ( Counsellors )

12वीं के बाद पार्ट टाइम बिजनेस Part Time Business After 12th 2024

सी ग्रेड के अंतर्गत नौकरियां

Jobs Under Grade C :- इसमे तीसरे स्तर के अधिकारी आते है जैसे हमनें ऊपर ग्रेड ए और बी को देखा ठीक उसी प्रकार यह ग्रेड सी है इसके अंदर निम्न पोस्ट आती हैं :-

  • क्लर्क ( Clerks )
  • मल्टी टास्किंग स्टाफ ( Multi Tasking Staff )
  • आशुलिपिक ( Stenographers )
  • सहायक ( Assistants )
  • टाइपिस्ट ( Typist )
  • टेलीफोन ऑपरेटर ( Telephone Operators )
  • प्राथमिक शिक्षक ( Primary Teachers )
  • हवलदार ( Havildar )
  • कांस्टेबल ( Constables )
  • सहायक उप-निरीक्षक ( Assistant Sub-Inspector )
  • तकनीशियन ( Technician )
  • मैकेनिक ( Mechanic )
  • परिचारक ( Attendants )
  • लाइनमैन ( Lineman )
  • ड्राइवर ( Drivers )
  • इलेक्ट्रीशियन ( Electricians )
  • पर्यवेक्षक ( Supervisors )
  • कैशियर ( Cashiers )
  • स्टोर कीपर ( Store Keeper )
  • केमिस्ट ( Chemist )
  • सेनेटरी इंस्पेक्टर ( Sanitary Inspector )

1 लाख रूपये में शुरू करें यह बिजनेस Start This Business Under 1 Lakh Rupees

डी ग्रेड के अंतर्गत नौकरियां

Jobs Under Grade D :- भारत सरकार के अंदर डी ग्रेड की नौकरी सबसे निचले स्तर की सरकारी नौकरी कहा जाता है | इसमें निम्न नौकरियां होती है :-

  • ड्राइवर ( Driver )
  • चपरासी ( Peon )
  • क्लीनर ( Cleaner )
  • माली ( Gardner )
  • गार्ड ( Guard )
  • नाई ( Barber )
  • रसोइया ( The Cook ) इत्यादि

यदि आपको यह Grade Wise Jobs in Government of India Detail in Hindi 2024 की जानकारी पसंद आई या कुछ सीखने को मिला तब कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Twitter और दुसरे Social media sites share कीजिये |

investkare

Recent Posts

Top Stocks to Buy :- ये लार्ज कैप स्टॉक्स बना देंगे करोड़ोंपति

Top Stocks to Buy :- ये लार्ज कैप स्टॉक्स बना देंगे करोड़ोंपति | Top Stocks…

3 months ago

BSNL Mobile Tower kaise lagaye: मिला टाटा का साथ Online Apply 2024

BSNL Mobile Tower kaise lagaye: मिला टाटा का साथ Online Apply 2024 BSNL Tower kaise…

7 months ago

Maza Ladka Bhau Yojana 2024 पाएं ₹10,000 महीने, जानिए फॉर्म भरने की प्रक्रिया Online Apply

Maza Ladka Bhau Yojana 2024 पाएं ₹10,000 महीने, जानिए फॉर्म भरने की प्रक्रिया महाराष्ट्र की…

7 months ago

इस Railway स्टॉक को मिला ₹187 करोड़ का बड़ा ऑर्डर, 1 साल में दिया 344% का रिटर्न,

इस Railway स्टॉक को मिला ₹187 करोड़ का बड़ा ऑर्डर, 1 साल में दिया 344%…

7 months ago

राजस्थान बेरोजगारी भत्ता ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन Rajasthan Berojgari Bhatta Online Apply 2024

राजस्थान बेरोजगारी भत्ता 2024 Rajasthan Berojgari Bhatta Yojana Online Apply 2024- 25 Rajasthan Berojgari Bhatta…

8 months ago

PM Kisan 17th Installment Date 2024: पीएम किसान 17वीं किस्त जारी, यहाँ जानें आपको राशि कब मिलेगी?

PM Kisan 17th Installment Date 2024: पीएम किसान 17वीं किस्त जारी, यहाँ जानें आपको राशि…

8 months ago